Gorakhpur

Jun 25 2024, 16:49

आजमगढ़::पहली ही बारिश में खुला ग्राम सभा की फोल

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा ग्रामसभा भरौली में पहली बारिश में खुली विकास की पोल। हल्की सी बारिश ने ग्राम सभा में कराया जा रहे कार्यों का पोल खोल दिया। ग्राम प्रधान द्वारा सफाई के सभी मानक को कागज में पूर्ण दिखाते हुए गांव को सुंदर एवं विकासशील ग्राम का दर्जा दे दिया है ।बूंदाबांदी से गांव के मुख्य बाजार के चारों तरफ पानी लगा गया ।

समाजसेवी अनुभव सिंह ने बताया कि पहले ही बारिश में खुली विकास की पोल, ग्राम सभा में विकास को लेकर कई बार हम लोग उच्च अधिकारी से अवगत किया लेकिन कोई कारवाई नहीं हुआ। आज हमारे ग्राम सभा में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ।क्योंकि नाली का निकास के समुचित तरीके से नहीं हुआ है, विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं हुआ है ।इस मौके पर प्रवीण सिंह, अतुल सिंह ,(कक्कू), रिंकू पंडित बबलू पांडे ,राघव ,अनिल, बबलू, रामपाल सिंह, अनुभव सिंह (अन्नू) इत्यादि ।

Gorakhpur

Jun 25 2024, 13:50

नगर आयुक्त ने प्रातःकाल शहर के विभिन्न क्षेत्र का किया निरीक्षण,नाला व नालियों की साफ सफाई का किया निरीक्षण

गोरखपुर। बरसात के दृष्टिगत नगर निगम गोरखपुर द्वारा शहर के नालों के सफाई कार्य का नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया. साथ ही अमृत योजना के तहत महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 के भैरोपुर पोखरा पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने देवरिया बाईपास रोड पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे एवं मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड के आगे रोड पर चल रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों स्थानों पर बड़ी पोकलेन मशीन द्वारा नाले से सिल्ट निकाला जा रहा था. नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक को नाले की तल्लीझाड़ सफाई कराने एवं निकले हुए सिल्ट/प्लास्टिक को तत्काल हटवाने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर आयुक्त ने भैरोपुर पोखरा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, सहायक अभियंता एनडी पांडे, अवर अभियंता अवनीश भारती एवं संबंधित ठेकेदार तथा अन्य उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पोखरे के रिटेनिंग वॉल एवं घाट का निर्माण कार्य चल रहा है. अमृत योजना के तहत एक करोड़ 96 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या एक महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 में स्थित भैरोपुर पोखरा को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यहां पर घाट, आसपास के लोगों को टहलने के लिए ट्रैकिंग पाथ, ओपन जिम, बाउंड्री वॉल तथा आसपास पेड़ आदि लगाए जाएंगे. नगर आयुक्त ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को जुलाई माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Gorakhpur

Jun 25 2024, 09:57

युवक की बहन को भगा ले गया प्रेमी, अपहरण का केस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के पायलपार गांव के निवासी युवक रविशंकर गुप्ता के खिलाफ अपनी बहन को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

थाने में दी गई तहरीर में युवक ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर माह में उसकी बहन गोला थाना क्षेत्र के गांव में उसकी बड़ी बहन के बच्चे के जन्म के समय सहयोग के लिए गई थी। इस दौरान उसके जीजा जी के पड़ोस में रहने वाले परिवार से घर आने जाने वाले युवक रविशंकर से छोटी बहन का परिचय और मित्रता हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी। जानकारी मिलने पर जनवरी माह में भाई अपनी बहन को वापस घर बुला ले आया था।

इस बीच 21 जून को उसकी बहन घर से 30 हजार रुपए नकद और हाई स्कूल का सर्टिफिकेट ले कर घर से चली गई। युवक ने बताया कि उसने अपनी बहन की तलाश की युवक का मोबाइल फोन लगातार बंद बताता रहा किंतु उसके मां के नंबर पर बात हो रही है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में युवक ने अपनी बहन को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। खजनी पुलिस ने धारा 366 के तहत नामजद केस दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 25 2024, 09:56

जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मार्ग दुर्घटना में मौत
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। गाजीपुर जिले के टोल प्लाजा पर देर रात 12 बजे के करीब हुआ हादसा। पत्नी और बेटी का बीएचयू में चल रहा इलाज, पत्नी कोमा में और बेटी का जबड़ा टूटा।विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की कार को सोमवार-मंगलवार की देर रात ट्रक से टक्कर हो गई।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, उनका अंतिम संस्कार गोला थाना क्षेत्र के सरयू नदी के तट पर किया जाएगा, घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के हादसे में मौत की पुष्टि की।

Gorakhpur

Jun 25 2024, 09:54

सिंचाई विभाग में युद्ध स्तर पर 14 किलोमीटर लंबे नाले को किया साफ, जल जमाव सहित अन्य समस्याओं से मिल सकेगा निजात
गोरखपुर। मानसून से पहले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोरखपुर सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड 2 के द्वारा रामगढ़ ताल नाल की सफाई का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बता दे की रामगढ़ ताल नाला, बहु प्रतिष्ठित रामगढ़ ताल झील से निकलकर ततकुलानी रेगुलेटर तक जाता है। जिसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर है। इस नाले के पास लगभग 47 ग्राम सभाएं तथा 2838 हैकटेयर भूमि इससे प्रभावित होती है जिसकी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

जिससे कि गोरखपुर शहर के पूर्वी हिस्से में जल भराव की समस्या से लोगों को इजात मिलेगा और कृषि योग्य भूमि भी प्रभावित नहीं होगी. आपको बताते चले की इस नाले की सफाई के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा 12 जून को निर्देशित किया गया था जिसके बाद विभाग ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तत्काल इस पर सफाई का कार्य शुरू कराया जो कि जल्द ही समाप्ति के कगार पर है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 19:16

युवती के अपहरण के आरोपित युवक के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के गांव की महिला ने गांव के युवक पर अपनी 20 वषीर्या बेटी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

थाने में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी 20 वषीर्या बेटी को गांव का ही एक युवक परेशान करता था, जिसकी शिकायत उसने युवक के घर पहुंच कर उसके परिजनों से भी की थी। आरोपित युवक ने युवती को मोबाइल फोन भी दिया था, जिस पर दोनों के बीच बातचीत होती थी।

बीते गुरुवार 21 जून को शाम 8 बजे युवती घर से निकली और वापस नहीं लौटी मां ने बेटी के साथ किसी हनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामवासियों ने इस प्रेम प्रपंच का मामला बताया है। खजनी पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 366 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 19:15

जीप चालक को पीटने वाले 4 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार के निवासी दुर्गा यादव की बेटी रीमा यादव की तहरीर पर खजनी पुलिस ने उनके पिता को मारपीट कर अधमरा करने वाले 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोमवार को सिसवां बाजार से अपनी जीप से हरनहीं की ओर आ रहे जीप चालक दुर्गा यादव को रास्ते में रकौली बाजार के पास रोक कर उन्हें मारपीट कर अधमरा करने वाले खजनी थाना क्षेत्र के सिसईं गांव के निवासी बुद्धिराम यादव, नागेंद्र यादव, राकेश यादव और संतोष यादव के खिलाफ बेटी रीमा यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 269/2024 की धारा 323,308, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 17:04

पिता पुत्र को लगी गोली, दोनों की हालत गंभीर, पुराने मकान पर डाल रहे थे प्लास्टिक, पीछे से मार दी गोली

गोला गोरखपुरI बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समयथान पड़ौली के भटपुरवा मधुपुर टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने असलहे से दुसरे पक्ष के पिता- पुत्र को गोली मार दी। दोनो को गंभीर हालत में सीएचसी बड़हलगंज लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।गांव के मुन्नालाल यादव व कमलेश यादव सगे पटीदार हैं। दोनों के बीच जमीन का काफी दिनों से विवाद चलता है। सोमवार को मुन्नालाल अपने लड़के आदित्य यादव के साथ घर के पास प्लास्टिक लगा रहे थे। इसी बीच विपक्षी कमलेश अपने छत से ईंट पत्थर चलाने लगा।मना करने पर छत से नीचे उतरकर असलहे से मुन्नालाल व आदित्य के ऊपर गोली चला चलाकर फरार हो गया मुन्नालाल के कंधे में व आदित्य के सीने में दाहिनी तरफ गोली लगी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मुकदमा भी विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कि किया

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:06

बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को पीट कर अधमरा किया
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के हरनहीं चौराहे से सिसवां सोनबरसा बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर रकौली बाजार और खजूरी बाजार कस्बे के बीच 4 बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए।

थाना क्षेत्र के सोनारी शंकर गांव के निवासी दुर्गा यादव जीप लेकर हरनहीं की ओर आ रहे थे। खजुरी बाजार से आगे निकले ही थे कि 4/5 की संख्या में बाइक सवार युवकों ने जीप को ओवर टेक करके रोक लिया और चालक को मारने पिटने लगे। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर जीप चालक को बेहोशी के हाल में छोड़ कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने चालक के घर और 112 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए जिले पर भेजा। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:05

विवाहिता की शिकायत पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बागेबह (भरोहियां) गांव के निवासी अजीत की पत्नी कविता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले हुई है एक 5 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष के लड़के की मां है। ससुराल आने के बाद से ही उसके सास श्वसुर और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, तथा दहेज में 50 हजार रुपए नकद और एक पल्सर बाइक मांगते हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। दहेज न मिलने के कारण उसे हमशा मारते पीटते हैं। बीते दिनों उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, मोबाइल फोन छीन लिया और मायके से दहेज न ले आने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 265/2024 की धाराओं 498 ए,323,504,506 तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 के तहत सास किसमती देवी श्वसुर रामहरी प्रसाद और पति अजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।