*कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए आवेदन आमंत्रित*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सी.पी चेयर, बैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट, कृत्रिम हाथ-पैर इत्यादि का निशुल्क वितरण किया जाता है। श्री सत्यार्थी ने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजनयूपी डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सत्यार्थी ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति पंजीकरण संख्या तथा अन्य वांछित अभिलेखों यथा दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई.डी./हाईस्कूल मार्कशीट/यू.डी.आई.डी. कार्ड), आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू. 46080 वार्षिक), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी के स्तर से प्राप्त संस्तुति प्रमाण-पत्र के साथ विकास भवन स्थित जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं।

*कृषि केन्द्र एग्रीजंक्शन स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित, अन्तिम तिथि 15 जुलाई तक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच-उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जिले के कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान की जाएगी।

डीडी एग्री श्री शाही ने बताया कि जिले के इच्छुक कृषि स्नातक/परास्नातक जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं है विलम्बतम 15 जुलाई 2024 तक अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड हेतु पंजीकृत डाक अथवा दस्ती तौर पर अपने आवेदन-पत्र उनके कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला आवेदकों के लिये आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है। एग्रीजंक्शन की स्थापना हेतु न्यूनतम परियोजना लागत रु. 06 लाख रखी गयी है। जिसमें रु. 01 लाख मार्जिन मनी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा।

शाही ने बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अभिलेख, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, स्वःप्रमाणित हो संलग्न किये जाये। योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड हेतु 03 एग्रीजंक्शन का लक्ष्य निर्धारित है।

*बहराइच: प्राइवेट अस्पताल के डायरेक्टर से फोन पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- नानपारा कस्बे में संचालित एक अस्पताल के डायरेक्टर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में कस्बे में नवजीवन हास्पिटल संचालित है। अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर राजित राम ने पुलिस को तहरीर दी है।

बताया कि बीते दो जून की दोपहर में अज्ञात ने मोबाइल पर काल की। जब उन्होंने मोबाइल उठाया तो काल करने वाले ने बोला कि जिस जगह हम बता रहे है, वहां पर बीस लाख रुपये भिजवा दो। नहीं तो जान से मार देंगे। जिस पर वह काफी घबरा गए और थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व तहरीर मिली है। जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

*बहराइच: संजय सेतु पुल पर खराब हुए डीसीएम और ट्रक, हजारों वाहनों के बीच एंबुलेंस भी फंसे, यात्री परेशान*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइचृ लखनऊ बहराइच मार्ग पर शनिवार को संजय सेतु पुल पर दो वाहन खराब हो गए। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। एंबुलेंस के अलावा बलरामपुर जिले के एसपी का वाहन भी जाम में फंस गया। यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लखनऊ गोंडा बहराइच मार्ग घाघरा घाट संजय सेतु पुल पर सुबह 9:00 बजे से 1 बजे तक भीषण जाम लगा था।

संजय सेतु पुल पर दो वाहन में खराबी आने से 5 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया जिसमें लगभग पांच हजार से अधिक छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। सूचना पर जरवल रोड पुलिस घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार मय फोर्स पहुंचकर गाड़ियों को लाइनिंग में कर कर धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हो गया है। जिसमें दुपहिया, चौपहिया वाहन चौकाघाट से झुकिया तक लगभग 5 किलोमीटर तक चार घंटे से अधिक तक जाम लगा रहा।

एम्बुलेंस तक जाम में फंसी रही। मरीज के परिजन काफी परेशान नजर आ रहे थे। घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि दो वाहनों में खराबी आने से लंबा जाम लग गया था। बलरामपुर एसपी भी जाम में घंटो फंसे रहे। वह लखनऊ जा रहे थे। जरवल रोड पुलिस ने किसी तरह एसपी के काफिले को बाहर निकाला।

बहराइच में पेपर का हवाला देकर अधिकारी पहुंचा बुर्ज खलीफा, सोशल मीडिया के पोस्ट से खुला राज

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। आजकल जहां लोग ठएएळ का पेपर रद्द होने पर हंगामा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो परीक्षा के नाम पर घूमने जा रहे हैं. बहराइच जिले मैं एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा के लिए अवकाश लेने के बाद एक अधिकारी दुबई घूमने चले गया. दरअसल शिवपुर विकासखंड में तैनात 1 ग्राम विकास अधिकारी ने स्नातक की परीक्षा के लिए विभाग से अवकाश लिया और फिर वह बिना किसी परमीशन के दुबई के बुर्ज खलीफा सैर करने पहुंच गया. इस बात की जानकारी मिलने पर विभागीय जान शुरू हो गई है।

बिना किसी उच्चाधिकारी को बताए

आपको बता दें कि बहराइच के शिवपुर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर मोहम्मद अकदस की तैनाती है. उनका एग्जाम इस समय चल रहा है. उन्होंने एग्जाम का हवाला देकर विभाग से अवकाश लिया. इसके बाद वह बिना बताए और बिना किसी उच्चाधिकारी से एनओसी लिए सीधे दुबई की सैर करने पहुंच गए।

सोशल मीडिया में पोस्ट

दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह विभागीय जानकार लोगों ने बुर्ज खलीफा के सामने खड़े फोटो में नजर आ रहे ग्राम विकास अधिकारी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने सोशल मीडिया से फोटो हटा लिया।

बहराइच: नीट परिणाम में खामियों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नीट परीक्षा परिणाम और सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। नीट परीक्षा परिणाम को लेकर इस बार अभ्यर्थियों में विरोधाभास है। कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में वाद दायर कर दिया है जबकि कुछ परिणाम को लेकर नाराजगी जाता रहे हैं।

जिस पर सरकार ने केस दर्ज करवाते हुए सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते कहीं पेपर लीक हो रहा है तो अब नीट के परिणाम ही सवालों के घेरे में आए। जिसके चलते युवा परेशान हैं।

सभी ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, गोपीनाथ मिश्रा, कुंवर साहब, राघवेंद्र द्विवेदी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल, कमला सोनी, मोहम्मद इमरान, हलीम समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: 15 फीट लंबा अजगर सड़क पर निकलने से 10 मिनट तक बाधित रहा आवागमन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। करीब 15 फीट लंबा और भारीभरकम अजगर अचानक सड़क पर निकल आया, जिससे करीब 10 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।

अजगर का आकार इतना विशाल था कि उसका रेंगना भी मुश्किल हो रहा था। अजगर को सड़क पर देखकर राहगीरों ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी और दोनों ओर जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन और एसबीआई बैंक के मैनेजर शिवेंद्र प्रताप भी शामिल थे।

अजगर के भारीभरकम शरीर को देखकर लोग दहशत में आ गए। करीब 10 मिनट तक सड़क पर डटे रहने के बाद धीरे-धीरे रेंगता हुआ अजगर झाड़ियों में घुस गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपनी मंजिल के लिए रवाना हुए।

प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने संभावित बाढ़ के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। राहत सामग्री एवं पशुओं के चारे इत्यादि की खरीद हेतु टेण्डर को अपलोड कर दिया गया है। बाढ़ चौकियों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य प्रगति पर है। पंचायतों में उपलब्ध नावों व नाविकों के सत्यापन का कार्य पंचायत राज विभाग द्वारा किया जा रहा है। जनपद में तटबन्धों की सुरक्षा तथा कटान रोधी कार्यों हेतु शासन द्वारा स्वीकृत 05 परियोजनाओं में 04 पूर्ण हो गई हैं जबकि 01 परियोजना का कार्य अन्तिम चरण में है।

प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में ग्रामवासियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में उनसे भी सुझाव प्राप्त कर लिया जाय। डॉ. निषाद ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया बाढ़ प्रभावित के गम्भीर प्रकृति के रोगियों को पूर्व से चिन्हित कर संभावित बाढ़ के दौरान उनके उपचार हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर ली जाय। कटानरोधी परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को भी स्थलीय निरीक्षण करने का सुझाव दिया। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व प्रभारी मंत्री द्वारा सुझाव दिया गया कि वर्षा से पूर्व तटबन्धों का निरीक्षण कर रैट होल व रेन कट की मरम्मत करा ली जाय। विधायक महसी ने यह भी सुझाव दिया कि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध नावों का भी सत्यापन कर आवश्यक मरम्मत करा दी जाय। प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिया कि बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्यों को संचालित करने हेतु बाढ़ के पूर्व ही रूट मैप तैयार कर लिया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने वैकल्पिक ऊर्जा, समाज कल्याण, विद्युत, कृषि, ग्राम्य विकास, मत्स्य, लोक निर्माण, खनिज, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, पशुपालन इत्यादि विभागीय योजनाओं की सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित हो रही प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि किसी भी दशा में जिले की प्रगति मण्डल स्तर से निम्न नहीं होनी चाहिए। सोलर स्ट्रीट लाइट की समीक्षा के दौरान डीएम ने पी.ओ. नेडा को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर 02 दिवस में प्रस्ताव प्राप्त कर लें। एसटी/एससी छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं की पात्रता, शासनादेश एवं अन्य विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाए तथा योजनाओं से सम्बन्धित विवरण ग्राम सचिवालय पर चस्पा करा दिया जाय। विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु यह भी सुझाव दिया गया कि व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर भी शेयर करें।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि टास्कफोर्स बनाकर जर्जर तारों व खराब ट्रांसफार्मर्स को ठीक कराया जाय। लोकल फाल्ट को कम से कम समय में ठीक कराएं। जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखें तथा आमजन के फोन रिसीव न करने की परिपाटी तत्काल बन्द की जाय। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये विभागीय पोर्टल खुलने की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाय तथा व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय ताकि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि मार्गों का सत्यापन कर वर्षा ऋतु से पूर्व टूट-फूट की मरम्मत करा दी जाय।

स्वास्थ्य विभाग की योजना की समीक्षा के दौरान मेडिकल कालेज के महर्षि बालार्क चिकित्सालय तथा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर प्राचार्य मेडिकल कालेज व सीएमओ को निर्देश दिया गया शिथिल व लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाय तथा व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार लाकर आमजन को शासन द्वारा अनुमन्य सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि बीईओ ग्राम शिक्षा समिति के साथ नियमित बैठकें कर शिक्षा में सुधार हेतु सुझाव प्राप्त किये जाएं। कर्तव्यों के प्रति उदासीन शिक्षा मित्रों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय।

पशुपालन विभागी की समीक्षा के दौरान सेक्स सार्टेस सिमेन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिकाधिक पशुपालक लाभान्वित हो सकें। बाढ़ के दौरान पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाय ताकि पशुओं को बेहतर उपचार मिल सके। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बाढ़ विभागीय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र मत्स्य पालकों को लाभान्वित किया जाय। मनरेगा योजना के तहत निर्मित तालाबों को मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जाय। बैठक के अन्त में डीएम ने प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक में प्राप्त हुए सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। जबकि एसपी बृन्दा शुक्ला ने जिले की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद आनन्द कुमार, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद, सीडीओ रम्या आर., एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव व डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बहराइच: कागजात अधूरे मिले तो चार दुकानों का लाइसेंस किया निलंबित-तीन को नोटिस

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। कृषि विभाग की टीम ने जिले के 63 बीज की दुकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। कागजात अधूरे मिलने पर चार बीज की दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने टीम गठित कर बीज की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए। शुक्रवार को सदर एवं महसी तहसील में संचालित बीज की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, पयागपुर में टीपी शाही उप कृषि निदेशक, कैसरगंज में उदय शंकर सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, नानपारा और मिहींपुरवा क्षेत्र में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानों पर से 42 बीज के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अंकुर बीज भंडार सदर जायसवाल खाद बीज भंडार जरही रोड ,अनूप खाद भंडार जरही रोड, किसान सेवा केंद्र मिहीपुरवा का निलंबन किया गया। न्यू शक्ति बीज भंडार दरगाह ,शिफा खाद बीज भंडार ,जमुना कृषि सेवा केंद्र लोधी चौराहा को नोटिस दी गई। यह लोग दुकान बंद करके भाग गए थे। रिकॉर्ड में कमी पाई गई के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिले भर में 63 बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि किसान प्रमाणित बीज की बुआई खेत में करें। जिससे बढ़िया धान और अन्य फसल की पैदावार हो।

बहराइच: तन्त्र मंत्र के चक्कर में पिता बना हैवान! 3 वर्षीय बेटे को भूसे के ढेर में दबाया, हुई मौत

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जिले के ग्राम चितरहिया गांव निवासी एक ग्रामीण ने तंत्र-मंत्र के चलते अपने 3 वर्षीय बालक को भूसे के ढेर में दबा दिया। इसके बाद कमरे को बंद कर दिया। कुछ देर बाद मां तलाश करते हुए पहुंची तो माजरा देख परेशान हो गई। बालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी पिता और दादी फरार हैं।

रुपईडीहा थाना के ग्राम चितरहिया गावँ में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बुधवार शाम को काफी देर से गायब गांव निवासी माँ, अपने तीन वर्षीय अबोध बालक आनंद वर्मा की तलाश में दर-दर भटकने लगी। किसी अनहोनी की आशंका में, वह रोते विलखते, घर के आसपास पड़ोसियों सहित गांव के विभिन्न स्थानों पर ढूंढने व लोगों से पूछताछ रही, लेकिन उसके जिगर के टुकड़े का कहीं भी पता नहीं चल सका।

काफी देर बाद जब उसे, उसी के ही ताला बंद भुसैले में किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी, तो वह भागी दौड़ी बन्द भुसैले का ताला खोल कर अंदर गयी, तो देखा कि उसका बेटा भूँसे के ढेर में दबा पड़ा कराह रहा है। उसके मुँह में कपड़ा ठूंसा हुआ है और हाथ पैर बंधे हुये हैं। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर बिना किसी देरी के, उसे कस्बा बाबागंज स्थिति निजी अस्पताल वर्मा नरसिंग होम में भर्ती कराया गया।

जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत को गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय लाते समय देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पिता और दादी फरार चल रहे हैं। तलाश की जा रही है।

कल ही आए थे माँ बेटा

गांव के लोगों ने बताया कि मां और तीन वर्षीय बेटा आनंद गुरुवार को ही अपने मायके से घर आयी हुयी थी। ग्रामीण दबी जुबान इस घटना को, तन्त्र मन्त्र की बात से भी जोड़ रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि, पिता सुजीत वर्मा मंद बुद्धि का है।