Gorakhpur

Jun 23 2024, 17:24

भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त की प्रान्तीय कार्यशाला सम्पन्न

गोरखपुर। भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त की एक दिवसीय कार्यशाला शहर स्थित एक होटल में रविवार को प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। गोरक्ष प्रान्त के अन्तर्गत आने वाली सभी दस शाखाओं का परिचय प्राप्त किया गया।

 कार्यशाला में भारत विकास परिषद को एक लाख रुपए का सहयोग करके डॉ दिलीप गुप्ता गोरक्ष प्रान्त के प्रथम विकास रत्न बनें तथा एक लाख का सहयोग करके डॉ आरपी शुक्ल भी विकास रत्न बनें हैं। साथ ही डॉ राजेश बरनवाल, डॉ श्वेता सिंह, नितिन बरनवाल ग्यारह हजार का सहयोग करके विकास मित्र बनें हैं। अतिथियों ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद एक विशिष्ट सामाजिक संगठन है,जिसमें समाज के प्रबुद्ध,साधन सम्पन्न एवं प्रभाव शाली वर्ग को संगठित कर भारत के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया जाता है। 

कहा कि हमें स्वयं के उदाहरण से भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्यक्तित्व विकास,आत्मिक विकास, बौद्धिक विकास एवं मानसिक विकास का कार्य करना है। सतयुग का निर्माण कलयुग से ही प्रारम्भ होगा, इसलिए भारत विकास परिषद को समाज को संगठित कर भारत को पुनः विश्वगुरु के स्थान पर सुशोभित करना है। कहा कि शाखा, प्रांत, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर परिषद के विभिन्न प्रकल्पों का क्रियान्वयन करते हुए समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कारों के सरंक्षण के लिए जागृत कर राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर करना है व सम्पर्क के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध व समर्थ वर्ग को परिषद परिवार से जोड़ कर राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पण भाव से सेवायें देनें के लिए प्रेरित कर तैयार करना है। कार्यशाला को भारत भूषण जुनेजा, नवीन श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, निशा जायसवाल, प्रवीण पटेल, आरपी शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव डॉ दम्पति कुमार सिंह ने किया।

 इस अवसर पर विनय कुमार पाण्डेय, डॉ डीके गुप्ता, सतीश राय, अंकित मोदी, डॉ श्वेता सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश त्रिपाठी, मनोज शर्मा, शिवा त्रिपाठी, सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, कृष्णा प्रजापति, प्रमोद त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 19:05

*फोरलेन चौड़ीकरण के जद में आने वाले दुकानदारों के रोजी-रोटी पर पड़ा संकट, लगाई गुहार*

गोरखपुर- असुरन चौराहे से पिपराइच तक फोरलेन बनने की प्रक्रिया तेज होते ही व्यापारियों में खलबली मच गई है। रोड चौड़ीकरण होने के बाद व्यापारियों के रोजी-रोटी पर संकट दिखने लगा है। व्यापारियों ने अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि रोड चौड़ीकरण को कम किया जाए जिससे हम दुकानदारों की क्षति कम हो और रोजी-रोटी चलती रहे।

व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी नेता राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए रोड का चौड़ीकरण 28.50 मीटर से कम किया जाए जिससे हम व्यापारियों की दुकान टूटने से बच जाए और रोजी-रोटी पर संकट ना आए। अगर दुकान टूटती हैं तो असुरन से पादरी तक ही कम से कम 300 से अधिक दुकान टूट जाएगी। व्यापारियों के रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा।

रोड तो चौड़ीकरण होना निश्चित है अब ज्ञापन के बाद 28.50 मीटर से कम किया जाएगा चौड़ीकरण या 28.50 मीटर पर ही चौड़ीकरण किया जायेगा यह तो शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही प्रशासन अपना कार्य करेगा।

असुरन से पिपराइच तक फोरलेन को शासन की ओर से मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।

असुरन से पिपराइच तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई 28.50 मीटर होगी। सेंटर से एक तरफ की चौड़ाई 14.25 मीटर रहेगी। सड़क को फोरलेन करने मे 1046 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें 585 करोड़ जमीन अधिग्रहण में बाकी पुल- पुलिया, सड़क निर्माण और पेड़ व पोल हटाने के लिए खर्च होगा। इस रोड को चौड़ा करने के लिए असुरन से लेकर पिपराइच तक बाजारों में चिन्हांकन भी किया जा चुका है।

इस रूट के फोरलेन हो जाने से पिपराइच रोड पर आवागम काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में असुरन चौराहे से पादरी बाजार और उसके आगे जंगल धूसड़ से पतरा और पिपराइच तक हर समय जाम की स्थिति रहती है। सबसे ज्यादा जाम पादरी बाजार और जंगल घूसड़ पर लग रहा है। दोनों बाजार हैं और यहां वाहनों का लोड चार गुना हो गया है। ऐसे में इसके फोरलेन हो जाने से तीन चौराहों पर लगने वाला जाम काफी हद तक कम हो जाएगा।

असुरन से पिपराइच की दूरी 19.48 किलोमीटर है।

इस बीच यहां प्रमुख रूप से चार चौराहे हैं जो जंक्शन की तरह काम करते हैं। असुरन से करीब पांच किलोमीटर आगे बढ़ने पर सबसे पहले पादरी बाजार चौराहा है। यहां से मोहद्दीपुर और मेडिकल कॉलेज को भी रास्ता जाता है। इसके आगे करीब दो किलोमीटर बढ़ने पर आता है जंगल धूसड़। यहां से गुलरिहा और एयरफोर्स की तरफ रास्ता जाता है। इसके बाद पतरा बाजार और फिर पिपराइच चौराहा पड़ता है। लोक निर्माण विभाग ने धर्मशाला से आर्यनगर, बक्शीपुर, रेती चौक, घंटाघर होते हुए पांडेयहाता तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा धर्मशाला बाजार से लेकर पाण्डेय हाता तक सड़क की चौड़ाई 16.50 मीटर होगी। सड़क के बीचोबीच से दोनों तरफ 8.25 मीटर की चौड़ाई होगी। चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवन व जमीन की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 19:04

*पहले अश्लील वीडियो दिखाई, फिर डीआईजी बनकर ठगे 64 हजार*

गोरखपुर- साइबर क्राइम से जुड़े जालसाजों ने कस्बे के एक युवा किराना व्यवसाई को पहले उत्तेजक अश्लील वीडियो दिखाई, फिर व्यावसाई की अश्लील फोटो को साथ जोड़ कर दिखाते हुए खुद को डीआईजी गोरखपुर बताकर उसे डरा धमकाकर केस दर्ज करने की धमकी देते हुए 64 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से हड़प लिए। ठगी के कुछ ही देर बाद 6 हजार रुपए और भेजने की मांग करते हुए व्यापारी को उसके पैसे वापस लौटाने का झांसा देने लगा।

इस बीच व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का यकीन हो गया। व्यापारी ने खजनी थाने में पहुंच कर पुलिस को आप बीती बताई, तथा तहरीर देकर काॅल करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर और गूगल पे नंबर पर दर्शाया जा रहा नाम बता कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई और अपने रूपए वापस दिलाने की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है।

पीड़ित व्यक्ति खुटभार ग्रामसभा के ग्रामप्रधान का छोटा भाई बताया जा रहा है।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 19:02

*जिला चिकित्सालय के ओपीडी परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र पर मरीज ने लगाए गम्भीर आरोप*

गोरखपुर- जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवाओं के बेचने और पर्ची नहीं देने की कई बार शिकायत हो चुकी है। महीनों बीतने के बाद भी नहीं पूरी हो पाई जांच,जिला चिकित्सालय के एसआईसी ने कहा उच्च अधिकारियों को करा दिया है। अवगत,जांच के बाद होगी कार्रवाई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिए गरीब मरीजों को सस्ते दामों पर जेनेरिक दवाई उपलब्ध उपलब्ध होती हैं।हालांकि अब यहां भी भ्रष्टाचार अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।

बात करें जिला चिकित्सालय के ओपीडी परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र की तो यहां आने वाले कई मरीज ने केंद्र पर बाहर की दवाओं को बेचने और दवाओं की पर्ची नही देने आरोप लगाते हुए,सम्बंधित अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।हालांकि पहला शिकायती पत्र 20 जनवरी 2024 में दिया गया। था।जिसकी जांच अभी चली ही रही हैं।तभी 04 मार्च 2024 को एक महिला मरीज ने जिला चिकित्सालय के एसआईसी को लिखित तौर पर शिकायत पत्र देकर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। आपको बताते चलें की जन औषधि केंद्र पर गरीब मरीजों के लिए सस्ते दाम पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में लोग भरोसा करके वहां आते हैं और भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेते हैं।लेकिन अब यहा भी भष्टाचार का बोलबाला शुरू हो गया है।

हालांकि इस संबंध में जब जिला चिकित्सालय के ssi से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई बार मुझे शिकायती पत्र मिले हैं।मैं अपने स्तर से जांच कर रहा हूं।इसके अलावा मैंने अपने माध्यम से जिलाधिकारी महोदय,सीएमओ,ड्रग विभाग सहित शासन को भी पत्र लिख चुका हु।लेकिन कहीं से कोई जवाब अभी तक नहीं आया है।लेकिन जल्द ही पूरे मामले की जांच पूरी हो जाएगी और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने यह भी कहा यह विभाग मेरे अधीन नहीं आता है।इसलिए मैंने सभी उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है।हालांकि जनवरी में हुई शिकायत की अभी जांच चल रही है।

मार्च में भी मरीज ने शिकायत की थी। लगभग 3 महीने होने को हैं।लेकिन अभी तक जांच चल ही रहा हैं। अब जांच कब पूरी होगी और क्या करवाई होगी यह समय बताएगा।लेकिन जो लोग अपने अधिकारों को जानते हुए।वह लोग ऐसे लोगो की शिकायत करते हैं।बाकी तमाम ऐसे भी लोग हैं जो बेवजह पैसे जाने के बाद भी ऐसे पचड़ो में नही पड़ना चाहते हैं।हालांकि अब सरकार की योजनाओं पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लगाने वाले ऐसे लोगों पर जांच कर कब करवाई होती है यह तो समय बताएगा लेकिन कहीं ना कहीं महीने बीते चले जा रहे हैं लेकिन जांच अभी ठंडा बस्ते में पड़ा है।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 17:33

*मौसम ने बदला रूख, समाधान दिवस में बढ़े फरियादी*

गोरखपुर- खरीफ की फसलों की बुवाई और बारिश का मौसम शुरू होते ही भूमि विवाद के मामले आकस्मिक रूप से बढ़ गए। खजनी थाने में आयोजित जून माह के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी न्यायिक और तहसीलदार खजनी दीपक कुमार गुप्ता के समक्ष कुल 19 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। जिनमें भरोहिंयां गांव के एक भूमि विवाद से संबंधित मामले का मौके पर समाधान करा दिया गया। शेष 18 मामलों की जांच और निस्तारण के लिए राजस्व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

इस दौरान खुटहना गांव की युवती सुप्रिया रावत मऊंधरमंगल गांव के ओमप्रकाश यादव पिपरां बनवारी गांव के रामदरश प्रजापति तथा भरोहियां, बरी बंदुआरी, मेऊड़ी, बरी आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी भूमि विवादों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला राजस्व निरीक्षक देव नारायण मिश्रा एसआई विवेक चतुर्वेदी शैलेन्द्र सिंह राजेश कुमार सिंह सोनेंद्र सिंह सहित थाने के पुलिसकर्मी और लेखपाल आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 17:32

*कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का विधायक ई.सरवन निषाद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत*

गोरखपुर- चौरी चौरा विधानसभा के भोपा बाजार चौराहे पर देवरिया जाते समय कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद का चौरी चौरा विधायक ई सरवन निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के इस जोरदार स्वागत से अभिभूत हूं और उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ की हड्डी होते हैं और उनके सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा। मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास हुआ है।

संज निषाद ने आगे कहा कि निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार योजनाओं का क्रियानवन किया जा रहा है मछुआ कल्याण कोष से हजारों मछुआ समाज का विकास हुआ है। पिछली सरकारों ने मछुआ समाज के हक को लूटने का कार्य किया था। उनके आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया था अब निषाद समाज जागरूक होकर वह निषाद समाज को मजबूत कर रहा है और उनके हक के लिए सड़क से लेकर संसद तक हम लड़ाई लड़ने का कार्य करते हैं।

विधायक ई. सरवन निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के लिए हम लोग चौबीस घंटे दुख सुख में शामिल होते हैं। रुद्रुपुर के दीपू निषाद को न्याय दिलाना प्राथमिकता है। उक्त अवसर पर सनी जायसवाल, दीपक जायसवाल, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, ज्योति प्रकाश गुप्ता, राम दयागार निषाद राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल,सुनील कुमार, सत्यप्रकाश दुबे, संजय वर्मा रामदुलारे चौधरी, आशीष यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Gorakhpur

Jun 22 2024, 12:55

*हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान की ओर से लगा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर, 153 लोगों की हुई जांच*

गोरखपुर- 90% कैंसर उपचार सुविधाएं केवल शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं और ग्रामीण लोगों को कैंसर के रोगियों की जांच, निदान और उपचार करने का अवसर नहीं मिलता है। ऐसे में गाँवों में लोगों के शहरी और उपनगरीय समकक्षों की तुलना में कैंसर से मरने की आसंका ज्यादा है और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। इसी अंतर को कम करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा महराजगंज में, निरंतर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।

योग दिवस के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक बाज़ार, महराजगंज के प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में 153 लोग अपनी विभिन्न शारीरिक परेशानियों को दिखाने आए। इनमें सबसे ज्यादा महिलाओं ने स्तन गर्भाशय, मुंह आदि में कैंसर होने के शक की वजह से जांच कराई जबकि अधिकतर पुरुष मुंह और गले में परेशानी, कमर और पैर में दर्द, पाचन और पेशाब करने में दिक्कत आदि समस्या को इस शिविर में दिखाने आए। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हरेक मरीज़ की परेशानी को समझकर संबंधित लक्षण की जांच की तथा उसका मूल्यांकन कर उचित सलाह और परामर्श दिया। अस्पताल की तरफ से सभी मरीजों को उनकी जरूरत अनुसार नि:शुल्क दवाई दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ताओं एवं अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर के लक्षण एवं उसके इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें समझाया गया कि शिविर व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने का एक अच्छा साधन हैं और इसमें शामिल होकर इन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।आजकल ग्रामीणों में तेजी से बढ़ रहे कैंसर का मुख्य कारण कैंसर का सही समय पर इलाज के लिए चिकित्सक को नहीं दिखाना या अनिच्छुक/असमर्थ चिकित्सकों को दिखाना है। अगर हम कैंसर होने पर शुरू में ही उचित इलाज करें तो हम कैंसर पर विजय प्राप्त कर फिर से सामान्य जिंदगी जी सकते हैं। इसके लिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना पड़ेगा सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया। जिससे वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम स्वरूप सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्रा, अंकित पाण्डेय, नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

Gorakhpur

Jun 21 2024, 19:10

योग सुरक्षा कवच, सभी जीव करते हैं योग-महेश दूबे एडवोकेट

खजनी गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रात: खजनी ब्लॉक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परिषदीय सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, बीआरसी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, गांवों के पंचायत भवनों, नगर पंचायत उनवल और खजनी थाना परिसर समेत दर्जनों स्थानों पर एक दिवसीय सामूहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित हुए सभी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे खंड कार्यवाह ने योगाभ्यास कराते हुए योग करने से होने वाले लाभ और महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एडवोकेट दूबे ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ्य और निरोग रहने के लिए नित्य नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। बिना खर्च के सभी प्रकार की बिमारियों का निदान सहज योग से किया जा सकता है।

योग से होने वाले चमत्कारिक फायदे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नित्य नियम से किए जाने वाले योग से हम आसानी से स्वस्थ्य और सुखी रह सकते हैं। योग स्वस्थ्य जीवन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। प्रकृति से जुड़े सभी जीव योग करते हैं और भोजन, शयन तथा नित्य के क्रिया कलाप में प्राकृतिक रूप से योग का पालन करते हैं। इसीलिए योग के विभिन्न आसनों का नाम उन जीवों के नाम पर ही रखा गया है। मानव भौतिक और विलासिता पूर्ण कृत्रिम जीवन जीने का आदी हो गया है। प्रकृति से दूर होने के साथ ही लोग योगाभ्यास से भी दूर हो गए हैं, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बिमारियों का शिकार होकर उसके उपचार के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि नियम से योग करने से कोविड जैसी महामारियों से भी अपना बचाव किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ योगाभ्यास किया। पीएचसी में डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उनवल में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट प्रतिनिधि उमेश दूबे के साथ सभासद एवं अन्य कर्मचारीयों ने थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह एवं सभी पुलिसकमीर्यों तथा आंगनवाड़ी, आशाओं और ग्रामप्रधानों ने गांवों में सामुहिक योगाभ्यास किया।

Gorakhpur

Jun 21 2024, 19:09

छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 23 को

गोरखपुर।प्रजापति स्वाभिमान एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में 23 जून को महानगर के वैष्णवी लान हरि ओम नगर गोरखपुर में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले तथा उच्च शिक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त बातें मुख्य संरक्षक चौधरी राम प्रसाद प्रजापति व पार्षद चंद्रभान प्रजापति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि इस इस अवसर पर प्रजापति समाज की यूपीएससी टाप -10 रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति कोई सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से होगा मुख्य संरक्षक श्री प्रजापति ने कहा कि संगठन विगत 18 वर्षों से लगातार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित करते आ रहा है और आगे भी बच्चों की बेहतर शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता रहेगा।

Gorakhpur

Jun 21 2024, 16:41

आरोग्य मंदिर में 1200 लोगों ने किया योग

यूपी के गोरखपुर में 21 मई से 21 जून तक आरोग्‍य मंदिर में योग कार्यशाला चल रही है. सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक माह तक चलने वाले योग कार्यक्रम में आम से लेकर खास लोगों ने भी भाग लिया. 21 जून को एक हजार लोगों ने अं‍तरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पर योग किया. गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी यहां पर योग करने के लिए पहुंचे।

गोरखपुर के मेडिकल रोड पर स्थित आरोग्‍य मंदिर के निदेशक डा. विमल मोदी ने बताया कि एक माह से यहां पर 21 मई से योग की कार्यशाला चल रही है. यहां पर हर साल इसी तरह का नजारा देखने को मिल‍ता है. पहले दिन यहां एक साथ 200 लोगों ने योग किया. आज ये संख्‍या 800 से एक हजार तक पहुंच गई. आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस है. वे लोगों से अपील करते हैं कि अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए योग जरूर करें।

डा. विमल मोदी के पुत्र और पुत्रवधु पेशे से चिकित्‍सक डा. राहुल मोदी और डा. ऋ‍चा मोदी ने भी योग के महत्‍व के बारे में बताया. इस अवसर पर गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर एसएस दास ने योग करने के फायदे के बारे में जानकारी दी. गोरखपुर की पूर्व मेयर डा. सत्‍या पाण्‍डेय ने कहा कि योग करने से काया हमेशा निरोग बनी रहेगी. स्‍वस्‍थ रहने के लिए योग जरूर करें।