Hazaribagh

Jun 23 2024, 19:01

हजारीबाग:मुन्ना सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं,तत्काल समाधान और शीघ्र कार्रवाई का दिया आश्वासन।

हजारीबाग:- कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के चानो स्थित आवास में हजारीबाग विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा एकत्रित हुए। 

इस दौरान, उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। मुन्ना सिंह ने कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया, जबकि कुछ समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर एक विशेष मामले में उन्होंने मुफस्सिल थाना का दौरा किया और वहां के प्रभारी से मुलाकात कर मुद्दे के विभिन्न पहलुओं को समझा। मुन्ना सिंह ने थाना प्रभारी से मामले के शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। 

इस प्रकार, मुन्ना सिंह जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और तत्परता प्रदर्शित करते हुए सीधे संवाद के माध्यम से उनके मुद्दों को सुलझाने के लिए सक्रिय दिखे।

Hazaribagh

Jun 22 2024, 18:56

हिंदू प्रचारक इंजीनियर अमन और अजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद परिवार से मिलने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

साथ में मौजूद रहे बिहार भाजपा नेता मनीष कश्यप

हजारीबाग के हिंदू प्रचारक इंजीनियर अमन कुमार और अजय सिंह को महूदी के रामनवमी जुलुश निकालने को लेकर हुए प्रशासन के साथ झड़प के केश में जेल भेजे जाने के बाद शनिवार को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल उनके यशवंत नगर स्थित घर पहुंचे। 

यहां सांसद मनीष जायसवाल ने उनके परिवार वालों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ बिहार भाजपा के नेता मनीष कश्यप भी मौजूद रहे। मीडिया से वार्ता करते हुए हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की अमन और अजय सिंह हिंदू प्रचारक है ना की एक अपराधी। लेकिन इनसे अपराधी की तरह पुलिस ने किसके इशारे पर व्यवहार किया ये राज्य सरकार को बताना चाहिए।

 इंजीनियर अमन कुमार को बिहार की राजधानी पटना से जा कर हजारीबाग पुलिस गिरफ्तार करती है जो को एकदम समझ से परे है। उन्होंने कहा की ये सिर्फ एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति के तहत किया गया कुत्सित कार्य है। वहीं मनीष कश्यप ने भी कहा की अमन कुमार निर्दोष है तथा उसे पर साजिश के तहत फैब्रिकेटेड केश करके फसाया गया है हम लोग उसी को बचाने के लिए हजारीबाग पहुंचे हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जैसा कि सांसद महोदय ने बताया है कि जुलुश शांतिपूर्वक वहां से गुजर रही थी इस दौरान यह सब कुछ होता है तो कहीं ना कहीं सभी कुछ संदेहसपद है तथा अमन हिंदू हित की बात करता है इसलिए उसे आज फसाया गया है।

Hazaribagh

Jun 22 2024, 18:54

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने सुनी हजारीबाग के नागरिकों की समस्याएँ।


कांग्रेस पार्टी के नेता मुन्ना सिंह ने अपने चानो स्थित आवास पर हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके उचित समाधान के लिए आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा, जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश पर चर्चा किया।

 विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सड़क, बिजली तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 18:07

मादक पदार्थ व नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

हज़ारीबाग : राज्य में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग के पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 21 जून को जिला समाज कल्याण सभागार में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन इन्दु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड / पंचायत/ग्राम/आँगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम हेतु निदेशित किया गया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा नशापान के कारण एवं दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने नशापान को एक सामाजिक अभिशाप बताते हुए इसके उन्नमुलन हेतु जन-जन तक जागरूकता अभियान के माध्यम से संदेश पहुंचाने का निदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक, Xiss-Unicef, हजारीबाग के राजनन्दनी के द्वारा कार्यशाला में राज्यव्यापी अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जानेवाले गतिविधियों से संबंधित प्रस्तुतिकरण की गई।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 18:06

हजारीबाग में बाल श्रम के खिलाफ अभियान: 4 बच्चे मुक्त कराए गए।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर, बाल श्रम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए, श्रम विभाग ने आज एक अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन के नेतृत्व में धावा दल ने शहरी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान, चार बाल श्रमिकों को होटलों से मुक्त कराया गया। इनमें से एक बच्चा राजेश भोजनालय (बाबुगाँव, देवागंना रोड) से, एक होटल कृष्णा टिविष्ट्र जोन (मटवारी) से और दो मुखिया जी लाईन होटल एण्ड फैमली रेस्टुरेंट (सिझुआ, ईचाक) से बचाए गए थे।

श्रम विभाग ने स्पष्ट किया कि अल्पवयस्क बाल श्रमिक (उन्नमूलन एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम 1986 के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर लगाना गैरकानूनी है। इस अपराध के लिए 20,000/- से 50,000/- तक जुर्माना और 6 महीने से 2 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।विभाग ने आगे बताया कि मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया गया है।

CWC बच्चों के पुनर्वास का प्रबंध करेगी। श्रम विभाग का यह अभियान जिले से बाल श्रम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आगे भी जारी रहेगा।
14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर लगाना गैरकानूनी है।
बाल श्रम करने वालों पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।
मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया जाता है।
श्रम विभाग बाल श्रम को खत्म करने के लिए अभियान चला रहा है।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 18:02

पूर्णाडीह दारु खैरिका में हाथियों का उत्पात: ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान

पूर्णाडीह दारु खैरिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड द्वारा लगातार तोड़फोड़ और फसलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी दहशत और क्षोभ व्याप्त है।

हाथियों का झुंड इधर-उधर विचरण कर रहा है और खेतों में घुसकर फसलों को रौंद रहा है। धान, गेहूं, और मक्का जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतना नुकसान नहीं देखा था। इस स्थिति से ग्रामीणों की आजीविका पर गंभीर संकट पैदा हो गया है। फसलों के नष्ट होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। साथ ही, हाथियों के हमले के डर से वे खेतों में जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विभाग से हाथियों को जंगल में वापस ले जाने और उनकी फसलों की क्षतिपूर्ति करने की गुहार लगाई है।

यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष का एक ज्वलंत उदाहरण है। बढ़ती मानवीय गतिविधियों और जंगलों के सिकुड़ते क्षेत्र के कारण हाथियों को भोजन और रहने की जगह के लिए मनुष्यों के बसे क्षेत्रों में आना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान ढूंढना ज़रूरी है। वन विभाग को हाथियों को नियंत्रित करने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही, ग्रामीणों को भी हाथियों के प्रति जागरूक होना होगा और उन्हें जंगल से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 16:39

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के साथ साथ मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं इसके रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड,रांची अंतर्गत कर्जन स्टेडियम, हजारीबाग में संचालित आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण  केंद्र के छात्रावास परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र के लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं इसके रोकथाम के बारे में अवगत कराया गया।

*यूथ विंग ने किया भी किया  योग दिवस का आयोजन*,

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हजारीबाग यूथ विंग ने र शुक्रवार को जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार एनक्लेव के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया। यह शिविर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद और हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन मौजूद थे।

योग प्राचार्य शीला सिंह और समाजसेवी वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासन सिखाए. भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि यह योग शिविर स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और लोगों को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है. कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य गणमान्य लोगों ने भी योग के फायदों के बारे में अपनी बात रखी. हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा शहर के कई समाजसेवी और आम नागरिक भी इस योग शिविर में शामिल हुए।

यह आयोजन हजारीबाग के लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 16:37

पुजा व राहुल हत्याकांड के खुलासा को लेकर बाजार पुर्ण रूप से बंद

इचाक प्रखंड में पुजा व राहुल हत्याकांड का मामला देश स्तर पर चर्चित रहा।बीते दिन पुजा व राहुल के हत्या के बाद गुप्त तरीके शव को जला दिया गया।हत्यारो ने साक्ष्य छुपा कर मामला को रफा दफा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे।

कल शाम हत्या व हत्या के आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही बाजार को पुर्ण रूप से बंद करने का आह्वाहन किया गया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि इचाक को पुर्ण रूप से  बंदी को सफल बनाने में पुरे इचाक की जनता ने सहभागिता निभाई।और सभी दुकान अपने तरीका से बंद रखकर अन्याय के खिलाफ एकजुट रहे।

गौतम कुमार ने कहा कि प्रशासन हत्या का खुलासा व हत्यारा को गिरफ्तार नही करती तो कल पुरा इचाक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही NH33 पास विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।गौतम ने हत्या का जांच सीबीआई से करने का मांग किये है।बाजार बंदी को सफल बनाने में जनवादी नेता दिगम्बर मेहता,आरजेडी नेता प्रदीप मेहता,भाजपा नेता मुनेंद्र मेहता,कुरहा मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता,रूपेश कुमार,मनोज मेहता,सुजीत मेहता,कमल कुमार दास,राजेश कुमार मेहता,सरपंच प्रदीप मेहता,वजीर मेहता,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 16:36

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा की।
हज़ारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली। उन्होंने पदमा, चौपारण और बरही प्रखंड क्षेत्र के करीब ढाई दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने दर्जनों मंदिरों में माथा टेककर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

क्षेत्र के कई शोकाकुल परिवार जनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। क्षेत्र के कई गांवों में धरातल पर पहुंचकर जन समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र में लगातार जनता के बीच रहने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे। वह भविष्य में भी किसी नेता नहीं बल्कि बेटा/भाई के रूप में लोगों की सेवा करेंगे।

Hazaribagh

Jun 21 2024, 16:13

जिला समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग एवं एकजुट संस्था द्वारा कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

समाज कल्याण विभाग एवं एकजुट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों में कुपोषण की रोकथाम को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय में आयोजित ओइस कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीडीपीओ, सदर रेखा रानी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में एकजुट संस्था के डिविजनल कार्डिनेटर उत्तरी छोटानागपुर संजय कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर तरुण कुमार एवं संजय कुमार मौजूद थे। मौके पर परियोजना के तहत तीन वर्ष से छोटे बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए समुदाय आधारित पीएलए बैठक, गृह भ्रमण, मिलने वाली सेवाओं एवं कुपोषण के विभिन्न आयामों,प्रभाव तथा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही बचपन कुपोषण मुक्त हो सकता है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह कुपोषित बच्चों को उनका बचपन लौटाने में सहयोग करे। यह अभियान हमारे अनुभवों को समाज के साथ बांटने का एक प्रयोग है,जिसकी सफलता सामाजिक सहभागिता पर निर्भर है।