पेलावल दक्षिणी में जल संकट: मुखिया ने अधूरे जल योजना पर उठाए सवाल।
हजारीबाग जिले के पेलावल दक्षिणी पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत लगाई गई घर-घर जल नल योजना अधूरी होने का मामला सामने आया है। पंचायत की मुखिया नूरजहां ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग, हजारीबाग को पत्र लिखकर योजना में देरी पर सवाल उठाया है।
पत्र के अनुसार, गांव में लगाए गए 25 में से केवल 4-5 सोलर जल मीनार ही चालू हैं। बाकी जल मीनार अधूरे हैं और कुछ में कनेक्शन नहीं है। साथ ही, योजना में शामिल 15-20 बोरिंग भी अब तक शुरू नहीं किए गए हैं।
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए मुखिया नूरजहां ने विभाग से अधूरे काम को तुरंत पूरा कराने और बचे हुए बोरिंग करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Jun 20 2024, 16:31