एनo सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मनाया गया 10 वीo अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जहानाबाद : स्थानीय एसo एनo सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 10 वीo अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 मनाया गया। इस वर्ष के योग दिवस का उद्देश्य "योग स्वयं एवं समाज के लिए" के आलोक में कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पोषित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाना, छात्र-छात्राओं के योग का महत्व के बारे में जानकारी देना, इत्यादि रहा।
संजय कुमार, योग गुरु, के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया गया। इस दरम्यान योग गुरु ने योगाभ्यास से शरीर एवं मन बीच का संतुलन, विचार एवं कार्य के बीच का संतुलन, इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने मन को एकाग्रचित करने एवं सकारात्मक उर्जा संचार से व्यक्तित्व विकास में भी योग के महत्व को बताया।
योगाभ्यास के क्रम में इस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉo) अरुण कुमार रजक ने बताया कि वर्तमान समय में अनियमित खान- पान एवं दिनचर्या के कारण अनेकों रोग हो रहा है जिससे योग द्वारा निजात पाकर स्वस्थ रहा जा सकता है। डॉo कविंद्र भगत ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील कर योग के विश्वव्यापी पहचान दिलाई गई है। देवब्रत ने बताया कि योगाभ्यास प्रशिक्षित योग- गुरु के मार्गदर्शन में करें।
योगाभ्यास कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं योग के संबंध में ज्ञानवर्धन किया। शिक्षकेतर कर्मियों में शशि भूषण सिंह राजीव नयन, रास नारायण भगत,संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, विकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार राजीव कुमार सिंह, अलबेला कुमार, विकाश कुमार, मोहम्मद सिराज हुसैन, सुनील कुमार मेहता, संटू कुमार, आजाद कुमार, मोहम्मद शमीम, बिट्टू कुमार, रंजय कुमार, राजकुमार इत्यादि उपस्थित हुए। छात्रों में रोहित कुमार, सीमा कुमारी, गुड्डू कुमार, संजय कुमार एवं गुड़िया कुमारी इत्यादि सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने में महती भूमिका निभाई।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 21 2024, 18:49