हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हुआ निरीक्षण,
डुमरी:जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी द्वारा 18 जून (मंगलवार) को जिला पीएचडी कार्यालय में की गयी विरोध प्रदर्शन के आलोक में आज बुधवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता डुमरी प्रखण्ड के बुधनडीह,मटियोबेड़ा निमटांड़,नाथाडीह,तेलियाटुंडा,लक्ष्मणटुंडा,रांगामाटी, मधगोपाली,इसरी,जामतारा-डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति एवं कुलगो पहुंचें और हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निरीक्षण किया,इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी उपस्थित रही,इस दौरान कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने संबंधित कार्य के संवेदक को कार्य को सुधार करते हुए शेष कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही जिप सदस्य से कहा कि अगर काम समय पर नहीं हुआ तो संवेदक का लाइसेंस ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा वहीं जिप सदस्य ने कहा कि रोशनाटुंडा रांगमाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना,कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना सिर्फ नाम का जलमिनार खड़ा है इससे लोगों को बिल्कुल ही पानी नहीं मिल पा रही है वही हाल डुमरी जामतारा जलापूर्ति योजना का है,यह मरम्मती के अभाव में बीते 6 माह से मृतप्राय है,इसरी ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना भी अंतिम सांस ले रही है वही हर घर जल नल योजना के तहत गांव में छोटे-छोटे जो जलमीनार लगी है वह भी हाथी का दांत की तरह दिखावे के लिए है,उन्होने बताया कि पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मेरे शिकायत का जल्द ही समाधान करने की भरोसा दिशा हैं,यदि समय रहते हुए सभी जगह पानी नहीं पहुंचा तो आंदोलन भी किया जाएगा।इस दौरान पीएचडी के जेई जयप्रकाश यादव भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&& जांच करते विभागीय अधिकारी)
Jun 23 2024, 17:44