स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित बच्चे कर्तव्य निष्ठ होते हैं-जिला बाल संरक्षण इकाई।
जहानाबाद में आज दिनांक 24 जून 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान सारथी के रूप में कार्य करने वाले स्काउट- गाइड, नेहरू युवा केंद्र के कैडेट को सम्मानित किया गया,
जिसका उद्घाटन माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी जिला मुख्य आयुक्त तथा शकील अहमद काकवि "उपाध्यक्ष" बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड ने संयुक्त रूप से किया। जबकि सहायक निदेशक ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, जिसको स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित बनाया जाता है, जो भविष्य में देश के लिए एक सुयोग्य नागरिक तैयार होते हैं, जिसका लाभ समाज, प्रशासन एवं देश को मिलता है,
क्योंकि सभी प्रशिक्षित बच्चे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तत्परता से करते हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी उर्फ कुमार त्रिपुरारी शर्मा ने करते हुए कहा कि
स्काउट- गाइड के कैडेट शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं, जैसे मतदाता जागरूकता, श्रावणी मेला, सूफी महोत्सव, विजयादशमी, जिला स्तरीय खेलकूद के साथ अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में सहयोग करते हैं। जबकी जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शुभम कुमार एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त
(गाइड) वैष्णवी केसरी के द्वारा कार्यालय नवनिर्माण हेतु सहायक निदेशक महोदय को आग्रह पत्र दिया, जिस पर सहायक निदेशक ने कहा कि हर संभव सहयोग इसके लिए हम करेंगे एवं जिला पदाधिकारी महोदय को इस बात से अवगत कराएंगे। सम्मान समारोह का संचालन हरिशंकर कुमार चाइल्ड एजुकेटर बाल संरक्षण इकाई ने किया,
सम्मान समारोह में अंशिका, तनु, तनी, आर्यन, राजीव, मुस्कान, सुषमा, अनीशा, गौतम, राहुल कुमार की भूमिका सराहनीय रहा, धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवि ने किए, राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह समाप्त हुआ।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 26 2024, 17:47