अहरौला पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गौरीपुलिया मोड़ से किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,








आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण में वांछित अभियुक्त को गौरी पुलिया मोड़ से देखा गया है। पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल निषाद पुत्र अमरनाथ निषाद ग्राम बगौजा अभयपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया गया अहरौला पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक राकेश तिवारी, हमराह परीक्षित दूबे कांस्टेबल सौरभ कुमार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।
अहरौला पुलिस ने अवैध असलहा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को शाहपुर पुलिया से गिरफ्तार,







आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना के उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को शाहपुर पुलिया पर अवैध असलहा के साथ देखा गया है उप निरीक्षक व हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के उपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी का नाम आसिफ पुत्र शौकत अली निवासी सोफी गढ हसनाडीह थाना अहरौला उम्र 28 वर्ष बताई गई। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उदय शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल सतीश चन्द्र गौड़ हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह,कांस्टेबल परीक्षित दूबे थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।
अहरौला पुलिस ने रेप करने वाले आरोपी को बसही चौराहे से किया गिरफ़्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,






आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर एक पीड़िता द्वारा सूचना दी गई कि विपक्षी डा विपिन प्रजापति पुत्र जय शंकर प्रजापति ग्राम बस्ती भुजबल थाना अहरौला द्वारा मेरी लड़की के साथ रेप किया गया। अहरौला पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की जिसमे मामले में सत्यता पाई। विवेचना के दौरान आरोपी विपिन प्रजापति का नाम प्रकाश में आया। आज सूचना के आधार पर अहरौला पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0294 /24 धारा 323,504,506,354 दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के उपर धारा 376 , की बढ़ोतरी की गई। आज सूचना पर उप निरीक्षक विश्राम गुप्ता मय हमराह द्वारा आरोपी को बसही बाजार से पकड़ लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़िता के पूर्व सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
विपक्षी पर पीड़ित ने मारने पीटने का लगाया आरोप, पुलिस से दोषी लोगों पर कार्यवाही की मांग,








आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाना अंतर्गत दुराजपुर गांव निवासी राजकुमार वर्मा पुत्र बलिहारी वर्मा ने अपने ही गांव के पड़ोसी नरेन्द्र तिवारी पुत्र राजकरन तिवारी व सुधीर तिवारी पुत्र नरेन्द्र तिवारी पर बिना किसी कारण के मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि वह विगत 14 जून को अपनी पत्नी के साथ पत्नी की दवा लेने बाइक से बगल की बाजार मखनहां गया हुआ था वहां से वह दवा लेकर अपनी पत्नी के साथ घर आ रहा था तभी इसके गांव दुराजपुर के बगल में स्थित एक छोटी बाजार में इसके कुछ रिस्तेदार मिल गये जिस पर पीड़ित ने अपनी पत्नी को यह कहकर घर भेज दिया कि तुम पैदल चले जाओ अभी हम इन लोगों के साथ घर पर आ रहे हैं । कहने के मुताबिक पीड़ित भी उन रिस्तेदारो के साथ घर पर पैदल आया और रिस्तेदारो की खातिर भाव करके पुनः उन रिस्तेदारो के साथ छोटी बाजार आ गया । रिस्तेदारो को छोड़ने के बाद पीड़ित राजकुमार वर्मा अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था तभी उक्त आरोपित लोगों ने अपने घर के सामने उसे रोक लिया और बिना किसी कारण के तड़ातड़ तड़ातड़ लात घूसों से मारने पीटने लगे ।तभी पीड़ित का शोरगुल सुनकर इसके परिवार के लोग बीच बचाव के लिए आ गये जिसपर पीड़ित की किसी तरह से जान बच पायी। पीड़ित घर पहुंचने के बाद तुरंत एक सौ बारह नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले लोग अपना घर बार छोड़ कर कहीं भाग कर छिप गये। पुलिस जब उन लोगों को नहीं पायी तो पीड़ित से इस घटना की लिखित तहरीर थाने पर देने को कहकर चली गई। 112नंंबर पुलिस के कहे के अनुसार पीड़ित ने इसी दिन थाने में लिखित तहरीर देकर अपने साथ हुई मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग के बाद वापस अपने घर आ गया। इधर थाने की पुलिस अपनी शक्रियता दिखाते हुए आरोपियों के घर पर दबिस तो दी पर पुलिस की भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गए लिहाजा पुलिस को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। इधर पीड़ित का कहना है कि आरोपी काफी दबंग व मनबढ़ किस्म के लोग हैं जो अपनी दादागिरी करते रहते रहते हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस,







आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के पकरडीहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सतीश राजभर पुत्र स्वर्गीय रामधारी राजभर उम्र लगभग 40 वर्ष कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से कमाकर घर लौटा था। मृतक के पास एक लगभग 6 वर्ष का पुत्र है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मीडिया से बातचीत करते हुए मृतक की पत्नी शशि राजभर ने बताया कि कल शाम लगभग 6 बजे उनके पति घर से मजदूर खोजने के लिए निकले थे। देर रात 9:00 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया। उनकी पत्नी का कहना है कि फोन पर काफी आवाज़ आ रही थी जिससे उसे लगा कि वह अभी बाजार में है। इसके बाद पत्नी फोन काट दी। तत्पश्चात वह कई बार फोन की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। सुबह ग्रामीणों ने जब उनका शव देखा तो यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मृतक के परिजनों को जैसे ही यह खबर लगी तत्काल वह लोग वहां पहुंचे और रोने बिलखने लगे। पत्नी ने बताया कि मृतक सतीश की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। घटना की सूचना अतरौलिया थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरण पाल सिंह, थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शरीर पर कहीं चोट के कोई निशान नहीं है। नाक से खून आया हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत की वजह क्या है।
बूढ़नपुर तहसील में कार्यरत कानून गो पर रिश्वत लेकर विवादित जमीन की पेमाइश करने का आरोप,रहा तेजी सएस डी एम ने तहसीलदार को सौंपी जांच,









आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत कानून गो स्वदेश सिंह पर विवादित जमीन पर पैसा लेकर पैमाईश करने का आरोप लगा है। पूरा मामला बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नरफोरा गांव का है। बताते चलें कि नरफोरा गांव में रमाशंकर यादव, व जय प्रकाश यादव के बीच काफी दिनो से जमीनी विवाद चल रहा है। आज पैमाईश के लिए रमाशंकर यादव के भतीजे कुलदीप यादव व सर्वेश यादव कानून गो स्वदेश सिंह के आवास पर पहुंचे। कानूनगो से पाच हजार रुपए में मामला तय हुआ तीन हजार रुपए देने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा को दी गई है। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बूढ़नपुर तहसील में कार्यरत कानून गो पर रिश्वत लेकर विवादित जमीन की पेमाइश करने का आरोप,रहा तेजी सएस डी एम ने तहसीलदार को सौंपी जांच,









आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत कानून गो स्वदेश सिंह पर विवादित जमीन पर पैसा लेकर पैमाईश करने का आरोप लगा है। पूरा मामला बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नरफोरा गांव का है। बताते चलें कि नरफोरा गांव में रमाशंकर यादव, व जय प्रकाश यादव के बीच काफी दिनो से जमीनी विवाद चल रहा है। आज पैमाईश के लिए रमाशंकर यादव के भतीजे कुलदीप यादव व सर्वेश यादव कानून गो स्वदेश सिंह के आवास पर पहुंचे। कानूनगो से पाच हजार रुपए में मामला तय हुआ तीन हजार रुपए देने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा को दी गई है। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अतरौलिया पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बस स्टैंड से किया गिरफ्तार,








आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर एक पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी नाबालिक लड़की को विपक्षी द्वारा दुष्कर्म किया गया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके संबंध में अतरौलिया पुलिस ने विपक्षी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 83/24 धारा 354,506, भादवि 7/8 पाक्सों एक्ट दर्ज किया विवेचना के दौरान 376,506,3/4(2) बढ़ाया गया। जा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अतरौलिया बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक पवन कुमार शुक्ला,कांस्टेबल रणवीर वर्मा थाना अतरौलिया रहे।
अतरौलिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर पीड़िता कमलावती पत्नी राम बूझ राजभर ग्राम सिंहोरा द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षीगण द्वारा जादू टोने के विवाद को लेकर भद्दी गालियां दी गई, जान से मारने की नियत से घर में घुसकर लोहे की पाइप व राड से बुरी तरह मारने पीटने लगे। इलाज के दौरान ससुर राम सरन की मृत्यु हो गई।जिसके संबंध में अतरौलिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 213/24 धारा 307,323,504,452,34 भादवि बनाम लक्ष्मण पुत्र राम नारायण विवेक पुत्र राम नारायण रिंकी पुत्री राम नारायण, कंचन पुत्री राम नारायण छवि पत्नी राम नारायण, नारायण पुत्र भूडोल, निवासी गण सिहोरा थाना अतरौलिया पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान 304 धारा की बढ़ोतरी की गई। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बूढ़नपुर चौराहे से दो आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लोगों का नाम राम नारायण राजभर पुत्र भूडोल, उम्र 56 वर्ष, लक्ष्मण पुत्र राम नारायण उम्र 32 वर्ष निवासी सिहोरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक रमेश सिंह मय हमराह, हेड कांस्टेबल निखिल कुमार, कांस्टेबल राम सावर, कांस्टेबल अनिमेष पाल रहे।
बिना बकाया पैसा दिए ही हो गया खारिज दाखिल, पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार







बूढ़नपुर तहसील के अतरौलिया थानाक्षेत्र के रायपुर गनपतपुर गांव निवासिनी गीता शुक्ला ने क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि मेरे सौतेले पुत्र द्वारा जालसाजी करके मेरी दस बिस्वा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया गया है। मेरे द्वारा एक जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही गई थी लेकिन रजिस्ट्री विभाग की कर्मचारियों की मिली भगत से मेरी कई जगह लगभग 10 बिस्सा जमीन रजिस्ट्री करा लिया गया और मुझे मेरा पैसा भी नहीं दिया गया। मेरी जमीन की कीमत 11 लाख रुपए में तय थी लेकिन मुझे मात्र चार लाख रुपए मिले शेष ₹7 लाख स्टैंप पेपर बाकी लिखा गया था जो उसके द्वारा अब नहीं दिया जा रहा है।लेकिन बिना मेरी जानकारी के ही और बिना पैसा दिए जमीन की खारिज दाखिल कर ली गई। जब भी मैं पैसा मांगने के लिए जाती हूं तो मुझे मरने के लिए दौड़ा लेता है और भद्दी-भद्दी गालियां देता है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानी थाने पर कई बार की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसकी शिकायत आज मेरे द्वारा क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर से की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी ।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी किरण पाल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल चुका है। टीम गठित कर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।