बतौर मानव बल विद्युत विभाग में तैनात कर्मी को पीट-पीटकर किया अधमरा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

जहानाबाद – जिले में दिन प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आम लोगों का जिना दूभर हो गया है। बीते रात्रि बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल चंदन जब अपना काम समाप्त कर मखदुमपुर से अपने गांव लौट रहा था तो घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट करने के उद्देश्य से जमकर मारपीट किया।

मारपीट के इस घटना में नौरु गांव निवासी मानव बल के पद पर कार्यरत चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन कुमार का सर फट गया है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर जब देखे कि चंदन कुमार सड़क के किनारे बेहोशी स्थिति में पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने परिवारजनों को सूचित किया। फिलहाल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

चंदन कुमार के दोस्त ने बताया कि वह सड़क पर उसे उतार कर मखदुमपुर लौट रहा था तो इस घटना सूचना मिली। फिलहाल चंदन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी। 

इस घटना के बाद बिजली विभाग के मानव बल में काम करने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

डीएम-एसपी ने संयुक्त रुप से ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण
साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर व्यक्त किया गया संतोष जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया। 

त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।  

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद, पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, ईवीएम/वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी-सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद  राहुल कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा जहानाबाद जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों यथा-भारतीय जनता दल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट),  लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधिगण/सचिव/अध्यक्ष उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार
जमीनी विवाद में भाई ने भाई को जमकर पीटा, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जहानाबाद – जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने सहोदर भाई की जान का दुश्मन बन गया। उसने अपने भाई को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। 

बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा निवासी साधुशरण सिंह और देवचरण सिंह,वकील सिंह, कामेश्वर सिंह तथा गुड्डू सिंह सभी सहोदर भाई है। जिसमें साधुशरण सिंह सभी भाईयों से अलग हो कर अपना जीवन यापन कर रहा था। बीते 22/6 को जमीनी बिवाद को लेकर झगड़ा तथा मारपीट की घटना साधुशरण सिंह तथा अन्य भाईयों के बीच हुई थी। तथा दोनों पक्षों के तरफ से थाना में आवेदन दिया गया था। 

वही मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। वही पुनः बीते 23/6 को साधुशरण , एवं पुत्रो को देवचरण,वकील,कौलेशवर तथा गुड्डू ने मिलकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। साधुशरण‌ एवं घायलावस्था में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में साधुशरण की मौत हो गई।

वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते 22/6 को हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दिए गए आवेदन के आलोक में दोनो पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई थी। वही उन्होंने बताया कि चुकी साधुशरण की इलाज के क्रम में मौत हो जाने की सुचना पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

DM-SP की अध्यक्षता में राजस्व, आपदा प्रबंधन समेत कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश

जहानाबाद : जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजस्व विभाग के कार्यो, आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण, भू-अर्जन इत्यादि कार्यो की बैठक आयोजित की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, किसी भी प्रकार की स्थिरता बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी आवेदन, मामलों इत्यादि को ससमय निष्पादित करें, जिनके स्तर से कार्य लंबित रहेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।  

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि भू-लगान की राशि वसूली में तेजी लाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही सभी सरकारी भूमि का आनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया गया। पंचायत स्तर पर आर.टी.पी.एस. केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सरकारी भूमि के चल रहे जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया। बैठक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने सहित परिमार्जन, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा-02 संबंधित सर्वेक्षण पर्चा वितरण की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अंचल अधिकारियों को करने का निदेश दिया गया। बैठक में ऑन लाईन मुटेशन में आवेदन को त्वरित गति से निष्पादित करने का निदेश दिया गया। भू-लगान राजस्व वसूली के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गई तथा भू-लगान राजस्व बढ़ाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। परिमार्जन में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। 

जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को सी.डब्लू.जे.सी. के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। बैठक में अभियान बसेरा, दखल-देहानी, अतिक्रमण के मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त अंचलवार अतिक्रमण की सूची तैयार कर अंचलवार निष्पादित करने का निदेश दिया गया। अधिकार अभिलेख (आर.ओ.आर) के मामलों को निष्पादित करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं अंचलवार भूमि उपलब्ध की जाने वाली भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया। 

खनन के मामले में छापेमानी पर बल देने का निर्देश दिया गया। एल.पी.सी., आर.टी.पी.एस., सम्परिवर्तन तथा जिला जनता दरबार के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित बच्चे कर्तव्य निष्ठ होते हैं-जिला बाल संरक्षण इकाई।

जहानाबाद में आज दिनांक 24 जून 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान सारथी के रूप में कार्य करने वाले स्काउट- गाइड, नेहरू युवा केंद्र के कैडेट को सम्मानित किया गया,

जिसका उद्घाटन माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी जिला मुख्य आयुक्त तथा शकील अहमद काकवि "उपाध्यक्ष" बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड ने संयुक्त रूप से किया। जबकि सहायक निदेशक ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, जिसको स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित बनाया जाता है, जो भविष्य में देश के लिए एक सुयोग्य नागरिक तैयार होते हैं, जिसका लाभ समाज, प्रशासन एवं देश को मिलता है,

क्योंकि सभी प्रशिक्षित बच्चे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तत्परता से करते हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी उर्फ कुमार त्रिपुरारी शर्मा ने करते हुए कहा कि

स्काउट- गाइड के कैडेट शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं, जैसे मतदाता जागरूकता, श्रावणी मेला, सूफी महोत्सव, विजयादशमी, जिला स्तरीय खेलकूद के साथ अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में सहयोग करते हैं। जबकी जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शुभम कुमार एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त

(गाइड) वैष्णवी केसरी के द्वारा कार्यालय नवनिर्माण हेतु सहायक निदेशक महोदय को आग्रह पत्र दिया, जिस पर सहायक निदेशक ने कहा कि हर संभव सहयोग इसके लिए हम करेंगे एवं जिला पदाधिकारी महोदय को इस बात से अवगत कराएंगे। सम्मान समारोह का संचालन हरिशंकर कुमार चाइल्ड एजुकेटर बाल संरक्षण इकाई ने किया,

सम्मान समारोह में अंशिका, तनु, तनी, आर्यन, राजीव, मुस्कान, सुषमा, अनीशा, गौतम, राहुल कुमार की भूमिका सराहनीय रहा, धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवि ने किए, राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह समाप्त हुआ।

जहानाबाद से बरूण कुमार

डॉ० शालिनी दीक्षित ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में इग्नू की 7 जून 2024 सत्रांत परीक्षा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज  इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की सहायक निदेशक डॉ० शालिनी दीक्षित ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों को यथोचित निर्देश भी दिया। विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित इस परीक्षा में 650 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

सुचारू रूप से चल रहे इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , अबाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एस. एस. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ० विनोद कुमार रॉय ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज़ कर रहे हैं, जो कि उनके सुखद भविष्य का शुभ संकेत है।

 सहायक समन्वयक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि इग्नू की परीक्षा हमारे केंद्र पर विगत 6 वर्ष से ऐसे ही साफ-सुथरे ढंग से हो रही है। एस.एस कॉलेज के प्राचार्य सह इग्नू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद भी निरीक्षण के दौरान मोजूद रहे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ मनरेगा की बैठक की गयी आयोजित

बैठक की मुख्य रूप से विद्यालयो की खेल मैदान एवं स्टेडियम कार्य, 20 घनसेक वाली जल संसाधन विभाग की सिंचाई नहर कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 पौधारोपण की सम्पूर्ण तैयारी, जीविका भवन निर्माण,

आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण, सार्वजनिक चापकाल सोखता निर्माण पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक विद्यालयो में खेल मैदान/चारदीवारी निर्माण हेतु विद्यालय के तैयार सूची के अनुसार स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रखंडवार

उपलब्ध कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया।

साथ ही यदि किसी प्रकार का विद्यालय के भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण अथवा विवाद हैं तो संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसे अविलंब निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

उप विकास आयुक्त ने पौधा रोपण के समीक्षा में बताया कि बेहतर प्लांटेशन हेतु लक्ष्य के विरुद्ध फलदार/औषधीय पौधा के लिए जीविका एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर निजी, सार्वजनिक एवं जलसरोवर स्थल पर पौधा लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गौवियन, सूचना पट्ट, योजना स्थल पर अवश्य रूप से लगायें। जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु जिला में लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया, जिसके लिए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

सोख्ता निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर पीटीए पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ साथ सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कनीय अभियंता, मनरेगा, सहायक अभियंता, मनरेगा, पंचायत तकनीकी सहायक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

साई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी द्वारा टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, पुलिस बनाम पत्रकारों के बीच खेला गया पहला मैच

जहानाबाद – जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम में साइ स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जहानाबाद नगर थाने के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। 

टूर्नामेंट का पहला मैच जिला पुलिस 11 बनाम जिला पत्रकार 11 के बीच में खेला गया। जिसमे पत्रकार 11 कप्तान मोहम्मद फहीम हुसैन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया खेले गए 12 ओवर के मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 123 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया फरहान उर्फ फारू 59 रन कवि ने 36 रन का योगदान दियlलक्ष्य का पीछा करने उत्तरी प्रशासन 11 ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया प्रशासन11 की तरफ से मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

जिला पुलिस प्रशासन के कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह एक अच्छा शुरुआत रहा है और आने वाले समय में हम सबको महीने या 2 महीने में एक बार टाइम निकाल कर ऐसे मैच खेल कर और आपसे भाई चारा को बना कर रखने का एक अच्छा संदेश है और खेल का आनंद उठाई खिलाड़ी उन्होंने कहा कि पत्रकार की टीम ने भी बहुत अच्छा खेला उनके तरफ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी अच्छी हुई है पर खेल हार जीत का है जिसमें निराश होने की बात नही है आने वाले समय में अगर मौका मिले तो इस तरह का मैच जिला में और भी कराया जाए और भी अधिकारी इसमें पर चढ़कर हिस्सा ले। 

उन्होंने बताया आज क्रिकेट मैच खेलकर बहुत ही आनंद आया और खेल के साथ उन्होंने मैच का लुफ्त उठाया उन्होंने अपने बल्लेबाजी का घोंसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा बल्लेबाजी के साथ अच्छा गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छा किया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

शकील काकवी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की, "एक जिला एक उत्पाद" कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया चर्चा

.

जहानाबाद - शकील काकवी ने राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और ईद उल अजहा की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। वहीं इस दौरान "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मखाना और लीची जैसे बिहार के प्रसिद्ध उत्पादों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

चर्चा में बिहार फाउंडेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में ओडीओपी पहल की क्षमता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें बिहार ब्रांडिंग, बिजनेस और बॉन्डिंग शामिल है। इन प्रयासों को कतर में भारतीय दूतावास और बिहार फाउंडेशन, चैप्टर कतर के परामर्श से कतर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित करने की तैयारी पर चर्चा की गई। 

उल्लेखनीय है कि शकील अहमद काकवी ने बिहार फाउंडेशन, चैप्टर कतर के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और बिहार के विकास और अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिहार के महामहिम राज्यपाल ने राज्य के प्रति शकील अहमद काकवी के विचारों एवं अथक प्रयासों की प्रशंसा की। राज्यपाल ने बिहार के अद्वितीय उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व और राज्य की अर्थव्यवस्था और वैश्विक मान्यता पर इसके सकारात्मक प्रभाव की सराहना की। ओडीओपी कार्यक्रम के अलावा, शकील अहमद काकवी ने जमीनी स्तर पर नई शिक्षा नीति के बारे में व्यापक चर्चा और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। 

उन्होंने इन चर्चाओं में विशेष रूप से बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से संबद्ध जिले के नोडल मदरसा और अल्प संख्यक संस्थानों के प्रमुखों को शामिल करने के महत्व पर बल दिया। इसके अलावा, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बीच तालीम के बेहतर समझ और कार्यान्वयन की सुविधा के लिए उर्दू में नई शिक्षा नीति की एक सेट का उपलभद् कराने का प्रावधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। यह बैठक आर्थिक और शैक्षणिक प्रगति दोनों को संबोधित करते हुए बिहार के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहार फाउंडेशन, राज्य सरकार और अंतरराष्ट्रीय निकायों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों से बिहार के लोगों को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है।

शकील काकवी ने राज्यपाल बिहार को 8 सितंबर 2024 को मदरसा जामिया कायनात और कायनात फाउंडेशन, कायनात नगर, काको, जहानाबाद, बिहार द्वारा संयुक्त रूप से कायनात इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। बिन वैद्य विधुत कनेक्शन लिया हुए एवं मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के बिजलीपुर,अलुआ बिगहा,महाबलीपुर, निमिया बिगहा एवं खेतान लेंन में मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पंद्रह लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे राजेन्द्र यादव पर 50260 कामेश्वर यादव पर 10599 अशोक कुमार पर 17025 ऊषा देवी पर 4640 बालमिंतर देवी पर 6162 रूबी देवी पर 15720 कुसुम देवी पर 13371 पुष्पा देवी पर 24939 रामानुज प्रसाद पर 19258 गणेश प्रसाद पर 31644 मुंद्रिका प्रसाद पर 14781 राजेन्द्र यादव पर 68442 सुग्रीव यादव पर 29339 विवेकानंद सिंह पर 165960 एवं बच्ची देवी पर 198569 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता रंजीत कुमार प्रमोद कुमार निराला कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार, शैलेश कुमार,अनिता कुमारी सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार