लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज,पक्ष -विपक्ष के ओर से प्रत्याशी मैदान में, चुनाव से तय होगा अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलडोजर लेकर संसद चलाना चाहते हैं - वृंदा करात

रांची : 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अब कल संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होना है। बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी रहा। 

वहीं लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार के. सुरेश को उतार दिया है। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।

इसी मुद्दे को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने मंगलवार को रांची में बड़ा बयान दिया। लोकसभा के विशेष सत्र के बीच उन्होंने कहा कि संसद में नरेंद्र मोदी सरकार का बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। वृंदा करात ने कहा कि संसद की परंपरा के मुताबिक, कौन स्पीकर बनेगा और कौन डिप्टी स्पीकर, इस पर पहले बातचीत होनी चाहिए। 

वैसे तो सरकार यह तय कर ले की स्पीकर सत्ता पक्ष का बनेगा, लेकिन, डिप्टी स्पीकर के पद पर विपक्ष का ही नेता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने इन्हें सबक दिया, लेकिन उससे उन्होंने कोई सीख नहीं ली।आज भी वह बुलडोजर लेकर पार्लियामेंट चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमंत बिश्व सरमा कहते हैं कि यहां बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान सरकार के पहले झारखंड में जो सरकारें थीं, बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए उन्होंने क्या किया। केंद्र सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं।

गंगा, महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यहां देखें तैयारियां
गंगा, महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यहां देखें तैयारियां

गंगा, महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यहां देखें तैयारियां

टाटानगर रेलवे स्टेशन में 7 वर्षीय बच्ची बनी हवश का शिकार, स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल
टाटानगर रेलवे स्टेशन में 7 वर्षीय बच्ची बनी हवश का शिकार, स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल

टाटानगर रेलवे स्टेशन में 7 वर्षीय बच्ची बनी हवश का शिकार, स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल

झारखंड में 5 सितंबर तक 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सीएम चंपाई सोरेन ने विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान दिया निर्देश




रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को 5 सितंबर तक 26 हजार शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 15 अगस्त 2024 तक इंटरमीडिएट स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 11 हजार पदों और स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 15 हजार पदों की बहाली 5 सितंबर 2024 तक हर हाल में करा लें। हमारी सरकार ने शिक्षक बहाली का जो लक्ष्य रखा है, उसी अनुरूप कार्य में प्रगति लाते हुए लक्ष्य को जल्द पूरा करने को कहा।

 इसके लिए शिक्षक बहाली की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर लें। सरकार राज्य में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को निरंतर मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी की वजह से पठन-पाठन में बाधा नहीं पहुंचे।