शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : साकेत रौशन

जहानाबाद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वामी रामदेव जी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए योग किया गया। इस योग शिविर में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्राणोध्यान आदि कई योगाभ्यास कराए गए। 

इस योग शिविर के दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने बताया कि योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी है, क्योंकि इससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। योग कई बीमारियों से निपटने में सहायक है और मन की शांति के लिए भी रोजाना जरूरी है। योग हर बीमारी का इलाज है। योग मन को शांति देता है, आत्म-अनुशासन विकसित करता है और शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। 

स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने कहा कि योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, इससे न सिर्फ शरीर में ऊर्जा बढ़ती है बल्कि शरीर से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। 

इस योग शिविर में स्कूल के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, गोविंदा कुमार, हिमांशु राज, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी, रिंकी कुमारी, विगन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से योग शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में छात्राओं ने लिया हिस्सा

जहानाबाद : आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला जहानाबाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद परिसर में वैष्णवी केसरी सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) ने छात्राओं को योग कराते हुए बताया कि योग करने से मनुष्य को तनाव से राहत, बेहतर नींद, दिमाग शांत रहता है, योग करने के यम,नियम, आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधि मुख्य प्रबंध है, योग करने से व्यक्ति में विवेक, आत्म- नियम और उच्च चेतना का विकास होता है।

 

जबकि मौके पर उपस्थित बाल संरक्षण इकाई के चाइल्ड एजुकेटर हरिशंकर कुमार ने बताया कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का प्रतीक है, जो मन और शरीर, मानव और प्रकृति के बीच पूर्ण सामंजस का संकेत है, योग करने से शरीर तरोताजा रहता है, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

योग दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने छात्राओं को योग करने के महत्व को बताएं।

 

इस अवसर पर प्लास्टिक वॉरियर्स के जिला समन्वयक राजीव कुमार, स्काउट एंड गाइड के कैडेट नीतीश कुमार, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजलि कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।

जहानाबाद से बरूण कुमार

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, दस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। बिन वैद्य विधुत कनेक्शन लिया हुए एवं मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने दस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत सोनवां गांव में कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए दस लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे राजेन्द्र शर्मा पर 27078 विजय शर्मा पर 35279 राकेश कुमार पर 23677 बीरेंद्र शर्मा पर 49515 सत्येंद्र शर्मा पर 49515 शत्रुजय कुमार पर 22731 प्रमोद कुमार पर 49068 अमरजीत कुमार पर 21332 मुन्ना कुमार पर 59350 एवं मनोरंजन कुमार पर 14074 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए घोसी थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, 1 गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार से आए दिन घटनाएं हो रही है, फिर भी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने में वाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में आज म॑गलवार को जिले के ओकरी ओ पी क्षेत्र के नदौल -हिलसा रोड मे,ओकरी पुल के पास एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार की जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया।ठोकर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग थे,जो तीनों घायल हो गया। 

ग्रामीणों ने तत्काल घायलावस्था में तीनों को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां एक गम्भीर रुप से घायल को विशेष इलाज हेतु पी एम सी एच रेफर किया गया है।  

घायल मोटरसाइकिल सवार नाल॑दा जिले के हिलसा मदाड़ीचक निवासी उदय कुमार ने बताया कि हमलोग दो मोटरसाइकिल से नदौल से अपने घर वापस हिलसा लौट रहे थे। इसी दौरान ज्योंहि ओकरी पुल के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से तेजी से आ रहा ट्रैक्टर ने पहले मोटरसाइकिल को ठोकर मारना चाहा,पर॑तु पहला किसी तरह बच गया, मैं पीछे था तो ट्रैक्टर ठोकर मारते तेजी से निकल गया।

ठोकर लगने से हमलोग वही गिर पड़े, जिससे मोटरसाइकिल चालक सुदय कुमार के पैर को रौंदते हुए ट्रैक्टर भाग निकला।हमलोगो को ग्रामीणों के सहयोग से जहानाबाद अस्पताल लाया गया,। जहां सुदय को गम्भीर स्थिति बनी हुई है। वही तीसरा पि॑टु कुमार भी घायल है।

वही उदय ने बताया कि परिजनों को भी सुचित कर दिया गया है। एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

छः लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है।

विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छः लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के आरओ वाटर

प्लांट लोदीपुर,शेखपुरा एवं दयाली बिगहा में मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए छः लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे पर अखिलेश कुमार पर 198317 गुलशन खातून पर 14527 सेराज अली पर 6816 बीना देवी

पर 22017 शीतल देवी पर 14430 शिवकुमार प्रसाद पर 14153 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार रंजीत कुमार प्रमोद कुमार निराला कनीय विद्युत अभियंता नवीन कुमार जकृष्ण कन्हैया रौशन जमाल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

केंद्रीय मंत्री मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जहानाबाद टेबुल कैलेंडर का किया विमोचन

जहानाबाद : राष्ट्रीय सहारा परिवार के द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी हिन्दी नव वर्ष बिक्रम संवत्सर पर प्रकाशित होने वाला जहानाबाद टेबुल कैलेंडर का विमोचन बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान में भारत सरकार के कैबिनेट ;(सुक्ष्म ,लधु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी तथा बिहार सरकार के मंत्री सूचना प्राविधिकी, जल संसाधन एवम आपदा प्रबंधन तथा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन , हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, समाज सेवी सत्येंद्र सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री के बचपन के मित्र मिश्री लाल तथा जहानाबाद के पूर्व अंचल अधिकारी संजय कुमार अम्बष्ठ के कर कमलों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम  का आयोजन एंव संचालन हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा के जहानाबाद ब्यूरो प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने किया। 

हस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय सहारा को बिहार का सम्पूर्ण अखबार बताया तथा कहा कि खबरों के सच्चाई के लिए जाना जाता। बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में भी राष्ट्रीय सहारा बिहार मे अपनी विशेष खबरों के लिए जाना जाता है। जहानाबाद के ब्यूरो प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने जहानाबाद टेबुल कैलेंडर के सभी विज्ञापन दाता को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा को सकारात्मक सहयोग प्रदान करते रहे । 

जिन संस्थानों ने अपना सहयोग दिया हो उनमें ;(1) द विंग्स फाउंडेशन एकेडमी (2) पीपीएम स्कूल ,जहानाबाद (3) लजीज फैमिली स्टूडेन्ट जहानाबाद तथा लखीबाग मदनपुर गया ।(4)साई सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल पंडुई, सुलतानी जहानाबाद (5) मानस विद्यालय ठाकुरवाडी रोड ,वभना जहानाबाद (6) मानस इंटरनेशनल दक्षिण ,हूलासगंज, मखदुमपुर तथा जहानाबाद (7)बिलियेन्ट एजुकेशनल ग्रुप जहानाबाद (8) कुर्मा संस्कृति स्कूल जहानाबाद (9) मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ ,कशियामां ,हुलासगंज ,जहानाबाद ;(10) प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल प्रतिभा नगर एरोड्रम,जहानाबाद (11) रामकृष्ण परमहंस विद्यालय वभना कटियार जहानाबाद( 12)बिलियेन्ट एजुकेशनल ग्रुप जहानाबाद बिहार तथा एन आर पब्लिक स्कूल हाजीपुर काको रोड जहानाबाद शामिल है।

जहानाबाद बरूण कुमार

वाह रे जहानाबाद का प्रशासन,कूड़े का पहाड़ बना कर लोगों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़

कूड़े की पहाड़ से निकलने वाली धूंआ से पड़ रहे हैं लोग बीमार

जहानाबाद : के॑द्र की सरकार स्वच्छ भारत बनाए रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और यहां जहानाबाद प्रशासन स्वच्छ जिला नहीं अपितु प्रदुषण युक्त जहानाबाद बनाने के दिशा में दिख रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब दो सालों से हमलोगो की जिंदगी बद से बद्तर हो गई है। प्रदुषित धुआं से ग्राम बभना में अब-तक 06 लोगो की मौत हो चुकी है।घर में रहना मुश्किल सा हो गया है। आने जाने वाले लोग मुंह पर कपड़ा डालकर चलने को मजबूर हैं।चुकी यह कुड़ा का पहाड़ एन एच 110 पर है। 

वही लोगों ने बताया कि यह जो पहाड़ देख रहे हैं,कोई पत्थर का नहीं अपितु कुड़ा का पहाड़ है,और इससे निकलने वाली धु॑आ जानलेवा। 

वही स्थानीय लोगों ने कहां कि यहां से उठने वाली धुआं बभना तक प्रदुषित कर रहा है,तो सोचने वाली बात है कि इसके इर्द-गिर्द मकान में रहने वालों को जि॑दगी नरक से भी बद्तर है। 

उनलोगो ने कहा कि हमलोग 21 /6 तक प्रशासन को मोहलत दी है, यदि कोई उपाय नहीं ढूंढ़ा गया,तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद मस्जिदों में पढ़ी जा रही बकरीद की नमाज़ शहर स्थित ईदगाह में भारी संख्या में जुटे लोग

 

जहानाबाद शहर स्थित ईदगाह में सामूहिक नमाज पढ़ी गई. जहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर पुलिस और प्रशासन अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद दिखी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक धूमधाम से बकरीद त्यौहार मनाया जा रहा है

. मस्जिदों में नमाज अलग अलग समय पर पढ़ी जा रही है . सभी लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं. मौलाना आसिफ नईमी ने कहा कि मुल्क की खुशहाली, तरक्की,

शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई है. कुर्बानी कबूल करने के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी गई है. इसके बाद सभी इबादतगाहों पर नमाज अदा की जा रही है. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान में फातिहा भी पढ़ने जाते हैं

जहानाबाद के पूर्व सांसद पहुंचे मसाढ़, मृतक के परिजनों से मिलकर दिया सा॑त्वना

जहानाबाद : जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मसाढ़ मे बीते 11/6 की रात्रि में सोए हुए अवस्था मे युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की खबर प्राप्त होते ही पूर्व सांसद च॑देशवर प्रसाद मृतक युवक के घर पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर सा॑त्वना दिया। तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। 

वही उन्होंने पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह से मोबाइल से सम्पर्क कर युवक के हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। तथा स्पीडी ट्रायल करा कारवाई करने की बात कही। 

यहां यह बता दें कि बीते 11/6 की रात्रि में भजन कीर्तन कर दालान पर सोए हुए अवस्था में युवक पारस च॑द्रव॑शी को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। 

वही साथ में जदयू नेता शत्रुघ्न पासवान, पूर्व मुखिया र॑जन कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वही सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

ATM से पैसा निकालने के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, पीछे खड़ा व्यक्ति पैसा लेकर हुआ फरार

जहानाबाद : शहर के प्राचीन देवी मंदिर के पास स्थित इंडियन बैंक के ATM से पैसा निकालने के क्रम में एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद पीछे खड़ा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर उसके द्वारा एटीएम से निकले गए पैसे को लेकर फरार हो गया। 

इस संबंध में पीड़ित कोडौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव निवासी युवक जीतू कुमार मांझी ने बताया कि उसका दोस्त बाहर कमाने के लिए जा रहा था। जिसको लेकर अपने परिजन से मेरे अकाउंट में दस हजार रुपया मंगाया था। जिसे देने के लिए मैं उक्त एटीएम से पैसा निकालने गया और एटीएम में पिन भी डाल दिया। तभी अचानक गर्मी के कारण मैं बेहोश होकर गिर पड़ा। बाहर खड़ा मेरा दोस्त मुझे किसी तरह सम्हाला और बाहर लेकर आया और चेहरे पर पानी मारा पर तब तक बाहर खड़ा एक व्यक्ति मेरा पैसा लेकर फरार हो गया। 

घटना की शिकायत जब हमने ऊपर स्थित बैंक के कर्मियों से की तो उन्होंने एटीएम में लगा CCTV फुटेज देने के अलावा और कोई मदद नहीं करने की बात कही। हालांकि एटीएम में लगे cctv कैमरे का फुटेज भी काफी खराब होने की वजह से आरोपी का चेहरा दिख नही पा रहा है। 

पीड़ित ने कहा कि हम काफी गरीब परिवार से हैं हमारे लिए दस हजार रुपया बहुत बड़ा रकम है। अतः हम संबंधित लोगों से इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मदद करने की मांग कर रहे हैं।

जहानाबाद से बरूण कुमार