वाल्मीकिनगर में 120 करोड़ की लागत से बने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और गेस्ट हाउस का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, अच्छा काम करने पर डीएम, एसडीएम और संवेदक को किया सम्मानित
डेस्क : आज भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बगहा पुलिस जिला के वाल्मिकि नगर पहुंचे। जहां उन्होंने 120 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर के साथ अतिथि गृह का लोकार्पण किया। । साथ ही सीएम ने इस परिसर में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का लोकार्पण कर वहां पौधारोपण किया। साथ ही नीतीश कुमार ने कन्वेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शामिल रहे।
![]()
मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में कुशल मानिटरिंग करने व गुणवत्ता पूर्ण काम करने के लिये डीएम, एसडीएम, संवेदक को अच्छा काम करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
बता दें 6 मई 2022 को मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया गया था। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सीएम आवास से मार्च में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया था। 25 एकड़ में निर्मित कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसका निर्माण 120 करोड़ की लागत से किया गया है। कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 500 लोगों की है।
कन्वेंशन सेंटर में बहुउद्देशीय सभागार, आधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है। पूरे भवन को भूकंप रोधी बनाया गया है साथ हीं इस कन्वेंशन सेंटर में बराज के किनारे 100 कमरों का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अतिथि ग्रह का निर्माण कराया गया है। सबसे बड़ी बात यह है की यहां ठहरने वाले पर्यटक अपने कमरों से हीं जल, जंगल और पहाड़ का दीदार कर सकेंगे।














Jun 27 2024, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.4k