Nawada

Jun 24 2024, 19:59

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की डीएम ने समीक्षा की, दिए कई सख्त निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किए एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 11 से 31 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जायेगा।

    

एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में 116.18 प्रतिशत एएनसी जॉच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 76.10 प्रतिशत जॉच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 94.72 प्रतिशत है। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी जॉच में सुधार लाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। एएनसी रजिस्ट्रेशन में हिसुआ 33.70 प्रतिशत काफी कम रहने के कारण एमओआईसी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिले में सरकारी हॉस्पिटलों में संस्थागत प्रसव 33.31 प्रतिषत किया गया है जबकि मार्च महीने में 34.10 प्रतिषत था ।

   

नवजात बच्चों का सेक्स रेश्यो की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर 838 है जो मार्च महीने में 822 था। सेक्स रेश्यो में सर्वाधिक पकरीबरावां प्रखंड का 1094 प्रतिशत है जबकि सबसे न्यूनतम कौआकोल का 703 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा नरहट एमओआईसी पर सेक्स रेशियो की जानकारी नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी। कौआकोल एमओआईसी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

    

जन्म के समय वजन किए गए नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 99.70 प्रतिशत है जो सही है। ढ़ाई किलोग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 5.75 प्रतिशत है। रजौली का सबसे अधिक 16.30 प्रतिशत जबकि मेसकौर का शून्य है। 

     

बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। बीसीजी में सरकारी संस्थाओं में 63.10 प्रतिषत टीकाकरण किया गया है, जिसमें सर्वाधिक गोविंदपुर प्रखंड का 93.27 प्रतिषत है और सबसे न्यूनतम अकबरपुर प्रखंड का 34.51 प्रतिषत है। 09 से 11 महीने के बच्चों में 73.36 प्रतिषत टीकाकरण किया गया है जिसमें सर्वाधिक वारिसलीगंज 96.05 प्रतिषत और सबसे न्यूनतम रोह प्रखंड में 53.12 प्रतिषत किया गया है। ओपीडी में उपस्थिति अन्तर्गत रोह 44 प्रतिशत, पकरीबरावां 49 प्रतिशत, सिरदला 36 प्रतिशत, गोविंदपुर 34 प्रतिशत कम रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ओपीडी उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिए। 

         

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य अन्तर्गत बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा और बेहतर कार्य नहीं करने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने सभी एमओआईसी को कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त प्रभारी को ससमय अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित होकर चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया गया।

     

आज की बैठक में डॉ0 एसकेपी चक्रवर्ती सिविल सर्जन नवादा, चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, शशांक राज नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी प्रखंड के एमओआईसी, हेल्थ प्रबंधक आदि उपस्थित थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 19:58

पिछले सप्ताह जिले में अलग-अलग मामलों में कुल 252 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- जिले में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (17 जून 2024 से 23 जून 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 10, अनुसूचित जाति/जनजाति में 07, हत्या के प्रयास में 45, पुलिस पर हमला में 12, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 06, अन्य गंभीर आरोप में 39 एवं अन्य गिरफ्तारी 252 कुल 151 गिरफ्तारियां की गई हैं। 

    

सात दिनों के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 490 लीटर देशी शराब, 246 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 13, ट्रैक्टर 20, स्कूटी 01, बोलेरो 01, ईरिक्शा 01, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 02 एवं खोखा 03, वाहन चेकिंग में फाईन की कुल राषि 06 लाख 60 हजार रू0 बरामद किया गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- मोबाईल 15, कस्टमर डाटा सीट 150 पेज, एटीएम 02, तसला 01, चुलाई मशीन 01, गैस सिलेंडर 01, गैस चूल्हा 01, अपहृता 01 एवं नगद 65 सौ रूपया बरामद किया गया।  

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 19:58

डीबीआर नेटवर्किंग कंपनी द्वारा यौन शोषण के खिलाफ ऐपवा ने निकाला विरोध जुलूस,कहा-राज्य की लड़कियां-महिलाएं सुरक्षित नहीं

नवादा :- मुजफ्फरपुर में डीबीआर युनिक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा लगभग 250 लङकियों के साथ यौन शोषण की न्यायिक जांच कराने, जघन्य घटना में संलिप्त दोषियों को तत्काल सजा दिलाने तथा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत नवादा के पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचकर सरकार विरोधी जमकर नारेवाजी की।

तत्पश्चात सभा को ऐपवा जिला सचिव सावित्री देवी तथा अध्यक्ष सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में अनाथ लड़कियो के घटित घटना के बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर में नेटवर्किंग कंपनियां द्वारा लड़कियो को बंधक बनाकर यौन शोषण करना हृदय विदारक घटना है। यह साबित हो गया है कि एनडीए की सरकार में राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है। चाहे वह मुजफ्फरपुर हो या फिर कौआकोल के भलुआही गांव हो। 

उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की ढोंग करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। कानून का डर अपराधियों में समाप्त हो गई है। अपराधियों के रहमोकरम पर चलने वाली सरकार में सुरक्षा की उम्मीद करना बेईमानी होगी। महिला विरोधी सरकार के खिलाफ चौतरफा आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया। 

उन्होंने मुजफ्फरपुर में घटित यौन शोषकों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा घटना का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की। 

मौके पर संजू देवी, संपतिया, सुगिया देवी तथा यशोदा देवी सहित दर्जनों की संख्या में एपवा कार्यकर्ता मौजूद थी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 17:24

बोलेरो से बरामद हुआ भारी मात्रा में केन बीयर, तस्कर गिरफ्तार

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव ईंट भट्ठा के समीप से पुलिस ने बोलेरो से 432 केन बियर बरामद किया है। मौके पर कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चितरकोली गांव निवासी गनौरी यादव का पुत्र मनीष कुमार के रूप में किया गया है। 

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बोलेरो की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बोलेरो से 8 कार्टून से 432 कैन बीयर बरामद हुआ। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 16:37

नवादा :- पुल विवाद को लेकर भीड़ गये दो गांवों के लोग, खूब चली लाठियां ,वीडियो वायरल।

नवादा जिले में पैन पर पुल निर्माण को लेकर पक्ष - विपक्ष के दो गांवों के बीच जमकर लाठिया चली और रोड़ेबाजी हुई।

रोड़ेबाजी में एक का सर फट गया।बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग खड़े हुए।घटना सदर प्रखंड के सिसवां व हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के चिताबिगहा के ग्रामीणों के बीच बतायी गयी है। नगर थाना क्षेत्र सिसवां गांव और हिसुआ थाना क्षेत्र के चिता बीघा गांव के लोग आपस में भिड़ गए। 

चिता बीघा गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा पैन पर पुलिया निर्माण को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ते नजर आए। मिली जानकारी के मुताबिक धनार्जय नदी से निकली पैन की सफाई लघु सिंचाई विभाग की ओर से करायी जा रही है।

 चिताबिगहा के ग्रामीण पुल बनाने की मांग को ले खुदाई पर रोक लगा रखा है। सिसवां गांव के लोग पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में खुदाई का कार्य ठप है। 

खुदाई के समर्थन में पहुंचे सिसवां गांव के लोगों पर चिताबिगहा के लोगों ने रोड़ेबाजी आरंभ कर दी जिससे रतन सिंह के पुत्र का सर फट गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बता दें इसके पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम जेड हसन के कार्यकाल में पुल को ले विवाद हुआ था। तब पुल न बनाने पर सहमति बनी थी। अब पुराना विवाद एकबार फिर ताजा हुआ तो दोनों गांव के लोग आमने सामने हैं। 

वही हम आपको बता दे की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 24 2024, 14:10

दिवंगत CRPF इंस्पेक्टर के परिजन से मिले गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, अपने वेतन से 01 लाख रुपए का चेक दिया सहायतार्थ

नवादा : जिले के गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने अपने विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखण्ड के कटनी गांव पहुंचकर दिवंगत सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार नीलू की विधवा रूबी देवी को बतौर सहायतार्थ एक लाख रुपए का चेक दिया। यह राशि उन्होंने अपने वेतन मद का दिया है। 

विधायक मो. कामरान पहले भी ऐसा करते रहे हैं। दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए आर्मी जवान चंदन सिंह के पत्नी को उन्होंने 01 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया था। 

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान कराने गए थे। जहां उनका असामयिक निधन हुआ था। 

जिल के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के कटनी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान नीलेश कुमार नीलू 214 वीं बटालियन में लातेहार (झारखंड) में पदस्थापित थे। जहां से उन्हें चुनावी कार्य के लिए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार भेजा गया था। जहां बाथरूम में पैर फिसलने कर अचानक गिर जाने से उनके सर में गहरी चोंट आई थी। ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। 

विधायक ने सीआरपीएफ जवान के अलावा विभिन्न घटनाओं में मौत के शिकार हुए लोगों के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया। 

वे मंझिला पंचायत के विशनपुर गांव पहुंचे,जहां अगवा कर हत्या कर दिए गए युवक मोहम्मद सरवर के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं आर्थिक सहायता प्रदान किया। 

इसके बाद वे बन्दैली कला में सहदेव यादव की पुत्रवधू की आकस्मिक मौत पर शोक जताते हुए उनके स्वजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। 

विधायक भलुआही गांव पहुंचकर ट्रिपल मौत की घटना पर दुःख जताया एवं पुलिस से घटना की तह तक जाकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। 

वहीं विधायक ने करमा गांव पहुंच नवलेश यादव को उसके ससुराल में जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने की घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। 

विधायक ने कहा कि गोविंदपुर के जनता मालिकों के दुःख-सुख में वे हमेशा साथ हैं। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 22 2024, 15:27

नवादा : न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर महादलित युवक से दो लाख की ठगी, अधिवक्ता समेत चार के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद

नवादा जिले के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता समेत चार लोगों ने न्यायालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महादलित युवक से दो लाख रुपये की ठगी कर ली। नौकरी नहीं लगने पर राशि वापस के लिये दबाव बनाने पर न केवल राशि देने से इंकार किया बल्कि जलील किया। इस बावत पुलिस से न्याय मिला तब न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है।

 अपर सत्र न्यायाधीश 8 के न्यायालय में दायर परिवाद में सिरदला थाना क्षेत्र के जीबी केन्द्र गांव के रवीन्द्र राजवंशी पिता राहु राजवंशी का आरोप है कि 22 के दुर्गा पूजा के दिन बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के मो. शफीक, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केना गांव के राजो उर्फ अफसर खान, थाली थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के बावर आजम व अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के अधिवक्ता करण सक्सेना ने न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। उनकी बातों का विश्वास कर मैंने चारों के सामने दो लाख रुपये का भुगतान 06/11/22 को गांव के ही दो गवाहों के सामने कर दिया। नौकरी के लिए तत्पश्चात मार्च 23 से अप्रैल 24 तक लगातार नौकरी के लिए अधिवक्ता के दरवाजे पर दौड़ लगाता रहा लेकिन हमेशा आजकल कहकर टाल मटोल किया जाता रहा। विवश होकर पैसे वापस करने की मांग करने लगा। सूचना निबंधित डाक से आरक्षी अधीक्षक को दी लेकिन न्याय नहीं मिला। 

हालात यह है कि पैसे मांगने पर न केवल देने से इंकार किया जा रहा है बल्कि जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जलील किया जा रहा है। ऐसे में न्यायालय से न्याय के सिवाय कोई चारा नहीं रह गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 22 2024, 15:26

नवादा : हिसुआ पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, महिला - पुरुष समेत मकान मालिक हिरासत में, पूछताछ जारी*l

नवादा जिले के हिसुआ पुलिस ने अंदर बाजार में सुनील साव के मकान में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर दूसरे -दूसरे राज्यों के दो महिला, एक ग्राहक समेत मकान मालिक को हिरासत में लिया है । 

बताया जाता है कि छापेमारी के पूर्व उक्त मकान में चार युवतियां और पांच लड़के थे ।मकान में पुलिस क़ो देख कुछ लोग भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी कर हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये पुरुष,महिला व मकान मालिक से पूछताछ में जुटी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 21 2024, 20:20

नवादा :- धनी फाइनेंस से लोन दिलाने वाले 5 साईवर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 धनी फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कंधा गांव के बगिया में पुलिस ने सघन छापेमारी कर 5, ठगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कांधा गांव के बगिया से पांच ठगों को जो फाइनेंस धनी कंपनी में लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर युवकों को ठगा करते थे। उनका अप और आईडी मंगवा कर यह लोग ठगी का काम कर रहे थे।

इस बीच में पुलिस ने घेराबंदी कर पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। पांचों साइबर ठगों की पहचान उत्तम कुमार, साजन कुमार, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना कुमार, रौशन कुमार सभी साइबर फ्रॉड कांधा, पलटपुर, लालपुर व कटौना गांव के रहने वाले हैं।

इनलोगो के पास से डेढ़ सौ पेज का कस्टमर डाटा, सात एंड्रॉयड फोन, की पैड फ़ोन बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को गिरफ़तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Jun 21 2024, 18:02

ई-केवाईसी को लेकर एसडीओ ने रजौली व सिरदला के डीलरों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा :- प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के डीलरों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान एमओ रजौली राजेश कुमार गुप्ता व सिरदला एमओ दीपक कुमार के अलावे केशव झा मौजूद रहे। 

बैठक में एसडीओ ने सभी डीलरों को डोर-टू-डोर जाकर राशनकार्ड लाभार्थियों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया है।साथ ही प्रखण्ड स्तरीय गोदाम से खराब अनाज नहीं उठाने की बात कही है।

एसडीओ ने कहा कि खराब चावल एवं गेहूं मिलने के बाद लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अनाज उठाव के दौरान कई बार लाभार्थी एवं डीलर के बीच नोंकझोंक भी हो जाया करती है।एसडीओ ने कहा कि 30 सितम्बर तक ई केवाईसी किया जाना है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी करवाने के निर्देश दिए हैं।इसके तहत राशन कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों को पोस मशीन में सभी लाभार्थियों को थंब इंप्रेशन देकर स्वयं का प्रमाणीकरण करना है।इसके तहत भविष्य में परिवार के सदस्य किसी भी कारण से बाहर रह रहे हैं या मृतक है,तो उनके नाम काट दिए जाएंगे तथा उनके नाम से उठ रहा राशन भी बंद हो जाएगा।

सत्यापन के कार्य का पूरा दारोमदार राशन डीलरों के जिम्मे हैं।लेकिन,राशन डीलरों को इस कार्य की एवज में कोई भी अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है।डीलरों का कहना है कि अधिकांश परिवार इन दिनों घुमने गए हैं।वहीं कई परिवारों के बच्चे ननिहाल गए हुए हैं।वहीं पोस मशीन से एक परिवार के सदस्यों के ई केवाईसी में लगभग एक घण्टा से अधिक लग जाता है।वहीं सरकार के निर्देश पर सभी डीलर ई केवाईसी में जुटे हुए हैं।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट