मिजार्पुर के शास्त्री सेतु पर आवागमन बाधित होते ही लगा जाम, कई राज्यों से आने वाले वाहनों का लगा लंबा रेल

मीरजापुर। बीती रात्रि बालू लदे ट्रक से टूटे शास्त्री सेतु के पाथ-वे को देखते हुए सोमवार को दोपहर बाद से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिए जाने को लेकर जहां लोगों को परेशान देखा गया वही दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार भी लग गया था। यूपी और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को जोड़ने में अहम भूमिका अदा करने वाला शास्त्री सेतु पर पुल बंद होने की खबर से लोग हलकान हो उठे थे। बाद में नगर विधायक की पहल पर बाइक और छोटे वाहनों के लिए आवागमन प्रारंभ कराया गया है। 

जब तक फूल की मरम्मत नहीं हो जाती है बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। बताते चलें कि शास्त्री पुल का पाथ-वे क्षतिग्रस्त होने पर अवागमन पर लगे रोक के बाद पुल पर भीषण जाम लग गया था, पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। भीषण जाम की सूचना पर शास्त्री पुल पर पहुंचे नगर विधायक, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सेतु निगम के अधिकारियों से बात करने के बाद आवागमन चालू करवाया है। छोटी गाड़ी, चार पहिया वाहनों के लिऐ चालू कराया गया पुल जबकि सभी बड़े वाहनों को रोक दिया गया है। इससे लोगों की समस्याओं में एक बार फिर से इजाफा हो गया है।

रेलवे स्टेशन पर मंदिर गिराए जाने से आक्रोश, बताया गया दूसरे स्थान पर किया गया है नवनिर्मित

मीरजापुर। रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद वर्षो पुराना शिव मंदिर ध्वस्त कर दिया गया। इसको लेकर आक्रोश बढ़ गया है। हालांकि इसे नव निर्माण के चलते गिराया जाना बताकर पल्ला झाड़ लिया गया है। बताते चलें कि मीरजापुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर वर्षों पुराना शिव मंदिर स्थापित रहा है। जिसे बीती रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से गिराया दिया गया है। जेसीबी से मन्दिर गिराने से हिंदू समाज में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोग बोले कि आस्था पर चोट की गई है।

लोगों ने मंदिर के पुजारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं मामले पर रेलवे ने सफाई दी है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का बयान है कि मंदिर को दूसरी जगह स्थापित की कर मूर्ति को भी उसी मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति की स्थापना कराकर कराई गई है प्राण प्रतिष्ठा। फिलहाल मामले को लेकर प्रबुद्ध जन समझाने बुझाने में जुटे हुए थे।

MIRZAPUR : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके शास्त्री सेतु का पाथ-वे ट्रक चढ़ने से टूटा, हो सकता है बड़ा हादसा

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। दुद्धि-लुम्बिनी मार्ग को जोड़़ने वाले गंगा नदी पर बने मिर्जापुर का शास्त्री पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। शास्त्री सेतु पुल एक बार फिर किनारे से टूट गया है। बीती रात बालू लदे ओवरलोड ट्रक मिर्ज़ापुर की ओर से जाते समय पाथ-वे पर चढ़ गया जिससे वह टूट कर गड्ढे का रूप ले लिया है।

पुल के टूटे पाथ-वे की का अभी तक मरम्मत कार्य भी नहीं हो पाया है। बताते चलें कि वर्ष 2020 से 3 बार करोड़ो की लागत लगाकर पुल का मरम्मत कराया जा चुका है। ओवर लोड बालू के ट्रक चढ़ने से पथवे का हिस्सा किनारे से टूटा है। 6 महीने पहले ही मरम्मत कराकर शास्त्री सेतु पुल को बड़े वाहनों के लिए चालू किया गया था। 45 साल पुराना बने पुल पर हर वर्ष मरम्मत का खेल होता है। पूर्व में मुंबई की कंपनी में आरएंडएम इंटरनेशनल को मरम्मत का ठेका दिया गया था। जर्जर पुल पर हर दिन हजारों वाहन गुजरते है। मिर्जापुर का शास्त्री सेतु पुल दुद्धि-लुम्बिनी मार्ग को जोड़ता है। 1अगस्त 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने इस सेतु का उद्घाटन किया था।

बदलते ज़माने के साथ ही पुल पर न केवल आवागमन बढ़ा है बल्कि वाहनों की खेप भी बढ़ी है ऐसे में क्षमता से अधिक भार बढ़ने से पुल पर जहां असर पड़ा है वहीं रखरखाव में जमकर लापरवाही भी बरती गई है। जिसका खामियाजा यह हुआ है कि पुल के किनारे लगी लोहे की सरिया सड़-गल चुकी है। जगह-जगह दरार और जर्जर सरिया पुल के कमजोर होने की ओर इसारा करते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मरम्मत के नाम पर खर्च हुए रुपये के जांच के लिए पत्र लिख चुकी हैं। गौर करें तो वर्ष 2020 में 8 करोड़, 2021- 22 में 5.64 करोड़ और 2023 में 7.48 करोड़ मरम्मत के नाम पर खर्च हो चुके है। मरम्मत के नाम पर शास्त्री सेतु में करोड़ो का खेल होना बताया जा रहा है। फिलहाल शास्त्री सेतु पुल का टूटा हुआ पाथ-वे बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा टूटा है।

मिर्जापुर में दिव्यांगों ने प्रदर्शन कर दिव्यांगों के साथ अनदेखी का लगाया आरोप

संतोष देव गिरी ,मीरजापुर। दिव्यांगिता की मार सहने वाले दिव्यांग जनों को नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते दोहरी मार सहनी पड़ रही है।

उन्हें दिव्यांगजन पेंशन के सत्यापन के लिए नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नगर पालिका परिषद प्रांगण में दिव्यांग जनों को घसीटते हुए आने जाने के लिए विवश कर दिया जा रहा है, जिससे इस भीषण गर्मी में पेंशन सत्यापन के लिए दिव्यांग जनों का घर से नगर पालिका परिषद कार्यालय का दौड़ लगाना उनके जीवन पर भारी पड़ने लगा है।

इन्हीं समस्याओं और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग जनों ने ताज विकलांग सेवा समिति मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। अपनी तीन सूत्री मांगों को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दिव्यांगजनों ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रत्येक सोमवार को मंडलीय चिकित्सालय में बनाया जाता है, लेकिन तीन चिकित्सकों की बोर्ड में केवल हड्डी रोग एवं बाल चिकित्सा की उपस्थिति रहती हैं। तीसरा चिकित्सक अपने-अपने ओपीडी और वार्ड में दिव्यांगजनों को बुलाते हैं ऐसे में दिव्यांगजनों की परेशानियां बढ़ जाती हैं।

जबकि कायदे से देखा जाना चाहिए कि सभी संबंधित चिकित्सकों को एक साथ उपस्थित होकर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान समूची ढंग से और मानवता के तहत किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा ना कर दिव्यांगों को परेशान किया जा रहा है। दिव्यांगों ने बताया की मंडलीय चिकित्सालय में दिव्यांग मरीजों के साथ चिकित्सालय के कर्मचारी व वार्ड ब्वाय द्वारा पर्चा काउंटर से हड्डी रोग विभाग एक्स-रे विभाग नाक, कान, गला वह अन्य विभागों के वार्ड ब्वाय द्वारा दिव्यांग जनों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता है।

मजबूर हो कर दिव्यांग मरीज अपना इलाज नहीं कर पाता। अस्पताल के वार्ड ब्वाय एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें लाइन लगवाने के लिए मजबूर किया जाता है, जबकि अन्य साधारण मरीजों से धनउगाही कर उनका नंबर पहले लगा दिया जाता है। ऐसे में दिव्यांगों के साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है जो अशोभनीय है। इस दौरान एकजुट हुए दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग रखी। चेताया की यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो वह प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

मीरजापुर: राष्ट्रवादी मंच के नेता ने नपाध्यक्ष पर कसा तंज, कहा एक वर्ष में बढ़ा है समस्याओं का अंबार

मीरजापुर। जनता को समस्याओं के मकड़ जाल में धक्का देकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रसन्न है। बोर्ड का गठन एक वर्ष से अधिक व्यतीत होने के बाद नगर में समस्याओं का अम्बार पहले से और बढ़ गया। एक वर्ष के रिपोर्ट कार्ड में बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। केवल मुफ्त की रेवड़ी के तहत वाई फाई देने और डिजिटल वसूली की योजना शामिल है। जिससे आम आदमी का कोई भला नही होने वाला है। डिजिटल नगर पालिका परिषद गरीब, असहाय झुग्गी,झोपड़ी वालो के साथ क्रूर मजाक हैं।

विगत एक वर्ष में नगर की जनता को कोई राहत नही मिला। जर्जर गली, सड़क, गंदगी, बजबजाती नालिया, विभिन्न मार्गो पार बंद स्ट्रीट लाइट नगर पालिका परिषद की व्यवस्था को आईना दिखा रही हैं। उक्त उद्द्गर लाडिग्गी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त करते हुए कहाकि विगत अनेक वर्षो से जौनपुर तिराहा नटवा इलाके में रेलवे अंडर ब्रिज, दूधनाथ चुंगी अंडर ब्रिज रोड़ और विंध्याचल अनाथ आश्रम के पास जल जमाव से आवागमन बाधित होता है। घंटो घंटो जाम लगता है।वर्षात के दिनों में लोगों का चलना फिरना कष्ट दायक होता है।

विंध्याचल आने वाले भक्तों के राह में जल जमाव मुसीबत खड़ा कर देता है। इसके बावजूद आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। विंध्य धाम में सफाई व्यवस्था राम भरोसे हैं। गंदे पानी से होकर भक्तों को जाना पड़ता है। वह भी तब जब विंध्य कॉरिडोर सज रहा है। नगर के तालाब, पोखरों को संरक्षित रखने के बजाय उन्हें पाटा जा रहा है। शुक्लहा में पोखरा पाट कर कार्यालय बना दिया गया। इसी प्रकार बथुआ में पोखरा को पाट कर शौचालय बना दिया गया है। वहां पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। जिससे जन जीवन प्रभावित होरहा है। नगर में सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल धन की लूट की गई। नगर के चौराहे आज भी जस के तस है। नगरीय सुविधा के नाम पर नगर में अब तक रिक्सा, ई रिक्सा पार्किंग स्थल न होने से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

नगर पालिका प्रशासन से विनम्र शब्दों में निवेदन कर रहा हूं कि ठेकेदारी और हिस्से दारी से ऊपर उठकर अपने जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करके वर्षा काल खण्ड को ध्यान में रखकर नगर वाशियों की समस्या का समाधान करें। अन्यथा नगर र की जनता एक बड़ा जन आंदोलन केलिए बाध्य होगी। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, रविशंकर साहू, राजेश सिन्हा, मनोज दमकल,अखिलेश अग्रहरी, दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्य कर्ता भी उपस्थित रहे।

*विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक*

मिर्जापुर- उच्चतम् न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर, अनमोल पाल के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विनय आर्या द्वारा यह जानकारी दी गयी की उच्चतम् न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा लम्बित मामलों के सोहार्दपूर्ण समाधान के लिये 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं समस्त तहसीलों में किया जायेगा। विशेष लोक अदालत का आयोजन शीर्ष अदालत की स्थापना के 75वें वर्ष में किया जायेगा। मा० उच्चतम न्यायालय 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ अस्तित्व में आया था।

विशेष लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जायेगा। जैसे- वैवाहिक विवाद, सम्पत्ती विवाद, मोटर दुघर्टना दावे, भूमि अधिग्रहण, मुवाअजा तथा सेवा और श्रम से जुड़े वे मामले जिनमें समझौता सम्भव है और न्यायालय में लम्बित है, को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। इसी क्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को आयोजित हाने वाली लोक अदालत के सन्दर्भ में भी जानकारी दी गयी कि उक्त लोक अदालत में अपने-अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का कष्ट करें।

*मिर्ज़ापुर: पर्चा छीनकर चल रहा कमीशन का खेल, लगाम लगाने में सीएमओ फेल*

मिर्जापुर- सूबे की योगी सरकार के लाख कवायदों के बावजूद सरकारी अस्पतालों की दशा में सुधार नहीं हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में भ्रष्टाचार पुरी तरह से व्याप्त है, दलाली कमीसनखोरी का खेल अपने चरम पर है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन देखने को मिलता है। सीएचसी चुनार में एक स्थानीय माफिया का पूरी तरह से राज कायम है।

सुबह ओपीडी चालू होते ही अजय, पंकज, विश्वजीत और राजेश नाम के दलाल सीएचसी में पांच से सात की संख्या में एक साथ घुस जाते है और ईलाज कराने आने वालें मरीजों का जबरिया पर्चा छीनकर निजी मेडिकल पर ले जाकर दवा जांच आदि कराकर उनसे अवैध वसूली और कामिसन खोरी करते है। जिनका चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक भी भरपूर सहयोग करते है, अस्पताल में कार्यरत एक आयुष चिकित्सक ने इन दलालों को कामिशन के लिए अपना रिश्तेदार बना लिया है। यहीं कारण है की जहां कभी सीएचसी चुनार में लगभग पांच सौ से ऊपर मरीज दिखाने आते थे अब वहा मरीजों का टोटा होता दिखाई दे रहा है, पांच सौ ओपीडी वाले सीएचसी चुनार का ये हाल है की हफ्ते में एक या दो दिन छोड़कर शेष दिनो में सौ ओपीडी भी नही हो पाती, दलालों द्वारा जबरन पर्चा पकड़ने तथा डॉक्टरों द्वारा उनको सह देने से अब तो मरीज भी वाकिफ हो चुके है जिसके कारण मरीज सीएचसी में ईलाज कराने के बजाय निजी अस्पतालों का सहारा ले रहें है।

हालांकि मामले की जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सीएल वर्मा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नही रिसीव हुआ वहीं अपर निदेशक डाक्टर शोभना दिवेदी से वार्ता का प्रयास किया गया तो मीटिंग के चलते ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर एके सिंह ने कॉल रिसीव किया और बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है, चूंकि प्रकरण गम्भीर है जिसपर सीएचसी अधिक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से कार्यवाही की जानी चाहिए, लेकिन यदि ऐसा है तो सीएमओ को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।

*विंध्य विकास परिषद का सहयोग करने वाले गोताखोर व नाविक विभिन्न योजनाओं से होंगे लाभान्वित, कराया गया पंजीकरण*

मिर्जापुर-विन्ध्याचल के दीवान घाट पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर नवरात्र मेला व अन्य पर्वों पर विंध्य विकास परिषद के साथ सहयोग प्रदान करने वाले गोताखोरों, नाविकों व अन्य समूहों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर दीवान घाट पर पंजीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में गोताखोरों, नाविकों व अन्य लोगो के द्वारा पंजीकरण कराया गया।

शिविर की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर द्वारा किया गया शिविरि में कुल गोताखोर और नाविकों व अन्य कुल 91 लोगों ने पंजीकरण कराया गया। बताया गया कि इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से गोताखोरा और नाविकों तथा विंध्य विकास परिषद के सहयोग करने वाले समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दृष्टिगत लोगों को शिविर के माध्यम से ही आनलाइन फार्म भी भरा गया। शिविर में बताया कि इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार की जो भी योजनाएं इनके लिए बनी है उन सभी योजनाओं का लाभ इन्हें दिया जाना है। जिसके लिए 22 जून से 29 जून 2024 तक जगह जगह शिविर लगाकर नाविकों, गोताखोरों तथा नवरात्र मेला तथा अन्य पर्वों पर सहयोग करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसमें सभी पात्रों को लाभ दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी, नगर पालिका चुनार के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा नगर पालिका परिषद नगर के अधिकारी व कर्मचारीगण और मत्स्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*मिर्जापुर में चला पुलिस अधीक्षक का तबादला एक्सप्रेस, कई हुए इधर से उधर*

मिर्जापुर- पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने महकमे में व्यापक पैमाने पर उलट फेर करते हुए 16 निरीक्षक, उप निरीक्षकों के कार्य पटल में परिवर्तन करते हुए फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक, उप-निरीक्षक को जनहित, रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनको स्थानान्तरित किया है। जिनमें प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय प्रभारी डॉयल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसी प्रकार उप निरीक्षक दयाशंकर ओझा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है। निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा बनाया गया है।

जबकि अजय कुमार सेठ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बनाया गया है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राणा प्रताप यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से प्रभारी डॉयल-112 प्रकोष्ठ भेजा गया है।निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां बनाया गया है। उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कछवां से अपराध शाखा विवेचना सेल तैनात किए गए हैं। निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा प्रभारी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार के लिए भेजे गए हैं। निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक अमित कुमार पीआरओ, मीडिया सेल से थानाध्यक्ष राजगढ़ बनाएं गए हैं।

उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, एसओजी से थानाध्यक्ष लालगंज। उप निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष लालगंज से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष राजगढ़ से पुलिस लाइन भेजें गए। उप निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह थानाध्यक्ष हलिया से अपराध शाखा विवेचना सेल। निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया एवं निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अतरिक्त निरीक्षक थाना जिगना से प्रभारी स्वाट, एसओजी भेजे गए हैं। इसी प्रकार चर्चित फतहां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को चौकी प्रभारी फतहां, कोतवाली शहर से पुलिस लाइन भेजा गया है।

विवादों से रहा है इनका गहरा नाता

फतहां चौकी प्रभारी पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर गाज गिरी है। कोतवाली शहर अंतर्गत फतहां चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा लाइन हाजिर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उन्हें लाइन हाजिर किया है। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार चौकी प्रभारी के विरूद्ध शिकायतें मिल रहीं थीं। हाल में ही पालिकाध्यक्ष ने भी इनकी शिकायत की थी। चौकी पर आने वाले फरियादियों से दुर्व्यवहार करते थे चौकी प्रभारी, अवैध वसूली को लेकर भी फतहा चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा चर्चा में बने रहते थे।

*मिर्जापुर:कबाड़ बीनने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं व बच्चों ने जाना योग से निरोग रहने के फायदे*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- कबाड़ बीनकर जीवन यापन करने वाले परिवारों से लेकर समाज की मुख्य धारा से दूर बनें हुए लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और उन्हें शिक्षित संस्कारित बनाने के साथ-साथ उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए दृढ़ संकल्पित संस्था ने ऐसे लोगों को अब योग के जरिए निरोगी काया बनाने और योगासन के लिए प्रेरित किया है। इसी कड़ी में स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था द्वारा कबाड़ बिनकर जीवन यापन करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों के बीच नगर के नई बस्ती में जाकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था की तरफ से राष्ट्रीय योग कोच आरती सिंह ने योग करके लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का तरीका बताया और प्रतिदिन योग करने व स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर अश्वनी पाण्डेय, तुषार विश्वकर्मा, संदीप कुमार, गोलू कुमार आदि शामिल रहे। इस दौरान बताया गया कि संस्था निरंतर समाज के दबे-कुचले ग़रीब बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा संस्कार की अलख जगाने में जुटी हुई है। कापी-किताब, पेंसिल वितरण से लेकर हर आवश्यक सामग्री का वितरण कर उन्हें जागरूक भी किया जाता है। इसी कड़ी में योग के जरिए इन्हें निरोगी काया प्रदान करने की दिशा में भी जागरूक किया गया है।