मिजार्पुर के शास्त्री सेतु पर आवागमन बाधित होते ही लगा जाम, कई राज्यों से आने वाले वाहनों का लगा लंबा रेल
मीरजापुर। बीती रात्रि बालू लदे ट्रक से टूटे शास्त्री सेतु के पाथ-वे को देखते हुए सोमवार को दोपहर बाद से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिए जाने को लेकर जहां लोगों को परेशान देखा गया वही दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार भी लग गया था। यूपी और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को जोड़ने में अहम भूमिका अदा करने वाला शास्त्री सेतु पर पुल बंद होने की खबर से लोग हलकान हो उठे थे। बाद में नगर विधायक की पहल पर बाइक और छोटे वाहनों के लिए आवागमन प्रारंभ कराया गया है।
जब तक फूल की मरम्मत नहीं हो जाती है बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। बताते चलें कि शास्त्री पुल का पाथ-वे क्षतिग्रस्त होने पर अवागमन पर लगे रोक के बाद पुल पर भीषण जाम लग गया था, पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। भीषण जाम की सूचना पर शास्त्री पुल पर पहुंचे नगर विधायक, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सेतु निगम के अधिकारियों से बात करने के बाद आवागमन चालू करवाया है। छोटी गाड़ी, चार पहिया वाहनों के लिऐ चालू कराया गया पुल जबकि सभी बड़े वाहनों को रोक दिया गया है। इससे लोगों की समस्याओं में एक बार फिर से इजाफा हो गया है।
Jun 24 2024, 19:25