Azamgarh

Jun 20 2024, 18:01

आजमगढ़: विख्यात लेखिका अरुंधति रॉय और पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की निंदा

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठन - अखिल भारतीय किसान महासभा, किसान संग्राम समिति, जनमुक्ति किसान मंच,खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जनवादी लोक मंच और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)पार्टी से जुड़े हुए विभिन्न नेताओं ने विख्यात लेखिका अरुंधति राय और पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की खिलाफ अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक की और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि -लगभग चौदह साल पहले दिए गए भाषण के लिए यूएपीए और आईपीसी प्रावधानों के तहत अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अभियोजन वापस लिया जाए। यू.ए.पी.ए. तथा सभी दमनकारी कानूनों को खत्म किया जाए। सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि विख्यात लेखिका अरुंधति राय और शिक्षाविद , कानूनविद , पूर्व प्रधानाध्यापक शेख शौकत के खिलाफ यूएपीए लगाना अलोकतांत्रिक और अनावश्यक है। लोगों को अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोका जा सकता। हमारा देश सभी को अपनी बात कहने का मौका देता है। हालांकि, अभियोजन पक्ष अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटेगा लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के क्षरण को ही दर्शाएगा।

“असहमति को दबाने और भाषण को आपराधिक बनाने के लिए आतंकवाद विरोधी कानूनों का इस्तेमाल बेहद चिंताजनक है। अनुच्छेद 19 के तहत प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को बनाए रखना आवश्यक है। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कथित भाषण के 14 साल बाद यह अनुमति दी गई है। बीच के वर्षों में भाषण को लगभग भुला दिया गया और इसने जम्मू-कश्मीर में माहौल को खराब नहीं किया।”

"अरूंधति रॉय पर थोपा गया अभियोजन किसी काम का नहीं है, सिवाय शायद यह दिखाने के लिए है कि भाजपा/केंद्र सरकार का सख्त रुख हाल ही में चुनावी झटके के बावजूद नहीं बदलेगा।”

“भारत के बेहतरीन दिमागों और लेखकों में से एक अरुंधति रॉय पर यूएपीए के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, क्योंकि वह एक साहसी आवाज़ हैं जो घुटने टेकने से इनकार करती हैं। समान रूप से चिंताजनक यह है कि इसमें कश्मीर के कानून के पूर्व प्रोफेसर डॉ. शेख शौकत भी शामिल हैं। भारत का क्या हो रहा है? क्या इस देश को खुली हवा में जेल में बदल देना चाहिए।”

पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार के पिछले घटनाक्रम से पता चलता है कि इन कदमों का असली इरादा असहमति की किसी भी आवाज को दबाना है। इसी प्रकार, हमने देखा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भीमा-कोरेगांव मामले में झूठे आरोपों के साथ 16 प्रमुख बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। जैसाकि कई मानवाधिकार संस्थाओं ने बताया है, स्वतंत्र विशेषज्ञों ने जांच की है जिसमें पता चला है कि लोकतंत्र के इन रक्षकों पर मुकदमा चलाने के लिए कंप्यूटर डेटा से छेड़छाड़ करने के लिए स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया था। इसी तरह, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लागू होने का विरोध करने वाले छात्रों और युवाओं को यूएपीए के तहत जेल भेज दिया गया था, और उनमें से कुछ बिना किसी मुकदमे या जमानत के जेलों में सड़ रहे हैं। हमें यह भी याद है कि पिछले साल न्यूजक्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था ।असहमति की किसी आवाज को दबाना बेहद निंदनीय कृत्य है।

वक्ताओं में का.दुखहरन राम,का.जयप्रकाश नारायण,का.नंदलाल, रामराज , का . विनोद सिंह , जमुना प्रजापति, रामवृक्ष मास्टर, रामजन्म यादव,रसायन, बसंत, हरिओम,रामजीत प्रजापति, लालचंद निषाद, सुदर्शन राम, रामकुमार यादव,मिश्री वर्मा,ब्रजेश नारायण आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण और संचालन राजेश आज़ाद ने किया।

Azamgarh

Jun 20 2024, 15:52

आजमगढ़:- जिलाधिकारी द्वारा दीवानी के अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार से नाराज फूलपुर के वकीलों का जोरदार प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीवानी के अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार से नाराज फूलपुर अधिवक्ता संघ की बैठक तहसील मुख्यालय फूलपुर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में दिन में सम्पन्न हुई । बैठक में संघ मंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा दिवानी बार एसोसिएशन के प्रतिनिध मण्डल के साथ जिलाधिकारी आज़मगढ़ द्वारा मुलाकात के दौरान दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज हैं। बैठक में अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह के प्रकरण मे राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसा लेकर गलत रिपोर्ट लगाई गई। राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाई के साथ ही डीएम के स्थान्तरण तक समस्त न्यायालयों से कार्य से विरत रहने की सहमति बनी।

बैठक में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार कि खबर से अधिवक्ता आक्रोशित होकर एक स्वर से जिलाधिकारी के कार्य की घोर निंदा किये और दीवानी बार अधिवक्ताओं के समर्थन में पूर्ण सहयोग की एक स्वर समर्थन किया। तद्पश्चात अध्यक्ष श्रीराम यादव मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील प्रागण में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पाच सूत्रीय माग पत्र तहसीलदार फूलपुर को पढ़कर सुनाया गया और इस आग्रह के साथ शौप दिया गया कि ज्ञापन सरकारी व्यवस्था से मुख्यमंत्री को भेज दिया जाय। इस अवसर पर सतिराम यादव, रामनरायन यादव, इंदुशेखर पाठक, विजय सिंह, मुमताज मंसूरी, संजय यादव, विनय, पसून श्रीवास्तव, संतराम चौरसिया, महेंद्र, जितेंद्र, रामानन्द सहित सैकड़ो की सख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jun 20 2024, 15:51

आजमगढ़ :डमफर की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज वाले मार्ग के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज के पास वाइफ सवार डमफर की चपेट में आ गया।

 डमफर की चपेट में आने से बाइक सवार रीना गौड़ पुत्री रंजीत गौड़ कि कुचल कर मृत्यु हो गई । और उसकी मां अनीता गौड़ पत्नी रंजीत गौड़ का दोनो पैर कट गया । बाइक चालक शुभम् गौड़ पुत्र रंजीत गौड़ निवासी बेला मोड़ थाना बरदह को हल्की चोट लगी हुई है। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर से निजामाबाद कस्बा में किसी रिश्तेदार को तबीयत खराब होने के कारण देखने जा रहे थे। घटना स्थल से थोड़ी दूर पर ट्रक चालक गाड़ी खडी करके भाग गया ।

 घटना कि सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फरिहा प्रमोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घायल को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा और डंपर ट्रक को पुलिस चौकी पर भेजकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है।

Azamgarh

Jun 20 2024, 15:26

आजमगढ़:- भाव के भूखे भगवान श्रीकृष्ण ने विदुर की पत्नी के हाथों खाया था केले का छिलका, फूलपुर में चल रही संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा



वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)स्थानीय बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को कथाकार प्रभु दयाल जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं। श्रद्धा से उन्हें आसानी से पाया जा सकता है।दुर्योधन द्वारकाधीश को बुलावा भेजा। पूरे नगर को खूब सजाया।







वहीं दुर्योधन के कुत्सित प्रयास के बारे में विदुर ने जब धृतराष्ट्र से शिकायत की। पुत्र मोह में धृतराष्ट्र कुछ नहीं कहा।दुर्योधन ने दासी पुत्र कह विदुर का अपमान कर मंत्री पद से हटा दिया।दुर्योधन ने श्री कृष्ण का खूब आव भगत की। उसने जब प्रभु कृष्ण से भोजन करने को कहा तो भाव के भूखे भगवान श्री कृष्ण ने कहा मै तो भोजन काका विदुर के यहां करुगा। उनका निमंत्रण मुझे मिला है।दुर्योधन ने विदुर के गरीबी का मजाक उड़या। 







अपने नाना प्रकार के व्यंजन से भोग लगाने की बात कही। तो काका विदुर के यहां ही मैं भोजन करूंगा। आतिथ्य सत्कार को विदुर श्री कृष्ण की बात अपने पत्नी को बताते है। और बाजार चले जाते है, उधर काकी कहते श्री कृष्ण विदुर की कुटिया में पहुंचते है। वही विदुर की पत्नी अपने द्वार आए भगवान को देख फूले नहीं समाती। भाव में इतनी मगन की प्रभु को केला का छिलका खाने को देती। और गुद्दा फेक देती। भगवान भाव के भूखे छिलका बड़े प्रेम से खाते गए। और जब विदुर जी आए तो पत्नी को टोका। तब जाकर ध्यान आया। कथा के दौरान प्रभु दयाल जी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आनंदमई कथा सुन श्रद्धालू झूम उठे। 







सजीव झांकी वासुदेव श्री कृष्ण जी, की,, माता देवकी ,, नन्द बाबा, माता यशोदा,की प्रस्तुति ने वातावरण अति आनंदित कर दिया।सोहर व बधाई गीत से वातावरण मनमोहन के रंग में मनमोहक हो उठा। इस अवसर पर दुर्गा देवी मोदनवाल, ऊषा देवी, उमा, आशा, मनोरमा, चिरंजीव लाल,राकेश विश्वकर्मा, रवि शंकर, सुरेश मौर्य,राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता,विष्णु मोदनवाल अजय मोदनवाल सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ के अमृत वर्षा से भीगते रहे।

Azamgarh

Jun 19 2024, 19:11

आजमगढ़: अपहरण अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर पुलिस ने अपहरण अभियोग में वांऊ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आजमगढ़ तहबरपुर थाने की वादी ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 12 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे उसकी पुत्री अपने मामा के घ? निजामाबाद थाने के नेवादा जा रही थी । लेकिन वहाँ नही पहुँची ।उसके मो0नं0 630७७७७७७७ पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन नही लगा। काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नही चला।

 जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत की गयी थी । जिसकी विवेचना उ0नि0 मानचन्द्र यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी। । विवेचना के क्रम में धारा 366 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अपह्रता/पीङिता व अभियुक्त की तलाश हेतु पतारसी सुरागरसी की जा रही थी ।

उपनिरीक्षक मान चन्द्र यादव व का 0 राकेश कुमार द्वारा 19 मई को के द्वारा मुकदमा में वांछित अभियुक्त आर्यन पुत्र फिरतु राम उम्र करीब ग्राम सरौनी थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र को टीकापुर तिराहे से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 19 2024, 15:19

आजमगढ़ : पुलिस ने लाल नीली बत्ती लगाकर चल रहे अवैध 28 वाहनों का चालान




के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। पुलिस ने अवैध रूप से लाल/नीली बत्ती लगाने वाले 28 वाहनों का चालान कर दिया। यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस आजमगढ़ द्वारा जनपद आजमगढ़ के विभिन्न स्थानों पर चौक चौराहों पर लाल नीली बत्ती उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार पुलिस कलर अवैध रूप से अपने निजी वाहनों पर लगाकर चल रहे उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है l




अभियान के अंतर्गत आज 19 मई को लगभग 300 वाहनों को चेक किया जिसमें 28 वाहनों का जिन पर अवैध रूप से लाल नीली बत्ती उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार पुलिस कलर अपने वाहन में लगाए हुए थे। उनका चालान की कारवाई किया गया l अब तक जनपद में लगभग 580 वाहनों का लाल नीली बत्ती, हूटर, साइरन, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस आदि अवैधानिक रूप से लिखे जाने के सम्बंध में चालान किया गया है l ₹ 54000 शमन शुल्क जमा कराया गया है l

Azamgarh

Jun 18 2024, 19:47

चाय पान की दुकान में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप लाखों का हुआ नुकसान, सब कुछ जलने के बाद पहुँची अग्निशमन की गाड़ी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़ )।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार की 5 गुमटियां और चाय पान की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सब कुछ जलने के बाद पहुँची अग्निशमन की टीम राख बुझाने में लगी रही। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

अंबारी के दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन रोड

तिराहे पर ओमप्रकाश यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी फदगुदिया की मंडई में चाय दुकान है। इसी में दोपहर में लगभग ढेड़ बजे के करीब आग लग गयी। उस समय दुकान बंद थी। दुकान में गैस सिलेंडर रखा था जो फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । पीड़ित के अनुसार लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ है। बगल में सत्यप्रकाश यादव पुत्र रामदवर पान की गुमटी में दुकान थी। इनका लगभग 10 हजार का नुकसान हुआ है।

उधर बगल में ही अनिल सोनकर पुत्र गणेश सोनकर निवासी अंबारी की ताड़ी का ठीका है। पीड़ित ने बताया कि 4 लेबर का वेतन का पैसा गल्ले में रखा हुआ था। हौंडा यूनिकॉर्न और स्प्लेंडर दो बाइक, दो कूलर एक फैन, 6 चौकी, 5 कुर्सी कपड़ा, बिस्तर के साथ ही लगभग 300 लीटर ताड़ी जल गई। लगभग 2 लाख नकदी के साथ ही कुल 4 लाख के करीब नुकसान। वहीं लक्ष्मी शंकर पुत्र रामबचन यादव निवासी कासिमपुर भी गुमटी में मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान थी। 2 छोटी गाड़ी और कागजात सहित सभी सामान जल गया। पीड़ित के अनुसार हजारों का नुकसान हुआ है। मो राशिद पुत्र नजमुद्दीन निवासी सरैया कला की गुमटी में हेयर कटिंग सैलून की दुकान थी। पीड़ित के अनुसार 17 हजार जा नुकसान हुआ है। सूचना पर लगभग 2:30 बजे बूढ़नपुर से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुँची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र न होने से आग लगी की घटनाओं पर नियंत्रण करना संभव नहीं हो रहा है। घटना के समय ताड़ी और पान की दुकान के अलावा बाकी दुकान बंद थीं।

Azamgarh

Jun 17 2024, 18:51

आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार

के एम उपाध्याय, निजामाबाद (आजमगढ़)।सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के वादिनी ने सरायमीर थाने पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी राजीव कुमार यादव पुत्र लालबहादुर द्वारा अपने पिता लालबहादुर व माता प्रेमवालिका व भाई मिस्टर व भौजाई किरन के साजिश के तहत बुरा कर्म कर वीडियो बनाना ब्लैक मेल करते हुए जेवर व पैसा लेना तथा बच्चो को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

09 मई को समय लगभग 08.00 बजे रात को मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजीव कुमार यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी कस्बा फत्तेपुर थाना सरायमीर, को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 17 2024, 15:22

भटौलिया बनवासी बस्ती बिजली से कोसों दूर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर विकास खण्ड में पड़ने वाले भटौलिया गांव के बनवासी समाज के लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओ से कोसों दूर है। जिससे उमस भरी गर्मी में जहां वे भौतिक सुख सुविधाओं से बंचित है वहीं रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही।भटौलिया गांव तहबरपुुुुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलवा विशुनपुर में पड़ता है। भटौलिया में नदी के किनारे छः सात घर सुरेश, चैतू,सुकडू ,रमेश आदि बनवासी समाज के लोग रहते हैं।

आज भी खाना बदोस का जीवन जी रहे हैं। इनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है।ईट भट्ठे पर मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना,अटल ज्योति योजना के माध्यम से अभियान चला कर गांवों, कस्बे में घर घर तक बिजली पहुंचाई गई। लेकिन इन बनवासी बस्ती के तरफ़ अधिकारियों की अदूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते इनको इन्हें बिजली नसीब नहीं हो पाई।किसी राजनेता अधिकारी का ध्यान नहीं पहुंचा।

बिजली न होने से जहां बनवासी समाज के लोग भौतिक सुख सुविधाओं से बंचित है वहीं रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शवरी संकल्प योजना के माध्यम से बनवासी समाज के लोगों का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया फिर भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोषों दूर रहें।

Azamgarh

Jun 16 2024, 14:57

आजमगढ़: नहर में पानी नहीं किसान परेशान

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शारदा सहायक खण्ड 32 निजामाबाद राजवाहा नहर में पानी न आने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नहर में पानी न आने से आश्रित धान की नर्सरी नहीं पड़ पा रही हैं। फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ पशु पक्षी जंगली जानवरों के कंठ सूखे है।जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।

पारा सातवें आसमान पर है। आकाश से आग बरस रही है।गर्मी व चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है।शरीर से पसीना सुखने का नाम नहीं ले रहा है। ताल ,तलैया नहर सब सूखे पड़े हैं।जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आदमी से लेकर पशु पक्षी सब बेहाल है। फिर भी अगैती फसल को लेकर किसान परेशान हैं।

गेहूं की मड़ाई व शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यों से लोग फुर्सत में है। किसान धान की नर्सरी डालने में लगा हुआ है। जिनके पास निजी नलकूप है वह धान की नर्सरी डाल दिया है। जिनके पास निजी नलकूप नहीं है वे भी भगवान इंद्र और नहर के काफी इंतजार के बाद धान की नर्सरी डालने की जुगाड़ में लगा हुआ है। लेकिन नहर में पानी नहीं धूल उड़ रही है।

नलकूप का पानी काफी मंहगा पड़ रहा है। सवाल एक दिन धान की नर्सरी का नहीं ।आकाश से आग बरस रही धूप में आये दिन नर्सरी में पानी देना पड़ रहा है। मौसम के बेरुखी का असर धान की नर्सरी पर पड़ रहा है। बीज ठीक से अंकुरित नहीं हो पा रहा है।इसके आलावा बाजारा, गन्ने की फसल को बगैर पानी बुरा असर पड़ रहा है। खेती किसानी के पीक आवर में शारदा सहायक खण्ड 32 व उसकी शाखाओं में पानी नहीं है। किन्तु किन्तु किसानों के इस समस्या की ओर ओर किसी राजनेता व अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

बैरमपुर गांव निवासी लालध़र यादव ने कहा कि प्रायः यही होता है।जब नहर में पानी की आवश्यकता होती है तो पानी नहीं होता है। नहर में पानी न होने से खेती किसानी के साथ साथ पशु पक्षियों एवं जंगली जानवरों के प्यास बुझाने के लाले पड़े हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र राम सेनानी ने कहा कि चिलचिलाती धूप में नहर में पानी की जरूरत है। अक्सर देखा गया है कि जब बरसात के साथ नहर में पानी आ जाता है।नहर में पानी अविलंब छोड़ा जाए।

शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव एडवोकेट ने कहा कि मैं वकालत के साथ साथ खेती भी करता हूं। लेकिन कभी भी नहर के पानी से धान की नर्सरी नहीं डाला।जब बरसात हो जायेगी। पानी की आवश्यकता नहीं होती हैं तब नहर में पानी आता है।

प्रतीक उपाध्याय ने कहा कि पानी विना सब सूना पड़ा है।अगर नहर में पानी होता तो खेतों के आलावा बहु संख्यक ताल पोखरें, छोटे मोटे खड्डों में पानी हों जाता है।तो फसलों के साथ-साथ पशु पक्षी जंगली जानवर भी तृप्त हो जातें। नहर में पानी की नितांत आवश्यकता है।