क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में पतंजलि योग परिवार द्वारा निशुल्क योग कक्षा का हुआ शुभारंभ
गोरखपुर। क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार (तारामंडल रोड) में हवन यज्ञ एवं दीप प्रज्वलन के साथ पतंजलि योग परिवार द्वारा निशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ किया गया।प्रातः 5 बजे क्षत्रिय भवन का परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजने लगा और इसी के साथ ही इंद्रजीत सिंह चंदेल (महानगर महामंत्री)ने दीप प्रज्वलित करके योग की कक्षा का शुभारंभ किया।
हवन-यज्ञ करके वातावरण को शुद्ध किया गया एवं पतंजलि योग परिवार द्वारा योग की कक्षा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह चंदेल ने कहा कि, योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है किसी अन्य संस्कृति कीकोई भी अन्य विद्या इसकी समतुल्य या नजदीक भी नहीं पहुंच पाई है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा अपनी निशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से जन-जन तक योग को पहुंचाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। एक योगाभ्यासी व्यक्ति जहां परमात्मा से जुड़ता है वहीं पर अपनी संस्कृति और देश के प्रति भी अनुराग रखता है। व्यक्ति यदि निरोगी काया का स्वामी ना रहे तो उसे जीवन के अन्य पुरुषार्थ भी प्राप्त होने में बहुत ही कठिनाई होती है।भाग दौड़ की जीवन शैली में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय स्वयं के लिए और इसी निशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से समाज के लिए अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा हमें आशा है कि आपकी योग्य कक्षा सफल कक्षाओं में होगी और अधिक से अधिक लोग इस कक्षा से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
आज के कार्यक्रम एवं योगकक्षा का संचालन हरि नारायण धर दूबे (जिला प्रभारी) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव (प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य), प्रमोद कुमार (प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य), दीपक कुमार (जिला प्रभारी युवा), हर्ष तिवारी, गोविंद राम तिवारी ,अस्मिता तिवारी, माधुरी तिवारी, किरन यादव, सोनी पाण्डेय, पुनम यादव, सुमन, क्रिति सिंह, वन्दना त्रिपाठी, मनोरमा, प्रमिला, सुषमा, अतुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Jun 27 2024, 19:01