आरोग्य मंदिर में 1200 लोगों ने किया योग
यूपी के गोरखपुर में 21 मई से 21 जून तक आरोग्य मंदिर में योग कार्यशाला चल रही है. सुबह 6 बजे से 7 बजे तक एक माह तक चलने वाले योग कार्यक्रम में आम से लेकर खास लोगों ने भी भाग लिया. 21 जून को एक हजार लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पर योग किया. गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी यहां पर योग करने के लिए पहुंचे।
गोरखपुर के मेडिकल रोड पर स्थित आरोग्य मंदिर के निदेशक डा. विमल मोदी ने बताया कि एक माह से यहां पर 21 मई से योग की कार्यशाला चल रही है. यहां पर हर साल इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. पहले दिन यहां एक साथ 200 लोगों ने योग किया. आज ये संख्या 800 से एक हजार तक पहुंच गई. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. वे लोगों से अपील करते हैं कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूर करें।
डा. विमल मोदी के पुत्र और पुत्रवधु पेशे से चिकित्सक डा. राहुल मोदी और डा. ऋचा मोदी ने भी योग के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसएस दास ने योग करने के फायदे के बारे में जानकारी दी. गोरखपुर की पूर्व मेयर डा. सत्या पाण्डेय ने कहा कि योग करने से काया हमेशा निरोग बनी रहेगी. स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करें।
Jun 21 2024, 19:09