Chhattisgarh

Jun 28 2024, 14:27

भाजपा नेता हत्याकांड : NIA ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मारा छापा, 12 स्थानों पर ली तलाशी, करीब 10 लाख नगदी समेत मोबाइल और टैबलेट जब्‍त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्‍या के मामले की जांच कर रही NIA ने आज माओवादियों के इलाके में दबिश दी. इस दौरान एजेंसी ने कैश सहित अन्‍य समान जब्‍त किया है. एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि NIA की टीम ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की जघन्य हत्या की जांच के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली.

सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली. कोंगेरा गांव में तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए नगद बरामद किया गया.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता की हुई थी हत्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में 2023 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी. एनआईए इस मामले की जांच कर रही. अब तक की एनआईए जांच के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) से संबंधित सशस्त्र हमलावरों ने उनकी हत्या की थी.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 14:04

राहुल गांधी को लेकर पूर्व मंत्री लखमा ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर बोले – अपराधों का गढ़ बन रहा छत्तीसगढ़

बिलासपुर- सांसद राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी नेता प्रतिपक्ष बने हैं, अगले चुनाव में प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर लखमा ने कहा, छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है.

हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा, बीजेपी और हिंदूवादी संगठन एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. आरएसएस और हिंदू संगठन विरोध का दिखावा करते हैं. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं. बीजेपी और आरएसएस को लेकर लखमा ने कहा, एक चोर है तो दूसरा डकैत है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कवासी लखमा ने कहा, चुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा की जाएगी. लोगों के बीच जाएंगे, विधानसभा मे जनता के मुद्दों को उठाएंगे.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 14:01

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपियों की बढ़ी न्यायिक रिमांड अवधि, ACB/EOW की विशेष अदालत का फैसला

रायपुर- महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में आरोपियों को राहत नहीं मिली है. ACB/EOW की विशेष अदालत ने जेल में बंद आरोपियों चंद्रभूषण वर्मा, राहुल वकटे, रितेश यादव, भीम यादव, अमित अग्रवाल, सुनील दम्मानी और सतीश चंद्राकर और अर्जुन यादव की न्यायिक रिमांड 10 जुलाई तक बढ़ा दी है. 

बता दें कि महादेव एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया है. इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे. एप के जरिये क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए एप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले. इस एप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था.

महादेव बेटिंग एप कई ब्रांच से चलता था. छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक एप के मेन प्रमोटर हैं. ये अपनी गतिविधियां दुबई से संचालित करते थे. हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे. यूजर को शुरुआत में फायदा और बाद में नुकसान होता. इसे ऐसे बनाया गया था कि सिर्फ 30 फीसदी यूजर जीतते, बाकी हार जाते. इस एप के जरिए हुई कमाई को हवाला के जरिए होटल कारोबार और फिल्मों में लगाया गया.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 13:02

मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप, प्रभारी सिविल सर्जन निलंबित

रायपुर-   कोरिया जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार डॉ. राजेन्द्र बंसारिया, अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर द्वारा मरीज का ऑपरेशन करने हेतु राशि की मांग की गई थी तथा मरीज के परिजनों द्वारा राशि नहीं दिए जाने के कारण मरीज का इलाज नहीं किया गया।

डॉ. बंसारिया के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना गया है। अतः राज्य शासन ने डॉ. राजेन्द्र बंसारिया को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डॉ. राजेन्द्र बंसारिया को मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं पूर्व स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। निलंबन अवधि में डॉ. राजेन्द्र बंसारिया मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ते के नियमानुसार पात्र होंगे।

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 12:55

वनांचल के 43 युवाओं ने सीखा रोजगार मूलक काम, डिप्टी सीएम साव ने किया प्रशिणार्थियों का सम्मान, बढ़ाया उत्साह

लोरमी- मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से सुदूर वनांचल क्षेत्रों से आजीविका मूलक प्रशिक्षण के लिए चयनित 43 युवाओं को लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया.

जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से आईआईसीआई फाउंडेशन लाइवलीहुड ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं विलेज बोटानिस्ट पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्धन करने के लिए रायपुर के अपने निज निवास में आमंत्रित किया, जहां उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवम बैकपैक देकर सम्मानित किया.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा एटीआर के स्थानीय निवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि आज यह बहुत सुखद अवसर है, जिसमें आप लोगों ने मेरे आतिथ्य को स्वीकार किया. इस बीच निरंतर एटीआर के बेहतरी के लिए वहां के निवासियों की मदद करने और बच्चों के रोजगार दिलाने प्रोग्राम चलाने निर्देश दिया. उनके एटीआर के औरापनी में चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्य के ब्रोशर का विमोचन किया. इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडे, डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश, सहायक संचालक एटीआर संजय लूथर, मानवेंद्र कुमार, रेंज ऑफिसर विक्रांत कुमार, अमित रोशन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 12:54

मुख्यमंत्री ने श्री रामलला दर्शन अभियान समितियों को किया सम्मानित

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे छत्तीसगढ़ के सभी रामसेवकों का आज शाम अपने निवास परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री साय ने सभी रामभक्त 6 समितियों को शाल श्रीफल और श्री रामलला की धातु की मूर्ति भेंटकर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे प्रभु श्री रामलला दर्शन अभियान समिति के अंतर्गत सभी 6 समितियों के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी समितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विराजित होने के साथ ही रामभक्तों की 500 सालों की मनोकामना पूर्ण हुई है। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि प्रभु श्रीराम का ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ है और हम भांचा के रूप में श्री राम को पूजते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के इन 6 समितियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ये समितियां स्वमेव प्रेरित होकर अयोध्या पहुंची और पूरी सेवाभाव के साथ वहां दर्शन करने आ रहे लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं को पूरे 60 दिनों तक भोजन कराया। यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ से अयोध्या में रामभक्तों के लिए चावल, सब्जी और डॉक्टर की टीम भेजी गई थी मैं उन टीमों को भी सराहना करता हूं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुगण अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन के बाद वाराणसी और प्रयागराज का दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ से अब तक 8 आस्था स्पेशल ट्रेनें रवाना हो चुकी है और 11 हजार रामभक्तों ने प्रभु श्री रामलला का दर्शन लाभ लिया है।

इस अवसर पर विधायक और अयोध्या दर्शन समिति के संयोजक धरम लाल कौशिक ने सभी समितियों की सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है कि सभी 6 समितियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ रामभक्तों की सेवा की है। इस दौरान अयोध्या दर्शन समिति के सदस्यगण विधायक संपत लाल अग्रवाल और विरेंद्र श्रीवास्तव के साथ ही लक्ष्मी वर्मा, रामलखन पैंकरा एवं ललित माखीजा मौजूद थे।

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 11:47

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, राजधानी में कई थाना प्रभारी हुए इधर से उधर

रायपुर-   जिला पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के अलग-अलग थानों और रक्षित केंद्र में पदस्थ 20 निरिक्षकों के तबादले का आदेश और उनके नामों की सूची जारी की है.

Chhattisgarh

Jun 27 2024, 21:34

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया 10वीं और 12वीं के द्वितीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षाएं…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में इस वर्ष फेल हुए या सप्ली आए बच्चों को दूसरा मौका देने के लिए आयोजित किए जा रहे परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 के लिए दोनों कक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल आज जारी कर दिए हैं. 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने पुष्पा साहू ने बताया, कि इस परीक्षा में (द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024) में 10वीं या 12वीं के ऐसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो पहली मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो और जिनका परीक्षा परिणाम पूरक श्रेणी में आया हो, अनुत्तीर्ण हो या उत्तीर्ण विद्यार्थी भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. खास बात बता दें, जो एक पेपर में फ़ेल हुए हैं वो एक पेपर में दे सकते हैं जो दो तीन पेपर में फ़ेल हुए हैं वो दो तीन पेपर का एग्ज़ाम दे सकते हैं.

कक्षा दसवीं के द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं 10-08-24 से 28-08-24 तक सुबह 8:30 से 11:45 बजे के समय पर आयोजित होगी. वहीं 12वीं कक्षा की द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 23-07-24 से 12-08-24 तक सुबह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित होगी.

बता दें विद्यार्थी, पालक, शिक्षक द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश समस्या समाधान के लिए मण्डल के टोल फ्री नंबर में सुबह 10:30 बजे से सायं 05: 00 बजे तक दिनांक 24.06.2024 से 02.07.2024 तक संपर्क स्थापित कर सकते है इसके लिए हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित किया जा रहा है.

Chhattisgarh

Jun 27 2024, 21:31

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जनदर्शन पर किया कटाक्ष, कहा- प्रदेश में सरकार कैसे चल रही है इसका रुझान सामने आ गया …

रायपुर- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जनदर्शन, बिजली बिल बढ़ाेत्तरी, गौ तस्करी, धान उठाव में हो रही देरी, नामकरण जैसे मुद्दों पर मीडिया के सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने साय सरकार के जनदर्शन पर कटाक्ष किया है. पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि पहले ही जनदर्शन से प्रदेश में सरकार कैसे चल रही है इसका रुझान सामने आ गया है. सत्ताधारी दल के विधायक पर पैसे लेने का आरोप लग रहा है, आईपीएस के परिजनों की शिकायत आ रही है. जनदर्शन तो छोड़िए प्रदेश भर कानून व्यवस्था किस हाल में यह पेंड्रा में घटित घटना से समझा जा सकता है. संरक्षित सिरपुर में जेसीबी से खुदाई की जा रही है. कीमती मूर्तियों की चोरी हो रही है. सरकार नाम की चीज ही गायब हो गई है.

गौ तस्करी का खेल मिलीभगत से हो रहा है

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी मामले में सियासत गर्म है. बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद अब विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आरोप है कि सत्ता और उससे जुड़े बजरंग दल, विहिप के बीच टकराव नजर आ रहा है. तस्करी का खेल मिलीभगत से हो रहा है. यह गम्भीर मामला है और इस पर सरकार फेल नजर आ रही है.

बिजली हॉफ जरूर हो गई

बिजली बिल की बढ़ोत्तरी पर मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिल माफ तो नहीं हुआ लेकिन बिजली हॉफ जरूर हो गई है. पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि बिजली कटौती सांय-सांय चल रही है. बिल आंय-बाय आ रहा है. प्रदेश में लोग अघोषित कटौती से परेशान हैं.

लाखों क्विंटल धान का उठाव नहीं हुआ

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने का मामला सामने आया है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश भर से यह ऐसी जानकारी आ रही है कि लाखों क्विंटल धान का उठाव नहीं हुआ है. सोसायटी में शार्टेज का आरोप कर्मचारियों पर लग रहा है. कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है. सरकार की गलती की सजा कर्मचारियों क्यों ?

मानसून सत्र छोटा रखने पर सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा. लेकिन सत्र से पहले ही सियायत शुरू हो गई है. विपक्ष ने सत्र छोटा रखने पर सवाल उठाया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि जब कांग्रेस सरकार थी तो भाजपा छोटे सत्र को लेकर हंगामा करती थी. अब 5 दिन की बैठक रखकर सत्र चलाना चाहती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे तैयार हैं.

लोकसभा चुनाव में हार की होगी समीक्षा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कल से समीक्षा बैठक की शुरुआत होने जा रही है. कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं की कमेटी बनी है. कमेटी के संयोजक मोइली रायपुर आ रहे हैं. 5 संभागों की अलग-अलग बैठक कर समीक्षा होगी.

डॉ. खूबचन्द बघेल के नाम को योजना से हटाना अनुचित

छत्तीसगढ़ में नामकरण का मुद्दा भी गर्मा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजनाओं के नाम बदले जाने पर साय सरकार पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल के नाम को योजना से हटाना अनुचित है. छत्तीसगढ़ के महापुरुषों में से वे एक हैं. इसी तरह स्वामी आत्मानंद के नाम को भी हटाने की कोशिश हो रही है. साय सरकार की यह अच्छी राजनीति नहीं है. बता दें कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर अब उसे शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना कर दिया गया है.

Chhattisgarh

Jun 27 2024, 20:56

बलौदाबाजार हिंसा मामला: NSUI नेता सूर्यकांत वर्मा की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने बताया राजनीतिक षडयंत्र, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप…

बलौदाबाजार-  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में 10 जून को हुई हिंसक घटना मामले में पुलिस ने NSUI नेता सूर्यकांत वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तारी पर आपत्ती जताते हुए दावा किया है, कि वह घटना के समय वहां मौजूद नहीं था. इसके साथ ही कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राजनीतिक गिरफ्तारी के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सूर्यकांत वर्मा की गिरफ्तारी को गलत बताया है. इसके साथ ही पीसी की वीडियो जारी कर दावा किया है कि सूर्यकांत वर्मा घटना के समय कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद नहीं था. कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन के समय विधायक देवेंद्र यादव के साथ रहने के बाद  सूर्यकांत दोपहर 3.40 बजे कृष्णायन पहुंच गया था.

कांग्रेस ने कहा कि गलत अनुचित और हर प्रकार के हिंसक घटना की हम निंदा करती है, लेकिन निर्दोषों पर कार्रवाई स्वीकार नहीं है. बलौदाबाजार में भाजपा की सरकार अपनी नाकामियाबी को थोपने के लिए निर्दोषों पर कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि पुलिस जिसका वीडियो दिखा रही है, वह लड़का सूर्यकांत वर्मा  नहीं है. कांग्रेस का आरोप बीजेपी के नेता मंच पर मौजूद थे, लेकिन पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसके साथ ही कांग्रेस ने पुलिस पर कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूर्यकांत वर्मा को निर्दोष होते हुए भी गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सपष्ट दिखाता है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है.

पीसी में उन्होंने यह भी बताया कि बलौदाबाजार में हिंसक घटना जिस दिन हुई (10 जून), ठीक उसके पहले दिन सूर्यकांत वर्मा की परीक्षा थी. उन्होंने कहा कि सूर्यकांत की परीक्षाएं अब भी जारी हैं, 4 जुलाई को भी उसकी परीक्षा. लेकिन उस पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है, जो गलत है.