Gorakhpur

Jun 24 2024, 17:04

पिता पुत्र को लगी गोली, दोनों की हालत गंभीर, पुराने मकान पर डाल रहे थे प्लास्टिक, पीछे से मार दी गोली

गोला गोरखपुरI बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समयथान पड़ौली के भटपुरवा मधुपुर टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने असलहे से दुसरे पक्ष के पिता- पुत्र को गोली मार दी। दोनो को गंभीर हालत में सीएचसी बड़हलगंज लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।गांव के मुन्नालाल यादव व कमलेश यादव सगे पटीदार हैं। दोनों के बीच जमीन का काफी दिनों से विवाद चलता है। सोमवार को मुन्नालाल अपने लड़के आदित्य यादव के साथ घर के पास प्लास्टिक लगा रहे थे। इसी बीच विपक्षी कमलेश अपने छत से ईंट पत्थर चलाने लगा।मना करने पर छत से नीचे उतरकर असलहे से मुन्नालाल व आदित्य के ऊपर गोली चला चलाकर फरार हो गया मुन्नालाल के कंधे में व आदित्य के सीने में दाहिनी तरफ गोली लगी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मुकदमा भी विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कि किया

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:06

बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को पीट कर अधमरा किया
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के हरनहीं चौराहे से सिसवां सोनबरसा बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर रकौली बाजार और खजूरी बाजार कस्बे के बीच 4 बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए।

थाना क्षेत्र के सोनारी शंकर गांव के निवासी दुर्गा यादव जीप लेकर हरनहीं की ओर आ रहे थे। खजुरी बाजार से आगे निकले ही थे कि 4/5 की संख्या में बाइक सवार युवकों ने जीप को ओवर टेक करके रोक लिया और चालक को मारने पिटने लगे। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर जीप चालक को बेहोशी के हाल में छोड़ कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने चालक के घर और 112 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए जिले पर भेजा। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।

Gorakhpur

Jun 24 2024, 11:05

विवाहिता की शिकायत पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बागेबह (भरोहियां) गांव के निवासी अजीत की पत्नी कविता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले हुई है एक 5 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष के लड़के की मां है। ससुराल आने के बाद से ही उसके सास श्वसुर और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, तथा दहेज में 50 हजार रुपए नकद और एक पल्सर बाइक मांगते हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। दहेज न मिलने के कारण उसे हमशा मारते पीटते हैं। बीते दिनों उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, मोबाइल फोन छीन लिया और मायके से दहेज न ले आने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 265/2024 की धाराओं 498 ए,323,504,506 तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 के तहत सास किसमती देवी श्वसुर रामहरी प्रसाद और पति अजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 19:12

'आम महोत्सव' में क्‍या है खास, आम से बनने वाली रेसिपी का भी चखें स्वाद

गोरखपुर। आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. आम और खास सबकी पसंद आम होता है. कच्चा और पका दोनों आम लोग खूब चटकारे लेकर खाते और पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि आम के लिए ये कहावत भी है कि आम के आम और गुठलियों के दाम. गर्मी का सीजन है और बाजार में आम भी आ गए हैं. ऐसे में गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए रविवार का दिन खास बनने जा रहा है. गोरखपुर में लगने वाले आम महोत्‍सव में जहां आम की ऐसी प्रजातियां मिलेंगी, जिनके संरक्षण की जरूरत है. तो वहीं आम से बनी रेसिपी का स्‍वाद भी कुछ अलग होगा.

इंटैक (इंडियन नेशनल ट्रस्‍ट फॉर आर्ट एंड हेरिटेज कल्‍चर) की ओर से गोरखपुर के गोरखपुर क्‍लब में रविवार 23 जून को आम महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे आम जो विलुप्‍त होने की कगार पर हैं. इसके साथ ही उनके संरक्षण की जरूरत है, उसे बचाने के लिए इंटैक आम महोत्‍सव मना रहा है. यहां पर आम महोत्‍सव में ऐसे आम भी देखने को मिलेंगे, जिनके संरक्षण और उनकी नस्‍ल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. गवरजीत, दशहरी, कर्पूरी, आम्रपाली, बंबइया, लंगड़ा, देसी और चौसा जैसी प्रजातियों के आम यहां देखने को मिलेंगे।

आम महोत्‍सव गोरखपुर क्‍लब में संगोष्‍ठी के रूप में शुरू हुआ इसमें तीन सत्र होंगे. पहले सत्र में वैज्ञानिक और विशेषज्ञ विलुप्‍त हो रही आम की प्रजाति और उनके संरक्षण को लेकर जानकारी देंगे. द्वितीय सत्र में विलुप्‍त और बची हुई प्रजातियां के बारे में जानकारी दी जाएगी. तीसरे सत्र में आम से बनने वाली रेसिपी को लेकर प्रतियोगिमा का आयोजन किया गया है. इसमें अभी 30 प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय औद्योगिक बोर्ड के सलाहकार डॉक्टर शैलेंद्र रंजन पूर्वी उत्तर प्रदेश में आम उत्पादन, चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त प्रयागराज से आ रहे कृषि तकनीकी व विज्ञान विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स व प्लांट ब्रीडिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो वैदुयॅ प्रताप शाही, केवीके के डॉक्टर एसपी सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान की अध्यक्ष प्रो. दिव्या रानी सिंह अपने विचार रखेंगी. इस सत्र में आम उत्पादकों की संख्याओं व प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा।

द्वितीय सत्र में विभिन्न आम प्रजातियों के प्रदर्शन का होगा, जिसमें कई विलुप्त हो रही पारंपरिक प्रजातियों का अवलोकन हो सकेगा. इन प्रजातियों को तीन दर्जन से अधिक आम उत्पादक प्रदर्शन के लिए रखेंगे. इसकी अतिरिक्त कई स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह व कृषि उत्पादक समूह की भी सहभागिता रहेगी, जिसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. तृतीय सत्र में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह खुली प्रतियोगिता जन सामान्य के लिए है. जिसमें आम से बने खाने-पीने के सभी विभिन्न व्यंजन जैसे- जैली, अचार, गलका आदि को उसके गुणवत्ता व स्वाद के अनुसार चुना जाएगा. इसके साथ ही उन्‍हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. आम महोत्सव जन सामान्य के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा।

इंटैक के आजीवन सदस्‍य और मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने बताया कि जनमानस के लिए सबसे प्रिय फल आम अपने इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रजातियों में पाया जाता है. हर क्षेत्र में एक विशेष आम होता है. जैस मलीहाबाद में दशहरी, बंबई में हापुस. हम लोग सौभाग्‍यशाली हैं कि हम ऐसे क्षेत्र से रहते हैं जहां पर मनुष्‍य के सबसे पसंदीदा फल आम की कई प्रजातियां होती हैं. इंटैक की आजीवन सदस्‍य डा. निशी अग्रवाल ने बताया कि आम महोत्‍सव में अलग-अलग तरह के आम देखने और इसे खरीद सकते हैं. यहां पर आम की विलुप्‍त हो रही प्रजातियों को संरक्षित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने का इंटैक प्रयास कर रहा है. यहां पर तीन सत्र चलेंगे. किसानों को इन सत्रों में सम्मिलित होने से काफी जानकारी और फायदा होगा. वे अपनी आम की पैदावार को बढ़ाने के साथ उसकी गुणवत्‍ता को भी बनाए रख सकते हैं. यहां पर तीसरे चरण में आम से बनी रेसिपी के लिए आयोजित प्रतियोगिता में लोग ब‍ढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं।

इंटैक भौतिक व गैर भौतिक विरासत को संजाने की मुहिम चला रहा है. इसी के अंतर्गत विलुप्त हो रही आम की प्रजातियां को संरक्षित करने हेतु आम महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप, उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डीडीयू का गृह विज्ञान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र ने भी अपना मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया है. आम महोत्‍सव में इंटैक के अचिंत्‍य लाहिड़ी, डॉ. मुमताज खान, प्रोफेसर शिव शरण दास, कनक हरि अग्रवाल और डा. निशी अग्रवाल मुख्‍य आयोजक हैं।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 19:11

पट्टीदारों ने किया जानलेवा हमला केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के ककना गांव के रहने वाले कुंभकरण के पुत्र अवधेश ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पुराने विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों राजेंद्र और उनकी पत्नी रीमा ने लोहे के सब्बल से मारकर सर फोड़ दिया, गर्दन और पीठ में भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

21 जून को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 264/2024 की धारा 323, 504,506,308 के तहत दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 18:59

खेत बेच कर जुए में हारा, विरोध किया तो पत्नी,श्वसुर की पिटाई

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के गुलउर गांव की निवासी महिला कविता देवी ने अपने शराबी पति राजेश प्रसाद और उसके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति को शराब पीने और जुआ खेलने की लत है बीते दिनों खेत बेच कर पैसे जुए और शराब में उड़ा दिए, जिसकी जानकारी महिला ने अपने पिता को दी।

किंतु उसके शराबी पति को अपने श्वसुर का उसे समझाने के लिए आना अच्छा नहीं लगा। उसने घात लगाकर अपने सहयोगियों के साथ

घर में घुस कर पत्नी और श्वसुर को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जांच के बाद खजनी पुलिस ने 21 जून को मुकदमा अपराध संख्या 262/2024 की धारा 147,323, 504,506 के तहत राजेश प्रसाद, रामप्रीत, सत्यपाल, रामशरन और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 18:56

उत्तर प्रदेश आर्थोटिक प्रास्थेटिक एसोसिएशन समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न




गोरखपुर आर्थोटिक प्रास्थेटिक एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वाधान में तारामण्डल रोड स्थित सुभारम्भ लॉन के सभागार में उत्तर प्रदेश आर्थोटिक प्रास्थेटिक एसोसिएशन समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृत्रिम अंग विशेषज्ञ डाक्टरगणों ने विकलांगों के उपकरणों के आधुनिकरण के उपर अपने-अपने विचार भी रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ.पी.ए.आई. के सिक्रेटरी डॉ0 अजीत प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन वर्तमान डॉ0 जयवीर सिंह ने किया।




चुनाव के दौरान विजयी हुए प्रत्याशी अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण दूबे, उपाध्यक्ष डा0 मिथिलेश सिंह, सेक्रेटरी पद पर राजेश कुमार मिश्रा, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर डॉ0 आयुष गुप्ता, प्रेजरर पद पर डॉ0 राजेश कुमार, ई.सी. मेम्बर डा0 नीरज शाह, डॉ0 आशिक अली, डॉ0 जी.एल. गौतम, डॉ0 एस.पी. गौतम विजयी घोषित हुए, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। 




ओ.पी.ए.आई. के सिक्रेटरी डॉ0 अजीत प्रताप सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 अजीत प्रताप सिंह, डॉ0 जयवीर सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, डॉ0 राजीव कुमार श्रीवास्तव, अरूण कुमार अग्रहरी सभी तमाम प्रदेश के पदाधिकारी एवं सम्मानित डाक्टर मौजुद रहें।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 17:44

जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत एक अस्पताल में भर्ती गंभीर






गोरखपुर। बांसगांव थानाक्षेत्र स्थित बैदोली बाबू गांव में सुबह बड़ी घटना हो गई। एक घर में रह रही तीन बच्चियों में दो की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। लोग जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस को मौके से एक लोटे में जहरीले पदार्थ व खाली डिब्बा मिला है। फॉरेंसिंग की टीम इसे सील कर अपने साथ लेते गई है।




बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल का घर है। वो अपने पत्नी के साथ बंगलुरू में रहते हैं। इनके तीन बच्चियां, पलक(6), रीति( 12) और अप्सरा(14) ये अपने मौसी के यहां रहती थीं। दो दिन पहले तीनों बच्चियां गांव में आई थी और एक दो दिन में पिता रोहित भी गांव आने वाले थे। गांव वालों ने बताया कि पिता ने बच्चियों को अपने साथ बंगलुरू ले जाने की बात बोलकर घर बुलवाया था। गांव में ही दूसरी जगह बच्चियां के बाबा और दादी भी रहते हैं। गांव वालों के मुताबिक, रात में बच्चियां खाना खाकर सोने चली गई।




सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच बड़ी बेटी अप्सरा अपने दादा के पास आई और बहनों के नहीं उठने की बात कही। जाकर देखा तो एक बहन रीति की मौत हो चुकी थी। इसी बीच बड़ी बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उसे गांव वाले उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।




जबकि तीसरी बच्ची ने घर पर ही उल्टी कर दी थी, जिससे चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सुधार ली। बताया जा रहा है कि वो अभी खतरे से बाहर है। लेकिन, छोटी होने की वजह से उपचार और चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। मौके पर एसपी उत्तरी और बांसगांव थाने की पुलिस के साथ फॉरेसिंक विभाग की टीम भी जांच कर रही है।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 17:28

देश की आजादी के बाद भी समाज मुख्य धारा से बहुत पीछे: कमलापति

गोरखपुर। प्रजापति स्वाभिमान एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को हरिओम नगर वैष्णवी लॉन के प्रांगण में वर्ष 2024 में उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व उच्च तकनीकि शिक्षा में लगभग 200 छात्र/छात्राओं को प्रजापति समाज के उच्च अधिकारीयों एवं प्रशासनिक अधिकारीयों डा०, इन्जीनियर व संभ्रान्त गणमान्य लोगों की उपस्थिति व सहयोग से प्रतीक चिन्ह, प्रशस्तीपत्र, मोमेन्टो एवं गोल्ड मेडल तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर महराजा दक्ष प्रजापति, सन्तराम बी०ए०, रतनप्पा कुम्भार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रभान प्रजापति एवं संचालन महामंत्री विनय प्रजापति व प्रभात प्रजापति ने किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए शम्भूनाथ दास महाराज, महन्त बेलहिया मठ, नौतनवा महराजगंज ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि समाज के बच्चे देश व प्रदेश में नाम को आगे बढ़ाएंगे।

ऐसे आयोजन से अधिकारियों के प्रेरणा से सपनों को साकार कर पायेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि ए०डी० जे० कमलापति प्रजापति ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी समाज मुख्य धारा से बहुत पीछे है। इस कारण समाज प्रशासनिक और राजनीतिक भागीदारी में पीछे है।

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा० राम कोमल प्रजापति आई०सी०सी०एन० आई०टी० प्रोफेसर, राजेश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता, राम सागर यू०टी०ए० सीनियर लेखाकार, इन्द्रजीत प्रजापति विधि अधिकारी, समाजसेवी चेखुर प्रसाद प्रजापति, भीम प्रजापति, डा० उमेश चन्द्र प्रजापति, डा० रंजना प्रजापति, विजय प्रजापति, श्याम लाल गोला, रमाकान्त कोतवाल, पवन भार्गव, भिखारी प्रजापति।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यू०पी०एस०सी० 2023 में 10वीं रैंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रथम महिला आई०ए०एस० ऐश्वर्यम प्रजापति को प्रजापति स्वाभिमान एसोसिएशन के लोगों ने ट्राफी व प्रशस्तिपत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कुमारी ऐर्थ्यम प्रजापति ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है. जो पीयेगा वह दहाड़ेगा। कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए, असफलता में ही सफलता का राज छिपा है। अपने मंजिल को पाने के लिए निरन्तर लक्ष्य पर फोकस करें, सफलता अवश्य मिलेगी। पधारे हुए सभी अधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य संरक्षक चौधरी राम प्रसाद प्रजापति, सह संयोजक ओम प्रकाश प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, बी०डी०ओ० ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चौधरी राम प्रसाद प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति (अध्यापक), सुभाष प्रजापति सेक्शन इन्जीनियर, अजय प्रजापति, संजय प्रजापति, संतोष प्रजापति, चन्द्र प्रकाश प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति मीडिया प्रभारी, अम्बिके प्रजापति, अशर्फी लाल, प्रभात प्रजापति, राज प्रजापति, रामलखन प्रजापति, विवेश प्रजापति, बबलू प्रजापति, अविनाश प्रताप प्रजापति, अजय प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, रामलखन प्रजापति, अंगद प्रजापति, राम अशीष प्रजापति, गोविंद प्रजापति,विनय प्रजापति, प्रभात प्रजापति, • संजय प्रजापति एवं राज कुमार प्रजापति पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

छात्र/छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का नाम निम्न है -

*हाई स्कूल:

प्रथम:प्रेम प्रजापति

द्वितीय: रितिक प्रजापति

तृतीय: संदीप प्रजापति

चतुर्थ: आदर्श प्रजापति, सुरेश प्रजापति, कुमकुम प्रजापति, अभय प्रजापति, गौरी प्रजापति, सूर्यांश प्रजापति

इंटरमीडिएट:

प्रथम: अभिषेक प्रजापति

द्वितीय: खुशबू प्रजापति

तृतीय: रौनक प्रजापति

चतुर्थ: दिव्यांश प्रजापति समेत लगभग 200 बच्चों को सम्मानित किया गया।

Gorakhpur

Jun 23 2024, 17:27

पतली सड़क पर एक साथ दो वाहनों का निकलना मुश्किल,800 मीटर लंबे संपर्क मार्ग की पटरियां नदारद










खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत के टेकवार चौराहे से कुड़ाभरत गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर लगभग 800 मीटर तक सड़क के दोनों तरफ पटरियां नहीं बनाई गई हैं। पतली सड़क पर एक साथ दो वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क के दोनों तरफ ग्रामिणों के खेत हैं, जिसे रोड तक बराबर कर लिया गया है, जिससे दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो गए हैं। 







यदि कोई दूसरा वाहन बगल से हो कर निकलने की कोशिश करे या सामने से आ रहा कोई वाहन पास लेना चाहे दो उसका गड्ढे में गिर कर पलटना निश्चित है।

लोकनिर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा रतसहीं गांव से कुड़ाभरत गांव तक बनाई गई पतली सड़क पर पटरी न होने से पैदल चलने वाले और बाइक सवार राहगीर परेशान हैं, तथा आए दिन लोग हादसों के शिकार होते रहते हैं। विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर पटरियों का निर्माण नहीं किया गया है। 







लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला यह इकलौता रास्ता है। सबसे अधिक परेशानी इस मार्ग से होकर गुजरने वाले स्कूली वाहनों को होती है। जब कभी कोई वाहन सामने से आ जाता है तो उसका निकल पाना मुश्किल हो जाता है।







स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी इस जटिल समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।




क्या कहते है पीड़ित-----




कूड़ाभरत गांव के निवासी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रोड की पटरी न होने से बहुत परेशानी होती है हम लोगों के गांव का राशन सेंटर तक नहीं पहुंच पाता है। हर महीने ढुलाई का अतिरिक्त भाड़ा खर्च होता है।

वहीं गांव के शशांक का कहना है कि गांव की सड़क पर किसी तरह से एक बार में एक ही वाहन आ पाता है, अगर दूसरा वाहन आने लगे तो उसका निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूलों की बसें पटरी न होने के कारण गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं, बच्चों को खुद ही ले जा कर स्कूल पहुंचाना पड़ता है।

महेंद्र ने बताया कि सड़क होने पर भी उसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है भारी वाहन तो कभी गांव तक आ ही नहीं पाते हैं।




क्या कहते हैं जिम्मेदार----




कुड़ाभरत के ग्रामप्रधान रमेश पासवान ने बताया कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार कर चुका हूं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, बारिश के मौसम में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।