विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने सदन में शारदा नहर पटरी पर किनारे किनारे क्रैश बैरियर लगाने का उठाया मुद्दा
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर मार्ग पर आए दिन होने वाली दर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए, सपा विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने नहर रेगुलेटर पुल से सूरजकुंड तीर्थ स्थल तक नहर पटरी का चौड़ीकरण व नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने का प्रस्ताव सदन में रखा था। ज्ञातव्य है कि विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने सदन में नियम 111 के अंतर्गत विगत 30 नवंबर 2023 को प्रस्ताव रख कर उक्त मार्ग पर किनारे किनारे फेंसिंग लगाए जाने की मांग की थी क्योंकि इस मार्ग पर नहर में गिरने से कई दुर्घटनाएं एवं जन हानि भी हो चुकी हैं ।जासमीर अंसारी ने उक्त प्रकरण पर सरकार से व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की थी, इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि, शारदा सहायक नहर किलोमीटर 41,800 नहर रेगुलेटर से 46,100 सूर्यकुंड मंदिर पुल तक नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने के कार्य की परियोजना की तकनीकी, वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होने एवं धन आवंटन के पश्चात कार्य होना प्रस्तावित है। ज्ञातव्य है कि नहर मार्ग पर, नहर के किनारे किनारे क्रैश बैरियर लग जाने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा, उक्त परियोजना के स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों ने भारी हर्ष व्यक्त किया, हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी, उमेश मल्होत्रा, अखिलेंद्र यादव, ताहिरअंसारी, वसीम अंसारी, हारूनअंसारी आदि प्रमुख थे। सूत्रों के अनुसार उक्त परियोजना की लागत लगभग एक करोड़ 79 लाख 17 हजार बताई गई है।
Jun 21 2024, 09:46