नीट पेपर लीक मामला : सीबीआई ने शुरु की जांच, आज बेउर जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेंगी

डेस्क : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी की ओर से दर्ज एफआईआर की कॉपी मंगलवार को पटना सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में जमा कराई गई। साथ ही सीबीआई ने जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेने और पेशी कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सीबीआई की दिल्ली शाखा में नीट मामले में दर्ज एफआईआर में नीतिश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिंकदर यादवेन्दु, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद, आयुष राज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें रॉकी और संजीव को छोड़कर शेष सभी जेल में हैं। 

बीते मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत तीन अफसर पटना स्थित विशेष कोर्ट पहुंचे। सीबीआई के विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल कुमार सिंह के पास ब्यूरो के अधिकारी अपने वकील अमित कुमार के साथ पहुंचे थे। माना जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद आरोपितों को सीबीआई रिमांड के लिए प्रोडक्शन कराएगी। रिमांड मिलने पर इनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस और ईओयू बिहार और झारखंड से अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मौसम का हाल : 4 दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को राज्य में मानसून ने दी दस्तक, राजधानी पटना सहित राज्यभर में आज बारिश के आसार

डेस्क : बीते महीने भर से प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से बेहाल राज्यवासियों को बीते दो-तीन दिनों से हल्की बारिश से बड़ी राहत मिली है। राज्य में चार दिनों तक स्थिर रहने के बाद मंगलवार को मानसून ने गोपालगंज और छपरा में दस्तक दे दी है। इसके प्रसार की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल बन रही है। आनेवाले 24 से 48 घंटे में इसका प्रसार लगभग पूरे राज्य में हो जाएगा।

इधर, पटना सहित राज्यभर में आज बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है। गरज व तड़क के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी जिले के एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज जबकि मधुबनी, सुपौल गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

14 जिलों के 32 जगहों पर हुई बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार पटना, सीतामढ़ी, बक्सर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सिवान, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सीवान, मधुबनी, लखीसराय और रोहतास जिले के 32 जगहों पर 13 से 74 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई।

इन दो जिलो में चली लू 

बारिश के वजह से पूरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। फारबिसगंज में सबसे कम 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला 41.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद रहा। वहीं अरवल और औरंगाबाद लू की चपेट में रहे।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संसद के दोनो सदनों में पार्टी के नेताओं के नाम का किया एलान, जानिए

डेस्क : जेडीयू संसदीय दल ने अपने नेता के चुनाव का अधिकार  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया था। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पार्टी के संसदीय दल के नेताओं को चुन लिया है।  नीतीश कुमार ने आज संसद के दोनों सदनों में अपनी पार्टी के नेताओं के नाम का एलान किया।

*ललन सिंह की जगह दिलेश्वर कामत*

जेडीयू ने लोकसभा में दिलेश्वर कामत को अपने संसदीय दल का नेता चुना है। इससे पहले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जेडीयू संसदीय दल के नेता हुआ करते थे। लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद सुपौल से सांसद दिलेश्वर कामत को नेता चुना गया है। अति पिछड़ी जाति से आने वाले दिलेश्वर कामत लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी विजेंद्र प्रसाद यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। विजेंद्र यादव ने ही उन्हें पहली दफे लोकसभा का टिकट दिलवाया था। इस दफे भी विजेंद्र यादव ने ही दिलेश्वर कामत के चुनाव अभियान की कमान थाम रखी थी।

*राज्यसभा में संजय झा बने नेता*

वहीं जेडीयू ने राज्यसभा में संजय झा को अपने संसदीय दल का नेता बनाया है। संजय झा बिहार सरकार में मंत्री हुआ करते थे। इसी साल उन्हें जेडीयू की ओर से राज्यसभा भेजा गया है। वैसे तो संजय झा जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री बनने के दावेदार थे लेकिन पार्टी को सिर्फ दो ही मंत्री पद मिला औऱ उसमें जातिगत समीकरण में संजय झा फिट नहीं बैठे। लिहाजा रामनाथ ठाकुर को अति पिछड़े कोटे से केंद्र में मंत्री बनाया गया। रामनाथ ठाकुर पहले राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता हुआ करते थे। उनके मंत्री बनने के कारण संजय झा को नया नेता चुना गया है।
22 जुलाई से बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की होगी शुरुआत, अधिसूचना जारी*


डेस्क : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। यह सत्र 26 जुलाई तक संचालित होगी। विधानसभा के सचिव राजकुमार ने बीते सोमवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। दोनों सदनों में इस दौरान पांच-पांच बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटन पर रखा जाएगा। इसके अलावा पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। जबकि 25 को इस पर मुहर लगेगी। दूसरे दिन 23 व 24 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे। जबकि, 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा और मतदान होगा। इसी क्रम में विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।
बिहार में सभी शिक्षकों आज से एप पर हाजिरी बनाने की हुई शुरुआत, ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज होगी रिपोर्ट*


डेस्क : बिहार में आज से एप पर शिक्षकों के हाजिरी बनाने की शुरुआत हो गई। राज्य के तकरीबन 78 हजार सरकारी स्कूलों के करीब 5 लाख शिक्षक और प्रधानाध्यापक मंगलवार से ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से हाजिरी बनाएंगे। इन्हें दो बार हाजिरी बनानी होगी। एकबार स्कूल आने पर और दूसरी बार स्कूल से जाते समय। मोबाइल एप पर हाजिरी बनते ही इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भी प्राप्त होगी। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक मोबाइल एप पर ऑनलाइन के साथ-साथ भौतिक रूप से (रजिस्टर पर भी) शिक्षक-प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। ताकि, किसी शिक्षक को शुरुआत में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में तकनीकी दिक्कत आ रही हो तो उपस्थिति पंजी में उनकी हाजिरी दर्ज रहे। पर, आगे सिर्फ मोबाइल एप के माध्यम से ही हाजिरी बनाने की व्यवस्था रहेगी। शिक्षा विभाग ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने की इस नयी व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है। वहीं, विभाग के आदेश पर सभी जिला और प्रखंड स्तर पर भी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से कैसे हाजिरी बनेगी, इसको लेकर भी हर जरूरी तकनीकी जानकारी वीडियो क्लिप आदि के माध्यम से शिक्षकों को दी गयी है। ताकि, किसी को भी मोबाइल एप से हाजिरी बनाने में दिक्कत नहीं आये। *स्कूल के 500 मीटर में ही दर्ज होगी हाजिरी* विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि इस व्यवस्था के तहत शिक्षक और प्रधानाध्यापक गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे। सभी शिक्षक अपनी आईडी से एप पर लॉग-इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पूर्व से शिक्षक आईडी उपलब्ध नहीं है अथवा भूल गये हैं, वो अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं। ई-शिक्षाकोष ऐप में लॉग-इन करने के बाद डैसबोर्ड पर अंकित ‘मार्क अटेंडेंस’ बटन को क्लिक करेंगे। स्कूल के 500 मीटर के दायरे में ही यह ऐप काम करेगा। आते समय ‘स्कूल इन’ और जाते समय ‘स्कूल आउट’ बटन को शिक्षक-प्रधानाध्यापक क्लिंक करेंगे। बटन क्लिक करने के बाद शिक्षक को फोटो के साथ समय भी अंकित हो जाएगा।
मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों सोमवार की देर शाम हुई हल्की बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली थोड़ी राहत*

डेस्क : बीते सोमवार को दिन में में तेज धूप की वजह से रविवार के मुकाबले पटना के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यहां का अधिकतम पारा सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। तीखी धूप से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी और उमस भरी गर्मी से सोमवार को दिन में लोग परेशान रहे पर देर शाम हल्की बारिश और ठंडी हवा ने राजधानी के साथ जिलावासियों को थोड़ी राहत दी। थंडरस्टॉर्म की गतिविधि बनने से शाम से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। जिसके बाद देर शाम को बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पटना उमस भरी गर्मी की चपेट में रहेगा। जिस कारण लोगों को पसीने छूटने वाली गर्मी का एहसास होगा। वहीं कल बुधवार को पटना सहित दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।
निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ के निर्माण कार्य की प्रगति का सीएम ने लिया जायजा, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते रविवार को निर्माणाधीन मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों को इस पथ के पहले चरण का कार्य दिसंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। 

पहले चरण में सिपारा-परसा-महुली लंबाई 6.7 किलोमीटर है। इसमें 5.4 किलोमीटर एलिवेटेड पथ को पूरा करना है। सिपारा के पास इस पथ को पटना न्यू बाइपास (एनएच-31) में फोरलेन संपर्क पथ से इसे जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री को पदाधिकारियों ने बताया कि पटना के निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 11 किमी लंबी इस सड़क में 7.5 किमी फोर लेन एलिवेटेड पथ शामिल है। निर्माण दो चरण में हो रहा है। दूसरे चरण में मीठापुर-सिपारा तथा महुली-पुनपुन फोर लेन पथ बन रहा है। इसकी कुल लंबाई 4.3 किमी है, जिसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड पथ है। इसका निर्माण तेजी से हो रहा है। 

बता दें सीएम के निर्देश पर मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से संपतचक पथ को भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

नीट पेपर लीक मामला : झारखंड के देवघर से गिरफ्तार 6 आरोपियों को पटना LNJP हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के बाद भेजा गया जेल, सीबीआई अब कर रही मामले
देवघर से गिरफ्तार हुए सभी आऱोपियों को बीते रविवार को पटना के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल मे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। ईओयू कह रही है कि झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। उसे सॉल्व कराया गया और फिर प्रश्न पत्र को उत्तर के साथ कई जगहों पर भेजा गया। बिहार के पटना में इस खेल का सरगना संजीव मुखिया और सिकंदर कुमार यादवेंदु था। दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की शुरूआत तब हुई थी जब नीट परीक्षा से एक दिन पहले यानी 4 मई की रात में पटना के खेमनीचक इलाके में स्थित लर्न्ड एंड प्ले स्कूल में 35-40 छात्रों को रखकर प्रश्न-पत्र का उत्तर रटावाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की छापेमारी हुई जिसमें 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहां कई कागजातों के साथ जले हुए प्रश्नपत्र के टुकड़े भी मिले थे। इसी से पता चला कि नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है। ईओयू ने अबतक इस मामले की जांच में कई तथ्यों का खुलासा किया है। कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ 16 से अधिक चेक, 6 पासबुक और 5 से अधिक एटीएम कार्ड बरामद किए गये हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के कई प्रमाण भी मिले हैं। जांच पड़ताल में 10 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। ईओयू की टीम ने करीब तीन दर्जन एडमिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंक पत्र समेत कई प्रमाण पत्र भी बरामद किया है। वहीं अब यह मामला सीबीआई के अधिन चला गया है। बिहार सरकार द्वारा इसकी जांच सीबीआई से कराने को लेकर गृह विभाग से अधिसूचना जारी होने के बाद आज सीबीआई की टीम पटना पहुंच गई है और ईओयू से सारे दस्तावेज मांगे है।

देवघर से गिरफ्तार हुए सभी आऱोपियों को बीते रविवार को पटना के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल मे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। ईओयू कह रही है कि झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से नीट परीक्षा का प्

नीट पेपर लीक मामला : बिहार सरकार ने सीबीआई को सौंपा जांच, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : नीट पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश की सियासत चरम पर है। वही मामला बिहार से जुड़ने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। 

इसी बीच राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है। नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से संबंधित अधिसूचना बिहार सरकार के गृह विभाग ने जारी कर दी है।

गृह विभाग के सचिव द्वारा रविवार शाम जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 (1946 का अधिनियम 25) की धारा-6 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल इस पर अपनी सहमति प्रदान करते हैं। नीट परीक्षा में बरती गई अनियमितता को लेकर पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है। इसके तहत पटना के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 358, दिनांक 05.05.2024 की जांच-पड़ताल अब सीबीआई करेगी। बिहार के अलावा इस मामले के तार अन्य स्थानों से जुड़े हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मामले को समुचित जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा जाता है। इस मामले में दर्ज एफआईआर में आईपीसी की 407, 408, 409, 120 समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। 

गौरतलब है कि अभी तक इसकी जांच ईओयू कर रही थी।

मौसम का मिजाज : मानसून की बेरुखी और सूरज के तल्ख तेवर से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, कल मंगलवार से मानसून के बारिस के आसार*


डेस्क : बिहार में मानसून की बेरुखी और सूरज के तल्ख तेवर से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। प्रदेश में मानसून प्रवेश करने के बाबजूद लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि 20 जून को मानसून प्रवेश करने के बाद प्रदेशवासियों को आंशिक तौर पर गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन सूरज की तल्ख तेवर के कारण प्रदेश एक बार फिर से धीरे-धीरे भीषण गर्मी की चपेट में आने लगा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। जिसकी वजह से प्रचंड उमस भरी गर्मी ने इंसान तो इंसान, जानवर और पशु-पक्षी तक को बेहाल कर रखा है। हालांकि प्रदेश में कल मंगलवार से मानसून के प्रसार होने के आसार हैं। इसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल हो रही हैं। राज्य के एक-दो जिलों में ही झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई। जून में अब तक सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सूबे में पुरवा चलने के कारण नमी युक्त हवा का प्रवाह जारी है। जिस कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां होने के कारण गरज व चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। जबकि मंगलवार से बिहार में बारिश की उम्मीद है। बीते रविवार को भभुआ, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण, नवादा, किशनगंज, गया, पटना, बांका, अररिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, रोहतास, सीतामढ़ी जिले के 22 जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने कल मंगलवार को उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बुधवार को राज्य के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों पर गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को डेहरी, गोपालगंज, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल लू और वैशाली भीषण गर्मी की चपेट में रहा। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 41.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर और वैशाली रहा। वहीं 10 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।