NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 17:44

डुमरी के युवाओ ने केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया,
डुमरी:विभिन्न खेलों की तैयारी कर रहे स्थानीय युवक युवतियों ने रविवार को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच सह मैनेजर जितेंद्र महतो के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया साथ ही केक काटकर आउटडोर एवं इनडोर स्पोर्ट्स के बारे में बताया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है इसलिए सभी को अपने जीवन में खेल को महत्व देना चाहिए।कहा कि खेल के क्षेत्र में भी करियर की कई संभावनाएं हैं,इस दौरान गिरिडीह में आयोजित 14वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के 600 मीटर की दौड़ में (महिला वर्ग अंडर -14) वर्षा कुमारी प्रथम स्थान पर सफल रही जिसको लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में राजकुमार मेहता,मिथलेश महतो,शिवशंकर यादव, पप्पू कुमार शर्मा,सलीम आजाद,उमेश ठाकुर,रंजन कुमार,पीयूष शर्मा,चिकु शर्मा,लक्ष्मी कुमारी,पिंकी कुमारी,रौशनी कुमारी,नुसरत प्रवीण आदि उपस्थित थे फोटो:&&&&&;( अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाते)

NANDANDUMRI

Jun 23 2024, 06:07

ग्रामीण क्षेत्रों में अबुआ आवास के चयन में काफी विसंगतियां हुई है - रोहित कुमार,
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय नेता रोहित कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अबुआ आवास के चयन में काफी विसंगतियां हुई है,अबुआ आवास वैसे लोगों को भी मिल गया जो सुखी सम्पन्न हैं क्योंकि वे लोग दिखावे के लिए अपना एक मिट्टी का मकान रखे हुए हैं जिसको दिखाकर वेसब वाजिब लोगों को हक मारकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले लेते हैं उचित नहीं है और स्थानीय प्रशासन इसका गहराई से जांच कर अबुआ आवास आवंटन सूची से सम्पन्न व्यक्तियों के नाम हटाकर जरूरतमंद लोगों का नाम जोड़ने का काम करना चाहिए၊वहीं उन्होंने कहा कि वन विभाग के कतिपय कर्मियों की मिलीभगत से भरखर आदि विभिन्न पंचायतों में हो रहे सड़क निर्माण में क्रेशर से गिट्टी पत्थर ना लाकर नदी और वन क्षेत्र में अवस्थित पत्थर को ट्रैक्टर ड्रील मशीन से तोड़ कर उपयोग में लाया जा रहा है जिसपर अंकुश लगना आवश्यक है क्योंकि इससे सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है साथ ही सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है၊ फोटो:&&&&&;( प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए)

NANDANDUMRI

Jun 21 2024, 15:03

रोयल हेल्थ इंडिया का प्रमोशन सिरोमनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया,
डुमरी: गिरिडीह रोयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रिद्धि सिद्धी एसोसिएट का प्रमोशन सिरोमनी का आयोजन मां तारा वैकंट हांल में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मण सिंह ने दिए प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव को बुके देकर माला पहनाकर वहीं भव्य स्वागत किया गया इस दौरान कम्पनी ओरगनाईजर श्री दयाल ने कहा की रोयल हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड पिछले 35 वर्षो से सामुदायिक व्यक्तित्व समाजीक सेवा कार्य में लगी हुई है कम्पनी नेटवर्किंग के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है इस दौरान युवा युवतियां को होम केयर, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, (बिजनेस ग्रोथ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही युवक युवतियों को एक प्रशिक्षिण देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया इस दौरान उन्होने कम्पनी के भविष्य के जानकारी देते हुए लोगों को बारिकी से काम करने के तरिके से जानकारी दिया वहीं वेस्ट तरिके से कार्य करने वाले युवक युवतियों को मोमेंटम और सौल देकर स्वागत किया वहीं मौके पर भुपेंद्र सिंह ,रवी तिवारी ब्रजेश प्रजापति ,रोहित झा,चन्दन गुप्ता,टिकटों महतो के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे

NANDANDUMRI

Jun 19 2024, 20:27

हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हुआ निरीक्षण,
डुमरी:जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी द्वारा 18 जून (मंगलवार) को जिला पीएचडी कार्यालय में की गयी विरोध प्रदर्शन के आलोक में आज बुधवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता डुमरी प्रखण्ड के बुधनडीह,मटियोबेड़ा निमटांड़,नाथाडीह,तेलियाटुंडा,लक्ष्मणटुंडा,रांगामाटी, मधगोपाली,इसरी,जामतारा-डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति एवं कुलगो पहुंचें और हर घर जल नल एवं पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निरीक्षण किया,इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी उपस्थित रही,इस दौरान कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने संबंधित कार्य के संवेदक को कार्य को सुधार करते हुए शेष कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही जिप सदस्य से कहा कि अगर काम समय पर नहीं हुआ तो संवेदक का लाइसेंस ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा वहीं जिप सदस्य ने कहा कि रोशनाटुंडा रांगमाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना,कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना सिर्फ नाम का जलमिनार खड़ा है इससे लोगों को बिल्कुल ही पानी नहीं मिल पा रही है वही हाल डुमरी जामतारा जलापूर्ति योजना का है,यह मरम्मती के अभाव में बीते 6 माह से मृतप्राय है,इसरी ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना भी अंतिम सांस ले रही है वही हर घर जल नल योजना के तहत गांव में छोटे-छोटे जो जलमीनार लगी है वह भी हाथी का दांत की तरह दिखावे के लिए है,उन्होने बताया कि पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मेरे शिकायत का जल्द ही समाधान करने की भरोसा दिशा हैं,यदि समय रहते हुए सभी जगह पानी नहीं पहुंचा तो आंदोलन भी किया जाएगा।इस दौरान पीएचडी के जेई जयप्रकाश यादव भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जांच करते विभागीय अधिकारी)

NANDANDUMRI

Jun 12 2024, 20:23

जल नल योजना के तहत बंद पडे जलमिनार को दस दिनों के अंदर शुरू करने का दिया अल्टीमेटम, अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर कल्हाबार पंचायत में जल नल योजना के तहत लगा जल मिनार जो मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ है उसे शीघ्र ही चालू कराने की अपील की है।आवेदन में लिखा है कि कल्हावार पंचायत में कुल 49 जल मिनार लगा है। जिसमें 09 जल मिनार चालू स्थिति में हैं,शेष 40 जल मिनार जिस दिन से लगा हुआ है उस दिन से पब्लिक के घरों में पानी नहीं पहुंचा है।इस तरह का मामला प्रखण्ड के सभी पंचायतों में है।आवेदन में लिखा है कि अगर 10 दिनों के अन्दर खराब पड़े सभी जल मिनार को नहीं बनाया तो 24 जून से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठुंगा।

NANDANDUMRI

Jun 11 2024, 18:35

सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक परिभ्रमण को रांची रवाना,
डुमरी/संवाददाता

ुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी एवं पीएन कॉलेज इसरी बाजार के स्नातक सेमेस्टर 6 भूगोल स्नातक प्रतिष्ठा विषय लेने वाले विद्यार्थियों का एक दल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए मंगलवार को रांची व आसपास के अन्य रमणीय व दर्शनीय स्थलों के अवलोकन के लिए रवाना हुए।रवाना हुए दल को पारसनाथ महाविद्यालय के उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण तथा झारखण्ड कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा एनएसएस यूनिट 2 के पीओ प्रो शंकर ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के रवाना किया।परिभ्रमण दल का नेतृत्व पीएन कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष बिनोद कुमार अकेला व झारखंड कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो मनोज कुमार सिंह कर रहे थे।विद्याथियों का दल रांची के हुंडरू व जोन्हा जलप्रपात तथा ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान का भ्रमण करेगा।समूह में संदीप,राहुल,कृष्णा,रंजीत,शंकर,श्रुति,शबाना,खुशबु समेत दोनों कॉलेजों के कुल 80 छात्र छात्राएं शामिल थे। फोटो:&&&&;( झारखंड कॉलेज एवं पीएन कॉलेज के छात्र छात्राएं) दो फोटो

NANDANDUMRI

Jun 11 2024, 18:32

डुमरी निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त अभियान के क्रम मे अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा,
डुमरी:एसपी गिरिडीह के निर्देशानुसार अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निमियांघाट थाना एवं डुमरी थाना के द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान 9 जून की रात्रि में जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कोयला लदा एक ट्रक जेएच 10 बीएन 2720 को पकड़ा गया।उक्त ट्रक में लोड कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में लदा कोयला अवैध है।इस संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक संख्या के चालक,मालिक तथा अवैध कोयला धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।ट्रक में 30 टन कच्चा कोयला लदा है।छापामारी टीम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह एएसआई परमेश्वर टोप्पो सहित डुमरी एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। फोटो:&&&;( जब्त कोयला ट्रक)

NANDANDUMRI

Jun 10 2024, 14:13

मवेशियों भरे कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त ,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास
सोमवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर बिहार से बंगाल जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के
नेतृत्व में टीम गठन किया जिसमें डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित थाना पुलिस बल को शामिल किया गया।
टीम ने उक्त स्थान पर बैरिकेडिंग कर क्रुरता पूर्वक लदे
हुए कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की।कंटेनर में 40 मवेशी लदे थे जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई है.फिलहाल सभी जब्त मवेशियों को निमियाघाट थाने में रखा गया है जिसे मधुबन गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही थी वहीं पुलिस ने इस दौरान एक
व्यक्ति शाहनवाज खान को भी गिरफ्तार किया है जो बाराचट्टी का रहने वाला बताया जाता है हालांकि इस
दौरान वाहन चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा
इधर पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्कर शाहनवाज खान
से पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ ने बताया है कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस अवैध कोयला कारोबार और मवेशी तस्करी के विरुद्ध
लगातार जांच अभियान चला रही है।कहा कि पुलिस ने अब तक मवेशियों से भरे 8 कंटेनर को जब्त करने
और अवैध कोयला लदे दर्जनों वाहनों को पकड़ने में
सफलता पाई है।कहा कि एनएच-19 सहित अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा।
फोटो:&&&&;( जब्त कंटेनर)

NANDANDUMRI

Jun 10 2024, 14:13

मवेशियों भरे कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त ,
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर के पास
सोमवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर बिहार से बंगाल जा रहा है।सूचना पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के
नेतृत्व में टीम गठन किया जिसमें डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित थाना पुलिस बल को शामिल किया गया।
टीम ने उक्त स्थान पर बैरिकेडिंग कर क्रुरता पूर्वक लदे
हुए कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की।कंटेनर में 40 मवेशी लदे थे जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई है.फिलहाल सभी जब्त मवेशियों को निमियाघाट थाने में रखा गया है जिसे मधुबन गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही थी वहीं पुलिस ने इस दौरान एक
व्यक्ति शाहनवाज खान को भी गिरफ्तार किया है जो बाराचट्टी का रहने वाला बताया जाता है हालांकि इस
दौरान वाहन चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा
इधर पुलिस गिरफ्तार मवेशी तस्कर शाहनवाज खान
से पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ ने बताया है कि गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस अवैध कोयला कारोबार और मवेशी तस्करी के विरुद्ध
लगातार जांच अभियान चला रही है।कहा कि पुलिस ने अब तक मवेशियों से भरे 8 कंटेनर को जब्त करने
और अवैध कोयला लदे दर्जनों वाहनों को पकड़ने में
सफलता पाई है।कहा कि एनएच-19 सहित अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा।
फोटो:&&&&;( जब्त कंटेनर)

NANDANDUMRI

Jun 09 2024, 21:40

हाथियों की झुंड ने घर को तोड़ व 4 किवंटल अनाज को चट कर गया ,
डुमरी:ससारखो पंचायत के नारायणपुर गांव में बीती रात्रि हाथियों की झुंड ने बजरंगी सिंह के घर को तोड़ कर लगभग 4 किवंटल अनाज को चट कर गया साथ ही घर पर रखा दाल,महुआ,चावल, धान,गेंहू,चट कर गया जबकि पकाया खाना को भी खा गया।ग्रामीणों को जानकारी होने पर लोग मशाल जलाकर रात भर गांव में बैठे रहे,मशाल को देखकर हाथियों के झुंड गांव से बाहर निकल गया।घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के एसबीओ सुमित सिंह चौधरी प्रभावित गांव पहुंच हुए नुकसान का जायजा लिया।बताया कि हाथियों की झुंड ने ससारखों के टोला गोराडीह में नाथू महतो,वीर सिंह,मुरली वर्मा एवं सुभद्रा देवी के जेठुआ फसल को नुकसान पहुंचाया।वहीं बजरंगी सिंह पिता ढोलन सिंह का घर तोड़ दिए।जबकि चिंतामणि वर्मा का कुआं ध्वस्त कर दिया।खबर प्रेषण तक हाथियों का झुंड नागाबाद के फुलझोरिया जंगल में विचरण कर रहा था। फोटो:&&&&;(तोड़े गए घर)