चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान पुलिस ने किया बरामद,
रिर्पोट:- मो० अहमद
सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को अमेठी बार्डर पर बने बैरियर के पास आकर नियमानुसार चेकिंग करने के दौरान अभियुक्तगण को घेरकर समय करीब 22.15 रात्रि पकड़ चोरी के माल के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम साहू पुत्र अशोक साहू निवासी शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, आदित्य साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी ग्राम शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, अंकित यादव पुत्र राममिलन निवासी ग्राम नौगिरवा थाना अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी मे प्रयुक्त पिकप न0. UP 44 BT 0918 मोटरसाइकिल नं0- UP 44 AR 0105, तथा चोरी किया गया सामान प्रिन्टर 03, इन्वर्टर बैटरी 01, ल्यूमिनस इन्वर्टर 01 , मोनिटर 03, कीबोर्ड 01, वेब कैमरा 01 , सोलर इन्वर्टर 01 सोलर पैनल 02 व चोरी करने के उपकरण राड, तार कटर , प्लाश, पेचकस आदि बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीमः- थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल, उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला, हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 संजय यादव, का0 अंकुश कुमार, का0 अंकेश कुमार, का0 भूपेन्द्र यादव, का0 अंकित गुप्ता का सराहनीय कार्य रहा।
Jun 21 2024, 21:53