*मिर्जापुर में चला पुलिस अधीक्षक का तबादला एक्सप्रेस, कई हुए इधर से उधर*
मिर्जापुर- पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने महकमे में व्यापक पैमाने पर उलट फेर करते हुए 16 निरीक्षक, उप निरीक्षकों के कार्य पटल में परिवर्तन करते हुए फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक, उप-निरीक्षक को जनहित, रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनको स्थानान्तरित किया है। जिनमें प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय प्रभारी डॉयल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसी प्रकार उप निरीक्षक दयाशंकर ओझा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है। निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा बनाया गया है।
जबकि अजय कुमार सेठ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बनाया गया है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राणा प्रताप यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से प्रभारी डॉयल-112 प्रकोष्ठ भेजा गया है।निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां बनाया गया है। उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कछवां से अपराध शाखा विवेचना सेल तैनात किए गए हैं। निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा प्रभारी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार के लिए भेजे गए हैं। निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक अमित कुमार पीआरओ, मीडिया सेल से थानाध्यक्ष राजगढ़ बनाएं गए हैं।
उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, एसओजी से थानाध्यक्ष लालगंज। उप निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष लालगंज से अपराध शाखा विवेचना सेल। उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष राजगढ़ से पुलिस लाइन भेजें गए। उप निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह थानाध्यक्ष हलिया से अपराध शाखा विवेचना सेल। निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया एवं निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अतरिक्त निरीक्षक थाना जिगना से प्रभारी स्वाट, एसओजी भेजे गए हैं। इसी प्रकार चर्चित फतहां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को चौकी प्रभारी फतहां, कोतवाली शहर से पुलिस लाइन भेजा गया है।
विवादों से रहा है इनका गहरा नाता
फतहां चौकी प्रभारी पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर गाज गिरी है। कोतवाली शहर अंतर्गत फतहां चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा लाइन हाजिर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उन्हें लाइन हाजिर किया है। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार चौकी प्रभारी के विरूद्ध शिकायतें मिल रहीं थीं। हाल में ही पालिकाध्यक्ष ने भी इनकी शिकायत की थी। चौकी पर आने वाले फरियादियों से दुर्व्यवहार करते थे चौकी प्रभारी, अवैध वसूली को लेकर भी फतहा चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा चर्चा में बने रहते थे।
Jun 22 2024, 18:17