उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में ज़िला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक
हजारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अभियानों सहित नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त सिकल सेल एनेमिया के तहत 19 से 21 जून 2024 तक चले अनीमिया के जांच अभियान की स्थिति से अवगत हुई।
मौके पर डीपीएम ने बताया की सभी प्रखंडों में चलाए गए अनीमिया जांच शिविर के माध्यम से 57070 जांच सैंपल एकत्रित किए गए है। उपायुक्त ने इस जांच अभियान को स्कूलों व कालेजों में भी चलाने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में टीवी उन्मूलन अभियान के तहत के मरीजों के बलगम का सैंपल कलेक्शन, जांच एवं मरीजों के उपचार को बेहतर बनाने के लिए संभावित रोगियों के सैंपल कलेक्शन में तेजी लाने में स्वास्थ्य सहिया का सहयोग की मदद प्राप्त करने का निर्देश दिया।
मौके नोटीफाइड टीबी मरीजों का एचआईवी व शुगर जांच भी कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों के ओपीडी में आने वाले संदिग्घ मरीजों का सैंपल इकट्ठा करें तथा उन्हें जांच के लिए भेजें।
टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष कैंप लगाकर निर्धारित तिथि के अतिरिक्त टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानव संसाधन एवं आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराए गए संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग कर स्वास्थ्य सेवा के गुणवत्ता में सुधार व विस्तार का लाभ लोगों को अधिक से अधिक दिया जा सके इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेवारी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। साथ ही चेतावनी भी दी जो भी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने का काम करते हैं उन्हें चिन्हित कर स्पष्ट अनुशंसा के साथ कारवाई के लिए लिखें।
साथ ही एमओआईसी को निर्देशित किया नियमित समीक्षा करें, आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच करें, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
बैठक में सिविल सर्जन, डॉक्टर सहित एमओआईएसी सहित अन्य उपस्थित थे।
Jun 20 2024, 18:22