मौसम का मिजाज : अगले दो-तीन दिनों में मानसून के अपने असली रंग में आने के आसार, प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट*

डेस्क : उत्तर बिहार की ओर बारिश का दायरा बढ़ने के बावजूद अब भी राज्य में मानसून अपने असली रंग में नहीं आया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी-पानी और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। उत्तर बिहार में बारिश की तीव्रता में इजाफा होगा, जबकि दक्षिण बिहार में आंधी और वज्रपात की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी। पटना सहित कुछ जगहों पर बारिश के प्रबल आसार हैं। इधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी है। मानसून की ट्रफ अभी बिहार में रक्सौल के आसपास से गुजर रही है। इस हफ्ते अधिकतर जिलों में उमस बढ़ेगी, लेकिन हीट वेव और प्रचंड गर्मी से राहत रहेगी। *बीते बुधवार को इन जिलो में हुई बारिश* मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते बुधवार को सूबे में मानसून की बारिश की गतिविधियां छह जिलों के 17 स्थानों तक सीमित रहीं। राज्य में इसके प्रसार के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है। बुधवार को जारी सूचना के अनुसार किशनगंज के बहादुरगंज में सर्वाधिक 280 मिमी, दिघलबैंक में 116.2 मिमी बारिश हुई। तैयबपुर में 85.6 मिमी, ठाकुरगंज में 77.2 मिमी बारिश हुई है। और टेढ़ागाछ में 62.4 मिमी बारिश हुई। वहीं अररिया के फारबिसगंज में 55.8 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 54.6 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 50.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 46.2 मिमी, पूर्व चंपारण के ढाका में 45.2 मिमी, किशनगंज के पोठिया में 44.4 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 43.2 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगलब्रिज में 42 मिमी, किशनगंल के गलगलिया में 40.4 मिमी और रोहतास के इंद्रपुरी में 36.8 मिमी बारिश हुई। *आज गुरुवार उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश* मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार 27 जून को उत्तर बिहार के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना, दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम से बारिश होगी। जबकि 28 जून को राज्यभर में कई स्थानों पर बारिश की स्थिति बनने के आसार हैं। इस दिन अधिकतर जिलों में एक या दो स्थानों पर आंधी, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी है। वहीं 29 जून को फिर से बादलों की सक्रियता बढ़ेगी। सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी है। इस दिन उत्तर और दक्षिण पूर्व बिहार के सभी जिलों में कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी। वहीं, पटना सहित दक्षिण बिहार के शेष जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होगी। राज्य में दो जुलाई तक 25 जिलों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।
दो दिनों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार जताया दुख, मुआवजे का किया एलान*

डेस्क : बरसात का मौसम आते ही आकाशीय बिजली का कहर शुरु हो गया है। पिछले दो दिनों में राज्य में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हुई है। इधर वज्रपात से हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा कि इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को शीघ्र चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। *इन छह जिलों के लोगों की वज्रपात से हुई है मौत* बता दे प्रदेश के जिन छह जिलों में वज्रपात से मौत हुई है उनमें मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया जिला शामिल है। इनमें मुंगेर और भागलपुर में दो-दो तथा जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
लोकसभा स्पीकर को लेकर हुए घमासान पर चिराग पासवान ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, जैसा वर्ताव करेंगे वैसा वापस मिलेगा

डेस्क : आज लोकसभा के स्पीकर पद के लिए निर्विरोध रुप से आखिरकार ओम बिरला चुन गए। वहीं विपक्ष स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष के सामने जो डिप्टी स्पीकर की मांग रखी थी वह भी विपक्ष को नहीं मिल पाया। इधरर डिप्टी स्पीकर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच हुए घमासान को लेकर हाजीपुर सांसद और लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिना नाम लिए सदन में जमकर सुनाया। 

सबसे पहले चिराग ने ओम बिरला को स्पीकर बनने पर बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आपको फिर से यह जिम्मेवारी मिली है हम सब उसका स्वागत करते हैं। 17वीं लोकसभा के दौरान जिस तरह से आपने सभी सांसदों को प्रोत्साहित किया और मौका दिया, उम्मीद है कि आप मेरी पार्टी की महिला और युवा सांसदों को भी उसी तरह से मौका देंगे।

सदन में बोलते हुए चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनके ही आदर्शों को लेकर उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है। आपने पांच साल में तमाम विचारों को सदन में रखने का मौका दिया। पिछले पांच साल में आपने जो भी फैसले लिए संविधान की मर्यादा को बढाने का काम किया और लोकतंत्र को और मजबूती दिया।

वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना चिराग पासवान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज स्पीकर सर को बधाई देने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन कई बार विपक्ष की ओर से कई बातें कही जाती हैं। इतना जरूर कहूंगा कि जब आप किसी की तरफ एक अंगुली उठाते हैं तो बाकी अंगुलियां आपकी तरफ होती हैं। 

उन्होंने कहा कि आप सत्ता पक्ष से एक आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वहीं उम्मीद हम भी आपके राज्य में रखते हैं। कई राज्यों में ऐसे उदाहरण हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं। आप जब स्पीकर या डिप्टी स्पीकर की बात करते हैं तो कई राज्य ऐसे हैं जहां ये दोनों पद आपके पास हैं। "जैसा बर्ताव आप हमारे साथ करेंगे, वैसा ही बर्ताव हम आपके साथ करेंगे।" "विपक्ष लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है।" "लेकिन इनलोगों ने अपने राज्य की विधानसभा में NDA को कितने डिप्टी स्पीकर के पद दिए, एक भी नहीं।" ऐसे में उम्मीद के साथ अगले पांच साल आपका मार्गदर्शन उतनी ही खूबसूरती के साथ मिलता रहेगा।

कभी पेयजल के लिए तरसते थे लखीसराय जिले के इस पंचायत के लोग : सरकार ने समस्या का निवारण किया तो ऐसे कर रहे दुरुपयोग

डेस्क : ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़े ही आसानी से किसी समस्या के लिए सरकार पर दोषारोपण करने लगते है। इतना ही नहीं इसके लिए वे सड़क पर उतर हंगामा भी करते है। लेकिन जब सरकार उस समस्या का निवारण करती है तो उसी का वे दुरुपयोग करने लगते है। कुछ ऐसा ही मामला है लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के बुधौली और उरना पंचायत का। 

जिले के इस पंचायत में सदियों से गंभीर जल संकट रहा है। पहाड़ी इलाका होने के वजह से यहां भू-जल की बड़ी समस्या है। आलम यह है कि यहां तकरीबन 10 किमी दूर इलाके में भू-जल का स्तर मिलता है। यहां के 22 वार्ड गंभीर पेयजल के संकट से जूझते रहे है। गर्मी के दिनों लोगों को पानी के लिए 1000 मीटर दूर कुआं पे आर्शित रहना पड़ता था। ग्रामीणों की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएचईडी के द्वारा बहु ग्रामीण बुधौली बंकर जलापूर्ति योजना शुरु की गई। 

बुधौली बंकर एवं उरैन पंचायत में पीएचईडी ने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कर लिया गया। इसके लिए 14 करोड़ 75 लाख रुपये की योजना तैयार कर उसपर तेजी से कार्य दैताबांध के समीप चार बोरिंग कराया गया। साथ ही उरैन पंचायत के नवकाडीह एवं बुधौली बनकर पंचायत के लय और नौकाडीह गांव में जलमीनार का निर्माण कराया गया। पाइप लाइन बिछाकर बुधौली बंकर एवं उरैन पंचायत के लोगों के घर-घर शुद्ध पेयजल की सीधी जलापूर्ति भी की जाने लगी।

बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बुधौली बंकर एवं उरैन पंचायत के 22 वार्ड के लोगों को इससे लाभान्वित किया गया है। इसमें बुधौली बनकर पंचायत के लय गांव स्थित वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12, धबोखर गांव स्थित वार्ड संख्या 13, मंझियांवा गांव स्थित वार्ड संख्या छह एवं सात, चंपानगर गांव स्थित वार्ड संख्या आठ एवं नौ तथा खैरा गांव स्थित वार्ड संख्या 14, 15 एवं 16 जबकि उरैन पंचायत के उरैन गांव स्थित वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात एवं आठ, नवकाडीह गांव स्थित वार्ड संख्या नौ एवं 10 तथा बसुहार गांव स्थित वार्ड संख्या 11 शामिल हैं

लेकिन अब इस योजना का यहां के ग्रामीण दुरुपयोग कर रहे है। सरकार के तरफ से इनके घर तक पानी पीने और घरेलू काम के लिए पहुंचाया गया तो लोग उस पानी को बरबाद कर रहे हैं। पीने और घरेलू कामों में उपयोग की जगह इससे लोग खेत का पटवन कर रहे है। पीएचईडी की ओर से जो पाइप लाइन इनके घरों तक घरेलू उपयोग के लिए पहुंचाया गया है उसमें मोटर जोड़कर उससे खेतों का पटवन और अन्य दूसरा काम कर रहे। जिसकी वजह से जल दबाव कम होने लगा है और इसकी वजह से कई घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। 

इस समस्या को लेकर कई बार अधिक्षण अभियंता बेगूसराय, कार्यपालक अभियंता, लखीसराय, सहायक अभियंता लखिसाराय, कनिया अभियंता लखीसराय, संवेदक प्रतिनिधी और प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। नतीजा यह है कि एकबार फिर से दोनो पंचायतों में पानी की काफी किल्लत होनी शुरु हो गई है।

राजधानी पटना के चर्चित सोना लूट कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, मामले में दो लाख के इनामी राजीव पटेल को दबोचा

डेस्क : राजधानी पटना में हुए सोना लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपी 2 लाख के इनामी राजीव पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राजीव को पटना के गायघाट से 800 ग्राम सोना, एक पिस्टल और एक गाड़ी जब्त के साथ गिरफ्तार किया है। राजीव यूपी के बलिया जिले के कठुआ रामपुर का रहने वाला है।

बता दें राजधानी पटना के अति व्यस्त डाक बंगला चौराहे पर बीते सात मार्च को दिल्ली के व्यवसायी अंसार अली से अपराधियों ने दिन-दहाड़े तीन किलो सोना लूट लिया था। 

लूटकांड की जांच कर रही एसआईटी ने गायघाट में छापेमारी कर उसे दबोचा। पुलिस ने राजीव से वह पिस्टल भी बरामद किया जिससे सोना व्यवसायी को गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक, राजीव बिहार-यूपी में कई हत्याकांडों व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जालंधर में वह दस किलो सोना लूट में आरोपित है। 

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि लूटपाट करने के बाद छह लुटेरे रमना रोड स्थित एक लॉज में गये थे। उसी जगह लूटे गये सोना का बंटवारा हुआ था। सूत्रों की मानें तो राजीव ने पूछताछ में लूट की बात कबूल की। उसी की निशानदेही पर पुलिस उसके भूतनाथ रोड स्थित किराये के मकान तक पहुंची। कमरे के अंदर रखे पलंग के नीचे ही लूट का सोना पुलिस को मिला। इस मामले में दो अपराधियों की गिफ्तारी बाकी है।

पहले दिन मंगलवार को महज 16 फीसदी शिक्षक ही ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से बना पाएं हाजिरी, इस वजह से हुई यह समस्या

डेस्क : बिहार में बीते मंगलवार से एप पर शिक्षकों के हाजिरी बनाने की शुरुआत हो गई। राज्य के तकरीबन 78 हजार सरकारी स्कूलों के करीब 5 लाख शिक्षक और प्रधानाध्यापक मंगलवार से ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से हाजिरी बनानी थी, लेकिन करीब 80 हजार शिक्षक ही पहले दिन मंगलवार को ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बना पाए है। यह सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या का महज 16 फीसदी है।

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी। अगले कुछ दिनों में सभी शिक्षक इस तकनीक को पूरी तरह समझ लेंगे। इस माध्यम से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं आये, इसको लेकर विभाग में तकनीकी सहायता देने के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गयी है। पहले दिन इस तकनीक से हाजिरी बनाने में सर्वर डाउन की समस्या आने की भी कई जिलों से सूचना विभाग को मिली है। अगले तीन महीने तक मोबाइल एप के साथ-साथ पूर्व की तरह उपस्थिति पंजी में भी शिक्षक हाजिरी बनाएंगे। ताकि, किसी तकनीकी कारण से मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनती है तो भी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो। इस तीन माह में इस व्यवस्था से हाजिरी बनाने में जो भी तकनीकी समस्याएं आएंगी, उसे विभाग के माध्यम से दूर किया जाएगा। 

विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को नयी हाजिरी प्रणाली को लेकर पहले ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया था। चूंकि शिक्षा विभाग सीधे इसकी निगरानी कर रहा है, इसलिए विभाग का मानना है कि शीघ्र ही मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी।

नीट पेपर लीक मामला : सीबीआई ने शुरु की जांच, आज बेउर जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेंगी

डेस्क : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी की ओर से दर्ज एफआईआर की कॉपी मंगलवार को पटना सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में जमा कराई गई। साथ ही सीबीआई ने जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेने और पेशी कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सीबीआई की दिल्ली शाखा में नीट मामले में दर्ज एफआईआर में नीतिश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिंकदर यादवेन्दु, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद, आयुष राज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें रॉकी और संजीव को छोड़कर शेष सभी जेल में हैं। 

बीते मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत तीन अफसर पटना स्थित विशेष कोर्ट पहुंचे। सीबीआई के विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल कुमार सिंह के पास ब्यूरो के अधिकारी अपने वकील अमित कुमार के साथ पहुंचे थे। माना जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद आरोपितों को सीबीआई रिमांड के लिए प्रोडक्शन कराएगी। रिमांड मिलने पर इनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस और ईओयू बिहार और झारखंड से अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मौसम का हाल : 4 दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को राज्य में मानसून ने दी दस्तक, राजधानी पटना सहित राज्यभर में आज बारिश के आसार

डेस्क : बीते महीने भर से प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से बेहाल राज्यवासियों को बीते दो-तीन दिनों से हल्की बारिश से बड़ी राहत मिली है। राज्य में चार दिनों तक स्थिर रहने के बाद मंगलवार को मानसून ने गोपालगंज और छपरा में दस्तक दे दी है। इसके प्रसार की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल बन रही है। आनेवाले 24 से 48 घंटे में इसका प्रसार लगभग पूरे राज्य में हो जाएगा।

इधर, पटना सहित राज्यभर में आज बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है। गरज व तड़क के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी जिले के एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज जबकि मधुबनी, सुपौल गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

14 जिलों के 32 जगहों पर हुई बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार पटना, सीतामढ़ी, बक्सर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सिवान, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सीवान, मधुबनी, लखीसराय और रोहतास जिले के 32 जगहों पर 13 से 74 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई।

इन दो जिलो में चली लू 

बारिश के वजह से पूरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। फारबिसगंज में सबसे कम 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला 41.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद रहा। वहीं अरवल और औरंगाबाद लू की चपेट में रहे।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संसद के दोनो सदनों में पार्टी के नेताओं के नाम का किया एलान, जानिए

डेस्क : जेडीयू संसदीय दल ने अपने नेता के चुनाव का अधिकार  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया था। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पार्टी के संसदीय दल के नेताओं को चुन लिया है।  नीतीश कुमार ने आज संसद के दोनों सदनों में अपनी पार्टी के नेताओं के नाम का एलान किया।

*ललन सिंह की जगह दिलेश्वर कामत*

जेडीयू ने लोकसभा में दिलेश्वर कामत को अपने संसदीय दल का नेता चुना है। इससे पहले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जेडीयू संसदीय दल के नेता हुआ करते थे। लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद सुपौल से सांसद दिलेश्वर कामत को नेता चुना गया है। अति पिछड़ी जाति से आने वाले दिलेश्वर कामत लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी विजेंद्र प्रसाद यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। विजेंद्र यादव ने ही उन्हें पहली दफे लोकसभा का टिकट दिलवाया था। इस दफे भी विजेंद्र यादव ने ही दिलेश्वर कामत के चुनाव अभियान की कमान थाम रखी थी।

*राज्यसभा में संजय झा बने नेता*

वहीं जेडीयू ने राज्यसभा में संजय झा को अपने संसदीय दल का नेता बनाया है। संजय झा बिहार सरकार में मंत्री हुआ करते थे। इसी साल उन्हें जेडीयू की ओर से राज्यसभा भेजा गया है। वैसे तो संजय झा जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री बनने के दावेदार थे लेकिन पार्टी को सिर्फ दो ही मंत्री पद मिला औऱ उसमें जातिगत समीकरण में संजय झा फिट नहीं बैठे। लिहाजा रामनाथ ठाकुर को अति पिछड़े कोटे से केंद्र में मंत्री बनाया गया। रामनाथ ठाकुर पहले राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता हुआ करते थे। उनके मंत्री बनने के कारण संजय झा को नया नेता चुना गया है।
22 जुलाई से बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की होगी शुरुआत, अधिसूचना जारी*


डेस्क : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। यह सत्र 26 जुलाई तक संचालित होगी। विधानसभा के सचिव राजकुमार ने बीते सोमवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। दोनों सदनों में इस दौरान पांच-पांच बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटन पर रखा जाएगा। इसके अलावा पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। जबकि 25 को इस पर मुहर लगेगी। दूसरे दिन 23 व 24 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे। जबकि, 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा और मतदान होगा। इसी क्रम में विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।