टी20 वर्ल्ड कप 2024:- इंडिया vs इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला आज,क्या मैच पर होगी बारिश का साया,जाने

आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भिड़ंत होगी।

 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली। 

भारत ने अपने आखिरी सुपर-8 मैच में ऑस्ट्र्रेलिया को धूल चटाई थी। 

भारत अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़कर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा। रोहित ब्रिगेड एडिलेड वाला बदला लेने की फिराक में होगी। 

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को एडिलेड के मैदान पर 10 विकेट से हराया था।

IND vs ENG मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

 सेमीफाइनल से एक दिन पहले भी गुयाना में भारी बारिश हुई। मैच के दौरान बारिश की 60 प्रतिशत से अधिक संभावना है। 

इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त समय रखा है। अगर मौसम के कारण मैच निर्धारित समय पर नहीं हो पाता है तो अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध होंगे। मैच बारिश की भेंट चढ़ने की सूरत में भारत का फायदा होगा। 

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होने के कारण भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024:- साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया,फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल नंबर 1 साउथ अफ्रीका के नाम रहा. 

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान 9 विकेट से हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली.

 इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर ऑलआउट हो गई. 

जो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे कम स्कोर है. जवाब में अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल के ल‍िए जगह पक्की कर ली.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अब विराम दे दिया है. डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. 37 साल के डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2009 में T-20 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 24 जून को T-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ग्रोस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के साथ ही डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर खत्म हो गया.

( टेस्ट करियर)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 112 टेस्ट मैच खेले और 44.6 की एवरेज से कुल 8786 रन बनाए. डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाने के अलावा 26 शतक भी दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने 37 अर्धशतक भी जड़े हैं.

 ;(वनडे करियर)

वनडे क्रिकेट में भी डेविड वॉर्नर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. डेविड वॉर्नर ने 97.26 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की एवरेज से वनडे क्रिकेट में कुल 6932 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 22 शतक और 33 बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां पर बता दें कि वर्ल्ड कप क्रिकेट 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जैसे ही बांग्लादेश पर जीत दर्ज की, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 2021 में T-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया इस बार सुपर-8 में केवल 1 मैच ही जीत सकी.

T20worldcap' पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने सेमीफाइनल से पहले की टीम इंडिया की तारीफ,कहा- इस बार भारत नहीं हारेगा

भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और इस मैच से पहले विरोधी खेमे को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. इंग्लैंड ने पिछली बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को सेमीफाइनल में हराया था. 

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने पॉल कॉलिंगवुड ने कहा है की इस बार भारतीय टीम नहीं हारेगी. इंग्लैंड को जीत हासिल करना है तो कुछ असाधारण करना होगा

पॉल कॉलिंगवुड ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम के पास इस बार एक बेहतरीन ऑलराउंडर से भरी टीम है, खासकर जसप्रीत बुमराह अभी जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो खतरनाक है. वो पूरी तरह से फिट हैं और तेज रफ्तार से अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं. किसी भी टीम के पास उनका कोई जवाब नहीं. 

120 बॉल के मैच में अगर आपके पास अगर बुमराह जैसा घातक गेंदबाज है जो 24 बॉल डालता है तो इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है.”

अर्जेंटीना की चिली पर रोमांचक जीत, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह


कोपा अमेरिका फुटबॉल का खुमार फैंस पर चढ़ा हुआ है. 

वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना का धमाकेदार खेल जारी रखा है. 

लॉटेरो मार्टिनेज के 88वें मिनट में रिबाउंड पर किए गए गोल की मदद से अर्जेंटीना ने चिली पर 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. 

वहीं जोनाथन डेविड के 74वें मिनट में दागे गोल की मदद से कनाडा ने पेरू को 24 साल बाद हराया.