आजमगढ़:शासन के निदेर्शों का खुला उलंघन जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी का नहीं कर रहे निर्वहन, खुले में विचरण कर रहे गोबंश
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। शासन सरकार के निर्देश पर गाँव से लेकर नगर तक गोबंश स्थल का निर्माण किया जा रहा है। जहां गोबंश को सुरक्षित रख रखाव किया जाना है। लेकिन फूलपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में ही गोबंश टहल रहे हैं।
गोबंश की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा गाँव गाँव गौशाला बनाने का निर्देश दिया गया। सरकार की मंशा है कि बेसहारा गोबंश खुले आम विचरण न करें। इस दिशा में सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर रही है। पर अधिकारी एवं कर्मचारियों की उदाशीनता का यह आलम है कि गाँव में गोबंश का विचरण तो नही रुक सका ऊपर से जिम्मेदार ब्लाक कर्मियों के कार्यालय परिसर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के बगल एक गाय तीन बछड़े विचरण कर रहे हैं। जब कि चार पाँच किलोमीटर दूर स्थित सदरपुर बरौली गाँव में गोबंश स्थल बनाया गया है और सरकार द्वारा वाहन मुरैया कराया गया है।
गौवंशो के गाँव से लेकर गोआश्रय स्थलों तक ले आने ले जाने के लिए पर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन सही रूप से नही कर रहे। जिसके कारण तहसील, ब्लाक, विद्युत स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आस पास बेसहारा गोबंश खुलेआम घूम रहे हैं । ग्रामीण रामराज, राम लाल, विनोद कुमार, बहादुर, चन्द्रभान, अमित कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों सेबेसहारा गोबंश को गौशालाओ में गाँव से पकडकर लाकर रखा जाय। वही इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी से पूछने पर बताया गया कि समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बेसहारा गोबंश कहीं खुलेआम घूमते मिले तो उन्हें पकड़कर गोशालावो में भेजा जाए।
Jun 24 2024, 18:31