Hazaribagh

Jun 20 2024, 16:31

नुक्कड़ नाटकों के जरिए चलाया गया नशा मुक्ति का अभियान

हजारीबाग: जिला प्रशासन राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में नशे के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। चल रहे इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया जा रहा है - नुक्कड़ नाटक। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सभी 16 प्रखंडों में विभिन्न नाट्य कला मंडलों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया है।

 ये नाटक "नशे को ना और जिंदगी को हां" जैसे सार्थक संदेश देते हैं। नाटकों में कलाकार नशे की लत के कारण परिवारों में उत्पन्न होने वाली परेशानियों और सामाजिक बुराइयों को चित्रित कर रहे हैं। नाटकों के बाद दर्शकों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई जा रही है। 

साथ ही, स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट और हैंडबिल भी बांटे जा रहे हैं। अभियान के दायरे को और व्यापक बनाने के लिए एलईडी स्क्रीन पर नशा मुक्ति से जुड़े वीडियो भी दिखाए जा रहे हैं। इसके अलावा, हर प्रखंड और शहरों में नशा मुक्ति के संदेश फैलाने वाले होर्डिंग भी लगाए गए हैं। अभियान में शामिल कुछ प्रमुख नाट्य मंडलों में सुधीर दास एंड पार्टी, महिला उत्प्रेरण केंद्र, तरंग ग्रुप, एम.डी ग्रुप ऑफ थिएटर, हो इंटरटेनमेंट और युवा विकास केंद्र शामिल हैं।

Hazaribagh

Jun 19 2024, 20:58

पेलावल दक्षिणी में जल संकट: मुखिया ने अधूरे जल योजना पर उठाए सवाल।


हजारीबाग जिले के पेलावल दक्षिणी पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत लगाई गई घर-घर जल नल योजना अधूरी होने का मामला सामने आया है। पंचायत की मुखिया नूरजहां ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग, हजारीबाग को पत्र लिखकर योजना में देरी पर सवाल उठाया है।

पत्र के अनुसार, गांव में लगाए गए 25 में से केवल 4-5 सोलर जल मीनार ही चालू हैं। बाकी जल मीनार अधूरे हैं और कुछ में कनेक्शन नहीं है। साथ ही, योजना में शामिल 15-20 बोरिंग भी अब तक शुरू नहीं किए गए हैं।

गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए मुखिया नूरजहां ने विभाग से अधूरे काम को तुरंत पूरा कराने और बचे हुए बोरिंग करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Hazaribagh

Jun 19 2024, 19:39

जिले के कई रमणीक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर उपायुक्त का जोर।

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज बुधवार को पर्यटन नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने हजारीबाग जिले के रमणीक स्थलों का भ्रमण कर पर्यटन के लिहाज से इन क्षेत्रों में विकास के संभावनाओं के बाबत निरीक्षण किया।

 उपायुक्त ने कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से हजारीबाग जिला में असीम संभावनाएं है, यहां के घने जंगल, डैम,नदियां,झरने आदि खूबसूरत वादियों से पटा हुआ है। इन स्थलों को विकसित करने से इन्हें संग्रहित भी किया जा सकेगा साथ ही साथ स्थानियों के लिए रोजगार के द्वार खुल भी जाएंगे। 

पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर इन स्थलों पर किए जा सकने वाले कार्यों की विस्तृत सूची उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही इन कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए रूप रेखा भी उपायुक्त के निर्देशन में तय की जाएगी। इन सुनसान स्थलों में जानकारी के आभाव में कई युवा झरनों, जलाशयों में डूब चुके है, लेकिन अब इन स्थलों को गुलजार बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इन स्थलों पर पर्याप्त होर्डिंग्स, साइन साइनेज, मार्गनिर्देशिका भी लगाई जाएगी।

Hazaribagh

Jun 19 2024, 19:37

रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह समेत कई नेता गण और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर राहुल गांधी का जन्म दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। 

कार्यक्रम के पश्चात मुन्ना सिंह अपने समर्थकों के साथ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों के बीच फल और बिस्किट का वितरण किया और उनका हाल-चाल जाना।

Hazaribagh

Jun 19 2024, 16:54

हजारीबाग:भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को भरने की मांग।


हजारीबाग:- भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को झारखंड में सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की। 

गुप्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सूचना आयुक्त के पद 5 साल से खाली पड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक पदभार नहीं सौंपा गया है। 

रक्षामंच ने राज्य में सूचना अधिकार अधिनियम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए भी मांग की है। उन्होंने मांग की है कि राज्य भर में जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के पदोन्नति में सेवा सत्यापन के लिए अनिवार्य जांच की जाए और स्कूलों में सूचना अधिकार अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

गुप्ता ने हजारीबाग जिले में भूमि निबंधन प्रक्रिया में alleged discrepancies ( कथित विसंगतियों) को भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि हजारीबाग में भूमि संबंधी रिपोर्ट जारी करने के लिए अंचल अधिकारी कथित रूप से अनावश्यक शपथ पत्र की मांग कर रहे हैं। रक्षामंच ने इस प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की है।

Hazaribagh

Jun 18 2024, 19:26

उपायुक्त की अध्यक्षता में एनएचएआई (NHAI) की बैठक।


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी ने परियोजना निदेशक को अधिग्रहित भूमि के भू स्वामियों को ससमय मुआवजा की राशि हस्तानांतरित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा जमीन अधिग्रहण के दौरान भूधारकों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए। उन्होंने विवाद रहित भूमि को ही एंक्रोच करने तथा मुआवजा भुगतान के बाद ही जमीन अधिग्रहण की कारवाई करने को कहा। 

उन्होंने बताया कि एनएच का नक्शा और भू अर्जन के नक्शे में विभिन्नता की शिकायत पर अनुमंडल व अंचल स्तर पर जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुआवजा भुगतान के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए।

Hazaribagh

Jun 18 2024, 19:21

सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों में गति लाने का निर्देश


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सी०एस०आर० समिति की बैठक की गई। इस बैठक में संबंधित कम्पनियों को जनोपयोगी योजनाओं को प्रशासन को सूचना देकर करने का निदेश दिया गया। ताकि योजना की डुप्लीकेसी न हो। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चालू योजनाओं को समय से पूर्ण करने का निदेश दिया।

 उन्होंने पिछले पाँच वर्षों में जिला में संचालित कम्पनीयों के द्वारा किये गये कार्यों की विवरणी तथा एनुअल एक्शन प्लान के तहत् कार्य योजना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने चिकित्सा, शिक्षा एवं पोषण से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद से कई अच्छे कार्य किए जा रहे है इसलिए उन कार्यों को कंपनियां जारी रखे।

Hazaribagh

Jun 17 2024, 19:36

झील परिसर में स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

हजारीबाग के झील परिसर में स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और बच्चों का हौसला-अफ़ज़ाई किया।

आउटडोर एस्केप एकेडमी, हजारीबाग द्वारा आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में मुन्ना सिंह का स्वागत, एकेडमी के आयोजक, कोच और पूरी टीम ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। मुन्ना सिंह ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनको खेल के क्षेत्र में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर मुन्ना ने कहा कि आज के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

Hazaribagh

Jun 16 2024, 16:02

हजारीबाग:केरेडारी के सलगा पंचायत में जल संकट, ग्रामीण परेशान।


हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड के सलगा पंचायत में विकट पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी में जहां पानी की किल्लत आम समस्या है।

वहीं गांव का जल मीनार बेकार पड़ा है। और चापानल का जलस्तर इतना नीचे चला गया है कि ग्रामीणों को एक-दूसरे के कुओं से पानी लेना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि जल संकट के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है।

Hazaribagh

Jun 16 2024, 13:57

वसुधा कल्याण संस्था ने हुरहुरु लांबा तालाब में सफाई अभियान चलाया


हज़ारीबाग़ : प्रदीप प्रसाद ने वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर हजारीबाग के हुरहुरु स्थित लांबा तालाब में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और हमें भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण करना होगा।

उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने और जल बचाने का आग्रह किया। वसुधा कल्याण संस्था की अंजलि नीरज ने कहा कि जल संकट एक गंभीर मुद्दा है और हमें इसे नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करना होगा। सैकड़ों लोगों ने सफाई अभियान में भाग लिया। प्रदीप प्रसाद ने 1 लाख पौधारोपण अभियान का भी उल्लेख किया।

 उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट और भी विकराल हो सकता है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण के लिए सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।