Bahraich1

Jun 20 2024, 18:53

जनपद पहुंचे प्रभारी मंत्री सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। प्रदेश के मंत्री, मत्स्य विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को प्रात: 06:05 बजे इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद प्रात: 07:30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचकर प्रात: 07:40 बजे तक मंत्री का कार्यक्रम आरक्षित है।

प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद पूर्वान्ह 11:05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, बाढ़खण्ड एवं अन्य विकास कार्यो की समीक्षा के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। अपरान्ह 01:00 बजे बाढ़ एवं कटान को रोकने के लिए चलाये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अपरान्ह 02:00 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन पहुचंकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं से बैठक के उपरान्त सांय 05:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री डॉ निषाद 20 जून 2024 को रात्रि 09:00 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी/वीआईपी ने दी है।

Bahraich1

Jun 19 2024, 18:27

बहराइच: GST टीम ने दुकानों पर की छापेमारी, स्टॉक में कम मिला समान तो थमाया 40 लाख का कर नोटिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अपर आयुक्त राज्य कर अयोध्या के निर्देशन में जीएसटी की टीम ने शहर के दुकानों पर जांच की। एक दुकान पर फर्म के अनुसार कम सामान मिला। जिस पर लगभग 40 लाख रुपये का कर बनाते हुए नोटिस दी गई।

अपर आयुक्त ग्रेड1 राज्य कर अयोध्या जोन के निर्देशन में गोण्डा के अधिकारीयों नें बहराइच मे ऐसे व्यापारियों के यहाँ छापेमारी की, जिनके रिटर्न एवं कर देयता में कमियां और समय से कर न जमा करते हुए उसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

गोण्डा रेंज के अधिकारियो ने बहराइच शहर मे स्थित इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स की फर्म में एसी, फ्रिज वाशिंग मशीन एलईडी, फ्रिजर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम, गीजर, आदि की खरीद बिक्री की जाती है। ऐसी फर्म के मुख्य व्यापार स्थल व ब्रांच स्थल की जांच संयुक्त रूप से 4 टीमों ने एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान फर्म के व्यापार स्थल से लगभग दो करोड़ का माल कम पाया गया।

इस सम्बन्ध मे व्यापारी से पूछताछ की गई, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। कम पाए गए स्टॉक पर लगभग 40 लाख रुपये का कर बनता है। जिस पर नियमानुसार 18 प्रतिशत की दर से ब्याज भी देय है। इसके लिए व्यापारी को टीम ने नोटिस जारी किया। छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध/अनियमित प्रपत्र भी पाए गए, जिन्हें कब्जे में लिया गया।

छापेमारी के दौरान अमरजीत राम उपायुक्त, राज्य कर गोण्डा के साथ कपिल शर्मा सहायक आयुक्त (सचल दल)गोण्डा, मधुसूदन सिंह (सहायक आयुक्त खंड 3 बहराइच, अभिषेक निगम,जय सिंह सोनकर, आंनद मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहें।

Bahraich1

Jun 19 2024, 18:02

बहराइच: हुजूरपुर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाई से अन्य मातहतों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वसूली के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट चल रहा है। हुजूरपुर थाने में थानाध्यक्ष दिलीप शुक्ला की तैनाती थी।

थानाध्यक्ष की कई शिकायतें पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। जिसके चलते एसपी वृंदा शुक्ला ने बुधवार को थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं हुजूरपुर पुलिस थाने की पुलिस को लोग सोशल मीडिया पर भी चला रहे हैं।

जिसमें थाने के सिपाहियों को 200 से 500 रुपए की वसूली करने और पुलिस द्वारा दो पक्षों में मारपीट करने का तहरीर मिलने का इंतजार करने समेत कई आरोप लगाए हैं। इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐसी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bahraich1

Jun 19 2024, 17:52

बहराइच: तहसील मुख्यालय पहुंची यातायात निरीक्षक के कार्रवाई की गूंज, राजस्व लेखपाल संघ और बार एसोसिएशन की टीम ने सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील मिहीपुरवा के नायब तहसीलदार के वाहन के चालान करने का मामला फुल पकड़ता जा रहा है। नायब तहसीलदार के पक्ष में बुधवार को तहसील के राजस्व कर्मियों और बार एसोसिएशन की टीम ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मिहीपुरवा तहसील के आदर्श बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा की अगुवाई में बुधवार को वकीलों ने यातायात निरीक्षक अनेंद्र यादव के कार्य के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन की गई। वकीलों ने यातायात निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

उधर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की अगवाई में राजस्व कर्मियों ने भी तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन शोभा लेखपाल संघ के अध्यक्ष का कहना है कि लाल नीली बत्ती लगी वाहन का चालान करना ठीक बात है।

लेकिन यातायात निरीक्षक की ओर से बलरामपुर मार्ग पर पत्नी के साथ मौजूद नायब तहसीलदार के साथ जिस तरह अभद्रता की गई है वह अक्षमय है। सभी ने यातायात निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान ओम प्रकाश यादव, नफीस खान, राम प्रकाश, राकेश कुमार यादव, रामकुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, विमलेश कुमार, धर्मेंद्र समेत लेखपाल और वकील मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 17 2024, 20:04

बहराइच में ग्रामीण की नहर में डूबकर मौत, शव बरामद

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। इमामगंज माइनर में सोमवार शाम को एक ग्रामीण की नित्य क्रिया के दौरान पानी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खैरीघाट थाना अंतर्गत बरदहा ग्राम निवासी लाऊ पुत्र सुकई उम्र 48 वर्ष सोमवार को गांव में स्थित आम के बाग की रखवाली के लिए गए थे। पुत्र विमलेश ने बताया कि शाम को वह नित्य क्रिया के लिए सरयू नहर शाखा इमामगंज में गए। इसी दौरान पैर फिसलने से ग्रामीण डूब गया। आसपास के लोगों की सूचना पर गोताखोरों ने ग्रामीण की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीण का शव नहर से बरामद हो गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Bahraich1

Jun 17 2024, 19:09

बहराइच: शौचालय का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोरों ने की लाखों की चोरी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के फरदा सुमेरपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में प्रसाधन का दरवाजा तोड़कर चोर जीने से कमरे में घुस गए। इसके बाद सभी सोने और चांदी के जेवरात समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदा सुमेरपुर के मजरा धौकलपुरवा निवासी शिवनारायन सिंह पुत्र गुलाब सिंह सोमवार रात को मुख्य दरवाजे पर सो रहे थे। बहू और बेटा छत पर सो रहे थे। रात में अज्ञात चोरों ने प्रसाधन का दरवाजा तोड़ दिया।

इसके बाद सभी जीने के सहारे कमरे में घुस गए। चोरों ने सोने की अंगूठी छह पीस, एक जोड़ी कान की बाली, झाला, पायल, सोने की सुई और धागा समेत अन्य जेवरात और 18 हजार रुपये नकदी चोरी की। पीतल और फूल के बर्तन चोर उठा ले गए।सुबह दरवाजा टूटा होने और कमरे में सामान बिखरा होने पर चोरी की जानकारी हुई।

जिस पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शिव नारायन सिंह ने थाने में तहरीर दी है। ग्रामीण के मुताबिक तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Bahraich1

Jun 17 2024, 19:08

बहराइच: भीषण गर्मी के चलते AC मार्केट में दिखी तेजी, बिजली विभाग को सूचित किए बिना घरों में लग रही बड़े पैमाने पर एसी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने 31000 से अधिक एसी खरीद ली है। इनका संचालन भी घरों में किया जा रहा है, लेकिन बिजली विभाग को सूचित कर लोड नहीं बढ़वाया गया है, जिसके चलते कई खामियां आ रही हैं। बार-बार लाइन ट्रिपिंग कर रही है। इतना ही बिजली विभाग को राजस्व का घाटा भी हो रहा है।

जिले में चिपचिपाहट भरी गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान किए हुए हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए समृद्ध लोग एसी की खरीद कर रहे हैं। इस वर्ष गर्मी में जिले भर में 31200 एसी की खरीद उपभोक्ताओं ने की है। इसका संचालन भी करवा रहे हैं। भारी मात्रा में एसी खरीद कर इसका संचालन करने से बिजली विभाग पर भार भी पड़ रहा है।

इतना ही नहीं विभाग को सूचना न मिलने के चलते सीमित संसाधन से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। जिसके चलते लोड अधिक होने से लाइन में फाल्ट भी रही है। लेकिन एसी का संचालन करने वाले उपभोक्ता अपना लोड न बढ़वा रहे हैं और न ही इसकी सूचना भी विभाग को दे रहे हैं।

ऐसे में लाइन लास के चलते बिजली विभाग के अधिकारी भी परेशान है। वहीं बार बार लाइन में फाल्ट आने के चलते अन्य उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता अस्पताल चौराहा चंदन प्रजापति ने बताया कि काफी मात्रा में लोग एसी खरीद रहे हैं। इसका असर बिजली की खपत पर भी पड़ रहा है।

1900 ने बढ़वाया लोड

और अभियंता चंदन प्रजापति ने बताया कि जिले में 31200 लोगों ने ऐसी की खरीद की है इनमें से सिर्फ 1900 लोगों ने ही लोड बढ़वाया है। जबकि अन्य पुराने लोड पर ही एसी का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर भार बढ़ेना स्वाभाविक है। इससे आम उपभोक्ताओं को भी दिक्कत है।

मीटर से पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

जिन-जिन मकानों में मीटर लगा है और वहां पर एसी का संचालन किया जा रहा है। ऐसे लोग स्वैच्छिक रूप से अपना लोड बढ़वा लें। विभाग की ओर से जांच में पकड़े जाने पर संभद्धित के विरुद्ध जुर्माना के साथ अन्य कार्यवाई हो सकती है.., चंदन प्रजापति अवर अभियंता।

Bahraich1

Jun 17 2024, 19:07

बहराइच: घर के ऊपर गिरा विशालकाय नीम का पेड़, गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिया गांव निवासी सुरसती देवी पत्नी राजेश निषाद के घर के बगल में हरा भरा नीम का विशालकाय पेड़ लगा हुआ था दिनांक 16 की देर रात नीम का पेड़ अचानक घर के ऊपर गिर गया घर के ऊपर नीम का पेड़ गिरने से घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई ।

वहीं इस दौरान घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान ,बक्सा ,अनाज, अलमारी समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए वही इस दौरान घर के अंदर सो रहे परिवारजन भी बाल-बाल बच गए और घर के बाहर भागे । सुबह होते ही मामले की सूचना राजेश निषाद के द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद को दी गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने बताया कि पेड़ गिरने से राजेश निषाद के घर को भारी नुकसान पहुंचा है मामले की सूचना उनके द्वारा स्थानीय लेखपाल रवि वर्मा को दे दी गई है।

Bahraich1

Jun 16 2024, 19:07

किशोरी पर बहन ने कैंची से किया हमला, जिला अस्पताल रेफर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जनपद के तेंदुआ कबीर गांव निवासी एक किशोरी अपनी बहन के साथ रविवार को खेल रही थी। खेलते समय बहनों में कुछ विवाद हुआ। बहन ने अपनी बड़ी बहन पर कैंची मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुआ कबीर गांव निवासी निशा (14) पुत्री राजेंद्र कुमार रविवार को छोटी बहन के साथ खेल रही थी। खेलते समय बहनों में कुछ विवाद हुआ। जिस पर बहन ने बड़ी बहन पर कैंची मार दिया। कमर में कैंची लगने से किशोरी घायल हो गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ईएमओ डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने इलाज किया। इसके बाद न्यू ओटी में भर्ती कर आर्थो सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर सौरभ अग्रहरी और जेआर ने अपरेशन कर कैंची निकाली गई। परिवार की महिला राजरानी ने बताया कि खेल के दौरान किसी बात की नाराजगी को लेकर कैंची मारी है।

Bahraich1

Jun 16 2024, 15:09

बहराइचः तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल, सीएचसी में भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा आजमगढ़पुरवा निवासी बेचू पुत्र गिरधारी आयु 54 वर्ष रविवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए अपने घर के निकट खेत में जा रहे थे। तभी वहां पहले से घात लगाए तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया।

व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच व्यक्ति की जान बचाई, लेकिन तब तक तेंदुआ व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर चुका था।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे निशान गड़ा रेंज के वन कर्मियों ने व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया। मालूम हो कि इन दिनों वन्यजीव प्रभाग में हिंसक जीवो के हमले की घटना बढ़ गई है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

वही जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते पानी की तलाश में वन्य जीव जंगल से बाहर निकल रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। यदि बरसात हो जाए और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिले तो संभवत हिंसक जीवो के हमले भी कम हो जाए।