चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान पुलिस ने किया बरामद,
रिर्पोट:- मो० अहमद
![]()
सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को अमेठी बार्डर पर बने बैरियर के पास आकर नियमानुसार चेकिंग करने के दौरान अभियुक्तगण को घेरकर समय करीब 22.15 रात्रि पकड़ चोरी के माल के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम साहू पुत्र अशोक साहू निवासी शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, आदित्य साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी ग्राम शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, अंकित यादव पुत्र राममिलन निवासी ग्राम नौगिरवा थाना अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी मे प्रयुक्त पिकप न0. UP 44 BT 0918 मोटरसाइकिल नं0- UP 44 AR 0105, तथा चोरी किया गया सामान प्रिन्टर 03, इन्वर्टर बैटरी 01, ल्यूमिनस इन्वर्टर 01 , मोनिटर 03, कीबोर्ड 01, वेब कैमरा 01 , सोलर इन्वर्टर 01 सोलर पैनल 02 व चोरी करने के उपकरण राड, तार कटर , प्लाश, पेचकस आदि बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीमः- थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल, उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला, हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 संजय यादव, का0 अंकुश कुमार, का0 अंकेश कुमार, का0 भूपेन्द्र यादव, का0 अंकित गुप्ता का सराहनीय कार्य रहा।


शहर,ग्रामीण से जुड़े के एन आई व दरियापुर इलाके की बिजली दूसरे दिन भी गुल हुई* *ऊर्जा मंत्री कह रहे यूपी में सब चंगा है* सुल्तानपुर। शहर के दरियापुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं । और अब नंबर तो बड़ी मुस्किल से उठ भी रहा है तो कॉलर को सीधा सीधा झूठ बोल दिया जा रहा है कि सट डाउन लिया गया है लाइन बन रही है। लेकिन किस स्थान पर फाल्ट है तो मौके पर जब वहां लोग जाकर देखा जा रहा तो वहां न कोई फाल्ट दिख रहा न कोई कर्मचारी बनाता मिल रहा है।यहां पर शिकायत नोट करने वाले नम्बर (+919453007381,7382) को कर्मचारियों ने फिर से शिकायत नंबर को व्यस्त कर दिया है, जेई ,एसडीओ व अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता के नंबर पर फोन करिए तो पहली बार फोन उठाते है बस वही ज़बाब पता करा रहा हूं ,फिर दोबारा फोन नही रिसीव होता,इनको जनता से क्या लेना देना है। वही उपकेंद्र के कर्मी जैसे ही शाम और रात्रि वाली शिफ्ट पर कर्मचारी आएंगे । तैसे ही सीयूजी नंबर को व्यस्त कर दिया जाता है । जिससे रात में होने वाली विद्युत कटौती पर शिकायत न नोट हो । इस बाबत इलाके के जेई को फोन मिलाया जाता है तो उनका नंबर बंद हो जाता है । यह स्थिति तब है जब सूबे के मुख्यमंत्री ने आम जनता का फोन उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है, पावर कट न करने का निर्देश है। लेकिन सुल्तानपुर में सीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।यहां पर कर्मी बेलगाम हो गए हैं। वहीं चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जीतने के बाद जनता के समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं। चुनाव जीतने के पहले विभिन्न बिंदुओं पर विकास की गंगा बहाने के वादे हो रहे थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब दोनों इंजन के प्रतिनिधि घर बैठ गए हैं। उन्हें जनता के किसी भी दुख दर्द का कोई सरोकार नहीं रहा गया है।यह दूसरा दिन है जब कही पर फाल्ट बता व कही पर लो वोल्टेज से रात्रि में बिजली ग़ायब है।
यात नगर का। ग्राम प्रधान रमेश चंद शर्मा ने लगाया आरोप उनके ग्राम पंचायत की ऑडिट के लिए लेखा परीक्षा विभाग के कर्मचारी ने मांगी गांव पंचायत में खर्च का एक प्रतिशत घूस।शिकायत पर बैक फुट पर आया लेखा परीक्षा विभाग का कर्मचारी। जांच के दिए गए आदेश किसी भी समय हो सकती है कार्यवाही।सूत्र।
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में होली के पर्व में जिला अस्पताल की अवस्था हुई फेल। बेड फुल होने के कारण मरीज जमीन पर लेटाए जा रहे हैं । यहां प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव फोन नहीं उठा रहे हैं और जिला अस्पताल में उनके मातहत कर्मी बेलगाम हो गए हैं। जिम्मेदारी उठाने वाला कोई आगे नही आ रहा है। परिसर के अंदर घायल बेसुध पड़े हैं। बेहोश मरीज की तस्वीर बता रही कि वह किस तरह बीजेपी की योगी सरकार के अलर्ट को पलीता लगा रहे। जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी विधिवत रूप से लगाई नहीं है। जिस कारण फर्श पर बेसुध घायल होलियारो को मजबूरी में लेटना पड़ रहा है। रामनगर गोंड़वा क्षेत्र के युवक हुए घायल। रामनगर गोंडवा चौकी क्षेत्र से होली मनाने निकले दो बाइक सवार पुलिस लाइन ओवर ब्रिज पर घायल हो गए । यह घटना पुलिस अधीक्षक है आवास के निकट हुई है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है । लेकिन यहां की व्यवस्था से बीजेपी की योगी सरकार की भद्द पिट रही है।
Jun 22 2024, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.3k