योग सुरक्षा कवच, सभी जीव करते हैं योग-महेश दूबे एडवोकेट
![]()
खजनी गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रात: खजनी ब्लॉक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परिषदीय सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, बीआरसी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, गांवों के पंचायत भवनों, नगर पंचायत उनवल और खजनी थाना परिसर समेत दर्जनों स्थानों पर एक दिवसीय सामूहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित हुए सभी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे खंड कार्यवाह ने योगाभ्यास कराते हुए योग करने से होने वाले लाभ और महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एडवोकेट दूबे ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ्य और निरोग रहने के लिए नित्य नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। बिना खर्च के सभी प्रकार की बिमारियों का निदान सहज योग से किया जा सकता है।
योग से होने वाले चमत्कारिक फायदे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नित्य नियम से किए जाने वाले योग से हम आसानी से स्वस्थ्य और सुखी रह सकते हैं। योग स्वस्थ्य जीवन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। प्रकृति से जुड़े सभी जीव योग करते हैं और भोजन, शयन तथा नित्य के क्रिया कलाप में प्राकृतिक रूप से योग का पालन करते हैं। इसीलिए योग के विभिन्न आसनों का नाम उन जीवों के नाम पर ही रखा गया है। मानव भौतिक और विलासिता पूर्ण कृत्रिम जीवन जीने का आदी हो गया है। प्रकृति से दूर होने के साथ ही लोग योगाभ्यास से भी दूर हो गए हैं, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बिमारियों का शिकार होकर उसके उपचार के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि नियम से योग करने से कोविड जैसी महामारियों से भी अपना बचाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ योगाभ्यास किया। पीएचसी में डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उनवल में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट प्रतिनिधि उमेश दूबे के साथ सभासद एवं अन्य कर्मचारीयों ने थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह एवं सभी पुलिसकमीर्यों तथा आंगनवाड़ी, आशाओं और ग्रामप्रधानों ने गांवों में सामुहिक योगाभ्यास किया।













खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के डोंड़ो गांव की निवासी कक्षा 11 की छात्रा महंगु निषाद की बेटी ने अपनी मां के साथ थाने में पहुंच कर मनचले युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि पीड़िता का घर गांव के बाहर सीवान में बना हुआ है। उनके घर के सामने ही एक टेंट हाउस की दुकान है जहां कुछ युवक हमेशा मौजूद रहते हैं।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी युवक ने अपने ही पिता और भतीजे को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।घटना के बाद थाने में शिकायत लेकर पहुंचे युवक के पिता दीपनारायण दूबे बड़े भाई गिरीजाशंकर दूबे तथा भतीजे उत्सव दूबे ने बताया कि आरोपित युवक नशे का आदी है। घर में रखा अनाज और कीमती सामान ले जा कर बेच देता है और उससे मिले पैसे से शराब पी जाता है।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने अपने युवक पर शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इंकार करने की शिकायत खजनी थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता को शुक्रवार 21 जून को 161 में बयान दर्ज कराने के लिए थाने में बुलाया गया है।
गोरखपुर । 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, और इसके बाद धीरे धीरे दिन छोटे होते जाते हैं, और रातों की लम्बाई बढ़ती जाती है। खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस खगोलीय घटना को समर सॉलिस्टिस या ग्रीष्म संक्रान्ति कहा जाता है, जो कि जून में घटित होती है, यह पृथ्वी की गतियों के कारण कभी कभी 20 या 21 जून को पड़ता है इस बार यह 21 जून को होगा,जिस कारण से खास कर के उत्तरी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों में निवास करने वाले लोगों के लिए यह दिन सबसे लम्बा दिन होता है, और दक्षिणी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों के लिए सबसे छोटा दिन भी होता है।
बेलघाट गोरखपुर। थाना क्षेत्र के बेलघाट कस्बे में स्थित एक बियर की दुकान का शटर तोड़ कर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक लाख 61 हजार 160 रूपए नकद और दो बोतलें तथा 4 बियर के कैन चुरा लिए। आज सबेरे दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। दुकान के मालिक चिलुवाताल थाना क्षेत्र के डोहरियां बाजार निवासी रामशब्द सिंह ने बेलघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि दुकान पर रहने वाले मुनीम अवधेश मौर्या हमेशा की तरह बुधवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।
Jun 22 2024, 12:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k