*आजमगढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली के अम्बारी चौराहे से पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने जेल भेज दिया।

20 जून को वादी द्वारा थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी सूरज विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ग्राम खान्जहापुर थाना फूलपुर द्वारा वादी की पुत्री के साथ तीन वर्षो से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया।

10 जून को रात करीब 2:00 बजे घर में घुसकर पुत्री के साथ जबरदस्ती किया गया और विपक्षी सूरज विश्वकर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी ने पुलिस बल के साथ अम्बारी चौराहे से किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

*ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप, प्रधान संघ अध्यक्ष ने दिया समाधान का भरोसा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- स्थानीय ब्लॉक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नाना प्रकार के शोषण की बात संघ अध्यक्ष अमित यादव के समक्ष रखी। साथ ही प्रधानों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक मुख्यालय पर आने पर ब्लॉक में ना पानी पीने की व्यवस्था है ना शौचालय की। एक महिला शौचालय बना है उसमें प्रायः ताला बंद रहता है। इस भीषण गर्मी में बैठने की कोई ब्यवस्था नही है। क्षेत्र पंचायत सभागार में भी ताला बंद रहता है।

वही ग्राम प्रधान डारीडीह राम अवध यादव ने खण्ड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि मनरेगा द्वारा कच्चा कार्य कराने के लिए आईडी फारवर्ड कराने से पहले पैसों की डिमांड की जाती है, ना देने पर आईडी फारवर्ड नही की जाती है। इस बात का समर्थन प्रधान कुशलगाँव अरबिंद जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि जोमा अखिलेश यादव आदि प्रधानों द्वारा किया गया।

प्रधानों की सारी बातों को सुनने के बाद प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि अब प्रधान किसी प्रकार का किसी को कोई शुल्क ना दें। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष सारी बात रखी जायेगी। पेयजल, शौचालय और प्रधानों के ब्लाक परिसर में सम्मान पूर्वक बैठने की व्यवस्था करायी जाएगी।खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता करने के बाद समस्या का निदान नही हुआ तो जिले के उच्चाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष प्रधानों की समस्या रखी जायेगी पर किसी भी हाल में प्रधानों का शोषण उत्पीड़न और सम्मान के साथ किसी प्रकार समझौता नही किया जाएगा ।अगर फिर भी समस्या का निदान नही हुआ तो अगली बैठक में विचार विमर्श के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान अंजर, महताब अहमद, जमशेद, अखिलेश, बबलू, राज बहादुर, अंकुर यादव, राम सिंगार यादव, पूर्व अध्यक्ष राम आसरे, लख्खीलाल, राम अवतार, वृजभान, शकुंतला, शिव कुमारी सहित काफी संख्या में प्रधान उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: जब कृष्ण के बिछड़ने की विरह वेदना में गोपियां कृष्ण के रथ के आगे लेट गईं*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- विश्व कल्यार्थ स्थानीय बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के छठवें दिन शुक्रवार को वृन्दावन से पधारे व्यास पीठ से कथाकार श्री प्रभु दयाल जी ने बताया कि श्री कृष्ण ने कहा मैं प्रेम में बसता हूं। प्रेम के आगे मैं खुद को रोक नहीं पाता। बाल लीला के बाद जब अक्रूर जी मथुरा से नंदगांव श्री कृष्ण, बलराम जी को लिवाने जाते हैं। तो यशोदा मैया अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती। किसी प्रकार नन्द बाबा उन्हें समझाते हैं। यशौदा मईया रोती हुई श्री कृष्ण से कहती हैं। मुझे आज पता चला तू यशोदा नन्दन नहीं तू देवकी नन्दन है। इतना सुनते ही श्री कृष्ण रथ से उतर माता से लिपट कर खूब रोते हैं। नन्द बाबा संभालते हैं।

कुछ आगे बढ़ते ही श्री कृष्ण के विछड़ने की विरह वेदना से सारी गोपियां उनके रथ के आगे लेट जाती है। हमारे ऊपर से रथ लेकर जाइए। श्री कृष्ण उन्हे समझाते हैं और कहते हैं परसों मथुरा घूम कर हम वापस आ जायेंगे। अक्रूर जी को कंस के सामने ले जाने की दुविधा को श्री कृष्ण अपने दिव्य दर्शन कराकर दूर करते हैं। मथुरा पहुंच कर नगर दर्शन के पश्चात कंस के पागल मतवाले हाथी को परलोक पहुंचाने, कुश्ती आदि कंस के चालों को मात देते हुए कंस वध करके अपने माता पिता, को कैद से आजाद कराते हैं।

कुछ दिन बाद श्री कृष्ण को अश्रु बहता देख वासुदेव जी उद्धव को भेजते हैं और अश्रु का कारण पूछा तो माधव कहते हैं। यह प्रेम की पीड़ा है। तुम नहीं समझोगे। नहीं मानने पर उद्धव को श्री कृष्ण बृज वासियों को हाल लेने भेजते हैं। बृज जाकर उद्धव को प्रेम की विरह वेदना समझ आती है। प्रभु दयाल जी कथा में रणछोर कृष्ण को क्यों कहते हैं। श्री कृष्ण रुक्मणि के विवाह की रोचक कथा बताई। जीवन्त झांकी के साथ श्री कृष्ण, रुक्मिणी की वैदिक मंत्रों से विवाह श्री अजीत पांडेय द्वारा कराया गया। सभी श्रद्धालु प्रभु श्री कृष्ण रुक्मिणी के पाव पखारे। श्लोक बुंदेला ने कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी,,, आज मेरे श्याम की शादी है,,, आदि सुमधुर संगीत पर श्रद्धालु नृत्यकर झूमने लगे। सम्पूर्ण वातावरण श्री कृष्णमय हो उठा। देर रात तक श्रद्धालु भागवत कथा की ज्ञान यज्ञ की अमृत बूंदों का रस पान करते रहे।

*आजमगढ़: वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से फूलपुर के अधिवक्ताओं में शोक, अधिवक्ता संघ भवन पर शोक सभा का आयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- स्थानीय तहसील फूलपुर में अधिवक्ता रहे राम पलट यादव(90) पुत्र शिव नायक निवासी पल्थी थाना दीदारगंज का उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। निधन की सूचना फूलपुर तहसील पहुची तो अधिवक्ताओं में शोक छा गया।

शनिवार को तहसील संघ भवन पर वकीलों की आकस्मिक बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई । निर्णय लिया गया कि न्यायिक कार्य से सभी अधिवक्ता विरत रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता की तीन सन्तान हैं। एक पौत्र वीके यादव समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता सतिराम यादव, प्रदीप सिंह, लालचंद गोड़, चंद्रिका, टीएन पाण्डेय, इमरान अहमद, अंगद यादव, मुमताज मंसूरी, शमीम अहमद, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

आजमगढ़ : कट्टा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक बासुदेव साहनी हमराही पुलिस बल के साथ छिततेपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक को रोका। तालाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

पकड़ा गया अभियुक्त तालिब अहमद पुत्र अकील अहमद ग्राम बखरा थाना सरायमीर का निवासी है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त का चालान कर दिया।

आजमगढ़::अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लालगंज के हर मंडल में योग दिवस मनाया।

उपेन्द कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय के साथ टीकापुर में योग किया।

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि योग करने से बीमारियों से बचाव होता है। जो व्यक्ति योग करता है वह हमेशा निरोग रहता है। हमे योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आइए हम अपनी आंतरिक शक्ति को खोजें और आत्म-खोज के मार्ग पर चलें। योग का अभ्यास आपको सामंजस्य, लचीलापन और शांति प्रदान करता है।

योग का प्राचीन ज्ञान आपको शारीरिक कल्याण, मानसिक स्पष्टता और आध्यात्मिक विकास की ओर मार्गदर्शन देता है योग की परिवर्तनकारी शक्ति को अपने दिनचर्या में जरूर अपनाएं। आप सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर मनोज राय,आशुतोष राय,चंद्रजीत सिंह,मयंक श्रीवास्तव,रवि, चंद्रासन राय भोलू, जय यादव,राजेश राय आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़:पैसा वसूलने के मामले में दो आरक्षी गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने डरा-धमका कर जबरन पैसा वसूली किये जाने के अभियोग में 02 आरक्षी अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान कर दिया। निजामाबाद थाने के हुसामपुर बड़ा गांव निवासी कैलाश प्रजापति पुत्र राधेश्याम ऐमुकदमा से डरा धमका कर जबरन 6000 रुपये ले लिए। जिसके निजामाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया गया।

विवेचना के दौरान आरक्षी अजीत कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम टेकारी धर्मशाला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान FIR सेल पुलिस कार्यालय आजमगढ़ 2. आरक्षी सत्यदेव पाल पुत्र सभापति पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मऊ* का नाम प्रकाश में आया । उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह हमराही पुलिस बल के मुकदमा में वांछित अभियुक्तों को रानी की सराय निजामाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से समय बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आजमगढ़: विख्यात लेखिका अरुंधति रॉय और पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की निंदा

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठन - अखिल भारतीय किसान महासभा, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति किसान मंच,खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जनवादी लोक मंच और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)पार्टी से जुड़े हुए विभिन्न नेताओं ने विख्यात लेखिका अरुंधति राय और पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की खिलाफ अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक की और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि -लगभग चौदह साल पहले दिए गए भाषण के लिए यूएपीए और आईपीसी प्रावधानों के तहत अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अभियोजन वापस लिया जाए। यू.ए.पी.ए. तथा सभी दमनकारी कानूनों को खत्म किया जाए। सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि विख्यात लेखिका अरुंधति राय और शिक्षाविद , कानूनविद , पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत के खिलाफ यूएपीए लगाना अलोकतांत्रिक और अनावश्यक है। लोगों को अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोका जा सकता। हमारा देश सभी को अपनी बात कहने का मौका देता है। हालांकि, अभियोजन पक्ष अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटेगा लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के क्षरण को ही दर्शाएगा।

“असहमति को दबाने और भाषण को आपराधिक बनाने के लिए आतंकवाद विरोधी कानूनों का इस्तेमाल बेहद चिंताजनक है। अनुच्छेद 19 के तहत प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को बनाए रखना आवश्यक है। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कथित भाषण के 14 साल बाद यह अनुमति दी गई है। बीच के वर्षों में भाषण को लगभग भुला दिया गया और इसने जम्मू-कश्मीर में माहौल को खराब नहीं किया।”

"अरूंधति रॉय पर थोपा गया अभियोजन किसी काम का नहीं है, सिवाय शायद यह दिखाने के लिए है कि भाजपा/केंद्र सरकार का सख्त रुख हाल ही में चुनावी झटके के बावजूद नहीं बदलेगा।”

“भारत के बेहतरीन दिमागों और लेखकों में से एक अरुंधति रॉय पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, क्योंकि वह एक साहसी आवाज़ हैं जो घुटने टेकने से इनकार करती हैं। समान रूप से चिंताजनक यह है कि इसमें कश्मीर के कानून के पूर्व प्रोफेसर डॉ. शेख शौकत भी शामिल हैं। भारत का क्या हो रहा है? क्या इस देश को खुली हवा में जेल में बदल देना चाहिए।”

पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार के पिछले घटनाक्रम से पता चलता है कि इन कदमों का असली इरादा असहमति की किसी भी आवाज को दबाना है। इसी प्रकार, हमने देखा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भीमा-कोरेगांव मामले में झूठे आरोपों के साथ 16 प्रमुख बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। जैसाकि कई मानवाधिकार संस्थाओं ने बताया है, स्वतंत्र विशेषज्ञों ने जांच की है जिसमें पता चला है कि लोकतंत्र के इन रक्षकों पर मुकदमा चलाने के लिए कंप्यूटर डेटा से छेड़छाड़ करने के लिए स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया था। इसी तरह, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लागू होने का विरोध करने वाले छात्रों और युवाओं को यूएपीए के तहत जेल भेज दिया गया था, और उनमें से कुछ बिना किसी मुकदमे या जमानत के जेलों में सड़ रहे हैं। हमें यह भी याद है कि पिछले साल न्यूजक्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था ।असहमति की किसी आवाज को दबाना बेहद निंदनीय कृत्य है।

वक्ताओं में का.दुखहरन राम,का.जयप्रकाश नारायण,का.नंदलाल, रामराज , का . विनोद सिंह , जमुना प्रजापति, रामवृक्ष मास्टर, रामजन्म यादव,रसायन, बसंत, हरिओम,रामजीत प्रजापति, लालचंद निषाद, सुदर्शन राम, रामकुमार यादव,मिश्री वर्मा,ब्रजेश नारायण आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण और संचालन राजेश आज़ाद ने किया।

आजमगढ़:- जिलाधिकारी द्वारा दीवानी के अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार से नाराज फूलपुर के वकीलों का जोरदार प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीवानी के अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार से नाराज फूलपुर अधिवक्ता संघ की बैठक तहसील मुख्यालय फूलपुर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में दिन में सम्पन्न हुई । बैठक में संघ मंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा दिवानी बार एसोसिएशन के प्रतिनिध मण्डल के साथ जिलाधिकारी आज़मगढ़ द्वारा मुलाकात के दौरान दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज हैं। बैठक में अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह के प्रकरण मे राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसा लेकर गलत रिपोर्ट लगाई गई। राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाई के साथ ही डीएम के स्थान्तरण तक समस्त न्यायालयों से कार्य से विरत रहने की सहमति बनी।

बैठक में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार कि खबर से अधिवक्ता आक्रोशित होकर एक स्वर से जिलाधिकारी के कार्य की घोर निंदा किये और दीवानी बार अधिवक्ताओं के समर्थन में पूर्ण सहयोग की एक स्वर समर्थन किया। तद्पश्चात अध्यक्ष श्रीराम यादव मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील प्रागण में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पाच सूत्रीय माग पत्र तहसीलदार फूलपुर को पढ़कर सुनाया गया और इस आग्रह के साथ शौप दिया गया कि ज्ञापन सरकारी व्यवस्था से मुख्यमंत्री को भेज दिया जाय। इस अवसर पर सतिराम यादव, रामनरायन यादव, इंदुशेखर पाठक, विजय सिंह, मुमताज मंसूरी, संजय यादव, विनय, पसून श्रीवास्तव, संतराम चौरसिया, महेंद्र, जितेंद्र, रामानन्द सहित सैकड़ो की सख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़ :डमफर की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज वाले मार्ग के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज के पास वाइफ सवार डमफर की चपेट में आ गया।

 डमफर की चपेट में आने से बाइक सवार रीना गौड़ पुत्री रंजीत गौड़ कि कुचल कर मृत्यु हो गई । और उसकी मां अनीता गौड़ पत्नी रंजीत गौड़ का दोनो पैर कट गया । बाइक चालक शुभम् गौड़ पुत्र रंजीत गौड़ निवासी बेला मोड़ थाना बरदह को हल्की चोट लगी हुई है। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर से निजामाबाद कस्बा में किसी रिश्तेदार को तबीयत खराब होने के कारण देखने जा रहे थे। घटना स्थल से थोड़ी दूर पर ट्रक चालक गाड़ी खडी करके भाग गया ।

 घटना कि सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फरिहा प्रमोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घायल को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा और डंपर ट्रक को पुलिस चौकी पर भेजकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है।