दोस्तपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,दो सातिर अपराधी गए जेल
*दोस्तपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,दो सातिर अपराधी गए जेल* *सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही* *थाना दोस्तपुर* आज दिनांक 23.06.24 को थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 186/24 धारा 324/307/352 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर व मु0अ0सं0 189/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है । *गिरफ्तारी विवरण:-* अभियुक्तगण 01. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर 02. प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज । बरामदगी:- एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* *निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय 1.उ0नि0 रामजीत यादव थाना दोस्तपुर, 2.उ0नि0 बाजा यादव थाना दोस्तपुर, 03.का0 मो0 आमिर थाना दोस्तपुर, 04.का0 रोशन कुमार थाना दोस्तपुर, 05.का0 अवधेश गौंड थाना दोस्तपुर,06.का0 योगेन्द्र यादव थाना दोस्तपुर,। *अपराधिक इतिहासः-* प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज। क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा 115/16 2/3 यु0पी गैंगेस्टर एक्ट करौदीकला,2, 263/15 120बी,394 भा0द0वि करौदीकला 3 284/15 174ए भा0द0वि0 गोसाईगंज, 4 50/15 174ए भा0द0वि0 मोतिगरपुर 5 515/15 395,397,411,412 भा0द0वि अकबरपुर अम्बेडकर नगर 6 779/10 307 भा0द0वि0 कूरेभार 7 186/10 401 भा0द0वि0 गोसाईगंज, 8 283/14 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज 9 284/12 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज,10 313/10 2/3(1) यु0पी गैंगेस्टर एक्ट गोसाईगंज 11 535/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज,12 , 638/10 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज 13 340/10 356 भा0द0वि जयसिंहपुर,14 257/14 3/25 आयुध अधि0 मोतिगरपुर 15 309/14 120बी,307 भा0द0वि0 मोतिगरपुर 16 283/12 307,504,506 भा0 गोसाईगंज,17 353/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंर 18 128/15 302,34,120बी भा0द0वि0 गोसाईगंज 19 516/22 504/506 भादवि गोसाईगंज, 20 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर 21 189/2024 3/25 आर्म्स दोस्तपुर, 02. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर । क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1, 303/2015 198A ZLRA act दोस्तपुर, 2, 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर सुलतानपुर।

* *सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही* *थाना दोस्तपुर* आज दिनांक 23.06.24 को थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 186/24 धारा 324/307/352 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर व मु0अ0सं0 189/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है । *गिरफ्तारी विवरण:-* अभियुक्तगण 01. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर 02. प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज । बरामदगी:- एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* *निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय 1.उ0नि0 रामजीत यादव थाना दोस्तपुर, 2.उ0नि0 बाजा यादव थाना दोस्तपुर, 03.का0 मो0 आमिर थाना दोस्तपुर, 04.का0 रोशन कुमार थाना दोस्तपुर, 05.का0 अवधेश गौंड थाना दोस्तपुर,06.का0 योगेन्द्र यादव थाना दोस्तपुर,। *अपराधिक इतिहासः-* प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज। क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा 115/16 2/3 यु0पी गैंगेस्टर एक्ट करौदीकला,2, 263/15 120बी,394 भा0द0वि करौदीकला 3 284/15 174ए भा0द0वि0 गोसाईगंज, 4 50/15 174ए भा0द0वि0 मोतिगरपुर 5 515/15 395,397,411,412 भा0द0वि अकबरपुर अम्बेडकर नगर 6 779/10 307 भा0द0वि0 कूरेभार 7 186/10 401 भा0द0वि0 गोसाईगंज, 8 283/14 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज 9 284/12 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज,10 313/10 2/3(1) यु0पी गैंगेस्टर एक्ट गोसाईगंज 11 535/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज,12 , 638/10 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज 13 340/10 356 भा0द0वि जयसिंहपुर,14 257/14 3/25 आयुध अधि0 मोतिगरपुर 15 309/14 120बी,307 भा0द0वि0 मोतिगरपुर 16 283/12 307,504,506 भा0 गोसाईगंज,17 353/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंर 18 128/15 302,34,120बी भा0द0वि0 गोसाईगंज 19 516/22 504/506 भादवि गोसाईगंज, 20 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर 21 189/2024 3/25 आर्म्स दोस्तपुर, 02. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर । क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1, 303/2015 198A ZLRA act दोस्तपुर, 2, 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर सुलतानपुर।

शहर,ग्रामीण से जुड़े के एन आई व दरियापुर इलाके की बिजली दूसरे दिन भी गुल हुई* *ऊर्जा मंत्री कह रहे यूपी में सब चंगा है* सुल्तानपुर। शहर के दरियापुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं । और अब नंबर तो बड़ी मुस्किल से उठ भी रहा है तो कॉलर को सीधा सीधा झूठ बोल दिया जा रहा है कि सट डाउन लिया गया है लाइन बन रही है। लेकिन किस स्थान पर फाल्ट है तो मौके पर जब वहां लोग जाकर देखा जा रहा तो वहां न कोई फाल्ट दिख रहा न कोई कर्मचारी बनाता मिल रहा है।यहां पर शिकायत नोट करने वाले नम्बर (+919453007381,7382) को कर्मचारियों ने फिर से शिकायत नंबर को व्यस्त कर दिया है, जेई ,एसडीओ व अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता के नंबर पर फोन करिए तो पहली बार फोन उठाते है बस वही ज़बाब पता करा रहा हूं ,फिर दोबारा फोन नही रिसीव होता,इनको जनता से क्या लेना देना है। वही उपकेंद्र के कर्मी जैसे ही शाम और रात्रि वाली शिफ्ट पर कर्मचारी आएंगे । तैसे ही सीयूजी नंबर को व्यस्त कर दिया जाता है । जिससे रात में होने वाली विद्युत कटौती पर शिकायत न नोट हो । इस बाबत इलाके के जेई को फोन मिलाया जाता है तो उनका नंबर बंद हो जाता है । यह स्थिति तब है जब सूबे के मुख्यमंत्री ने आम जनता का फोन उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है, पावर कट न करने का निर्देश है। लेकिन सुल्तानपुर में सीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।यहां पर कर्मी बेलगाम हो गए हैं। वहीं चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जीतने के बाद जनता के समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं। चुनाव जीतने के पहले विभिन्न बिंदुओं पर विकास की गंगा बहाने के वादे हो रहे थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब दोनों इंजन के प्रतिनिधि घर बैठ गए हैं। उन्हें जनता के किसी भी दुख दर्द का कोई सरोकार नहीं रहा गया है।यह दूसरा दिन है जब कही पर फाल्ट बता व कही पर लो वोल्टेज से रात्रि में बिजली ग़ायब है।
यात नगर का। ग्राम प्रधान रमेश चंद शर्मा ने लगाया आरोप उनके ग्राम पंचायत की ऑडिट के लिए लेखा परीक्षा विभाग के कर्मचारी ने मांगी गांव पंचायत में खर्च का एक प्रतिशत घूस।शिकायत पर बैक फुट पर आया लेखा परीक्षा विभाग का कर्मचारी। जांच के दिए गए आदेश किसी भी समय हो सकती है कार्यवाही।सूत्र।
Jun 27 2024, 15:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.3k