लोकसभा स्पीकर को लेकर हुए घमासान पर चिराग पासवान ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, जैसा वर्ताव करेंगे वैसा वापस मिलेगा
डेस्क : आज लोकसभा के स्पीकर पद के लिए निर्विरोध रुप से आखिरकार ओम बिरला चुन गए। वहीं विपक्ष स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष के सामने जो डिप्टी स्पीकर की मांग रखी थी वह भी विपक्ष को नहीं मिल पाया। इधरर डिप्टी स्पीकर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच हुए घमासान को लेकर हाजीपुर सांसद और लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिना नाम लिए सदन में जमकर सुनाया।
![]()
सबसे पहले चिराग ने ओम बिरला को स्पीकर बनने पर बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आपको फिर से यह जिम्मेवारी मिली है हम सब उसका स्वागत करते हैं। 17वीं लोकसभा के दौरान जिस तरह से आपने सभी सांसदों को प्रोत्साहित किया और मौका दिया, उम्मीद है कि आप मेरी पार्टी की महिला और युवा सांसदों को भी उसी तरह से मौका देंगे।
सदन में बोलते हुए चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनके ही आदर्शों को लेकर उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है। आपने पांच साल में तमाम विचारों को सदन में रखने का मौका दिया। पिछले पांच साल में आपने जो भी फैसले लिए संविधान की मर्यादा को बढाने का काम किया और लोकतंत्र को और मजबूती दिया।
वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना चिराग पासवान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज स्पीकर सर को बधाई देने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन कई बार विपक्ष की ओर से कई बातें कही जाती हैं। इतना जरूर कहूंगा कि जब आप किसी की तरफ एक अंगुली उठाते हैं तो बाकी अंगुलियां आपकी तरफ होती हैं।
उन्होंने कहा कि आप सत्ता पक्ष से एक आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वहीं उम्मीद हम भी आपके राज्य में रखते हैं। कई राज्यों में ऐसे उदाहरण हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं। आप जब स्पीकर या डिप्टी स्पीकर की बात करते हैं तो कई राज्य ऐसे हैं जहां ये दोनों पद आपके पास हैं। "जैसा बर्ताव आप हमारे साथ करेंगे, वैसा ही बर्ताव हम आपके साथ करेंगे।" "विपक्ष लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है।" "लेकिन इनलोगों ने अपने राज्य की विधानसभा में NDA को कितने डिप्टी स्पीकर के पद दिए, एक भी नहीं।" ऐसे में उम्मीद के साथ अगले पांच साल आपका मार्गदर्शन उतनी ही खूबसूरती के साथ मिलता रहेगा।












Jun 27 2024, 09:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.5k