26 जून को सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित होगा रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 26 जून 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 02 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर लखनऊ द्वारा वेलनेस एडवाइजर के 80 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 12,000=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा मार्केटिंग आफिसर के 56 पदों पर 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 देय होगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु उनका चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 26 जून 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, बहराइच में उपस्थित होकर अधिकाधिक पुरुष/महिला प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया पर व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द: सीवीओ

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 19 तून 2024 को अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच के साथ संयुक्त रूप से वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर 660 गोवंश संरक्षित हैं। जिनके भोजन के लिए लगभग 1000 कुण्टल से अधिक भूसा, 05 कुण्टल चोकर, 09 कुण्टल चूनी, 25 कि.ग्रा. नमक व 65 कि.ग्रा. गुड उपलब्ध है। यहां पर संरक्षित गोवंशों के हरे चारे के लिए किराए पर ली गई 05 बीघा भूमि पर चारे की बोआई की गई है।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केयर टेकरों को पानी की टंकियों में नियमित रूप से चूने का प्रयोग करने तथा प्याऊ की प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। वृद्ध व बीमार गोवंशों की समुचित देखभाल हेतु उन्हें मुख्य बाड़े से अलग उपयुक्त छायेदार स्थान पर रखने एवं एक तिपहिया मानव चालित ट्राली की व्यवस्था कराने की अपेक्षा नगर पालिका से की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक अदद नये शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके बारे में बताया गया कि निर्माण 15 दिवस में पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के समय एक वृद्ध गोवंश बीमार पाया गया जिसका प्रात: काल में इलाज किया गया है। सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा संचालित वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक स्थिति नहीं पायी गई।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के प्रबन्धक प्रमोद के साथ पुन: 24 जून को गोसंरक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 661 गोवंश संरक्षित पाये गये उनके भूसे चारे की पर्याप्त व्यवस्था थी। भण्डार गृह में 850 कुण्टल से अधिक भूसा, 17 कु. चोकर, 80 कु. चूनी, 40-40 किलो नमक व गुड भी उपलब्ध है। विगत 19 जून के निरीक्षण के दौरान में दिये गये निदेर्शों का अनुपालन हो रहा है। केयर टेकरों द्वारा बताया गया कि भूसे की एक गाड़ी सांयकाल तक पहुंच जाएगी। मूसे की गाडी आने की बात बताई गई जो सौंयकाल तक पहुँच जायेगी। दोबारा किये गये निरीक्षण के दौरान भी गोसंरक्षण केन्द्र पर कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं पायी गयी।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी, भूख से मर रहे गोवंश, सो रहा प्रशासन शीर्षक से कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया पोस्ट सत्य से परे, असत्य एवं भ्रामक है। उक्त पोस्ट का खण्डन किया जाता है।

बहराइच: दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात बच्ची की परवरिश करने में जताई असमर्थता, की यह मांग, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र की एक 15 वर्षीय पीड़िता के साथ विगत दिनों हुए गैंगरेप के चलते बालिका ने जिला महिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। नवजात शिशु के जन्म से मासूम बालिका के ऊपर असमय ही एक शिशु के पालन पोषण की जिम्मेदारी आन पड़ी, तो वह बिलख उठी और उसने व उसके माता-पिता ने इस नवजात शिशु का उत्तरदायित्व संभालने में पूरी तरह असमर्थता जताई।

पीड़िताऔर उसके माता-पिता की ओर से संयुक्त प्रार्थना पत्र न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष देकर प्रार्थना की गयी कि वे लोग इस नवजात शिशु की जिम्मेदारी संभाल पाने में असमर्थ हैं। इस कारण इस शिशु का प्रत्यर्पण करना चाहते हैं।

पीड़िता और उनके परिवार की इस कठिन परिस्थितियों का विचारण करने के लिए यह मामला सीडब्लूसी पीठ (बेंच का मजिस्ट्रेट) के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव व सदस्यगण दीपमाला प्रधान, नवनीत मिश्रा व अर्चना पांडे के समक्ष प्रस्तुत हुआ।

इस पर इनकी परिस्थितियों पर गंभीर विचार करने के उपरांत पीठ ने इनका प्रत्यर्पण प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए इस बालिका शिशु को उचित देखरेख और संरक्षण के लिए राजकीय शिशु ग्रह लखनऊ भेजे जाने का आदेश पारित किया।

सीडब्लूसी पीठ ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि 15 वर्षीय बालिका जो स्वयं अभी मासूम बालक है। उसके ऊपर परिस्थितियों वश जो एक शिशु का उत्तरदायित्व आन पड़ा है, उसे वह संभाल पाने में सक्षम नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि वह अपने नवजात शिशु का प्रत्यर्पण करना चाहती है, तो वह स्वीकार किए जाने योग्य है।

इन परिस्थितियों में इस निर्दोष शिशु के भी उचित देखरेख एवं संरक्षण की व्यवस्था किया जाना बाल कल्याण समिति पीठ अपना नैतिक उत्तरदायित्व मानती है। इस कारण इस नवजात शिशु को पूर्ण सुरक्षा के साथ राजकीय शिशु ग्रह में संरक्षित कराया जाना चाहिए। तदुपरांत यदि इस बच्ची का कोई उत्तराधिकारी नहीं आता है, तो उसे दत्तक ग्रहण के लिए लीगल फ्री घोषित किया जा सकता है।

शव विच्छेदन गृह का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। शव विच्छेदन गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सघन निरीक्षण करते हुए भवन परिसर की साफ-सफाई, डीफ फ्रीजर, शव विच्छेदन कक्ष, शव गृह, कार्यालय एवं सी.सी.टी.वी. की क्रियाशीलता को परखा। निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार शुक्ला व अतुल कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। शव विच्छेदन गृह के निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।

डीएम मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्याधिकारी को निर्देश दिया कि शव विच्छेदन गृह पर शव के साथ आने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त बेंच स्थापित करायी जायें तथा शीतल जल का भी माकूल बन्दोबस्त किया जाय। डीएम ने शव विच्छेन गृह हेतु वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत हेतु सोलर प्लान्ट की स्थापना कराने तथा यहां पर स्थापित डीफ फ्रीजर के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाये ताकि रखे गये शव पूरी तरह से सुरक्षित रहें। कार्यालय के निरीक्षण करते हुए डीएम ने विभिन्न अभिलेखों एवं पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि कम्प्यूटराइज्ड शव विच्छेन रिपोर्ट जारी की जाय।

बहराइच: लो फिर पकड़ी गई नकली मिठाई, विभाग पल्ला झाड़ते आ रहे नज़र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में रविवार को एक चार पहिया वाहन में पुलिस ने नकली मिठाई पड़ी। वहां को थाने लाया गया है लेकिन अब कार्रवाई के नाम पर पुलिस खाद्य विभाग तो खाद्य विभाग पुलिस पर पल्ला झाड़ रही है।

पयागपुर में रविवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान खुटेहना चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बहराइच की तरफ़ से आ रही एक ऑल्टो कार UP40 H/6949 को रोकने का प्रयास किया तो वो वाहन बैक कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी रोक ली,इस दौरान जॉच करने पर गाड़ी में चार बड़े बड़े डिब्बों मे लगभग चालीस किलो छेना और बीस किलो मावा रखा मिला।

जिसके बारे में पूछताछ करने पर सही जबाव न मिलने पर पुलिस ने मिठाईयों सहित वाहन थाने ले आए।

चौकी प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि इस संबंध में जो भी कार्रवाई होगी वो थानाध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया जायेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने इस प्रकरण से किनारा करते हुए कहा कि जब पुलिस ने पकड़ा है तो उसे ही कार्रवाई करने का अधिकार है। फिलहाल जब पुलिस द्वारा मुझे सूचना मिलेगी तो देखूंगा।

वहीं थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कागजात मांगे गए हैं उपलब्ध होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल दो माह में चौथी बार इस तरह की मिठाइयों की खेप पकड़ी गई है। जो यह संकेत दे रहा है कि नकली मिठाईयों का कारोबार बड़े सुनियोजित तरीके से फल फूल रहा है और मोटी कमाई की चाहत से आम जनता के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। सामाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

बहराइच: आखिर सड़क पर क्यों उतरे सपाई, जानिए पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने नीट परीक्षा परिणाम को रद्द किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। समाजवादी लोहिया वाहिनी ने नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के विरोध में जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव के नेतृत्व में डीएम चौराहा से जिलाधिकारी के आवास तक पैदल मार्च निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के छात्रों ने नीट परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि पूरे देश में एनटीए द्वारा नीट का एग्जाम पांच मई को कराया गया था, जिसमें सरकार द्वारा पोषित माफियाओं ने परीक्षा के दौरान ही नीट का पेपर लीक कर दिया। परीक्षा में बैठे लगभग 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। समाजवादी लोहिया वाहिनी मांग करती है कि सबसे पहले एनटीए एजेंसी को बर्खास्त किया जाए। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही नीट परीक्षा पुनः करायी जाए।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के छात्रों ने नीट परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि पूरे देश में एनटीए द्वारा नीट का एग्जाम पांच मई को कराया गया था, जिसमें सरकार द्वारा पोषित माफियाओं ने परीक्षा के दौरान ही नीट का पेपर लीक कर दिया। परीक्षा में बैठे लगभग 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। समाजवादी लोहिया वाहिनी मांग करती है कि सबसे पहले एनटीए एजेंसी को बर्खास्त किया जाए। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही नीट परीक्षा पुनः करायी जाए।

पेपर लीक की हो CBI जांच

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से देश व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से सभी परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे है। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल जीशान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर सवालिया निशान शुरू में ही खड़ा किया था, लेकिन उस दौरान भी सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। एनटीए द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित तिथि 14 जून थी, लेकिन जिस दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा था, उसी दिन चार जून को साजिशन तरीके से एनटीए ने नीट का परिणाम घोषित कर दिया। छात्रों ने तभी यह मांग उठाई थी कि एनटीए द्वारा नीट परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली की गयी। सभी ने NEET परीक्षा की CBI जांच हो और उसे रद्द करने, NTA परीक्षा की CBI जांच करवाने, पुलिस भर्ती परीक्षा जो लीक हुई उसके सभी आवेदको को भत्ता मुवआवजा दिया जाय।

पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री सहित सभी विभागो के जिम्मेदारो का जेल भेजने और छात्रो नौजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड़ बन्द हो करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष समाजवादी अनसूचित जनजाति प्रकोष्ठ संत कुमार पासी, आकाश पटेल,गौरव यादव, मयंक मिश्रा, अमरदीप यादव, रिंकू सिंह, राजित राम यादव,सुनील यादव, मिंटू वर्मा, रितेश यादव, आशीष गौरव श्रीवास्तव, , मोबिन खान, महबूब अली, रवि यादव, अमरदीप, शेखर यादव, शिवम यादव, अन्नू गुप्ता सैलेंद्र यादव विकास यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

*ई.सी.सी.ई. अन्तर्गत 25 जून को आयोजित होगी कार्यशाला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर ने बताया ई.सी.सी.ई. के अन्तर्गत ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम की रूपरेखा एंव संचालन क्रियान्वयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 जून 2024 को विकास भवन सभागार, बहराइच मे प्रातः 11ः00 बजे से कार्यशाला/उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

राज कपूर ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया है कि उन्मुचाीकरण कार्यक्रम में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें।

*कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए आवेदन आमंत्रित*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सी.पी चेयर, बैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट, कृत्रिम हाथ-पैर इत्यादि का निशुल्क वितरण किया जाता है। श्री सत्यार्थी ने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजनयूपी डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सत्यार्थी ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति पंजीकरण संख्या तथा अन्य वांछित अभिलेखों यथा दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई.डी./हाईस्कूल मार्कशीट/यू.डी.आई.डी. कार्ड), आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू. 46080 वार्षिक), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी के स्तर से प्राप्त संस्तुति प्रमाण-पत्र के साथ विकास भवन स्थित जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं।

*कृषि केन्द्र एग्रीजंक्शन स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित, अन्तिम तिथि 15 जुलाई तक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच-उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जिले के कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान की जाएगी।

डीडी एग्री श्री शाही ने बताया कि जिले के इच्छुक कृषि स्नातक/परास्नातक जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं है विलम्बतम 15 जुलाई 2024 तक अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड हेतु पंजीकृत डाक अथवा दस्ती तौर पर अपने आवेदन-पत्र उनके कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला आवेदकों के लिये आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है। एग्रीजंक्शन की स्थापना हेतु न्यूनतम परियोजना लागत रु. 06 लाख रखी गयी है। जिसमें रु. 01 लाख मार्जिन मनी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा।

शाही ने बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अभिलेख, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, स्वःप्रमाणित हो संलग्न किये जाये। योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड हेतु 03 एग्रीजंक्शन का लक्ष्य निर्धारित है।

*बहराइच: प्राइवेट अस्पताल के डायरेक्टर से फोन पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- नानपारा कस्बे में संचालित एक अस्पताल के डायरेक्टर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में कस्बे में नवजीवन हास्पिटल संचालित है। अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर राजित राम ने पुलिस को तहरीर दी है।

बताया कि बीते दो जून की दोपहर में अज्ञात ने मोबाइल पर काल की। जब उन्होंने मोबाइल उठाया तो काल करने वाले ने बोला कि जिस जगह हम बता रहे है, वहां पर बीस लाख रुपये भिजवा दो। नहीं तो जान से मार देंगे। जिस पर वह काफी घबरा गए और थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व तहरीर मिली है। जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।