Hazaribagh

Jun 25 2024, 17:52

बरवार गांव में हाथी का तांडव, अनाज का भंडार किया नष्ट।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

दरु प्रखंड के बरवार गांव में एक विशालकाय हाथी ने गांव के रहने वाले लिलो यादव के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 8 से 10 क्विंटल अनाज खा डाला। इतना ही नहीं उसने घर में रखे बाकी अनाज को भी इधर-उधर फेंक दिया जिससे भारी नुकसान हुआ है। घटना के अनुसार, लिलो यादव रात में अपने परिवार के साथ सो रहे थे। 

तभी अचानक उन्हें घर के बाहर से तेज आवाज सुनाई दी। जब वे जांच करने के लिए बाहर निकले तो देखा कि एक हाथी उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा हुआ है। हाथी को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। 

हाथी ने घर में रखे धान, चावल और गेहूं सहित 8 से 10 क्विंटल अनाज खा लिया। साथ ही उसने घर में रखे अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Hazaribagh

Jun 25 2024, 16:52

आवारा ऊंट मेडकूरी खुर्द गांव में घुसा, वन विभाग को सूचित किया गया


मेडकूरी खुर्द गांव में एक आवारा ऊंट जंगल से निकलकर गांव में आ गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर ऊंट को वापस उसके प्राकृतिक आवास में ले जाएंगे।

बताया जा रहा है कि आज सुबह मेडकूरी खुर्द गांव के बाहरी इलाके में ग्रामीणों को एक ऊंट देखा गया। जंगल से निकलकर आया यह ऊंट गांव की तरफ आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऊंट को छेड़ने या परेशान करने का प्रयास न करें। साथ ही सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और बच्चों और पालतू जानवरों को ऊंट के पास न जाने दें।

Hazaribagh

Jun 25 2024, 16:45

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में दो राशन दुकानों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी


हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंच मंदिर चौक के समीप स्थित दो राशन दुकानों में रविवार की रात चोरी की घटना हुई। दुकानदारों ने सोमवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Hazaribagh

Jun 24 2024, 21:38

हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में ली सांसद पद की शपथ


हज़ारीबाग़ : 18वीं लोकसभा में सांसदों का शपथ लोकसभा के प्रथम सत्र के शुरुआती दिन सोमवार को हुआ। जिसमें सबसे पहले पीएम मोदी और फिर उनके मंत्रिमंडल में शामिल लोकसभा सदस्यों ने शपथ ली। इसके बाद अलग-अलग राज्यों के सांसदों ने शपथ लिया। 

शपथ ग्रहण के दौरान झारखंड राज्य के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल अपने सादगी और साफगोईपूर्ण अंदाज में नज़र आए। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा की टिकट से चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए सांसद मनीष जायसवाल ने अपने शपथ की शुरुआत मैं "मनीष ब्रजकिशोर जायसवाल" ईश्वर की शपथ लेता हूँ ..." से किया। 

उन्होंने अपने नाम के साथ अपने आदर्श पिता ब्रजकिशोर जायसवाल का नाम लेकर उनका सम्मान बढ़ाया। शपथ लेने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा की जनता-जनार्दन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसपर मैं भी जनता की आशाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में "विकसित और सशक्त हजारीबाग" के विजन को साकार बनाने के लिए कटिबद्ध रहूंगा।

पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई और उसके बाद प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए बनाए गए पैनल के सदस्य सांसदों को शपथ दिलवाई गई। इस पैनल में 5 सदस्यों को रखा गया। जिसके माध्यम से ही सांसदों को शपथ दिलाया गया ।

Hazaribagh

Jun 24 2024, 16:10

हजारीबाग NEET पेपर लीक: सिटी को-ऑर्डिनेटर का दावा, उनकी कोई गलती नहीं, मीडिया कर रहा है बदनाम।

हजारीबाग एनईईटी (यूजी) परीक्षा पेपर लीक मामले में घिरे हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य और एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ. एहसान उल हक़ ने आज एक प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी और उनके केंद्र की इस मामले में कोई गलती नहीं है और मीडिया उन्हें बिना वजह बदनाम कर रहा है।

डॉ. हक़ ने दावा किया कि 5 मई 2024 को आयोजित एनईईटी परीक्षा हजारीबाग के पांचों केंद्रों में एनटीए के नियमों के अनुसार संपन्न कराई गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रश्न पत्र सीलबंद बक्सों में थे और इन्हें परीक्षा के बाद 5 मई को सुबह 7:30 बजे एसबीआई बैंक में जमा कर दिया गया था।

हालांकि, 21 जून को सामने आई खबरों के अनुसार, बिहार के पटना में कथित तौर पर इसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसके बाद ईओयू की जांच टीम हजारीबाग पहुंची और ओएसिस स्कूल के साथ-साथ एसबीआई बैंक का भी दौरा किया।

जांच में पाया गया कि प्रश्न पत्रों को 3 मई 2024 को ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी ने बैंक में पहुंचाया था। डॉ. हक़ ने जांच में इस बात की पुष्टि की और ईओयू द्वारा ब्लू डार्ट को लापरवाही से प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए आलोचना किए जाने का समर्थन किया।

डॉ. हक़ ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ईएनटीए के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कुछ मीडिया संस्थानों पर उन्हें और उनके केंद्र को गलत तरीके से इस मामले का दोषी ठहराने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ईओयू की जांच अभी जारी है। सही जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि असली दोषी कौन है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे निष्पक्ष रहें और केवल जांच में सामने आए तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करें।

Hazaribagh

Jun 24 2024, 15:48

हजारीबाग में खुला साइबर अपराध थाना!

  


रिपोर्टर पिंटू कुमार

जिले में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आज पुराना समाहरणालय परिसर में एक नए साइबर थाने का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग द्वारा किया गया।

यह नया थाना साइबर अपराधों की रोकथाम और जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आम नागरिकों को साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने, सलाह लेने और जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होने की सुविधा मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने उम्मीद जताई है कि इस नए थाने से हजारीबाग में साइबर अपराधों में कमी आएगी और नागरिकों को ऑनलाइन सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

Hazaribagh

Jun 23 2024, 19:54

दुमका : नीट यूजी पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, परीक्षा को रद्द कर दुबारा परीक्षा कराने की मांग की

दुमका : नीट यूजी पेपर लिक मामले को लेकर दुमका में कांग्रेसी नेताओं में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पुतला फूंका। नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने दुमका के टिन बाजार चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

 इससे पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने कॉग्रेस भवन से जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर टिन बाजार चौक में विरोध प्रदर्शन किया। 

कांग्रेस ने नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अविलम्ब इस्तीफा माँगा और केंद्र सरकार से नीट परीक्षा को रद्द क़र दुबारा परीक्षा कराने की मांग की। पार्टी जिलाध्यक्ष महेश राम चन्द्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नीट परीक्षा मे हुई गड़बड़ी से लाखो छात्र के कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया।

 सुनहरे भविष्य का सपना संजोकर मेहनत करनेवाले छात्रों का इससे मनोबल टूटा है। केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और सरकार अविलम्ब इस पर संज्ञान लेकर परीक्षा को रद करा क़र नए सिरे से परीक्षा कराये नहीं तो पूरे देश मे पार्टी चरण बद्ध आंदोलन चलाएगी और छात्रों को न्याय दिलाएगी। 

मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार साह, जिला महासचिव महबूब आलम, संजीत सिंह, अरविन्द कुमार, अमित सिंह, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, युवा कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलियम टुडू, युवा कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष राशिद इमाम, रुपेश सिंह, अमित कुमार, पारस तांती, रोकी शर्मा, विनोद शर्मा, टिंकू, शिव कुमार शर्मा, संदीप कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता एवं छात्र मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Hazaribagh

Jun 23 2024, 19:52

इचाक थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, छह आरोपी गिरफ्तार।

हजारीबाग पुलिस ने इचाक थाना क्षेत्र के परासी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस जघन्य अपराध में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

15 जून 2024 की रात, परासी गांव के पास स्थित श्मशान घाट में दो अज्ञात व्यक्तियों के जले हुए शव बरामद हुए थे। सूचना मिलते ही इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

घटनास्थल से मिले सुरागों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि मृतक गांव के ही रहने वाले थे और उनकी हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। इसके बाद, पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मृतकों और आरोपियों के बीच पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शवों को जला दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है।

Hazaribagh

Jun 23 2024, 19:46

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एवं मादक पदार्थों के रोकथाम के जागरूकता हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

हज़ारीबाग: पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची अन्तर्गत संचालित जिला खेल कार्यालय हजारीबाग द्वारा अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 एवं मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसमें फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, कराटे, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स आदि खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने मादक पदार्थों के रोकथाम के बारे में जागरूक किया एवं साथ ही ओलंपिक दिवस के अवसर पर वर्ष 2036 के ओलंपिक प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने हेतु मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। 

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में आवासीय बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजेता हुए। फुटबॉल खेल के बालिका वर्ग में आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजयी हुए। हॉकी खेल में हॉकी डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी विजेता हुए। सभी खिलाड़ियों को खेल पदाधिकारी ने ट्रॉफी एवं मेडल दे कर सम्मानित किया।

 प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में संयोजक कोलेश्वर गोप एवं सभी प्रशिक्षकों का मुख्य योगदान रहा।

Hazaribagh

Jun 23 2024, 19:04

टेप्सा में अवैध तरीके से पत्थर खनन करने वाले अवैधकर्ताओ पर प्राथमिकी दर्ज।


हजारीबाग:- ईचाक थाना क्षेत्र के मौजा टेप्सा में पूर्व से बन्द पड़े खदान में विस्फोटक का उपयोग कर पत्थर तोड़ने का शिकायत के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, खान निरीक्षक, ईचाक थाना के मंगल देव उराँव एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शिकायत स्थल की जाँच की गई। 

जाँच के क्रम में पाया गया कि अवैधकर्ताओं के द्वारा पत्थर तोड़ने के लिए ड्रील मशीन के माध्यम से सैकाड़ों होल में पत्थर तोड़ने के उद्देश्य से विस्फोटक/बारूद भरा गया था। स्थल पर पहुँचते ही जाँच वाहन को देखकर अवैधकर्ता स्थल से भाग गये। 

इस स्थल पर रस्सी के सहारे असुरक्षित तरीके से लटक कर मजदूरों द्वारा अवैध पत्थर को तोड़ने का काम किया जा रहा था, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है। मौजा टेप्सा में किसी भी कम्पनी / व्यक्ति को कोई खनन पट्टा/अनुज्ञा पत्र नहीं है। यह काम पूर्णतः अवैध है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। 

स्थानीय लोगों से पुछताछ एवं जाँच पड़ताल के क्रम में पाया गया कि निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा अवैध कार्य किया जा रहा है।