आजमगढ़:-चोरी से विद्युत का उपयोग करने पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 14 उपभोक्ताओं के भार में की गई वृद्धि

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आज़मगढ़)। गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 6 लोग विद्युत चोरी और 14 उपभोक्ता भार से अधिक विद्युत का उपयोग करते पकड़े गए। विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

भीषण गर्मी में विद्युत लोड बेहिसाब बढ़ने के कारण आये दिन केबल जलने, ट्रांसफार्मर में खराबी आने, तार टूटने की घटना से तंग विद्युत अभियन्ता और कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके सापेक्ष अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अजय मौर्य ने खण्ड क्षेत्र के अवर अभियंताओ को निर्देशित किया कि मीटर रीडरों, टीजी 2 लाइन मैनो के साथ क्षेत्र में अनैतिक रूप से विद्युत का प्रयोग कर रहे या चोरी से विद्युत का प्रयोग कर रहे क्षेत्रवासियो के खिलाफ कार्यवाही करे ।

अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियन्ता विद्युत उपकेंद्र तहसील मुख्यालय सुदनीपुर देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम सुदनीपुर, जोमा, बक्सपुर, मेज़वा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर 7 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई। वही चोरी से समर सेवल चला रहे 3 लोगों के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वही विद्युत उपखण्ड फूलपुर ग्रामीण अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के टेवगा, गोबरहा ग्राम पंचायत में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया। इस दौरान सात उपभोक्ताओं की क्षमता बृद्धि की गई। चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे 3 के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। एक बार पुनः विद्युत अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही। वही विद्युत चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद विद्युत अभियन्ता, मीटर रीडर, लाइन मैनो का गावो में दौड़ बढ़ गयी है । अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर अजय मौर्य द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता वृद्धि करा लें। चोरी छुपे विद्युत चोरी करने वाले अपना विद्युत कनेक्शन करा लें। अन्यथा पकड़ जाने पर किसी प्रकार की रियायत नही की जाएगी।चेकिंग अभियान में प्रशांत कुमार, रमाकान्त, राजकुमार, आबिद, सिल्लू बिंद, अंगद, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:;नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी ने युवा पत्रकार उपेंद्र पांडेय को किया सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर प्रयागराज के संस्था के संस्थापक श्री जगदीश नारायण शुक्ला ने देश और पूरे प्रदेश की खबर को तेजी से पहुंचने वाले युवा पत्रकार उपेंद्र पांडे को श्री राम जी का पटा और स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया।

संस्थापक जी ने बताया कि आज के समय में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है। जिससे सामाजिक ,सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरण के प्रति हमेशा समाज को जागृत करें। जिससे हमारे देश और प्रदेश का विकास हो ।लेखनी से सब कुछ पता चल जाता है, जिससे बिना कुछ बताएं लोग समझ जाते हैं। कि लेखक क्या कह रहा है, पत्रकार की जो पहचान है वह कलम है ।

आज सबसे पहले यदि किसी को आवश्यकता है वह पत्रकार है बिना पत्रकार के सब कुछ अधूरा हो जाता है। संख्या के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला ने बताया कि बहुत ही गौरव का पल रहा ।आज हमारे बीच में तहकीकात न्यूज़ के संवाददाता नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर आश्रम पर आये।सनातन धर्म के प्रति और सामाजिक कार्यों को लेकर गहन चर्चा हुआ और पूरे प्रदेश में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है। उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बड़ा सौभाग्य की बात है आज मुझे नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा जो सम्मान मुझे प्राप्त हुआ है उसका तहे दिल बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं ।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंडित जगदीश नारायण शुक्ला , ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल, सहयोगी उदय राज यादव, विष्णु शुक्ल, ब्रह्मा शुक्ल, भारत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुर ब्लाक में बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा है ताला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। स्वच्छ साफ सुथरा माहौल में स्वास्थ्य मन मस्तिष्क का विकास होता है। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर गांवों को साफ सुथरा और शौच मुक्त बनाने में जुटी है। प्रचार प्रसार के नाम पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं। किन्तु किन्तु अधिकारियों की अदूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते स्वच्छ भारत मिशन अभियान फिसड्डी साबित हो रहा है। लोग खुले में शौच न करे। शौच के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। लेकिन सरकार के इस पवित्र मंसूबे पर पानी फिर रहा है।

तहबरपुुुुर ब्लाक मे कुल 91 ग्राम पंचायते और 185 राजस्व गाँव आते है। लोगो का कार्यो को लेकर बराबर ब्लाक मुख्यालय पर आना जाना लगा रहता है। किन्तु ब्लाक परिसर मे शौचालय व पेशाब घर की अव्यवस्था के कारण लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। पुरुष वर्ग तो इधर उधर आड़ देख कर काम चला लेता है। लेकिन महिलाओं को काफी जलालतों का सामना करना पड़ता है। गा़वों मे घर घर बनने वाले शौचालयों की तो बात ही छोड़ दीजिया जाय। तो ब्लाक परिसर में सामुदायिक शौचालय ही काफी है। जो दीपक तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

ब्लाक परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये माडल शौचालय मे ५ वर्षो से ताला लटक रहा है। ४ वर्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत निधि से‌ ५ लाख ७० हजार रूपए की लागत से ब्लाक परिसर में पश्चिम तरफ़ सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ l शौचालय पूर्ण हैं या अपूर्ण है। चालू है या बे चालू है। इस पर कुछ तो नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि सार्वजनिक शौचालय में हमेशा ताला ही लटकता रहता है। जिससे दूर दराज से आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ कि अधूरा है। इस सबंध में कोई भी जिम्मेदार मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। जब कि अधिकारी कर्मचारी गांवों को ओडीएफ करने में जुटे हैं।

आजमगढ़ : ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण, तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज के सामने आजमगढ़ लखनऊ मार्ग फरिहा गांव में मेन रोड पर ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन खाली पड़ी हुई है।

जिस पर स्कूल प्रशासन एक द्वारा जबरन मिट्टी पाट कर कब्ज़ा कर रहा था जिसका गांव के लोगों ने विरोध जताया कि यह कीमती सरकारी जमीन सार्वजनिक काम लिए खली रखी गई थी। इसकी शिकायत पूर्व प्रधान फरिहा जावेद आलम के नेतृव में सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन को लिखित शिकायत दर्ज कराई तो उन्होनें हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भेज कर हो रहे अवैध मिट्टी पटाई के कार्य को रोक दिया है और नापी कर बंजर जमीन को चिन्हित करना चाहा तो भारी संख्या में लोगों कि भीड़ जुट गई और राजस्व टीम वापस लौट गई है ।

क्योंकि इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों से भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे है पूर्व प्रधान जावेद अहमद ने बताया कि आने वाले समय फरिहा गांव दस हजार से ज्यादा आबादी है अगर टाउन एरिया होगा तो यह कीमती सरकारी जमीन कार्यालय के लिए छोड़ी गई थी लेकिन लोग जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं।

आजमगढ़:संस्कृति के साथ प्रकृति को स्वस्थ बनाने की अनोखी पहल से पिता ने अपने पुत्र के जनोत्सव को बनाया खास


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।जनपद के शहरी क्षेत्र में स्थित बौरहवा बाबा के धाम पर उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के जिला अध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने अपने पुत्र ठा० अभयांश प्रताप सिंह "रुद्राक्ष" के तीसरे जन्मदिन पर एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए इसको बड़े ही अलग तरह से मनाया, जिसमें अपनी सनातन संस्कृति और पर्यावरण को मजबूत करते हुए इस विशेष दिन को और भी खास बना दिया जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

संवाददाता से बात करते हुए सत्या सिंह परिहार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हम ऐसे ही अपने बच्चे का जन्मदिन मानते हैं जिसमें सर्वप्रथम दिव्य रुद्राभिषेक कर पुत्र और परिवार को देवाधिदेव का आशीर्वाद दिलाया जाता है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे समाज के हर वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ एक जैसा भोजन करते हैं इस वर्ष हमने वृक्ष प्रसादम् का एक नया प्रयोग किया है जिससे अपने पर्यावरण को स्वस्थ रखने का एक अनूठा प्रयास किया गया है, जिसमें लगभग 201 नीम और आंवले के पौधों को रखा गया था जिसे कोई भी स्वेच्छा से ले सकता था जो उसको संरक्षित और सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी ले सके।

क्योंकि जब तक हम स्वतः और भावनात्मक रूप से किसी से नहीं जुड़ते हैं तब तक उसकी देखभाल अच्छे से नहीं कर सकते।अधिक संख्या में पौधे लगाने से बेहतर है आप एक दो ही लगाएं और उसको बचाएं। ऐसे आयोजन से लोगों में जागरूकता फैलाने के इस अनोखी मुहीम की वहाँ उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ की और कहा कि यह कार्यक्रम जनपद में एक अलग संदेश देने का कार्य कर रहा है, इससे समाज मे कुछ अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है। रुद्राक्ष की माता श्रीमती जगप्रीत कौर ने कहा कि केक काटने से अच्छा है हम सब अपने विशेष दिनों पर समाज के शोषित वंचित लोगों के साथ अपनी खुशियाँ मनाएं और वृक्षारोपण कर के हम सबको अपने पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाएं।

जिससे सुंदर और सुरक्षित भारत बने यही हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, सुशीला सिंह,शालिनी सिंह, श्रवण सिंह,शौर्यांश प्रताप सिंह,दीपक सिंह,रमेश तिवारी, अभिनव सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर निजामाबाद में ज़श्न का माहौल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने पर निजामाबाद में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया।

अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नदीम खान ने कहा कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है।

देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी। जनता की दी हुई ताकत, जनता की दी हुई आवाज अब सदन में दहाड़ेगी। राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता के हित के लिए सत्तापक्ष से दो दो हाथ करेंगे। उन्होंने कहा राहुल जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से हर दबे कुचले किसान, जवान, छात्र,नौजवान की आवाज़ दबने वाली नहीं है।

इस अवसर पर मोहम्मद नजम शमीम, नदीम खान, मिर्जा बरकत उल्लाह बेग, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद इमरान शेख, जावेद अहमद, मोहम्मद तारीक, अधिवक्ता राम प्रकाश, रवि, जावेद अहमद, आफताब आलम आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:-दरवाजे को लोहे के रॉड से तोड़कर हजारों का माल पार, अहरौला थाना क्षेत्र माहुल शिवाजी चौक का मामला

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के शिवाजी मेन चौक स्थित पान की गुमटी का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी सहित हजारों का समान उठा ले गए। एक हप्ते में दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है। 

जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी वार्ड नम्बर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान है। बीती रात लगभग 10 बजे जनार्दन चौरसिया दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच गुमटी के बगल दरवाजे को चारों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। पीड़ित ने जब बुधवार की सुबह 5 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है।

 अंदर समान बिखरा हुआ है। पीड़ित ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पहले भी सुनील मोबाइल सेंटर की दुकान से पेप्सी की चोरी हुई थी। अभी उसका खुलाशा पुलिस नहीं कर सकी है। दस दिन के अंदर हुई दो घटनाओं से व्यापारियों में रोष के साथ ही दहशत व्याप्त है। इसी क्रम में वार्ड नम्बर 4 निवासी विनोद पुत्र गामा सोनी की मिठाई की दुकान से 10 किलो मिठाई की चोरी हुई है।

उपनिबंधन कार्यालय की मांग को लेकर मार्टीनगंज तहसील के बारकाउंसिल में अधिवक्ताओं का एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल। एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़,तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के सभागार में मंगलवार को सुबह 9 बजे संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई, जिसका संचालन संघ के मंत्री चंद्रभान आजाद ने किया।

बैठक में चर्चा हुई कि मार्टीनगंज तहसील बने 7 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक तहसील में निबन्धन का कार्य प्रारम्भ नही किया गया। जिसके कारण तहसील क्षेत्र के काश्तकारों को भूमि क्रय-विक्रय हेतु लालगंज, निजामाबाद, फूलपुर, तहसीलों में जाकर निबंधन का कार्य कराना पड़ता है जिससे काश्तकारों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है। उप निबन्धन कार्यालय की मांग को कई बार उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया। लेकिन उनके कान पर अभी जूं तक नही रेगा है।

जिसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में अधिवक्ताओ द्वारा एक दिन का सांकेतिक हड़ताल और 29 जून तक निबन्धन का कार्य शुरू न होने पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय का प्रस्ताव उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायलय में देकर पूरे दिन अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, चन्द्रेश यादव, नवनीत भारती, अवनीश कुमार सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़:मण्डलायुक्त ने की विकास, निर्माण, राजस्व कार्यों की समीक्षा, बोले- निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर होगी कार्रवाई






उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ । मण्डालयुक्त मनीष चौहान ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यों को देख लें, यदि कार्य में कमी मिलती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों तथा कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों में की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस के मामलों को पूरी गंभीरता से लिया जाय तथा प्राप्त सन्दर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। उन्होंने वन, बाढ़ एवं सिंचाई, स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम आदि विभागों की वर्तमान प्रगति का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेन्टेशन कराया। वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा ने वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि इस वर्ष वृक्षारोपण की थीम पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ है। 




उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष में मण्डल हेतु कुल 1 करोड़ 25 लाख 80 हजार 600 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें आजमगढ़ में वन विभाग द्वारा 16 लाख 26 हजार 500 व अन्य विभागों द्वारा 39 लाख 74 हजार 40 तथा जनपद मऊ में वन विभाग द्वारा 13 लाख 98 हजार 200 व अन्य विभागों द्वारा 16 लाख 52 हजार 660 रोपण किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद बलिया में वन विभाग हेतु 11 लाख 30 हजार व अन्य विभागों हेतु 27 लाख 99 हजार 200 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विगत वर्ष 2021 से 2023 तक रोपित वृक्षों की वर्तमान स्थिति को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मण्डालयुक्त श्री चौहान ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने के साथ ही उसका संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाय।




मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने बाढ़ एवं सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता, ड्रेनेज मण्डल बलिया को निर्देश दिया कि बाढ़ से बचाव हेतु सभी व्यवस्थायें पहले ही कर ली जाय। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ राहत के सम्बन्ध में टेण्डर की कार्यवाही भी पहले ही पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि नाव, बाढ़ चौकी स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की भी तैयारियॉं पूरी कर ली जाय। उन्होंने जिलाधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि बाढ़ खण्ड द्वारा जनपद बलिया में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को चेक करायें।




इसी क्रम में मण्डालयुक्त श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा किया तथा प्रभारी अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा. आईएन तिवारी को निर्देशित किया गर्मी और बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कराया जाय तथा तैनाती स्थल पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी चिकित्सक अनुपस्थित मिले उनका वेतन रोकें, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का भी निर्देश दिया।




मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खराब ट्रान्सफार्मरों को समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से बदलना तथा विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रान्सफार्मर बदले एवं विद्युत आपर्ति की जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु जनपदों में इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने जिलाधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब ट्रान्सफार्मर को समय से नहीं बदलने एवं विद्युत आपूर्ति अनियमित रूप से बाधित होने के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।




मण्डलायुक्त ने राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि राजस्व वादों का निस्तारण तेजी से किया जाय तथा विशेष ध्यान देकर 3 वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक समय से विचाराधीन राजस्व वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि धारा-24 के मामलों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति से कराने हेतु लेखपालों को सक्रिय करें। बैठक में जल जीवन मिशन, निमार्णाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली आदि की भी विस्तार से समीक्षा की गयी।




इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़ परीक्षित खटाना, अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, अपर आयुक्त (न्यायिक)/प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र सिंह सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे, जबकि जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से अपने अपने जनपद की प्रगति से अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक ने किया दीदारगंज और सरायमीर थाने का वार्षिक निरीक्षण ,कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना सरायमीर और थाना दीदारगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिया गया । थाना दीदारगंज के गार्द द्वारा सलामी संतोष जनक न दिए जाने पर कप्तान ने असंतोष व्यक्त किया ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीदारगंज और सरायमीर थाना का निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी

और आरक्षियो को बीट बुक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । शस्त्र चालन के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों से जानकारी ली गयी तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का कप्तान ने निर्देश दिया ।

थाना कार्यालय में अभिलेखो का अवलोकन किया गया, अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अपूर्ण पायी गयी जिन्हे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया । जनसुनवाई रजिस्टर चेक किया गया सभी प्रकरणों के फिडबैक लिये जा रहे है, सभी प्रकरणों के गुणवत्तपूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।थाना प्रभारी दीदारगंज को अवैध शराब/गोतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने व अन्दर्जनपदीय सीमा होने के कारण नियमित रुप से चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया।

थाना परिसर की साफ सफाई संतोष जनक नही पाये जाने पर अच्छी साफ सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया । मेस में भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वयं साफ सफाई रखने एवं मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करने हेतु निर्देशित किया ।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।