उपनिबंधन कार्यालय की मांग को लेकर मार्टीनगंज तहसील के बारकाउंसिल में अधिवक्ताओं का एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल। एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़,तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के सभागार में मंगलवार को सुबह 9 बजे संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई, जिसका संचालन संघ के मंत्री चंद्रभान आजाद ने किया।
बैठक में चर्चा हुई कि मार्टीनगंज तहसील बने 7 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक तहसील में निबन्धन का कार्य प्रारम्भ नही किया गया। जिसके कारण तहसील क्षेत्र के काश्तकारों को भूमि क्रय-विक्रय हेतु लालगंज, निजामाबाद, फूलपुर, तहसीलों में जाकर निबंधन का कार्य कराना पड़ता है जिससे काश्तकारों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है। उप निबन्धन कार्यालय की मांग को कई बार उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया। लेकिन उनके कान पर अभी जूं तक नही रेगा है।
जिसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में अधिवक्ताओ द्वारा एक दिन का सांकेतिक हड़ताल और 29 जून तक निबन्धन का कार्य शुरू न होने पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय का प्रस्ताव उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायलय में देकर पूरे दिन अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, चन्द्रेश यादव, नवनीत भारती, अवनीश कुमार सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Jun 26 2024, 15:53