एमडीए की टीम ने भूमि में प्लाटिंग कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया
अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर । एमडीए की टीम ने भूमि में प्लाटिंग कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया। गांव भैंसी में ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया। वहां से टीम को बिना यह कार्रवाई किए ही लौटना पडा।
ग्रामीणों ने टीम पर अवैध धन उगाही का भी आरोप लगाया।
एमडीए की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर नगर में बुढाना रोड, फलावदा रोड आदि क्षेत्र में भूमि में प्लाटिंग कर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराया। टीम जब गांव भैंसी में पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम का विरोध करते हुए उन पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
ग्रामीणों का उग्र रुप देख कर टीम को बिना कोई कार्रवाई किए ही लौटना पडा। एमडीए एई भरत पाल ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में नायब तहसीलदार खतौली व स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर प्लॉटिगकर्ताओं की बुढाना रोड पर करीब 30 बीघा भूमि, फलावदा रोड पर लगभग 20 बीघा भूमि, पैट्रोल पम्प के पीछे ग्राम भैंसी में लगभग 05 बीघा भूमि में अनाधिकृत रुप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे।
जिसमें चालानी कार्रवाई के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए गए थे। अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इसके अतिरिक्त अवैध कालोनाईजर के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
एमडीए द्वारा उक्त 03 स्थलों पर लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रुप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण टीम उपस्थित रही।
Jun 26 2024, 19:04