छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 23 को

गोरखपुर।प्रजापति स्वाभिमान एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में 23 जून को महानगर के वैष्णवी लान हरि ओम नगर गोरखपुर में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले तथा उच्च शिक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त बातें मुख्य संरक्षक चौधरी राम प्रसाद प्रजापति व पार्षद चंद्रभान प्रजापति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि इस इस अवसर पर प्रजापति समाज की यूपीएससी टाप -10 रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति कोई सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से होगा मुख्य संरक्षक श्री प्रजापति ने कहा कि संगठन विगत 18 वर्षों से लगातार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित करते आ रहा है और आगे भी बच्चों की बेहतर शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता रहेगा।

आरोग्य मंदिर में 1200 लोगों ने किया योग

यूपी के गोरखपुर में 21 मई से 21 जून तक आरोग्‍य मंदिर में योग कार्यशाला चल रही है. सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक माह तक चलने वाले योग कार्यक्रम में आम से लेकर खास लोगों ने भी भाग लिया. 21 जून को एक हजार लोगों ने अं‍तरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पर योग किया. गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी यहां पर योग करने के लिए पहुंचे।

गोरखपुर के मेडिकल रोड पर स्थित आरोग्‍य मंदिर के निदेशक डा. विमल मोदी ने बताया कि एक माह से यहां पर 21 मई से योग की कार्यशाला चल रही है. यहां पर हर साल इसी तरह का नजारा देखने को मिल‍ता है. पहले दिन यहां एक साथ 200 लोगों ने योग किया. आज ये संख्‍या 800 से एक हजार तक पहुंच गई. आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस है. वे लोगों से अपील करते हैं कि अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए योग जरूर करें।

डा. विमल मोदी के पुत्र और पुत्रवधु पेशे से चिकित्‍सक डा. राहुल मोदी और डा. ऋ‍चा मोदी ने भी योग के महत्‍व के बारे में बताया. इस अवसर पर गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर एसएस दास ने योग करने के फायदे के बारे में जानकारी दी. गोरखपुर की पूर्व मेयर डा. सत्‍या पाण्‍डेय ने कहा कि योग करने से काया हमेशा निरोग बनी रहेगी. स्‍वस्‍थ रहने के लिए योग जरूर करें।

हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आए युवक की मौत



खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कुंआं बुजुर्ग गांव में टेंट का पाइप निकाल रहे 30 वर्षीय मजदूर युवक की हाई वोल्टेज बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



बीती शाम कुंआं बुजुर्ग गांव में टेंट का पाइप निकाल रहे खजनी थाना क्षेत्र के नटिनी गांव के निवासी धर्मेन्द्र 30 वर्ष की हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय टेंट का पाइप लापरवाही वश उपर से जा रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार से छू गया था। जिसके कारण धर्मेंद्र को बिजली का तेज झटका लगा और वह लोहे के पाइप समेत नीचे गिर पड़ा हादसे में बिजली का करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



बताया गया कि वह कुंआं बुजुर्ग गांव के निवासी निर्मल के टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार को वह टेंट का पाइप निकाल रहा था, इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया।प्रभारी थानाध्यक्ष खजनी सोनेद्र सिंह ने बताया कि मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर मिली है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मनचलों ने की किशोरी से मारपीट और छेड़खानी
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के डोंड़ो गांव की निवासी कक्षा 11 की छात्रा महंगु निषाद की बेटी ने अपनी मां के साथ थाने में पहुंच कर मनचले युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि पीड़िता का घर गांव के बाहर सीवान में बना हुआ है। उनके घर के सामने ही एक टेंट हाउस की दुकान है जहां कुछ युवक हमेशा मौजूद रहते हैं।

बताया गया कि घटना के समय किशोरी की मां बाजार गई थी, इस दौरान घर में किशोरी और उसकी भाभी मौजूद थी। मनचले आरोपित युवकों ने घर में घुस कर छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की गई।प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह के निर्देश पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
शराबी युवक ने पिता और भतीजे को मारपीट कर लहुलुहान किया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी युवक ने अपने ही पिता और भतीजे को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।घटना के बाद थाने में शिकायत लेकर पहुंचे युवक के पिता दीपनारायण दूबे बड़े भाई गिरीजाशंकर दूबे तथा भतीजे उत्सव दूबे ने बताया कि आरोपित युवक नशे का आदी है। घर में रखा अनाज और कीमती सामान ले जा कर बेच देता है और उससे मिले पैसे से शराब पी जाता है।

मारपीट में घायल युवक उत्सव दूबे के पिता गिरजाशंकर ने बताया कि वह टोल नाके पर नौकरी करते हैं, हमेशा की तरह आज भी उनका छोटा भाई दयाशंकर दूबे घर से अनाज लेकर बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था पिता ने विरोध किया तो उनसे मारपीट करने लगा बचाव में पहुंचे भतीजे को भी मार कर उसका सर फोड़ दिया है।
शिकायत मिलते ही खजनी पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, थाने में शिकायत
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने अपने युवक पर शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इंकार करने की शिकायत खजनी थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता को शुक्रवार 21 जून को 161 में बयान दर्ज कराने के लिए थाने में बुलाया गया है।

अपने परिवारीजनों के साथ थाने में शिकायत लेकर पहुंची 18 वर्षीया युवती स्नेहा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए किंतु शादी करने के लिए कहे जाने पर लंबे समय से टालमटोल करता रहा। थाने में शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने झांसा देकर जबरन दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। बताया गया कि पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध था किंतु आरोपित युवक ने युवती तथा उसके परिजनों के द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर युवक और उसके परिजनों ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया।मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सोनेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सबेरे 10 बजे के बाद पीड़िता को सीआरपीसी की धारा 161 में बयान दर्ज कराने के लिए थाना कार्यालय में बुलाया है।
जाने 21 जून को होने वाली खगोलीय घटना, क्यों बड़ा होता है दिन, और क्यों छोटी होती जाती है रातें
गोरखपुर । 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, और इसके बाद धीरे धीरे दिन छोटे होते जाते हैं, और रातों की लम्बाई बढ़ती जाती है। खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस खगोलीय घटना को समर सॉलिस्टिस या ग्रीष्म संक्रान्ति कहा जाता है, जो कि जून में घटित होती है, यह पृथ्वी की गतियों के कारण कभी कभी 20 या 21 जून को पड़ता है इस बार यह 21 जून को होगा,जिस कारण से खास कर के उत्तरी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों में निवास करने वाले लोगों के लिए यह दिन सबसे लम्बा दिन होता है, और दक्षिणी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों के लिए सबसे छोटा दिन भी होता है।

क्यों होता है ऐसा _ खगोलविद अमर पाल ने बताया कि हमारी पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी हुई है, और इस झुकाब के साथ ही सूर्य के चारों ओर परिभ्रमण भी करती है, सूर्य का एक संपूर्ण चक्कर लगाने में लगने वाले समय को हम साल कहते हैं, जो कि साधारणतया 365 दिनों में या लीप वर्ष होने पर 366 दिनों में पूर्ण होता है, इस वार्षिक गति के दौरान कभी पृथ्वी सूर्य से दूर तो कभी पास से गुजरती है, जैसा कि हम जानते हैं कि पृथ्वी द्वारा सूर्य का चक्कर लगाने वाला पथ दीर्घब्रत्ताकार ( एलिप्टिकल) या अण्डाकार जैसा है, जिस कारण से पृथ्वी को सूर्य के पास और सूर्य से दूर होके गुजरना पड़ता है, इस दौरान पृथ्वी को अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का चक्कर भी लगाना पड़ता है इसी दौरान जब सूर्य की किरणें पृथ्वी के ट्रॉपिक ऑफ कैंसर ( कर्क रेखा) पर लगभग सीधी पड़ती हैं उसी कारण पृथ्वी के कुछ हिस्सों में दिन की अवधि में भी बड़ोतरी होती है, जिस कारण से उत्तरी गोलार्ध में पड़ने वाले देशों में 21 जून का दिन सबसे बड़ा दिन होता है।

क्या होता है समर सॉलिसटाईस _ खगोलविद ने बताया कि सॉलिस्टीस मूलतः लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है, जो कि दो प्रमुख शब्दों से मिलकर बना हुआ है,सोल मतलब होता है सूर्य और स्टाइस मतलब होता है इस्थिर रहना, जिसका अर्थ  हुआ कि सूर्य का इस्थर सा होना, इस कारण से इसे ही नाम दिया गया है समर सॉलिस्टिस या ग्रीष्म संक्रान्ति, जो कि एक खगोलीय घटना होती है, इस दौरान पृथ्वी का अक्ष सूर्य की तरफ़ ज्यादा झुका होता है, जिस कारण से पृथ्वी का एक गोलार्ध सीधे सूर्य की ज्यादा रोशनी प्राप्त करता है, जिस दिन यह अपने चरम पर होता है, इसे ही खगोल विज्ञान की भाषा में ग्रीष्म संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है , इस दौरान दिन की अवधि लगभग 13 घण्टे तक रहेगा।

बियर की दुकान का शटर तोड़ कर नगद और शराब की बोतलें चोरी
बेलघाट गोरखपुर। थाना क्षेत्र के बेलघाट कस्बे में स्थित एक बियर की दुकान का शटर तोड़ कर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक लाख 61 हजार 160 रूपए नकद और दो बोतलें तथा 4 बियर के कैन चुरा लिए। आज सबेरे दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। दुकान के मालिक चिलुवाताल थाना क्षेत्र के डोहरियां बाजार निवासी रामशब्द सिंह ने बेलघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि दुकान पर रहने वाले मुनीम अवधेश मौर्या हमेशा की तरह बुधवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।

आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर रखे हुए 2 दिन के बिक्री के एक लाख 61 हजार 160 रुपये नकद दो  बोतलें तथा चार कैन बियर भी गायब मिला। मुनीम ने घटना की सूचना बेलघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही दुकान के मालिक भी मौके पर पहुंच गए।
एक बार फिर गर्जा बाबा का बुलडोजर, 30 करोड़ के कीमती जमीन को नगर निगम ने भूमाफियाओं से कराया खाली



गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान शांत बैठा बाबा का बुलडोजर एक बार फिर गर्जना शुरू हो गया है। बबीना होटल के बगल में गाटा संख्या 361 की ढाई हजार स्क्वायर मीटर कमर्शियल जमीन पर आज नगर निगम का बुलडोजर चला। 







इस जमीन पर भूमाफियाओं ने पिछले कई साल से कब्जा कर रखा था। जमीन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ बताई जा रही है। जमीन पर बने हुए निर्माण को आज बुलडोजर चलाकर नगर निगम ने जमीदोज कर दिया। इस जमीन पर नगर निगम कमर्शियल बिल्डिंग बनाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम शहरी क्षेत्र की तमाम ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया जो पिछले कई सालों से भूमाफियाओं के कब्जे में थी।

भाजपा नेता अविजित जायसवाल उर्फ लवी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान से की मुलाकात

चौरी चौरा, गोरखपुर। चौरी चौरा के वरिष्ठ भाजपा नेता अभिजीत जायसवाल उर्फ लेवी ने वृहस्पतिवार को अपनी पत्नी आकांक्षा जायसवाल के साथ बांसगांव के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान से मुलाकात किया। और चौरी चौरा के विभिन्न मांगों को रखा।

अविजित जायसवाल उर्फ लवी ने कहा कि लोकसभा बांसगांव की जनता ने जीत दर्ज कराया है जिसमें चौरी चौरा विधानसभा का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। भाजपा नेता ने नगर पंचायत चौरी चौरा में में ओवरब्रिज के निर्माण को जल्द पूर्ण कराने का मांग किया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सभी वर्गों का विकास कार्य होगा। जनता ने विकास को प्राथमिकता दिया है और एनडीए को एक बार फिर से बहुमत दिया है।

उन्होंने कहा कि यह हम सब लोगों के लिए गौरव की बात है कि अब बांसगांव लोकसभा के सांसद पूरे देश और बांसगांव का परचम लहराएंगे।