सी.टी. स्कैन मशीन का उप मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ शिशु कल्याण मंत्री बृजेश पाठक द्वारा महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल कर तथा शिलालेख का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि बहराइच जैसे आकांक्षात्मक जनपद में मेडिकल होना जनपदवासियों के गौरव की बात है। मेडिकल कालेज की स्थापना हो जाने से जनपदवासियों को प्रदेश के बड़े जनपदों का रूख नहीं करना पड़ेगा। वक्ताद्वय ने कहा कि सी.टी. स्कैन मशीन की स्थापना से विभिन्न दुर्घटनाओं विशेषकर हेड इंजरी के मामलों में अब चिकित्सक पहले से कहीं बेहतर उपचार कर सकेंगे तथा अनेकों बेश किमती जाने बचाई जा सकेंगी।
एम.एल.सी. एवं विधायक सदर ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बहराइच अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां पर जनपद के अतिरिक्त पड़ोसी जनपदों के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र के मरीज भी बड़ी संख्या में उपचार के लिए आते हैं। वक्ताद्वय ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज के लक्ष्य की ओर हम तेजी के साथ अग्रसर है। आज जनपदों मे मेडिकल कालेज की स्थापना की नहीं हो रही है बल्कि उनकों जीवन रक्षक उपकरणों से भी आच्छादित किया जा रहा है। एम.एल.सी. डॉ. त्रिपाठी ने चिकित्सकों का आहवान किया कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को उपयोग करते हुए सभी जरूरतमन्त मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य व सीएमएस डॉ. पाण्डेय ने मेडिकल कालेज अन्तर्गत संचालित महर्षि बालार्क चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक ने किया। इस अवसर पर गणमान्य व संभ्रान्तजन, मेडिकल कालेज का शिक्षण स्टाफ, चिकित्सक तथा बड़ी संख्या छात्र-छा़त्राएं मौजूद रहे।
Jun 25 2024, 18:50