ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार के पास शक्ति रसोई कक्ष एवं निःशुल्क आरओ, चिल्ड वाटर प्लांट का हुआ लोकार्पण
![]()
गोरखपुर, गुरुवार को ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा गोरखपुर के जिला कारागार के निकट स्थापित शक्ति रसोई कक्ष एवं निःशुल्क आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ किया गया। ऐश्प्रा फाउंडेशन हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ प्रा. लि. द्वारा स्थापित लोक परोपकारी संस्था है। यह लोकार्पण गोरखपुर के जिला कारागार के निकट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तेज प्रताप तिवारी, जनपद न्यायाधीश, गोरखपुर ने लोकार्पण किया।
इस कार्यक्रम में कृष्णा करुणेश (आईएएस), जिलाधिकारी, गोरखपुर; डॉ. गौरव ग्रोवर (आईपीएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर, दिलीप कुमार पाण्डेय, जेल अधीक्षक, गोरखपुर, ऐश्प्रा समूह के अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ, सौमित्र सराफ, शांतनु सराफ तथा इनके साथ ऐश्प्रा समूह के अधिकारी भी उपस्थित थे।
तेज प्रताप तिवारी, जनपद न्यायाधीश, गोरखपुर ने इस अवसर पर कहा मैं ऐश्प्रा फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करता हूं। स्वच्छ पेयजल आज के समय की एक बुनियादी आवश्यकता है, और यह आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"
जिलाधिकारी (आईएएस) कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर (आईपीएस) डॉ. गौरव ग्रोवर तथा जेल अधीक्षक गोरखपुर दिलीप कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा यह आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा बल्कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी। ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है और हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी ऐसी जनहितकारी योजनाएं चलती रहेंगी। समाज के कमजोर वर्गों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे उनकी सेहत और जीवन स्तर में सुधार होगा।
अतुल सराफ ने कहा हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इस आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना से हम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हमें गर्व है कि ऐश्प्रा फाउंडेशन इस पहल के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। स्वच्छ पेयजल की कमी के कारण अनेक लोग बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। हमारा यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे। हम इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग और समर्थन चाहते हैं। इस आरओ और चिल्ड वाटर प्लांट लाभ कैदियों के परिजनों को भी मिलेगा | भविष्य में भी हम इसी तरह के और भी जनहितकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहेंगे।















गोरखपुर। मंगलवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद बुधवार सुबह झमाझम बारिश के बीच मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने भीगने की परवाह न करते हुए गोशाला का भ्रमण कर गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया। *सीएम योगी की दिनचर्या परंपरागत रही* बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है। बुधवार सुबह मानसून की पहली झमाझम बारिश के बावजूद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। *सीएम योगी की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी* गोशाला में उन्होंने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। सीएम योगी की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Jun 27 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.6k