Gorakhpur

Jun 25 2024, 09:56

जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मार्ग दुर्घटना में मौत
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। गाजीपुर जिले के टोल प्लाजा पर देर रात 12 बजे के करीब हुआ हादसा। पत्नी और बेटी का बीएचयू में चल रहा इलाज, पत्नी कोमा में और बेटी का जबड़ा टूटा।विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की कार को सोमवार-मंगलवार की देर रात ट्रक से टक्कर हो गई।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, उनका अंतिम संस्कार गोला थाना क्षेत्र के सरयू नदी के तट पर किया जाएगा, घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के हादसे में मौत की पुष्टि की।

Gorakhpur

Jun 25 2024, 09:54

सिंचाई विभाग में युद्ध स्तर पर 14 किलोमीटर लंबे नाले को किया साफ, जल जमाव सहित अन्य समस्याओं से मिल सकेगा निजात
गोरखपुर। मानसून से पहले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोरखपुर सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड 2 के द्वारा रामगढ़ ताल नाल की सफाई का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बता दे की रामगढ़ ताल नाला, बहु प्रतिष्ठित रामगढ़ ताल झील से निकलकर ततकुलानी रेगुलेटर तक जाता है। जिसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर है। इस नाले के पास लगभग 47 ग्राम सभाएं तथा 2838 हैकटेयर भूमि इससे प्रभावित होती है जिसकी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

जिससे कि गोरखपुर शहर के पूर्वी हिस्से में जल भराव की समस्या से लोगों को इजात मिलेगा और कृषि योग्य भूमि भी प्रभावित नहीं होगी. आपको बताते चले की इस नाले की सफाई के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा 12 जून को निर्देशित किया गया था जिसके बाद विभाग ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तत्काल इस पर सफाई का कार्य शुरू कराया जो कि जल्द ही समाप्ति के कगार पर है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 19:16

युवती के अपहरण के आरोपित युवक के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के गांव की महिला ने गांव के युवक पर अपनी 20 वषीर्या बेटी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

थाने में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी 20 वषीर्या बेटी को गांव का ही एक युवक परेशान करता था, जिसकी शिकायत उसने युवक के घर पहुंच कर उसके परिजनों से भी की थी। आरोपित युवक ने युवती को मोबाइल फोन भी दिया था, जिस पर दोनों के बीच बातचीत होती थी।

बीते गुरुवार 21 जून को शाम 8 बजे युवती घर से निकली और वापस नहीं लौटी मां ने बेटी के साथ किसी हनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामवासियों ने इस प्रेम प्रपंच का मामला बताया है। खजनी पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 366 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 19:15

जीप चालक को पीटने वाले 4 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार के निवासी दुर्गा यादव की बेटी रीमा यादव की तहरीर पर खजनी पुलिस ने उनके पिता को मारपीट कर अधमरा करने वाले 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोमवार को सिसवां बाजार से अपनी जीप से हरनहीं की ओर आ रहे जीप चालक दुर्गा यादव को रास्ते में रकौली बाजार के पास रोक कर उन्हें मारपीट कर अधमरा करने वाले खजनी थाना क्षेत्र के सिसईं गांव के निवासी बुद्धिराम यादव, नागेंद्र यादव, राकेश यादव और संतोष यादव के खिलाफ बेटी रीमा यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 269/2024 की धारा 323,308, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 17:04

पिता पुत्र को लगी गोली, दोनों की हालत गंभीर, पुराने मकान पर डाल रहे थे प्लास्टिक, पीछे से मार दी गोली

गोला गोरखपुरI बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समयथान पड़ौली के भटपुरवा मधुपुर टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने असलहे से दुसरे पक्ष के पिता- पुत्र को गोली मार दी। दोनो को गंभीर हालत में सीएचसी बड़हलगंज लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।गांव के मुन्नालाल यादव व कमलेश यादव सगे पटीदार हैं। दोनों के बीच जमीन का काफी दिनों से विवाद चलता है। सोमवार को मुन्नालाल अपने लड़के आदित्य यादव के साथ घर के पास प्लास्टिक लगा रहे थे। इसी बीच विपक्षी कमलेश अपने छत से ईंट पत्थर चलाने लगा।मना करने पर छत से नीचे उतरकर असलहे से मुन्नालाल व आदित्य के ऊपर गोली चला चलाकर फरार हो गया मुन्नालाल के कंधे में व आदित्य के सीने में दाहिनी तरफ गोली लगी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मुकदमा भी विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कि किया

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:06

बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को पीट कर अधमरा किया
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के हरनहीं चौराहे से सिसवां सोनबरसा बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर रकौली बाजार और खजूरी बाजार कस्बे के बीच 4 बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए।

थाना क्षेत्र के सोनारी शंकर गांव के निवासी दुर्गा यादव जीप लेकर हरनहीं की ओर आ रहे थे। खजुरी बाजार से आगे निकले ही थे कि 4/5 की संख्या में बाइक सवार युवकों ने जीप को ओवर टेक करके रोक लिया और चालक को मारने पिटने लगे। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर जीप चालक को बेहोशी के हाल में छोड़ कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने चालक के घर और 112 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए जिले पर भेजा। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:05

विवाहिता की शिकायत पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बागेबह (भरोहियां) गांव के निवासी अजीत की पत्नी कविता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले हुई है एक 5 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष के लड़के की मां है। ससुराल आने के बाद से ही उसके सास श्वसुर और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, तथा दहेज में 50 हजार रुपए नकद और एक पल्सर बाइक मांगते हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। दहेज न मिलने के कारण उसे हमशा मारते पीटते हैं। बीते दिनों उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, मोबाइल फोन छीन लिया और मायके से दहेज न ले आने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 265/2024 की धाराओं 498 ए,323,504,506 तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 के तहत सास किसमती देवी श्वसुर रामहरी प्रसाद और पति अजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 19:12

'आम महोत्सव' में क्‍या है खास, आम से बनने वाली रेसिपी का भी चखें स्वाद

गोरखपुर। आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. आम और खास सबकी पसंद आम होता है. कच्चा और पका दोनों आम लोग खूब चटकारे लेकर खाते और पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि आम के लिए ये कहावत भी है कि आम के आम और गुठलियों के दाम. गर्मी का सीजन है और बाजार में आम भी आ गए हैं. ऐसे में गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए रविवार का दिन खास बनने जा रहा है. गोरखपुर में लगने वाले आम महोत्‍सव में जहां आम की ऐसी प्रजातियां मिलेंगी, जिनके संरक्षण की जरूरत है. तो वहीं आम से बनी रेसिपी का स्‍वाद भी कुछ अलग होगा.

इंटैक (इंडियन नेशनल ट्रस्‍ट फॉर आर्ट एंड हेरिटेज कल्‍चर) की ओर से गोरखपुर के गोरखपुर क्‍लब में रविवार 23 जून को आम महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे आम जो विलुप्‍त होने की कगार पर हैं. इसके साथ ही उनके संरक्षण की जरूरत है, उसे बचाने के लिए इंटैक आम महोत्‍सव मना रहा है. यहां पर आम महोत्‍सव में ऐसे आम भी देखने को मिलेंगे, जिनके संरक्षण और उनकी नस्‍ल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. गवरजीत, दशहरी, कर्पूरी, आम्रपाली, बंबइया, लंगड़ा, देसी और चौसा जैसी प्रजातियों के आम यहां देखने को मिलेंगे।

आम महोत्‍सव गोरखपुर क्‍लब में संगोष्‍ठी के रूप में शुरू हुआ इसमें तीन सत्र होंगे. पहले सत्र में वैज्ञानिक और विशेषज्ञ विलुप्‍त हो रही आम की प्रजाति और उनके संरक्षण को लेकर जानकारी देंगे. द्वितीय सत्र में विलुप्‍त और बची हुई प्रजातियां के बारे में जानकारी दी जाएगी. तीसरे सत्र में आम से बनने वाली रेसिपी को लेकर प्रतियोगिमा का आयोजन किया गया है. इसमें अभी 30 प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय औद्योगिक बोर्ड के सलाहकार डॉक्टर शैलेंद्र रंजन पूर्वी उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन, चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त प्रयागराज से आ रहे कृषि तकनीकी व विज्ञान विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स व प्लांट ब्रीडिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो वैदुयॅ प्रताप शाही, केवीके के डॉक्टर एसपी सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान की अध्यक्ष प्रो. दिव्या रानी सिंह अपने विचार रखेंगी. इस सत्र में आम उत्पादकों की संख्याओं व प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा।

द्वितीय सत्र में विभिन्न आम प्रजातियों के प्रदर्शन का होगा, जिसमें कई विलुप्त हो रही पारंपरिक प्रजातियों का अवलोकन हो सकेगा. इन प्रजातियों को तीन दर्जन से अधिक आम उत्पादक प्रदर्शन के लिए रखेंगे. इसकी अतिरिक्त कई स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह व कृषि उत्पादक समूह की भी सहभागिता रहेगी, जिसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. तृतीय सत्र में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह खुली प्रतियोगिता जन सामान्य के लिए है. जिसमें आम से बने खाने-पीने के सभी विभिन्न व्यंजन जैसे- जैली, अचार, गलका आदि को उसके गुणवत्ता व स्वाद के अनुसार चुना जाएगा. इसके साथ ही उन्‍हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. आम महोत्सव जन सामान्य के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा।

इंटैक के आजीवन सदस्‍य और मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने बताया कि जनमानस के लिए सबसे प्रिय फल आम अपने इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रजातियों में पाया जाता है. हर क्षेत्र में एक विशेष आम होता है. जैस मलीहाबाद में दशहरी, बंबई में हापुस. हम लोग सौभाग्‍यशाली हैं कि हम ऐसे क्षेत्र से रहते हैं जहां पर मनुष्‍य के सबसे पसंदीदा फल आम की कई प्रजातियां होती हैं. इंटैक की आजीवन सदस्‍य डा. निशी अग्रवाल ने बताया कि आम महोत्‍सव में अलग-अलग तरह के आम देखने और इसे खरीद सकते हैं. यहां पर आम की विलुप्‍त हो रही प्रजातियों को संरक्षित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने का इंटैक प्रयास कर रहा है. यहां पर तीन सत्र चलेंगे. किसानों को इन सत्रों में सम्मिलित होने से काफी जानकारी और फायदा होगा. वे अपनी आम की पैदावार को बढ़ाने के साथ उसकी गुणवत्‍ता को भी बनाए रख सकते हैं. यहां पर तीसरे चरण में आम से बनी रेसिपी के लिए आयोजित प्रतियोगिता में लोग ब‍ढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं।

इंटैक भौतिक व गैर भौतिक विरासत को संजाने की मुहिम चला रहा है. इसी के अंतर्गत विलुप्त हो रही आम की प्रजातियां को संरक्षित करने हेतु आम महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप, उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डीडीयू का गृह विज्ञान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र ने भी अपना मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया है. आम महोत्‍सव में इंटैक के अचिंत्‍य लाहिड़ी, डॉ. मुमताज खान, प्रोफेसर शिव शरण दास, कनक हरि अग्रवाल और डा. निशी अग्रवाल मुख्‍य आयोजक हैं।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 19:11

पट्टीदारों ने किया जानलेवा हमला केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के ककना गांव के रहने वाले कुंभकरण के पुत्र अवधेश ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पुराने विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों राजेंद्र और उनकी पत्नी रीमा ने लोहे के सब्बल से मारकर सर फोड़ दिया, गर्दन और पीठ में भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

21 जून को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 264/2024 की धारा 323, 504,506,308 के तहत दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 18:59

खेत बेच कर जुए में हारा, विरोध किया तो पत्नी,श्वसुर की पिटाई

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के गुलउर गांव की निवासी महिला कविता देवी ने अपने शराबी पति राजेश प्रसाद और उसके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति को शराब पीने और जुआ खेलने की लत है बीते दिनों खेत बेच कर पैसे जुए और शराब में उड़ा दिए, जिसकी जानकारी महिला ने अपने पिता को दी।

किंतु उसके शराबी पति को अपने श्वसुर का उसे समझाने के लिए आना अच्छा नहीं लगा। उसने घात लगाकर अपने सहयोगियों के साथ

घर में घुस कर पत्नी और श्वसुर को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जांच के बाद खजनी पुलिस ने 21 जून को मुकदमा अपराध संख्या 262/2024 की धारा 147,323, 504,506 के तहत राजेश प्रसाद, रामप्रीत, सत्यपाल, रामशरन और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।