लोहे के रॉड से दरवाजे को तोड़कर हजारों का माल पार।









अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल मेन चौक का मामला माहुल(आजमगढ़): अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के शिवाजी मेन चौक स्थित पान की गुमटी का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी सहित हजारों का समान उठा ले गये। एक हप्ते में दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी वार्ड नं0 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान है। बीती रात लगभग 10 बजे जनार्दन चौरसिया दुकान बन्द कर घर चले गए। इस बीच गुमटी के बगल दरवाजे को चोरों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। इस दौरान पीड़ित ने जब बुधवार की सुबह 5 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर समान बिखरा हुआ है। पीड़ित ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पहले भी सुनील मोबाइल सेंटर माहुल फूलपुर रोड की दुकान के सामने वाहन में लाद कर रखी गई 30 पेटी शीतल पेय की चोरी हुई थी। पुलिस अभी उसका खुलाशा नही कर पाई और दूसरी चोरी की घटना हो गई। दस दिन के अंदर हुई दो घटनाओं से व्यापारियों में रोष के साथ ही दहशत व्याप्त है।सबसे बड़ी खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह पान की गुमटी है वहा कागजों में 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और वही पर सीसीटीवी कैमरे भी नगर पंचायत द्वारा लगाए गए है। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शीतल पेय के चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण यह चोरी की दूसरी घटना है।
मनरेगा मजदूरी को लेकर ब्लाक गेट पर किया विरोध प्रदर्शन,
अहिरौलाआजमगढ़ अहिरौला ब्लॉक के गेट के सामने मनरेगा मजदूरी को महिला पुरुष लेकर धरना प्रदर्शन किया ब्लॉक अहरौला में आज बुधवार के 12:00 बजे दिन मेंमनरेगा मजदूर संघ की जिला अध्यक्षा नविता शर्मा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूर मजदूरों की की मजदूरी 200 से ₹400 करने और मजदूरों को नियमित काम देने और समय से उनका भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन किया तथा वीडियो आलोक कुमार अहरौला को ज्ञापन सौंपी मौके पर नवनीता शर्मा जिला अध्यक्ष मनरेगा संघ ब्लॉक अध्यक्ष संध्या यादव अर्जुन गुप्ता प्रेम शंकर निषाद इंद्रकला द्रौपदी सरोजा नीलम अमिता निर्मल कंचन रीता उषा सुनिता रेनु शांति जय बदन प्रदीप आदि उपस्थित रहे
नगर पंचायत बूढ़नपुर के नाले को कराया गया कब्जा मुक्त,








बूढ़नपुर नगर पंचायत नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम के नेतृत्व में एवं राजस्व टीम द्वारा 70 वर्षों से नाले पर अवैध रूप से कब्जा था जिसे आज कब्जा मुक्त कराया गया । नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि जल निकासी की समस्या इतनी गंभीर थी कि लोगों के घरों में दूषित पानी एकत्रित हो रहा है इस समस्या को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकता के तौर पर लिया गया उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी के आदेश से राजस्व विभाग का गठित कर नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से नाले को कब्जा मुक्त कराया गया नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि 70 वर्षों से इस नाले पर इसी बाजार की एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे आज कब्जा मुक्त कराया गया इतना ही नहीं इस नाले की से नगर पंचायत ही नहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव की जल निकासी होती है जब से नाले पर अतिक्रमण था तब से जल निकासी की बड़ी समस्या थी बारिश के समय में लोगों के घरों और खेतों में काफी पानी एकत्रित हो जाता था जिससे फसल नष्ट हो जाती थी और दूषित पानी के चलते लोग बीमार पड़ रहे थे नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि 70 वर्ष बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़ी ही सुनहरी पलह की गई जिससे पूरा क्षेत्र खुशहाल है लोगों की समस्या का निस्तारण भी हो चुका है अब जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा नगर पंचायत द्वारा जेसीबी लगा करके नल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम ने बताया कि हम सभी राजस्व कर्मियों एवं पुलिस बल का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पैमाइश करके नाले को कब्जा मुक्त करवाया। पूर्व प्रधान अमित सिंह नायब तहसीलदार राजस्व कर्मी नीरज तिवारी कुंनर राम मौसम राजभर मनोज सिंह अविनाश पाठक संजय शर्मा डॉक्टर केदार यादव रूद्र शर्मा रामाश्रय यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
कटोही गांव के ग्रामीणों ने किया जल निकासी समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन, एस डी एम से की कार्यवाही की मांग,










बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कटोही गांव के ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या को लेकर स्वाभिमानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं ग्राम प्रधान छोटेलाल प्रजापति के नेतृत्व में तहसील परिसर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य देवव्रत यादव उर्फ मोनू परमेश्वर यादव जोगिंदर गौड़ संदीप यादव उदय प्रजापति अंबिका सिंह मोहम्मद उर्फ मोहम्मद कमरू मोहम्मद वकील धर्मेंद्र यादव इस्रावती राजपति देवी शोभा देवी आरती गौर शिवपूजन शिव प्रसाद गोद जगदीश गोद राम आशीष चंद्रभान यादव जनार्दन यादव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा बता दे कि ग्रामीण का आरोप है कि हमारे गांव में नादान का पानी पूरी तरह से बाधित है गांव के ही कुछ मनबढ़ एवं दबंग लोगों द्वारा ग्राम सभा की पोखरी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया ।पोखरी को पूरी तरह से मिट्टी से पाट दिया गया साथ ही सरकारी जल निकासी की नाली ग्राम सभा की थी उसको भी इन लोगों ने पाट दिया । जिसके चलते ग्राम सभा में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर के हम ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ जल निकासी की समस्या से 60 घरों के लोग परेशान हैं ।लोगों के घरों में और घरों के सामने गंदा पानी एकत्रित हो गया है ।जो दुर्गंध दे रहा है इसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विरोध प्रदर्शन साथ ही नादान के पानी खुलवाने के लिए अल्ला अधिकारियों से गुहार लगाई ।लेकिन अधिकारी तनिक भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।आज स्वाभिमानी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने उपजिलाधिकारी को चेतावनी दी ।अगर समस्या का शीघ्र ही निस्तारण नहीं किया गया तो हम अपने संगठन के लोगो एवं ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठेंगे इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने आश्वासन दिया शीघ्र ही नादान का पानी खुलवा दिया जाएगा पोखरी से अवैध कब्जा हटवा दिया जाएगा । जिससे नाबदान के पानी की निकासी की समस्या का निस्तारण हो सके।
अतरौलिया पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर 11 जून को गोपाल निषाद पुत्र किन्नू निषाद ग्राम खानपुर फतेह थाना अतरौलिया द्वारा शिकायत की गई कि मै अपनी मोटर साइकिल खड़ा करके दुकान का सामान लेने लगा तभी मेरी गाड़ी को चोरी कर लिया गया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान दो लोगों का नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक मो शाहिद खान मय हमराह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए। पुलिस ने घेरा बंदी करके दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों का नाम संदीप पुत्र राम केवल ग्राम मीरपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष, अंकित सिंह उर्फ गुलशन पुत्र भारत भूषण सिंह ग्राम मीरपुर थाना अतरौलिया उम्र 26 वर्ष बताया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 मोटर साइकिल 1तमंचा 1 कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक मो शाहिद खान हेड कांस्टेबल काली शंकर यादव कांस्टेबल बबलू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अतरौलिया पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ 5 अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद,








आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर 22 जून को वादिनी सर्वेश पुत्री सूर्यभान राजभर निवासी भगवान पुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा शिकायत की गई मेरे भाई जसराज पुत्र सर्वेश राजभर व अन्य व्यक्तियों द्वारा घर में रखा सामान चोरी किया गया बेचकर शराब पी गए। जिसके संबंध में अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया विवेचना के दौरान आरोपियों का नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर सेल्हरा पट्टी अंडर पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम जशराज उर्फ भोला राजभर पुत्र सूर्यभान राजभर निवासी भगवान पुर थाना अतरौलिया, मुकेश निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी भदेवा , थाना अतरौलिया, दिनेश निषाद पुत्र सुग्रीम निषाद निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, सरवन पुत्र राधेश्याम निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, रवि कनौजिया पुत्र मूलचंद कनौजिया निवासी भदेवा थाना अतरौलिया बताया गया। पकड़े गए आरोपियो के पास से एक साईकिल, एक पीतल की परात, एक लाकेट पीली धातु एक जोड़ी पायल बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक जफर अयूब, हेड कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल रमेश कुमार कांस्टेबल मुकेश कुमार, अजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अहरौला पुलिस ने टेम्पो में महिला का सामान चोरी करने वाले 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

आजमगढ़ जिले के थाना अहरौला पर वादिनी सुमन पत्नी सर्वजीत राजभर ग्राम भूरधरपुर थाना तहबर पुर जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि वादिनी टेम्पो से अपने मायके अभयपुर का रही थी कि दो अज्ञात महिलाओ द्वारा वादिनी का बैग, गहना, सोने का हार,10 सोने की गुरिया चोरी कर लिया। जिसके संबंध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया आज मुखबिर की सूचना मे उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों का नाम मुकुल चंद्र लोना पुत्र स्व चंद्रभान लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 35 वर्ष, कंचन लोना पत्नी मुकुल चंद्रलोना निवासी पता उपरोक्त उम्र,32 वर्ष बताई गई पकड़े गए आरोपियों के पास से 1, हार पीली धातु,10 गुरिया पीली धातु बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी,कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव कांस्टेबल विशाल सोनकर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।
अहरौला थाना क्षेत्र दाउदपुर सुल्तानी गांव की पीड़ित महिला ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थाना के दाऊदपुर सुल्तानीपुर गांव निवासी पीड़ित महिला भानुमति ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरे बड़े बेटे गुलाबचंद द्वारा मेरी जमीन का फर्जी पहले हिब्बानामा करवाया गया उसके बाद मेरे बेटे की नियत खराब हो गई और मेरी जमीन पर लालच आ गई करोड़ों की जमीन हड़पने के चक्कर में पड़ गया। जिसके चलते वह पेंशन बनवाने के नाम पर मेरी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने के लिए जालसाजी रचा वह मेरी जमीन की रजिस्ट्री करवाने ले गया जब रजिस्टार द्वारा मुझसे पूछा गया कि तुम्हारे पास कितने बेटे हैं तो मैंने बताया कि मेरे पास तीन बेटे हैं तो अपने जमीन का सारा हिस्सा क्यों बड़े बेटे को रजिस्ट्री क्यों कर रही हो ।पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है मेरा बेटा मुझे पेंशन बनवाने के लिए लेकर आया था मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ जालसाजी करके मेरी जमीन अपने नाम करवाना चाहता है जब मेरे द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई तो वह फर्जी तरीके से वह रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा लिया । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई। इतना ही नहीं मेरे द्वारा रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुकदमा किया गया। उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि टीम गठित कर जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव में पेड़ तोड़ने गए अधेड़ की गिरने के कारण हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी सभाजीत राम पुत्र जैतूराम उम्र 50 वर्ष पेड़ पर आम तोड़ने गया था कि अचानक पैर फिसल गया। जिसके कारण मौके पर मौत हो गई इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नम्बर पुलिस को दी गई। मौके पर 112 नम्बर पुलिस गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पायेगा। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
अहरौला पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गौरीपुलिया मोड़ से किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,








आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण में वांछित अभियुक्त को गौरी पुलिया मोड़ से देखा गया है। पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल निषाद पुत्र अमरनाथ निषाद ग्राम बगौजा अभयपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया गया अहरौला पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक राकेश तिवारी, हमराह परीक्षित दूबे कांस्टेबल सौरभ कुमार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।