आरोग्य मंदिर में 1200 लोगों ने किया योग
![]()
यूपी के गोरखपुर में 21 मई से 21 जून तक आरोग्य मंदिर में योग कार्यशाला चल रही है. सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक माह तक चलने वाले योग कार्यक्रम में आम से लेकर खास लोगों ने भी भाग लिया. 21 जून को एक हजार लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पर योग किया. गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी यहां पर योग करने के लिए पहुंचे।
गोरखपुर के मेडिकल रोड पर स्थित आरोग्य मंदिर के निदेशक डा. विमल मोदी ने बताया कि एक माह से यहां पर 21 मई से योग की कार्यशाला चल रही है. यहां पर हर साल इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. पहले दिन यहां एक साथ 200 लोगों ने योग किया. आज ये संख्या 800 से एक हजार तक पहुंच गई. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. वे लोगों से अपील करते हैं कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूर करें।
डा. विमल मोदी के पुत्र और पुत्रवधु पेशे से चिकित्सक डा. राहुल मोदी और डा. ऋचा मोदी ने भी योग के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसएस दास ने योग करने के फायदे के बारे में जानकारी दी. गोरखपुर की पूर्व मेयर डा. सत्या पाण्डेय ने कहा कि योग करने से काया हमेशा निरोग बनी रहेगी. स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करें।













खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के डोंड़ो गांव की निवासी कक्षा 11 की छात्रा महंगु निषाद की बेटी ने अपनी मां के साथ थाने में पहुंच कर मनचले युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि पीड़िता का घर गांव के बाहर सीवान में बना हुआ है। उनके घर के सामने ही एक टेंट हाउस की दुकान है जहां कुछ युवक हमेशा मौजूद रहते हैं।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी युवक ने अपने ही पिता और भतीजे को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।घटना के बाद थाने में शिकायत लेकर पहुंचे युवक के पिता दीपनारायण दूबे बड़े भाई गिरीजाशंकर दूबे तथा भतीजे उत्सव दूबे ने बताया कि आरोपित युवक नशे का आदी है। घर में रखा अनाज और कीमती सामान ले जा कर बेच देता है और उससे मिले पैसे से शराब पी जाता है।
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने अपने युवक पर शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इंकार करने की शिकायत खजनी थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता को शुक्रवार 21 जून को 161 में बयान दर्ज कराने के लिए थाने में बुलाया गया है।
गोरखपुर । 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, और इसके बाद धीरे धीरे दिन छोटे होते जाते हैं, और रातों की लम्बाई बढ़ती जाती है। खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस खगोलीय घटना को समर सॉलिस्टिस या ग्रीष्म संक्रान्ति कहा जाता है, जो कि जून में घटित होती है, यह पृथ्वी की गतियों के कारण कभी कभी 20 या 21 जून को पड़ता है इस बार यह 21 जून को होगा,जिस कारण से खास कर के उत्तरी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों में निवास करने वाले लोगों के लिए यह दिन सबसे लम्बा दिन होता है, और दक्षिणी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों के लिए सबसे छोटा दिन भी होता है।
बेलघाट गोरखपुर। थाना क्षेत्र के बेलघाट कस्बे में स्थित एक बियर की दुकान का शटर तोड़ कर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक लाख 61 हजार 160 रूपए नकद और दो बोतलें तथा 4 बियर के कैन चुरा लिए। आज सबेरे दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। दुकान के मालिक चिलुवाताल थाना क्षेत्र के डोहरियां बाजार निवासी रामशब्द सिंह ने बेलघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि दुकान पर रहने वाले मुनीम अवधेश मौर्या हमेशा की तरह बुधवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।



Jun 21 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k