*विंध्य विकास परिषद का सहयोग करने वाले गोताखोर व नाविक विभिन्न योजनाओं से होंगे लाभान्वित, कराया गया पंजीकरण*

मिर्जापुर-विन्ध्याचल के दीवान घाट पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर नवरात्र मेला व अन्य पर्वों पर विंध्य विकास परिषद के साथ सहयोग प्रदान करने वाले गोताखोरों, नाविकों व अन्य समूहों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर दीवान घाट पर पंजीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में गोताखोरों, नाविकों व अन्य लोगो के द्वारा पंजीकरण कराया गया।

शिविर की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर द्वारा किया गया शिविरि में कुल गोताखोर और नाविकों व अन्य कुल 91 लोगों ने पंजीकरण कराया गया। बताया गया कि इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से गोताखोरा और नाविकों तथा विंध्य विकास परिषद के सहयोग करने वाले समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दृष्टिगत लोगों को शिविर के माध्यम से ही आनलाइन फार्म भी भरा गया। शिविर में बताया कि इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार की जो भी योजनाएं इनके लिए बनी है उन सभी योजनाओं का लाभ इन्हें दिया जाना है। जिसके लिए 22 जून से 29 जून 2024 तक जगह जगह शिविर लगाकर नाविकों, गोताखोरों तथा नवरात्र मेला तथा अन्य पर्वों पर सहयोग करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसमें सभी पात्रों को लाभ दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी, नगर पालिका चुनार के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा नगर पालिका परिषद नगर के अधिकारी व कर्मचारीगण और मत्स्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*मिर्जापुर में चला पुलिस अधीक्षक का तबादला एक्सप्रेस, कई हुए इधर से उधर*

मिर्जापुर- पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने महकमे में व्यापक पैमाने पर उलट फेर करते हुए 16 निरीक्षक, उप निरीक्षकों के कार्य पटल में परिवर्तन करते हुए फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक, उप-निरीक्षक को जनहित, रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनको स्थानान्तरित किया है। जिनमें प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय प्रभारी डॉयल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसी प्रकार उप निरीक्षक दयाशंकर ओझा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है। निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा बनाया गया है।

जबकि अजय कुमार सेठ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बनाया गया है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राणा प्रताप यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से प्रभारी डॉयल-112 प्रकोष्ठ भेजा गया है।निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां बनाया गया है। उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कछवां से अपराध शाखा विवेचना सेल तैनात किए गए हैं। निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा प्रभारी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार के लिए भेजे गए हैं। निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक अमित कुमार पीआरओ, मीडिया सेल से थानाध्यक्ष राजगढ़ बनाएं गए हैं।

उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, एसओजी से थानाध्यक्ष लालगंज। उप निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष लालगंज से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष राजगढ़ से पुलिस लाइन भेजें गए। उप निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह थानाध्यक्ष हलिया से अपराध शाखा विवेचना सेल। निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया एवं निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अतरिक्त निरीक्षक थाना जिगना से प्रभारी स्वाट, एसओजी भेजे गए हैं। इसी प्रकार चर्चित फतहां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को चौकी प्रभारी फतहां, कोतवाली शहर से पुलिस लाइन भेजा गया है।

विवादों से रहा है इनका गहरा नाता

फतहां चौकी प्रभारी पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर गाज गिरी है। कोतवाली शहर अंतर्गत फतहां चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा लाइन हाजिर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उन्हें लाइन हाजिर किया है। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार चौकी प्रभारी के विरूद्ध शिकायतें मिल रहीं थीं। हाल में ही पालिकाध्यक्ष ने भी इनकी शिकायत की थी। चौकी पर आने वाले फरियादियों से दुर्व्यवहार करते थे चौकी प्रभारी, अवैध वसूली को लेकर भी फतहा चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा चर्चा में बने रहते थे।

*मिर्जापुर:कबाड़ बीनने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं व बच्चों ने जाना योग से निरोग रहने के फायदे*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- कबाड़ बीनकर जीवन यापन करने वाले परिवारों से लेकर समाज की मुख्य धारा से दूर बनें हुए लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और उन्हें शिक्षित संस्कारित बनाने के साथ-साथ उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए दृढ़ संकल्पित संस्था ने ऐसे लोगों को अब योग के जरिए निरोगी काया बनाने और योगासन के लिए प्रेरित किया है। इसी कड़ी में स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था द्वारा कबाड़ बिनकर जीवन यापन करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों के बीच नगर के नई बस्ती में जाकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था की तरफ से राष्ट्रीय योग कोच आरती सिंह ने योग करके लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का तरीका बताया और प्रतिदिन योग करने व स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर अश्वनी पाण्डेय, तुषार विश्वकर्मा, संदीप कुमार, गोलू कुमार आदि शामिल रहे। इस दौरान बताया गया कि संस्था निरंतर समाज के दबे-कुचले ग़रीब बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा संस्कार की अलख जगाने में जुटी हुई है। कापी-किताब, पेंसिल वितरण से लेकर हर आवश्यक सामग्री का वितरण कर उन्हें जागरूक भी किया जाता है। इसी कड़ी में योग के जरिए इन्हें निरोगी काया प्रदान करने की दिशा में भी जागरूक किया गया है।

*धूमधाम से झूमते हुए निकली माता हिंडोला की झांकी, हजारों भक्तों ने की अगवानी*

मिर्जापुर में कई वर्षों से चली आ रही प्राचीन परंपरा के अंतर्गत ज्येष्ठ मास की चतुर्दशी को माता हिंडोला शीतला माता की झांकी निकाली जाती है। जो विभिन्न शीतला मंदिर के पुजारी पंडित द्वारा आयोजित की जाती है। इस दिन माता शीतला की निशानी के रूप में सैकड़ो ध्वज पताकाएँ व शीतला माता की हिंडोला रूप में झांकी नगर के विभिन्न मार्गो से निकल जाती है, जो अपनी गंतव्य को पूरा कर मिर्जापुर से विभिन्न मंदिरों शिवालयों से चलकर इलाहाबाद होते हुए कड़ा धाम मानिकपुर में जाकर स्थापित होती हैं।

माता हिंडोला की अगवानी में विभिन्न मार्गो मोहल्ले चट्टी चौराहा पर भक्तों द्वारा सुगंधित पानी के फव्वारों की व्यवस्था की गई और उनकी अगवानी के लिए सड़क के साफ की गई। इसके साथ ही मन की प्रसाद के रूप में हलवा चना शरबत आदि भी भंडारे के रूप में चलाए जा रहे थे। पूरे शहर में माता हिंडोला की झांकी झूमते हुए नाचते हुए भक्तों के साथ निकली।

स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि यह प्राचीन परंपरा कई पीढियों से चलती आ रही है और पीढ़ी दर पीढ़ी इस परंपरा का अनुकरण करते हुए माता हिंडोला की झांकी निकासी के लिए पूजा पाठ आदि की व्यवस्था करते चले आ रहे हैं। घंटाघर माता शीतला मंदिर, बड़ी माता इमली महादेव, किशुन प्रसाद की गली छोटी माता, दुर्गा देवी दुर्गा मंदिर, संकट मोचन, सिटी क्लब विभिन्न क्षेत्रों से माता हिंडोला की झांकी दिव्य रूप से झूमते गाते निकाली गई। वहां के पुजारी ने समूचे नगर में माता हिंडोला का भ्रमण कर भक्तों को माता के दर्शन का अवसर प्रदान किया।

कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर नगर के सिटी क्लब स्थित सभागार में "प्रथम वर्षगाँठ समारोह" का आयोजन किया गया। जहां नपाध्यक्ष द्वारा पिछले एक साल में नगर में किए गए तमाम विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड को सबके सामने पेश किया।उन्होंने बताया की पिछले एक वर्ष में जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करते हुए नगर के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का प्रयास किया है।नगर के सबसे ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर की दशकों से बिगड़ी घड़ी को बदला गया।इसके साथ ट्राई कलर लाइट के साथ उसके सुंदरीकरण का कार्य भी किया गया। प. दिन दयाल आदर्श पंचायत योजना के अंतर्गत बरौंधा से लेकर ओझलापुल तक तीन सौ प्रकाश स्तंभ लगवाए गए है,खम्बो पर लगी तिरंगे वाले स्टीप लाइट से उसकी शोभा और बढ़ी है।पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इंडियन बैंक से हुए समझौते और सहयोग से नगर पालिका के डिजिटलीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।पूरे प्रदेश में यह पहली नगर पालिका होगी जो डिजिटल होगी।

नगर के लोगो को घर बैठे टैक्स एवं अन्य संबंधी कार्य आॅनलाइन ही हो जायेंगे।आज ट्रायल रन में पांच लोगो ने आॅनलाइन ही अपने गृहकर और जलकर का भुगतान कर इसकी शुरूवात की है।नगर के विभिन्न वार्डो में लगभग नौ किलोमीटर सड़को का मरम्मत कार्य कराया गया है।नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए विभिन्न वार्डो में पैतीस सीट सार्वजनिक शौचालय,महिलाओं के दस सीट पिंक शौचालय एवं अड़तालिस सीट मूत्रालय भी बनवाए गए।जिससे नगर और बाहर से आने वालो लोगो सुविधा मिल सके और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को पूरा किया जा सके।इसी तरह नगर में अमृत योजना के अंतर्गत अटल पार्क,बावनवीर पार्क एवं इंदिरा गांधी पार्क का सुंदरीकरण कराया गया।कूड़े के निस्तारण के लिए नगर में छ: एमआरएफ सेंटर प्रस्तावित है,जिसमे तीन बनकर तैयार हो गया है और तीन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन सेंटरो पर कूड़े से प्लास्टिक,लोहे,दफ्ती जैसे अन्य सामानों को छांट कर अलग किया जाता है एवं गीले कूड़े से खाद बनाया जाता है।नगर के सार्वजनिक स्थानों पर चौबीस वाटर कूलर लगाए गए एवं 47 पुराने वाटर कूलरो का मरम्मत भी कराया गया है।जिससे इस प्रचंड गर्मी में आम जनता को ठंडा पानी मिल सके।

इसी तरह गंगा नदी से पानी लिफ्ट कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नगर के सात वार्डो में शुद्ध पानी की सप्लाई की जा रही है,जल्द ही अन्य वार्डो में इसकी सप्लाई की जायेगी।पानी की समस्या के निस्तारण के लिए 65 से अधिक मिनी नलकूप एवं हैंडपंप को रिबोर करवाया गया है,जिससे वार्डो में पानी की किल्लत न हो।नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पालिका के संसाधनों को बढ़ाया गया है।जिससे नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।सफाई व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नम्बर 1533 पर बीते एक साल मे सफाई एवं अन्य को लेकर 2057 शिकायते दर्ज करवाई गई थी।जिसमे 2055 जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।नगर पालिका के रिटायर्ड कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के कई साल से बकाया का भुगतान कर उनकी भी समस्या का निस्तारण किया गया है।पालिका परिवार के ऐसे कर्मचारियों जिन्होंने कड़ी मेहनत और जनहित कार्यों में विशेष योगदान दिया है,उन्हे भी सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया है।

पालिका के कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बीते गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया था .पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर के रेहड़ी,पटरी, खुमचा,ठेला आदि लगाने वालो को लोन भी दिलवाया गया है।विंध्य कॉरिडोर बनने का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है।देश भर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन माँ विंध्यवासिनी की धाम में अपना शीश नवा रहे हैं।धार्मिक पर्यटन से क्षेत्रीय विकास एक नवीन आयाम को छू रहा है।पालिका अध्यक्ष के रूप में मेरा प्रयास है कि आने वाले दिनों में कुछ ऐसा कार्य हो कि श्रद्धालु नगर के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करें ताकि यहाँ की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो और विश्व पटल पर मिर्ज़ापुर की एक नई पहचान बने।बीते एक सालो में पीछे मुड़कर देखता हूँ तो लगता है कि अभी मैंने कल से ही शुरूआत की है।अभी तो बहुत काम करना बाकी है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में जन-आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए जनता के स्नेह और आशीर्वाद, अपने कर्मचारियों एवं मा.सभासदो के सहयोग से एक सुन्दर एवं स्वच्छ मीरजापुर के परिकल्पना को साकार करेंगे।आगामी योजनाओं में नगर क्षेत्र में फ्री वाई फाई सुविधा, डिजिटल लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था, नगर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा, नगर के परंपरागत उद्योग को पुन: बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

संकल्प: योग रखे निरोग, पौध भगाये रोग

मीरजापुर। निरंतर पौधारोपण अभियान में जुटे ग्रीन गुरु ने 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा, मड़िहान में शिक्षक गणों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण, परिचारक गण, दाई तथा छात्र, छात्राओं के साथ साफ-सफाई, योगाभ्यास व पौध रोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान वंश नारायन विश्वकर्मा, इरफान, राम चन्द्र सिंह, बाबूलाल, राजेश कुमार, अनुज कुमार तथा संभ्रांत नागरिक गण व अन्य लोग साथ में थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा में साफ, सफाई व योग करने के पश्चात पौध रोपण किया गया।

साथ ही 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 3281वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव अनिल कुमार सिंह द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 3281वें दिन के क्रम में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरा आंगन मेरी हरियाली के तहत विद्यालय परिसर में बारह मासी सहजन के पौध का रोपण किया गया।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि योग रखे निरोग, पौध भगाये रोग, लगातार प्रतिदिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हराभरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगों में पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न स्कूलों में सम्पन्न कराए जाए विविध कार्यक्रम : आयुक्त

मीरजापुर। सड़कों पर दुघर्टनाओ को रोकने, कम करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कैम्प कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर उपस्थित अधिकारियों को दुघर्टनाओ को रोकने की दिशा में चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा पिछले बैठक में दिये गये निदेर्शो का अनुपालन न करने अथवा आख्या न भेजने पर मण्डलायुक्त द्वारा एनएचआई के अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के अधिशाासी अभियन्ता के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इनके विरूद्ध शासन में कार्यवाही हेतु पत्राचार करने तथा चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा ओवरलोडिंग होने वाले गाड़ियों से सड़को के क्षतिग्रस्त होने पर भेजी गयी सूची के सापेक्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा किसी के विरूद्ध एफआईआर अथवा अन्य कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपरोक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़को के क्षतिग्रस्त होने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा भेजी गयी गाड़ियों के नम्बर के अनुसार मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि एएचआई, लोक निर्माण विभाग व उपसा स्पीड उचित संख्या में स्पीड मानिटरिंग डिवाइस लगवाना सुनिश्चित करे वाहन चालको को ओवर स्पीड के प्रति अर्लट किये जाने हेतु हाइवेज पर स्पीड लिमिट फ्लैक्स बोर्ड लगाये जाए तथा हाइवेज बने अवैध कटो को तत्काल बन्द कराना सुनिश्चित करायी जाए तथा मार्गो पर आवश्यकतानुसार लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

ट्रैक्टर ट्रालियों, व्यवसायिक वाहनों में मानक के अनुरूप रिफलेक्टर लगवाये। नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि ई-रिक्शा स्टैण्ड हेतु चिन्हित भूमि पर आवश्यक कार्य कराते हुये स्टैण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि आयुक्त कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे ई रिक्शा स्टैण्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने ने सुरक्षित व सुगम यातायात के दृष्टिगत ओवरलोड वाहनो के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश देते हुये कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, खनिज, वाणिज्य कर विभाग संयुक्त रूप से टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही प्रत्येक जनपद में सुनिश्चित कराए। सड़क निर्माण एजेंसी यथा-एनएचएआई यीडा, यूपीडा, लोक निर्माण विभाग व उपसा के द्वारा नुकसान का आकलन करते हुये ऐसे वाहन स्वामियों के विरूद्ध प्रिवेन्शन आफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1984 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।

लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परिवहन विभाग से ओवरलोड में चालान की गयी वाहनों सूची प्राप्त करते हुये इस सम्बन्ध में अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराए। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि विभिन्न मार्गो, हाइवेज पर दुघर्टना में घायल व्यक्तियो को उपचार हेतु समय से चिकित्सालय पहुंचाने हेतु एम्बुलेंसों की व्यवस्था की जाए तथा निर्धारित रेस्पांस टाइम अवधि में घायलों को एम्बुलेंस उपलब्ध हो सकें। चिन्हित ब्लैक्ट स्पाट के नजदीक भी एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाए, ताकि दुघर्टना में घायल व्यक्तियो के जीवन को बचाया जा सकें।

उन्होने ट्रक एशोसिशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी ट्रकों के ड्राइवरों को हेल्थ चेक अवश्य कराए। इसी प्रकार रोडवेज के भी वाहन चालको हेल्थ की जांच समय-समय पर कराना सुनिश्चित कराए। बैठक में जनपदवार घटित दुघर्टनाओं, मृतकों संख्या, घायलों की संख्या तुलनात्मक समीक्षा व इसमें कमी लाए हेतु कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। चिन्हित ब्लैक स्पाट पर करायी गयी सुधारात्मक कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी एवं नए चयनित ब्लैक स्पाट के चिन्हीकरण व सुधारीकरण हेतु अब तक की गयी प्रगति की समीक्षा भी गयी। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रवर्तन कार्यवाही, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपराधो के उल्ल्ंघन में लाइसेंस निलम्बन, रोड सेफ्टी पालिसी व एजूकेशन जागरूकता पर भी विस्तृत समीक्षा की गयी।

मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं उप निदेशक बेसिक शिक्षा को विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम से सम्बन्धित की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा तथा बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा से सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं रोड सेफ्टी क्लबो की स्थापना सुनिश्चित कराते हुये बच्चों में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु गोष्ठियां, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किऐ जाए। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजय तिवारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजय वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर एवं एनएचआई के अलावा उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एशोशिएशन के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

दर्शनार्थियों की कार से टकरायी परिवहन बस, महिला समेत चार घायल

मीरजापुर। सोनभद्र के घोरावल शिवद्वार से दर्शन कर मीरजापुर घर वापस लौटते समय शुक्रवार अपराह्न पांच बजे मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के कलवारी लोहिया पुल के पास राजकीय परिवहन निगम की बस चालक ने दर्शनार्थियों की कार में टक्कर मार दिया।

हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजा गया। घटना के बाद चालक बस लेकर घोरावल की तरफ चला गया। वहीं घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जब-तक लोग जुटते तब तक बस चालक चलते बना था।

मिर्ज़ापुर: ट्रैक्टर से कुचलकर बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जाम
मीरजापुर। ट्रैक्टर से कुचलकर नाबालिग की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कर जाम कर दिया। जबकि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक बेखौफ होकर भाग निकला था। मामला जिगना थाना क्षेत्र के परमापुर गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परमापुर गांव में ईंट भट्ठा से भस्सी लादकर जा रहें ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी चालक बच्चे को कुचलकर मौके से फरार हो लिया। चालक ट्रैक्टर पर भस्सी लादा था जिसे गिराकर ट्रैक्टर खड़ी कर ड्राइवर मौके से फरार हो लिया जिसकी जैसे ही जानकारी लोगों को हुई लोग आक्रोशित हो उठे। नाबालिग की मौत से परिजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। और मौके पर ही ट्रैक्टर को घेर जाम कर आक्रोषित परिजनों, ग्रामीणों ने आरोपी ड्राईवर के गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। उधर सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच लोगों को किसी प्रकार समझा बुझाकर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई थी।
ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम 5 बजे के आसपास ट्रैक्टर पर पाइप लदा हुआ था। जिसे दीपक 28 पुत्र विनोद निवासी मडईपुर सेमरा चला रहा था। तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दीपक को घायलावस्था में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके साथी लव कुश 35 और प्रदीप 30 को गंभीर रूप से घायल होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर किया गया है।