गंगा, महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यहां देखें तैयारियां
गंगा, महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यहां देखें तैयारियां
टाटानगर रेलवे स्टेशन में 7 वर्षीय बच्ची बनी हवश का शिकार, स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल
टाटानगर रेलवे स्टेशन में 7 वर्षीय बच्ची बनी हवश का शिकार, स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल
झारखंड में 5 सितंबर तक 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सीएम चंपाई सोरेन ने विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान दिया निर्देश
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को 5 सितंबर तक 26 हजार शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 15 अगस्त 2024 तक इंटरमीडिएट स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 11 हजार पदों और स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 15 हजार पदों की बहाली 5 सितंबर 2024 तक हर हाल में करा लें। हमारी सरकार ने शिक्षक बहाली का जो लक्ष्य रखा है, उसी अनुरूप कार्य में प्रगति लाते हुए लक्ष्य को जल्द पूरा करने को कहा।
इसके लिए शिक्षक बहाली की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर लें। सरकार राज्य में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को निरंतर मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी की वजह से पठन-पाठन में बाधा नहीं पहुंचे।
Jun 25 2024, 16:23