उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने कहा की खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है इसलिए यह आवश्यक है की सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्योँ को अंजाम दे। उन्होंने कहा जिलेभर में कई अधिकारीयों के तबादले और लोकसभा चुनाव के कारण कारवाई में कमी आई है लेकिन राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन और गंभीरता से समीक्षा की जाती है इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन और बालू उठाव के मामलों पर प्रभावी कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की चेतावनी देते हुए अंकुश लगाने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि स्पेशल ब्रांच से कई थाना प्रभारियों की शिकायत प्राप्त हुई तथा उन पर स्पष्टीकरण भी किया गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर सेवा बर्खास्तगी के लिए गृह मंत्रालय को मंतव्य भेजा जाएगा।
पुलिस और प्रखंड स्तरीय अधिकारी ज्वाइंट ऑपरेशन को प्लान करें। मौके पर चौपारण थाना के थाना प्रभारी को मीटिंग में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने शो काॅज करने का निर्देश दिया।
इचाक प्रखंड के टेप्सा में बारंबार खनन विभाग की कार्रवाई के बावजूद अवैध मीनिंग करने वालों पर गंभीरता पूर्वक सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा यह गंभीर मामला है पुलिसिया कार्रवाई पर ढीला डाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधितों पर कारवाई करने को कहा।
कोयले की ढुलाई पर जांच अभियान चलाने को कहा।
उन्होंने कहा कच्चा कोयला की गाड़ी में अगर जीएसटी का पेपर है लेकिन ई चलान नहीं है तो भी उन वाहनों पर भी कारवाई करें। मौके पर उन्होंने सभी संचालित क्रशरों पर लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी,सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Jun 28 2024, 13:16