Jehanabad

Jun 23 2024, 17:24

साई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकैडमी द्वारा टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, पुलिस बनाम पत्रकारों के बीच खेला गया पहला मैच

जहानाबाद – जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम में साइ स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जहानाबाद नगर थाने के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। 

टूर्नामेंट का पहला मैच जिला पुलिस 11 बनाम जिला पत्रकार 11 के बीच में खेला गया। जिसमे पत्रकार 11 कप्तान मोहम्मद फहीम हुसैन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया खेले गए 12 ओवर के मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 123 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया फरहान उर्फ फारू 59 रन कवि ने 36 रन का योगदान दियlलक्ष्य का पीछा करने उत्तरी प्रशासन 11 ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया प्रशासन11 की तरफ से मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

जिला पुलिस प्रशासन के कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह एक अच्छा शुरुआत रहा है और आने वाले समय में हम सबको महीने या 2 महीने में एक बार टाइम निकाल कर ऐसे मैच खेल कर और आपसे भाई चारा को बना कर रखने का एक अच्छा संदेश है और खेल का आनंद उठाई खिलाड़ी उन्होंने कहा कि पत्रकार की टीम ने भी बहुत अच्छा खेला उनके तरफ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी अच्छी हुई है पर खेल हार जीत का है जिसमें निराश होने की बात नही है आने वाले समय में अगर मौका मिले तो इस तरह का मैच जिला में और भी कराया जाए और भी अधिकारी इसमें पर चढ़कर हिस्सा ले। 

उन्होंने बताया आज क्रिकेट मैच खेलकर बहुत ही आनंद आया और खेल के साथ उन्होंने मैच का लुफ्त उठाया उन्होंने अपने बल्लेबाजी का घोंसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा बल्लेबाजी के साथ अच्छा गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छा किया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 23 2024, 17:04

शकील काकवी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की, "एक जिला एक उत्पाद" कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया चर्चा

.

जहानाबाद - शकील काकवी ने राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और ईद उल अजहा की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। वहीं इस दौरान "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मखाना और लीची जैसे बिहार के प्रसिद्ध उत्पादों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

चर्चा में बिहार फाउंडेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में ओडीओपी पहल की क्षमता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें बिहार ब्रांडिंग, बिजनेस और बॉन्डिंग शामिल है। इन प्रयासों को कतर में भारतीय दूतावास और बिहार फाउंडेशन, चैप्टर कतर के परामर्श से कतर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित करने की तैयारी पर चर्चा की गई। 

उल्लेखनीय है कि शकील अहमद काकवी ने बिहार फाउंडेशन, चैप्टर कतर के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और बिहार के विकास और अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिहार के महामहिम राज्यपाल ने राज्य के प्रति शकील अहमद काकवी के विचारों एवं अथक प्रयासों की प्रशंसा की। राज्यपाल ने बिहार के अद्वितीय उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व और राज्य की अर्थव्यवस्था और वैश्विक मान्यता पर इसके सकारात्मक प्रभाव की सराहना की। ओडीओपी कार्यक्रम के अलावा, शकील अहमद काकवी ने जमीनी स्तर पर नई शिक्षा नीति के बारे में व्यापक चर्चा और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। 

उन्होंने इन चर्चाओं में विशेष रूप से बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से संबद्ध जिले के नोडल मदरसा और अल्प संख्यक संस्थानों के प्रमुखों को शामिल करने के महत्व पर बल दिया। इसके अलावा, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बीच तालीम के बेहतर समझ और कार्यान्वयन की सुविधा के लिए उर्दू में नई शिक्षा नीति की एक सेट का उपलभद् कराने का प्रावधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। यह बैठक आर्थिक और शैक्षणिक प्रगति दोनों को संबोधित करते हुए बिहार के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहार फाउंडेशन, राज्य सरकार और अंतरराष्ट्रीय निकायों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों से बिहार के लोगों को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है।

शकील काकवी ने राज्यपाल बिहार को 8 सितंबर 2024 को मदरसा जामिया कायनात और कायनात फाउंडेशन, कायनात नगर, काको, जहानाबाद, बिहार द्वारा संयुक्त रूप से कायनात इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 23 2024, 15:49

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। बिन वैद्य विधुत कनेक्शन लिया हुए एवं मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के बिजलीपुर,अलुआ बिगहा,महाबलीपुर, निमिया बिगहा एवं खेतान लेंन में मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पंद्रह लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे राजेन्द्र यादव पर 50260 कामेश्वर यादव पर 10599 अशोक कुमार पर 17025 ऊषा देवी पर 4640 बालमिंतर देवी पर 6162 रूबी देवी पर 15720 कुसुम देवी पर 13371 पुष्पा देवी पर 24939 रामानुज प्रसाद पर 19258 गणेश प्रसाद पर 31644 मुंद्रिका प्रसाद पर 14781 राजेन्द्र यादव पर 68442 सुग्रीव यादव पर 29339 विवेकानंद सिंह पर 165960 एवं बच्ची देवी पर 198569 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता रंजीत कुमार प्रमोद कुमार निराला कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार, शैलेश कुमार,अनिता कुमारी सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 22 2024, 18:18

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुलाई गई बैठक

जहानाबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्षों की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय भवन में आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुलाई गई।

 प्रभारी सचिव अनीश कुमार ने सभी थाना अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायालय से निर्गत सुलहनीय अपराध के मामलों का नोटिस पझकारों को तामिल कराने के लिए आपके पास भेजा गया है।

 जिला जज ब्रजेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद, पंच इत्यादि के सहयोग से पक्षकारों को बुलाकर समझा बूझाकर विवाद निपटारा करने के लिए सार्थक पहल करें। 

इसके लिए व्यापक स्तर पर सभी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाए पक्षकारों को इस बात पर जोर देकर बताना होगा कि किसी भी उत्पन्न विवाद को निरंतर रूप से जारी रखना, हमेशा तनाव में रहना किसी भी समस्या का निदान नहीं है समझौता ही एक व्यापक और सरल और शांति का मार्ग है। राष्ट्रीय लोक अदालत के स्तर पर होने वाले समझौता में किसी भी पक्ष की ना जीत होती है ना ही हार होती है। अपने परिवार की उज्जवल भविष्य के लिए समझौता का मार्ग अपनाय । प्रभारी सचिव अनीश कुमार ने आगे कहा कि सभी नोटिस को तामिल करते समय पक्षकार का मोबाइल नंबर अवश्य रूप से अंकित करें। और नोटिस का तामिल प्रतिवेदन सीधे रूप से संबंधित न्यायालय में भेजें।

 तामिल प्रतिवेदन प्राप्त होते न्यायालय के स्तर से भी समय से पूर्व ही मामला का निष्पादन करने के लिए पक्षकार को मोबाइल के माध्यम से आपके द्वारा दी गए मोबाइल संख्या से संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा उन्हें बुलाकर प्रि सीटिंग कार्य भी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य को इसी माह के अगले सप्ताह तक आवश्यक रूप से सभी सुनिश्चित करें। आपके कार्यों की समीक्षा पुनः इस माह के अंतिम कार्य दिवस में की जाएगी। 

बैठक में नगर थाना से पदाधिकारी के रूप में मनोज कुमार तिवारी, महिला थाना पूनम चौधरी, अनुसूचित जनजाति थाना कृष्णानंद राम, मखदुमपुर थाना रामलाल राम, परसबीघा थाना विमल कुमार, घोसी थाना ददन प्रसाद, हुलासगंज थाना दीपक कुमार, काको थाना शिशुपाल, बराबर पर्यटक परमेश्वर पासवान, कडौना थाना रविरंजन कुमार, औकरी थाना उपेंद्र मिश्रा, टेहटा थाना रमाशंकर सिंह, भेलावर ओमप्रकाश प्रसाद कल्पा राजकुमार राय, पाली शैलेंद्र, उमता धरनई सिद्धनाथ,सिकरिया थाना से अरविंद कुमार, उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 21 2024, 19:14

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। बिन वैद्य विधुत कनेक्शन लिया हुए एवं मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सकरोड़ा खालिसपुर सलारपुर खिदरपुरा बाजार टाली एवं रामानंद नगर में मीटर बाईपास जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पंद्रह लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो सूरज शर्मा पर 67472 मिथलेश शर्मा पर 42142 पंकज शर्मा पर 44514 रामप्रवेश शर्मा पर 17963 सुरेश सिंह पर 33526 तसलीम निगार पर 22764 सलाउद्दीन पर 21465 दुर्गा चौधरी पर 27244 राजबली मियां पर 17431 बालेश्वर यादव पर 58684 शोभा देवी पर 85542 शिवगोविंद यादव पर 20043 तेतरी देवी पर 30747 बिनेश्वर यादव पर 15437 एवं सतीश कुमार पर 180867 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। 

इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता अनिता कुमारी रौशन जमाल कृष्ण कन्हैया नवीन कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 21 2024, 18:49

10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवसके अवसर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया योगाभ्यास, डीएम ने महिलाओं से की यह खास अपील

जहानाबाद : 10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2024 के अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी ने योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया तथा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के तहत नमामि गंगा योजना के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शामिल पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आमजनों को संकल्प दिलाया गया कि "मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करुंगा। मैं गंगा में कूड़ा -कचरा व पॉलिथीन नही डालूंगा। मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए "सिंगल यूज प्लास्टिक" का प्रयोग नही करुंगा। मैं हमेशा कपड़े का थैला का प्रयोग करूंगा। 

मैं अपने घर में गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता/गड्ढा बनवाऊंगा। मैं गंगा में बचीं हुईं पूजा सामग्री एवं केमिकल से बनी हुई मूर्तियों विसर्जित नही करुंगा। मैं बचीं हुईं पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद में प्रयोग में लाऊंगा। मैं खुलें में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा।" संकल्प के उपरांत कुशल प्रशिक्षक के उपस्थित में योगाभ्यास किया गया।

योगाभ्यास के उपरांत जिला पदाधिकारी ने बताया कि 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर विभाग द्वारा "नारी सशक्तिकरण" रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है हर एक महिला को योगाभ्यास से जोड़ कर उसे स्वस्थ रखा जाए। हर एक घर में महिलाओं द्वारा परिवार को देखरेख किया जाता है, जिससे एक स्वस्थ्य और कुशल परिवार का निर्माण हो, जिसके लिए महिलाओं को स्वस्थ्य रहना अनिवार्य है ‌। महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए ही इस बार 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर नारी सशक्तिकरण थीम रखा गया है, ताकि महिलाएं योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ रखें और अपने परिवार को अच्छे से देखरेख कर सकें। 

जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद जिले के समस्त महिलाओं को योगाभ्यास करने का अपील किया। 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर योगाभ्यास में काफी महिलाओं की भागीदारी दिखा। उन्होंने सभी से योगाभ्यास करने का अपील किया। अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों तथा शारीरिक शिक्षा को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम का समापन किया। 

उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ निदेशक, डीआरडीए सह वरीय उप समाहर्ता शिल्पी आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, जिला योजना पदाधिकारी श्रृष्टि सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका अनीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी, निर्वाचन आइकॉनो अमित कुमार एवं अजीत कुमार सहित आमजन उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 21 2024, 15:50

एनo सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मनाया गया 10 वीo अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जहानाबाद : स्थानीय एसo एनo सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 10 वीo अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 मनाया गया। इस वर्ष के योग दिवस का उद्देश्य "योग स्वयं एवं समाज के लिए" के आलोक में कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पोषित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाना, छात्र-छात्राओं के योग का महत्व के बारे में जानकारी देना, इत्यादि रहा। 

संजय कुमार, योग गुरु, के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया गया। इस दरम्यान योग गुरु ने योगाभ्यास से शरीर एवं मन बीच का संतुलन, विचार एवं कार्य के बीच का संतुलन, इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने मन को एकाग्रचित करने एवं सकारात्मक उर्जा संचार से व्यक्तित्व विकास में भी योग के महत्व को बताया। 

योगाभ्यास के क्रम में इस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉo) अरुण कुमार रजक ने बताया कि वर्तमान समय में अनियमित खान- पान एवं दिनचर्या के कारण अनेकों रोग हो रहा है जिससे योग द्वारा निजात पाकर स्वस्थ रहा जा सकता है। डॉo कविंद्र भगत ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील कर योग के विश्वव्यापी पहचान दिलाई गई है। देवब्रत ने बताया कि योगाभ्यास प्रशिक्षित योग- गुरु के मार्गदर्शन में करें। 

योगाभ्यास कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं योग के संबंध में ज्ञानवर्धन किया। शिक्षकेतर कर्मियों में शशि भूषण सिंह राजीव नयन, रास नारायण भगत,संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, विकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार राजीव कुमार सिंह, अलबेला कुमार, विकाश कुमार, मोहम्मद सिराज हुसैन, सुनील कुमार मेहता, संटू कुमार, आजाद कुमार, मोहम्मद शमीम, बिट्टू कुमार, रंजय कुमार, राजकुमार इत्यादि उपस्थित हुए। छात्रों में रोहित कुमार, सीमा कुमारी, गुड्डू कुमार, संजय कुमार एवं गुड़िया कुमारी इत्यादि सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने में महती भूमिका निभाई।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 21 2024, 13:34

शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : साकेत रौशन

जहानाबाद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वामी रामदेव जी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए योग किया गया। इस योग शिविर में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्राणोध्यान आदि कई योगाभ्यास कराए गए। 

इस योग शिविर के दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने बताया कि योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी है, क्योंकि इससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। योग कई बीमारियों से निपटने में सहायक है और मन की शांति के लिए भी रोजाना जरूरी है। योग हर बीमारी का इलाज है। योग मन को शांति देता है, आत्म-अनुशासन विकसित करता है और शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। 

स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने कहा कि योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, इससे न सिर्फ शरीर में ऊर्जा बढ़ती है बल्कि शरीर से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। 

इस योग शिविर में स्कूल के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, गोविंदा कुमार, हिमांशु राज, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी, रिंकी कुमारी, विगन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 21 2024, 10:52

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से योग शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में छात्राओं ने लिया हिस्सा

जहानाबाद : आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला जहानाबाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद परिसर में वैष्णवी केसरी सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) ने छात्राओं को योग कराते हुए बताया कि योग करने से मनुष्य को तनाव से राहत, बेहतर नींद, दिमाग शांत रहता है, योग करने के यम,नियम, आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधि मुख्य प्रबंध है, योग करने से व्यक्ति में विवेक, आत्म- नियम और उच्च चेतना का विकास होता है।

 

जबकि मौके पर उपस्थित बाल संरक्षण इकाई के चाइल्ड एजुकेटर हरिशंकर कुमार ने बताया कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का प्रतीक है, जो मन और शरीर, मानव और प्रकृति के बीच पूर्ण सामंजस का संकेत है, योग करने से शरीर तरोताजा रहता है, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

योग दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने छात्राओं को योग करने के महत्व को बताएं।

 

इस अवसर पर प्लास्टिक वॉरियर्स के जिला समन्वयक राजीव कुमार, स्काउट एंड गाइड के कैडेट नीतीश कुमार, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजलि कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Jun 20 2024, 14:39

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, दस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। बिन वैद्य विधुत कनेक्शन लिया हुए एवं मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने दस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत सोनवां गांव में कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए दस लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे राजेन्द्र शर्मा पर 27078 विजय शर्मा पर 35279 राकेश कुमार पर 23677 बीरेंद्र शर्मा पर 49515 सत्येंद्र शर्मा पर 49515 शत्रुजय कुमार पर 22731 प्रमोद कुमार पर 49068 अमरजीत कुमार पर 21332 मुन्ना कुमार पर 59350 एवं मनोरंजन कुमार पर 14074 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए घोसी थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार