अतरौलिया पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ 5 अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद,
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर 22 जून को वादिनी सर्वेश पुत्री सूर्यभान राजभर निवासी भगवान पुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा शिकायत की गई मेरे भाई जसराज पुत्र सर्वेश राजभर व अन्य व्यक्तियों द्वारा घर में रखा सामान चोरी किया गया बेचकर शराब पी गए। जिसके संबंध में अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया विवेचना के दौरान आरोपियों का नाम प्रकाश में आया। आज मुखबिर की सूचना पर सेल्हरा पट्टी अंडर पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम जशराज उर्फ भोला राजभर पुत्र सूर्यभान राजभर निवासी भगवान पुर थाना अतरौलिया, मुकेश निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी भदेवा , थाना अतरौलिया, दिनेश निषाद पुत्र सुग्रीम निषाद निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, सरवन पुत्र राधेश्याम निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, रवि कनौजिया पुत्र मूलचंद कनौजिया निवासी भदेवा थाना अतरौलिया बताया गया। पकड़े गए आरोपियो के पास से एक साईकिल, एक पीतल की परात, एक लाकेट पीली धातु एक जोड़ी पायल बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक जफर अयूब, हेड कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल रमेश कुमार कांस्टेबल मुकेश कुमार, अजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jun 25 2024, 17:45