NANDANDUMRI

Jun 28 2024, 12:17

युवा कॉंग्रेस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
युवा कॉंग्रेस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

NANDANDUMRI

Jun 27 2024, 20:04

युवा कांग्रेस डुमरी की ओर से प्रखण्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,
डुमरी:युवा कांग्रेस डुमरी प्रखंड कमिटी की ओर से 06 जुलाई से प्रखण्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस बाबत युवा कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने बस स्टैण्ड समीप स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की टूर्नामेंट में गिरिडीह जिला सहित आसपास जिले के प्रखण्डों के क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।बताया कि टूर्नामेंट में इंट्री फीस जहां 2501 रूपये रखी गई है वहीं प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये नगद व कप तथा द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये नगद व कप रखा गया है। बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में विधायक बेरमो अनुप सिंह सहित युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के कई वरीय नेता शामिल होंगे।इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर,सनाउल्लाह अंसारी,समीर अंसारी,मो सादीक अली,शमीम अहमद आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जानकारी देते युवा कांग्रेस के सदस्य)

NANDANDUMRI

Jun 24 2024, 18:29

बीडीओ को बुके देकर का जताया आभार ,
डुमरी:बीडीओ डुमरी द्वारा उनके शिकायत पर संज्ञान लेने पर अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने सोमवार को बीडीओ को बुके देकर आभार जताया है।बताया जाता है कि श्री महतो ने
कल्हाबार पंचायत में जल नल योजना के तहत लगा जल मिनार जो मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ था उसमें सकारात्मक पहल करते हुए उसे शीघ्र ही चालू कराने की अपील बीडीओ से की थी।शिकायत पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया था कि कल्हावार पंचायत में कुल 49 जल मिनार लगा है।जिसमें 09 जल मिनार चालू स्थिति में और शेष 40 जल मिनार जिस दिन से लगा हुआ है उस दिन से पब्लिक के घरों में पानी नहीं पहुंचा रहा था।इस तरह का मामला प्रखण्ड के सभी पंचायतों में है।आवेदन में 10 दिनों के अन्दर खराब पड़े सभी जलमिनार को नहीं बनाये जाने पर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी।
फोटो:&&&&;( बीडीओ को बुके देकर आभार जताते हुए)

NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 20:55

युवा कांग्रेस डुमरी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन ,
डुमरी:नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ युवा कांग्रेस डुमरी प्रखंड कमिटी द्वारा रविवार की संध्या वनांचल चौक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर केन्द्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी किया साथ ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा,इसके पूर्व कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के समीप जमा हुए जहां से नारेबाजी करते हुए वनांचल चौक पहुंचा,कांग्रेस नेता महेश भगत ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में जिस तरह से धांधली किया गया उससे परीक्षा की गरीमा धूमिल हुई है साथ ही केन्द्र सरकार की नाकामी दर्शाता है ၊इस दौरान नागेश्वर मंडल,इमरान आलम,सरफराज अहमद गुड्डू,मनोज जायसवाल, कपिल ठाकुर,सादीक अली, सनाउल्लाह अंसारी,समीर अंसारी,महेंद्र प्रसाद बिंद, गंगाधर महतो,नासीर अंसारी,इकबाल अंसारी,अब्दुल सलाम,समीम अहमद,देव कुमार आदि उपस्थित थे.

NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 19:24

आजसू पार्टी 39वां स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया,
डुमरी:आजसू पार्टी का 39वां स्थापना दिवस शनिवार को मथुरासिनी भवन इसरी बाजार में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के गोमिया विधायक डा.लंबोदर महतो उपस्थित थे।कार्यक्रम में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों और पंचायतों से आये प्रखण्ड अध्यक्ष सहित प्रखण्ड कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस दौरान आजसू पार्टी की स्थापना का उद्देश्य,उद्देश्यों की प्राप्ति,आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सशक्त उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।अपने संबोधन में विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार जिस वायदे के साथ सत्ता में आयी थी उस वायदे को पूरा नहीं कर पायी।उसे इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।कहा कि अलग झारखंड राज्य की स्थापना जिस उद्देश्य से हुई थी।वह आज भी अधूरा है।झारखंडियों के सपनों का झारखंड नहीं बन पाया।कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी और सपनों के झारखंड का निर्माण होगा।कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो डुमरी विधानसभा सह-प्रभारी संतोष महतो जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू,टिकैत महतो आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए 100 दिनों का कार्यक्रम बनाया गया।जिसमें ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रभारी को सशक्त बनाने और पंचायत व गांवों में पार्टी को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।अध्यक्षता संतोष महतो और संचालन पार्टी के नावाडीह प्रखण्ड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने किया।मौके पर जिप सदस्य प्रदीप मंडल,लखन महतो,शम्भूनाथ महतो,दुलारचन्द महतो, कुमारी खुशबू केन्द्रीय महासचिव अलाउद्दीन अंसारी, चंद्रदेव महतो,दीपक महतो बोकारो प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जयलाल महतो,बासुदेव महतो,टुकन चौधरी, सतीश महतो,मोहन महतो के अलावा काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी)

NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 17:44

डुमरी के युवाओ ने केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया,
डुमरी:विभिन्न खेलों की तैयारी कर रहे स्थानीय युवक युवतियों ने रविवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच सह मैनेजर जितेंद्र महतो के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया साथ ही केक काटकर आउटडोर एवं इनडोर स्पोर्ट्स के बारे में बताया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है इसलिए सभी को अपने जीवन में खेल को महत्व देना चाहिए।कहा कि खेल के क्षेत्र में भी करियर की कई संभावनाएं हैं,इस दौरान गिरिडीह में आयोजित 14वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के 600 मीटर की दौड़ में (महिला वर्ग अंडर -14) वर्षा कुमारी प्रथम स्थान पर सफल रही जिसको लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में राजकुमार मेहता,मिथलेश महतो,शिवशंकर यादव, पप्पू कुमार शर्मा,सलीम आजाद,उमेश ठाकुर,रंजन कुमार,पीयूष शर्मा,चिकु शर्मा,लक्ष्मी कुमारी,पिंकी कुमारी,रौशनी कुमारी,नुसरत प्रवीण आदि उपस्थित थे फोटो:&&&&&;( अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाते)

NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 06:07

ग्रामीण क्षेत्रों में अबुआ आवास के चयन में काफी विसंगतियां हुई है - रोहित कुमार,
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय नेता रोहित कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अबुआ आवास के चयन में काफी विसंगतियां हुई है,अबुआ आवास वैसे लोगों को भी मिल गया जो सुखी सम्पन्न हैं क्योंकि वे लोग दिखावे के लिए अपना एक मिट्टी का मकान रखे हुए हैं जिसको दिखाकर वेसब वाजिब लोगों को हक मारकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले लेते हैं उचित नहीं है और स्थानीय प्रशासन इसका गहराई से जांच कर अबुआ आवास आवंटन सूची से सम्पन्न व्यक्तियों के नाम हटाकर जरूरतमंद लोगों का नाम जोड़ने का काम करना चाहिए၊वहीं उन्होंने कहा कि वन विभाग के कतिपय कर्मियों की मिलीभगत से भरखर आदि विभिन्न पंचायतों में हो रहे सड़क निर्माण में क्रेशर से गिट्टी पत्थर ना लाकर नदी और वन क्षेत्र में अवस्थित पत्थर को ट्रैक्टर ड्रील मशीन से तोड़ कर उपयोग में लाया जा रहा है जिसपर अंकुश लगना आवश्यक है क्योंकि इससे सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है साथ ही सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है၊ फोटो:&&&&&;( प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए)

NANDANDUMRI

Jun 21 2024, 15:03

रोयल हेल्थ इंडिया का प्रमोशन सिरोमनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया,
डुमरी: गिरिडीह रोयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रिद्धि सिद्धी एसोसिएट का प्रमोशन सिरोमनी का आयोजन मां तारा वैकंट हांल में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मण सिंह ने दिए प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव को बुके देकर माला पहनाकर वहीं भव्य स्वागत किया गया इस दौरान कम्पनी ओरगनाईजर श्री दयाल ने कहा की रोयल हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड पिछले 35 वर्षो से सामुदायिक व्यक्तित्व समाजीक सेवा कार्य में लगी हुई है कम्पनी नेटवर्किंग के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है इस दौरान युवा युवतियां को होम केयर, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, (बिजनेस ग्रोथ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही युवक युवतियों को एक प्रशिक्षिण देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया इस दौरान उन्होने कम्पनी के भविष्य के जानकारी देते हुए लोगों को बारिकी से काम करने के तरिके से जानकारी दिया वहीं वेस्ट तरिके से कार्य करने वाले युवक युवतियों को मोमेंटम और सौल देकर स्वागत किया वहीं मौके पर भुपेंद्र सिंह ,रवी तिवारी ब्रजेश प्रजापति ,रोहित झा,चन्दन गुप्ता,टिकटों महतो के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे

NANDANDUMRI

Jun 19 2024, 20:27

हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हुआ निरीक्षण,
डुमरी:जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी द्वारा 18 जून (मंगलवार) को जिला पीएचडी कार्यालय में की गयी विरोध प्रदर्शन के आलोक में आज बुधवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता डुमरी प्रखण्ड के बुधनडीह,मटियोबेड़ा निमटांड़,नाथाडीह,तेलियाटुंडा,लक्ष्मणटुंडा,रांगामाटी, मधगोपाली,इसरी,जामतारा-डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति एवं कुलगो पहुंचें और हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निरीक्षण किया,इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी उपस्थित रही,इस दौरान कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने संबंधित कार्य के संवेदक को कार्य को सुधार करते हुए शेष कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही जिप सदस्य से कहा कि अगर काम समय पर नहीं हुआ तो संवेदक का लाइसेंस ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा वहीं जिप सदस्य ने कहा कि रोशनाटुंडा रांगमाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना,कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना सिर्फ नाम का जलमिनार खड़ा है इससे लोगों को बिल्कुल ही पानी नहीं मिल पा रही है वही हाल डुमरी जामतारा जलापूर्ति योजना का है,यह मरम्मती के अभाव में बीते 6 माह से मृतप्राय है,इसरी ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना भी अंतिम सांस ले रही है वही हर घर जल नल योजना के तहत गांव में छोटे-छोटे जो जलमीनार लगी है वह भी हाथी का दांत की तरह दिखावे के लिए है,उन्होने बताया कि पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मेरे शिकायत का जल्द ही समाधान करने की भरोसा दिशा हैं,यदि समय रहते हुए सभी जगह पानी नहीं पहुंचा तो आंदोलन भी किया जाएगा।इस दौरान पीएचडी के जेई जयप्रकाश यादव भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जांच करते विभागीय अधिकारी)

NANDANDUMRI

Jun 12 2024, 20:23

जल नल योजना के तहत बंद पडे जलमिनार को दस दिनों के अंदर शुरू करने का दिया अल्टीमेटम, अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर कल्हाबार पंचायत में जल नल योजना के तहत लगा जल मिनार जो मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ है उसे शीघ्र ही चालू कराने की अपील की है।आवेदन में लिखा है कि कल्हावार पंचायत में कुल 49 जल मिनार लगा है। जिसमें 09 जल मिनार चालू स्थिति में हैं,शेष 40 जल मिनार जिस दिन से लगा हुआ है उस दिन से पब्लिक के घरों में पानी नहीं पहुंचा है।इस तरह का मामला प्रखण्ड के सभी पंचायतों में है।आवेदन में लिखा है कि अगर 10 दिनों के अन्दर खराब पड़े सभी जल मिनार को नहीं बनाया तो 24 जून से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठुंगा।