*हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान की ओर से लगा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर, 153 लोगों की हुई जांच*
गोरखपुर- 90% कैंसर उपचार सुविधाएं केवल शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं और ग्रामीण लोगों को कैंसर के रोगियों की जांच, निदान और उपचार करने का अवसर नहीं मिलता है। ऐसे में गाँवों में लोगों के शहरी और उपनगरीय समकक्षों की तुलना में कैंसर से मरने की आसंका ज्यादा है और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। इसी अंतर को कम करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा महराजगंज में, निरंतर नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।
योग दिवस के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक बाज़ार, महराजगंज के प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में 153 लोग अपनी विभिन्न शारीरिक परेशानियों को दिखाने आए। इनमें सबसे ज्यादा महिलाओं ने स्तन गर्भाशय, मुंह आदि में कैंसर होने के शक की वजह से जांच कराई जबकि अधिकतर पुरुष मुंह और गले में परेशानी, कमर और पैर में दर्द, पाचन और पेशाब करने में दिक्कत आदि समस्या को इस शिविर में दिखाने आए। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हरेक मरीज़ की परेशानी को समझकर संबंधित लक्षण की जांच की तथा उसका मूल्यांकन कर उचित सलाह और परामर्श दिया। अस्पताल की तरफ से सभी मरीजों को उनकी जरूरत अनुसार नि:शुल्क दवाई दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ताओं एवं अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर के लक्षण एवं उसके इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें समझाया गया कि शिविर व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने का एक अच्छा साधन हैं और इसमें शामिल होकर इन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।आजकल ग्रामीणों में तेजी से बढ़ रहे कैंसर का मुख्य कारण कैंसर का सही समय पर इलाज के लिए चिकित्सक को नहीं दिखाना या अनिच्छुक/असमर्थ चिकित्सकों को दिखाना है। अगर हम कैंसर होने पर शुरू में ही उचित इलाज करें तो हम कैंसर पर विजय प्राप्त कर फिर से सामान्य जिंदगी जी सकते हैं। इसके लिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना पड़ेगा सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया। जिससे वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम स्वरूप सिंह, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्रा, अंकित पाण्डेय, नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।
Jun 22 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.5k