पतली सड़क पर एक साथ दो वाहनों का निकलना मुश्किल,800 मीटर लंबे संपर्क मार्ग की पटरियां नदारद
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत के टेकवार चौराहे से कुड़ाभरत गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर लगभग 800 मीटर तक सड़क के दोनों तरफ पटरियां नहीं बनाई गई हैं। पतली सड़क पर एक साथ दो वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क के दोनों तरफ ग्रामिणों के खेत हैं, जिसे रोड तक बराबर कर लिया गया है, जिससे दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो गए हैं।
यदि कोई दूसरा वाहन बगल से हो कर निकलने की कोशिश करे या सामने से आ रहा कोई वाहन पास लेना चाहे दो उसका गड्ढे में गिर कर पलटना निश्चित है।
लोकनिर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा रतसहीं गांव से कुड़ाभरत गांव तक बनाई गई पतली सड़क पर पटरी न होने से पैदल चलने वाले और बाइक सवार राहगीर परेशान हैं, तथा आए दिन लोग हादसों के शिकार होते रहते हैं। विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर पटरियों का निर्माण नहीं किया गया है।
लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला यह इकलौता रास्ता है। सबसे अधिक परेशानी इस मार्ग से होकर गुजरने वाले स्कूली वाहनों को होती है। जब कभी कोई वाहन सामने से आ जाता है तो उसका निकल पाना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी इस जटिल समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
क्या कहते है पीड़ित-----
कूड़ाभरत गांव के निवासी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रोड की पटरी न होने से बहुत परेशानी होती है हम लोगों के गांव का राशन सेंटर तक नहीं पहुंच पाता है। हर महीने ढुलाई का अतिरिक्त भाड़ा खर्च होता है।
वहीं गांव के शशांक का कहना है कि गांव की सड़क पर किसी तरह से एक बार में एक ही वाहन आ पाता है, अगर दूसरा वाहन आने लगे तो उसका निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूलों की बसें पटरी न होने के कारण गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं, बच्चों को खुद ही ले जा कर स्कूल पहुंचाना पड़ता है।
महेंद्र ने बताया कि सड़क होने पर भी उसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है भारी वाहन तो कभी गांव तक आ ही नहीं पाते हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार----
कुड़ाभरत के ग्रामप्रधान रमेश पासवान ने बताया कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार कर चुका हूं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, बारिश के मौसम में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
Jun 23 2024, 17:28