Azamgarh

Jun 23 2024, 17:39

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में बंदर का आंतक, लोग भयभीत

के एम उपाध्याय, निजामाबाद( आजमगढ़)। तहबरपुुुुर में बंदर के आंतक से लोग भयभीत हैं। बंदर लगभग दर्जन भर लोगों को काट चुका है। लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं जा सका। तहबरपुुुुर - भवर नाथ मार्ग तिराहे के आस-पास बंदर का आंतक इस कदर बढ़ गया है कि लोग उधर जाने से कतरा रहे हैं।

बंदर धीरेन्द्र कुमार राय पुत्र प्रमोद कुमारख ग्राम टीकापुर , प्रवेश कुमार राय पुत्र चन्द्रभान राय मधसिया, भैरव उपध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय, पन्ना यादव स्व० सूरत यादव ग्राम , देवीलाल यादव पुत्र मोहन यादव ग्रा० तहबरपुर , अवनीश राय भूगुनाथ राय ग्राम मधेसिया, सन्तोष राय पुत्र मदन राय टीकापुर सहित लगभग दर्जन भर लोगों को काट चुका है।

तहबरपुुुुर -भवर नाथ मार्ग तिराहे पर इण्टर कालेज, नर्सरी के आलावा कई कोचिंग संस्थान चलता हैं। पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। विद्यालय भी एक हफ्ते में खुल जाएगा।किन्तु बंदर अभी तक पकड़ा नहीं जा सका।जिसको लेकर लोग भयभीत हैं।

लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंदर से निजात दिलाये जाने की मांग किया है।

Azamgarh

Jun 23 2024, 16:48

आजमगढ़::युवा छात्र नेता ने आजमगढ़ की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक से किया मुलाकात

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::चंद्रकांत तिवारी युवा छात्र नेता ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी से मिलकर आजमगढ़ विकास के लिए चर्चा किया। आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव के चंद्रकांत त्रिपाठी पिता रामकृष्ण त्रिपाठी मूल आजमगढ़ के निवासी हैं।

गाँव से निकलकर शिब्ली कॉलेज में छात्र राजनीति करके राजधानी लखनऊ में एक अलग पहचान बनाये । लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया। नम्रता पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही करवाई किया जाएगा। चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि अपनी राजनीति छात्र जीवन से चालू किया।

कॉलेज में छात्र संघ चुनाव तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन किया और छात्र को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर हमेशा तत्पर रहा ।उसके बाद अपने आजमगढ़ की सामाजिक मुद्दों को लेकर अनेकों प्रकार की समस्याओं को बड़े-बड़े राजनीतिकों को अवगत करा के कार्य कराया गया।

Azamgarh

Jun 23 2024, 15:30

आजमगढ़:-कृष्ण और सुदामा के मित्रता की भावपूर्ण कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, फूलपुर में चल रही श्रीमद भागवतकथा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)। विश्व कल्यार्थ स्थानीय बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के अन्तिम दिन शनिवार को वृन्दावन से पधारे व्यास पीठ से कथाकार श्री प्रभु दयाल जी महराज ने कहा की भौसुरा नामक राक्षस सोलह हजार एक सौ राजकुमारियों को कैद कर रखा था।

जब बात श्री कृष्ण जी को पता चलता है। तो भौसूरा को मार राजकुमारियों को मुक्त करते हैं। लेकिन राजकुमारियां अब कहा जाय कौन राजकुमार करेगा हम बन्दी से विवाह,, श्री कृष्ण जी उनकी पीड़ा समझते हैं। और सभी से विवाह कर अपना नाम देते हैं। आठ पटरानी के साथ सोलह हजार एक सौ आठ जो श्लोक रूप में भागवत कथा में अंकित है। कथा में श्री कृष्ण सुदामा मित्रता की भाव पूर्ण व्याख्या से श्रोता मंत्रमुग्ध हो भाव विभोर हो उठते हैं।

सुदामा पत्नी सुशीला के बार बार कहने पर द्वारिका द्वारिकाधीश से मिलने जाते हैं। और कहते हैं मुझे श्री कृष्ण से मिलना है।पर उनकी दीन हीन दशा देखकर सभी उनका मजाक उड़ाते हैं। द्वारपाल भगाने की कोशिश करता है। बार बार कहने पर सिर्फ कृष्ण को मेरे आने की सूचना दे दो। अगर नही मिले तो चला जाऊंगा। तब दयालु प्रवृत्ति का एक द्वारपाल कहता है ठीक है। लेकिन तुम यही एक किनारे रही।

जब द्वारपाल श्री कृष्ण से द्वारपाल एक व्यक्ति आप से मिलना चाहता है। पर दीन हीन अवस्था में है। आपको अपना मित्र बताता है। और नाम सुदामा,, इतना सुनते ही श्री कृष्ण चौक उठते हैं,क्या,, सुदामा,, सुदामा आया है। और सुध बुध छोड़ द्वार की तरफ नंगेपग दौड़ पड़ते हैं। जो देखता है बस देखता ही रहता है। दुपट्टा कही गिरा, पगड़ी कही,, सुदामा, सुदामा कह कर लिपट जाते हैं। आंखों से अश्रु धारा बहने लगती हैं। सभी देखते और आश्चर्य करते यह अदभुत मित्रता। फिर सुदामा को सिंहासन पर बैठाया। और रूक्मिणी से बोले लाओ थाल मेरा मित्र आया है। आओ इसके पाव धोये। कहते हैं श्री कृष्ण अपने अश्रुओ से ही सुदामा का पाव धोते हैं। और शिकायत करते हैं। ऐसी मित्रता कही किसी ने नहीं देखी। फिर बोले भाभी ने मेरे लिए क्या भेजा है, सुदामा शर्म से बोले कुछ नहीं, प्रभु सुदामा जी द्वारा छुपाया का रहा तंदूल छीन लिया। झूठे फिर श्री कृष्ण एक मुट्ठी तंदुल खाते हैं, फिर दूसरा मुट्ठी, जब तीसरा मुट्ठी उठाते हैं। रूक्मिणी जी रोक लेती है। और कहती है हम सब भी खायेंगे। प्रभु दयाल जी बडे भाव मग्नमुद्रा में श्रोताओ को श्री कृष्णके भक्ति रस में अभिसिंचित कर रहें थे। वही संगीत से श्लोक बुंदेला जी अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो,,, आदि भक्ति रस से झूमने पर मजबूर कर दिए। कथा विश्राम के पश्चात हवन पूजन, पूर्णाहुति हुई। और भंडारा। भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक मण्डल श्री मती दुर्गा मोदनवाल, अजय मोदनवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर

राकेश विश्वकर्मा, राजेश मोदनवाल, मनोज गुप्ता, चन्दन गुप्ता, सुरेश,विष्णु मोदनवाल, राजेश गुप्ता, आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

Azamgarh

Jun 23 2024, 15:29

आजमगढ़:-बहन से मिलकर वापस जा रहे भाई की कार पिकअप से टकराई, मौत ,मचा कोहराम

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर रात में लगभग 12 बजे के करीब बहन के घर शहजेरपुर से स्विफ्ट कार से सरायमीर थाना क्षेत्र के टेवखर गाँव जा रहे संजय कुमार यादव 36 पुत्र राम अवध यादव की कार आज़मगढ़ से शाहगंज की तरफ जा रही पिकप वाहन के चालक द्वारा कार में टक्कर मारने के कारण स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गयी और स्विफ्ट चालक संजय कुमार यादव की मौके पर मृत्यू हो गयी। कार पिकप की टक्कर इतनी तेज थी कि अगल बगल के ग्रामीण आवाज की दिशा में दौड़ पड़े ।

मौके पर घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजवाये जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही पिकप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान हुई। परिजन को सूचित किया गया। सूचना पर मृतक के परिजन रिस्तेदार स्वास्थ केन्द्र पहुच गए ।सूचना पर पहुची पुलिस ने रात्रि में लिखा पढ़ी कर शव चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों वाहन पुलिस की कस्टडी में हैं।

Azamgarh

Jun 22 2024, 19:20

*आजमगढ़: छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव से छेड़खानी करने वाले आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

एक गांव में छात्रा के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मुड़ियार गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली में छात्रा की मां ने 21 जून को तहरीर दिया कि मेरी बेटी स्कूल जाते समय रास्ते में अक्सर मुंडियार गांव निवासी रंजित उर्फ राहुल अश्लील बाते करता था और छेड़ता रहता है। छात्रा का भाई जब उसे समझाने गया तो आरोपी ने उसे ईंट से मारकर सिर फोड़ने और जान से मार ने की धमकी दि।

पीड़िता की मां की तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उपनिरीक्षक फूलपुर गौतम सरोज ने मुड़ियार गांव से आरोपी अभियुक्त ने रंजित उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Azamgarh

Jun 22 2024, 19:10

*आजमगढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली के अम्बारी चौराहे से पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने जेल भेज दिया।

20 जून को वादी द्वारा थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी सूरज विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ग्राम खान्जहापुर थाना फूलपुर द्वारा वादी की पुत्री के साथ तीन वर्षो से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया।

10 जून को रात करीब 2:00 बजे घर में घुसकर पुत्री के साथ जबरदस्ती किया गया और विपक्षी सूरज विश्वकर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी ने पुलिस बल के साथ अम्बारी चौराहे से किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Azamgarh

Jun 22 2024, 17:44

*ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप, प्रधान संघ अध्यक्ष ने दिया समाधान का भरोसा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- स्थानीय ब्लॉक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नाना प्रकार के शोषण की बात संघ अध्यक्ष अमित यादव के समक्ष रखी। साथ ही प्रधानों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक मुख्यालय पर आने पर ब्लॉक में ना पानी पीने की व्यवस्था है ना शौचालय की। एक महिला शौचालय बना है उसमें प्रायः ताला बंद रहता है। इस भीषण गर्मी में बैठने की कोई ब्यवस्था नही है। क्षेत्र पंचायत सभागार में भी ताला बंद रहता है।

वही ग्राम प्रधान डारीडीह राम अवध यादव ने खण्ड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि मनरेगा द्वारा कच्चा कार्य कराने के लिए आईडी फारवर्ड कराने से पहले पैसों की डिमांड की जाती है, ना देने पर आईडी फारवर्ड नही की जाती है। इस बात का समर्थन प्रधान कुशलगाँव अरबिंद जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि जोमा अखिलेश यादव आदि प्रधानों द्वारा किया गया।

प्रधानों की सारी बातों को सुनने के बाद प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि अब प्रधान किसी प्रकार का किसी को कोई शुल्क ना दें। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष सारी बात रखी जायेगी। पेयजल, शौचालय और प्रधानों के ब्लाक परिसर में सम्मान पूर्वक बैठने की व्यवस्था करायी जाएगी।खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता करने के बाद समस्या का निदान नही हुआ तो जिले के उच्चाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष प्रधानों की समस्या रखी जायेगी पर किसी भी हाल में प्रधानों का शोषण उत्पीड़न और सम्मान के साथ किसी प्रकार समझौता नही किया जाएगा ।अगर फिर भी समस्या का निदान नही हुआ तो अगली बैठक में विचार विमर्श के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान अंजर, महताब अहमद, जमशेद, अखिलेश, बबलू, राज बहादुर, अंकुर यादव, राम सिंगार यादव, पूर्व अध्यक्ष राम आसरे, लख्खीलाल, राम अवतार, वृजभान, शकुंतला, शिव कुमारी सहित काफी संख्या में प्रधान उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jun 22 2024, 17:40

*आजमगढ़: जब कृष्ण के बिछड़ने की विरह वेदना में गोपियां कृष्ण के रथ के आगे लेट गईं*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- विश्व कल्यार्थ स्थानीय बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के छठवें दिन शुक्रवार को वृन्दावन से पधारे व्यास पीठ से कथाकार श्री प्रभु दयाल जी ने बताया कि श्री कृष्ण ने कहा मैं प्रेम में बसता हूं। प्रेम के आगे मैं खुद को रोक नहीं पाता। बाल लीला के बाद जब अक्रूर जी मथुरा से नंदगांव श्री कृष्ण, बलराम जी को लिवाने जाते हैं। तो यशोदा मैया अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती। किसी प्रकार नन्द बाबा उन्हें समझाते हैं। यशौदा मईया रोती हुई श्री कृष्ण से कहती हैं। मुझे आज पता चला तू यशोदा नन्दन नहीं तू देवकी नन्दन है। इतना सुनते ही श्री कृष्ण रथ से उतर माता से लिपट कर खूब रोते हैं। नन्द बाबा संभालते हैं।

कुछ आगे बढ़ते ही श्री कृष्ण के विछड़ने की विरह वेदना से सारी गोपियां उनके रथ के आगे लेट जाती है। हमारे ऊपर से रथ लेकर जाइए। श्री कृष्ण उन्हे समझाते हैं और कहते हैं परसों मथुरा घूम कर हम वापस आ जायेंगे। अक्रूर जी को कंस के सामने ले जाने की दुविधा को श्री कृष्ण अपने दिव्य दर्शन कराकर दूर करते हैं। मथुरा पहुंच कर नगर दर्शन के पश्चात कंस के पागल मतवाले हाथी को परलोक पहुंचाने, कुश्ती आदि कंस के चालों को मात देते हुए कंस वध करके अपने माता पिता, को कैद से आजाद कराते हैं।

कुछ दिन बाद श्री कृष्ण को अश्रु बहता देख वासुदेव जी उद्धव को भेजते हैं और अश्रु का कारण पूछा तो माधव कहते हैं। यह प्रेम की पीड़ा है। तुम नहीं समझोगे। नहीं मानने पर उद्धव को श्री कृष्ण बृज वासियों को हाल लेने भेजते हैं। बृज जाकर उद्धव को प्रेम की विरह वेदना समझ आती है। प्रभु दयाल जी कथा में रणछोर कृष्ण को क्यों कहते हैं। श्री कृष्ण रुक्मणि के विवाह की रोचक कथा बताई। जीवन्त झांकी के साथ श्री कृष्ण, रुक्मिणी की वैदिक मंत्रों से विवाह श्री अजीत पांडेय द्वारा कराया गया। सभी श्रद्धालु प्रभु श्री कृष्ण रुक्मिणी के पाव पखारे। श्लोक बुंदेला ने कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी,,, आज मेरे श्याम की शादी है,,, आदि सुमधुर संगीत पर श्रद्धालु नृत्यकर झूमने लगे। सम्पूर्ण वातावरण श्री कृष्णमय हो उठा। देर रात तक श्रद्धालु भागवत कथा की ज्ञान यज्ञ की अमृत बूंदों का रस पान करते रहे।

Azamgarh

Jun 22 2024, 17:24

*आजमगढ़: वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से फूलपुर के अधिवक्ताओं में शोक, अधिवक्ता संघ भवन पर शोक सभा का आयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- स्थानीय तहसील फूलपुर में अधिवक्ता रहे राम पलट यादव(90) पुत्र शिव नायक निवासी पल्थी थाना दीदारगंज का उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। निधन की सूचना फूलपुर तहसील पहुची तो अधिवक्ताओं में शोक छा गया।

शनिवार को तहसील संघ भवन पर वकीलों की आकस्मिक बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई । निर्णय लिया गया कि न्यायिक कार्य से सभी अधिवक्ता विरत रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता की तीन सन्तान हैं। एक पौत्र वीके यादव समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता सतिराम यादव, प्रदीप सिंह, लालचंद गोड़, चंद्रिका, टीएन पाण्डेय, इमरान अहमद, अंगद यादव, मुमताज मंसूरी, शमीम अहमद, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Azamgarh

Jun 21 2024, 19:28

आजमगढ़ : कट्टा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक बासुदेव साहनी हमराही पुलिस बल के साथ छिततेपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक को रोका। तालाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

पकड़ा गया अभियुक्त तालिब अहमद पुत्र अकील अहमद ग्राम बखरा थाना सरायमीर का निवासी है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त का चालान कर दिया।